आदरणीय साथियो,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
आभार मनन जी
धात्री
मैं बड़ी खुश थी .एक असुविधाओं से भरे छोटे से गांव से मई चकाचौंध भरी नयी दुनिया में आ गयी थी . नयी -नयी थी सब लोग मेरा ख्याल बड़े प्यार से रखने लगे . सुख मेरे चारों और झूमने लगा था .हौले-हौले मेरी खुशियाँ भी परवान चढ़ने लगी ,मेरी नाजुक बेली सी देह पर फूलों की बहार आ गयी .धीरे-धीरे फल भी उग आये .
सबका आनंदित चेहरा देखकर में भी खुशी से झूमने लगती. मुझे एक स्थान से लाकर नए जगह पुनर्जीवित करने की कृतज्ञ भावना से मैं झुका सी गयी . उनके उदास चहरे और ख़राब मूड में मैं अपनी यहंदक भरी हवा और डौलते मुस्कान के फूल झरकर ठंडक देने का प्रयास करती जिससे आसपास का वातावरण आनंदित और प्रफ्फुलित रहे.
मैंने अपनी मिट्टी की जड़ो को कसकर पकड़ रखा था लेकिन वक्त धीरे-धीरे बदल रहा था . उसके सामने आए समृद्धि और मौके से पैसो के दर्शन से अचानक प्रभुद्ध वह भूल रहा था कि समृद्धि की पहली सीढ़ी में मैं उसकी मददगार थी . वह उस मिट्टी को भूल गया जिससे उसकी जीवन की डोर जुडी हुई थी. अपने स्वप्निल पंखो में हवा भरकर वह वैभव की खोज में वह ऊँचा -ऊँचा होता रहा .
मैं उदास हो गयी इस पगली सी उम्मीद के साथ कि एक दिन वह लौट आएगा .
अब तो मेरे पानी का सोता भी सूखता जा रहा .
मौलिक एवं अप्रकाशित
लघुकथा का अच्छा प्रयास हुआ है नयना जी। आप जो कहना चाह रहीं हैं वो तो समझ आ गया लेकिन लघुकथा और स्पष्टता माँग रही है।
आदाब। हार्दिक स्वागत । विवरणात्मक/आत्मकथ्यात्मक शैली में उम्दा रचना हेतु हार्दिक बधाई आदरणीया नयना (आरती) 'कानिटकर' जी। भौतिकता के साइड इफेक्ट्स।.मुझे ऐसा लगता है कि रचना में स्पष्टता तनिक बढ़ानी होगी। समयाभाव के कारण कुछ टंकण त्रुटियाँ रह गयी हैं। सम्पादन की आवश्यकता है। /असुविधाओं से भरा.../ की.जगह /सुविधाओं से वंचित../ लिखना सही रहेगा... आदि। जल पर आपदा।.जल स्रोतों पर आपदा। आरंभिक भाग के वाक्य /पंक्ति में 'मई' से आशय? (मैं?)। वाक्यों के अंत में पूर्ण विराम की जगह बिंदी टंकित की गई है। शीर्षक बढ़िया है।
जी पहिला ड्राफ्ट. अचानक लिखी रचना है. अभी इस पर काम अवश्य करूॅंगी । वर्तनी पर भी कभी कभी आटोकरेक्शन गडबड कर देता है
जी।
धात्री शब्द कितने सारे अर्थ और प्रतीक लिये हुए है यहाँ। जन्म देने और पालने वाली माँ, प्रकृति। और बच्चे/मनुष्य उसके दोहन के बाद पलटकर उसे क्या देते हैं।कथ्य बहुत प्रभावशाली है,हार्दिक बधाई आदरणीया नयना जी। प्रस्तुतीकरण में थोड़े से और काम की दरकार लग रही है। लंबे अंतराल के बाद आपको इस मंच पर देखना सुखद है।
प्रकृति के अतिरिक्त दोहन से द्रोह ही जन्मेगा,दुनिया नहीं पनपेगी.........अच्छी लघुकथा हेतु बधाई लीजिए, आदरणीया नयना जी। हां,टंकण जनित त्रुटियां ध्यान आकृष्ट करती हैं।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |