कितने ही द्रव्य और निधियाँ,
वह अपने गर्भ संजोती है
पर पल में मानव नष्ट करे
धरणी भी आख़िर रोती है
काटे नित हरे वृक्ष , पर्वत
माँ की काया श्री हीन करे
अपनी ही विपुल संपदा को
वह काँप-काँप कर खोती है
धरणी भी आख़िर रोती है
उसके ही सीने पर चढ़कर
जो भव्य इमारत खड़ी हुईं
उन बोझों से दबकर,थककर
अपनी कराह को ढोती है
धरणी भी आख़िर रोती है
उद्योग और कारखाने
हैं कचरा नदियों में डालें
इनमें घुल गए रसायन में
मारक क्षमता तो…
Added by Usha Awasthi on February 14, 2020 at 4:59pm — 6 Comments
शब्दों का है खेल निराला
आओ हम खिलवाड़ करें
गढ़ आदर्श वाक्य रचनाएँ
क्यों उन पर हम अमल करें ?
दूजों को सीखें देकर, है
उन्हे मार्ग दिखलाएँ हम
निज कर्मों पर ध्यान कौन दे ?
अपना मान बढ़ाएँ हम
अपने घर का कूड़ा करकट
अन्यों के घर में डालें
बन नायक अभियान स्वच्छता
अपना अभिमत ही पालें
सरिया ,गारा , मिट्टी , गिट्टी
ढेर लगाएँ राहों पर
चलें फावड़े , टूट-फूट का दोष
धर रहे निगमों…
ContinueAdded by Usha Awasthi on January 28, 2020 at 6:14pm — 2 Comments
चलो, विश्वास भरें
गया पुरातन वर्ष
नवीन विचार करें
आपस के सब मनमुटाव कर दूर
चलो, विश्वास भरें
बैर भाव से हुए प्रदूषित
जो मन, बुद्धि , धारणाएँ
ज्ञानाग्नि से , सर्व कलुष कर दग्ध
सभी संत्रास हरें
आपस के सब मनमुटाव कर दूर
चलो, विश्वास भरें
है अनेकता में सुन्दर एकत्व
उसे अनुभूति करें
कर संशय, भ्रम दूर
नेह, सतभाव वरें
आपस के सब मनमुटाव कर दूर
चलो,…
ContinueAdded by Usha Awasthi on January 1, 2020 at 9:12pm — 5 Comments
ये आसमां धुआँ-धुआँ क्यों है?
सुबू शाम बुझा-बुझा क्यों है?
इन्सां बाहर निकलने से डर रहा है
बीमारियों की फ़िज़ा क्यों है?
यह सारा किया उसी ने है
ज़हर फैलाया उसी ने है
बेजान इमारतों के ख़ातिर
वृक्षों को गिराया उसी ने है
कितने अपशिष्ट जलाए उसने?
कितने कारखाने चलाए उसने?
क्या उसे नहीं पता ?
इतनी बद्दुआएँ क्यों हैं?
ये आसमां धुआँ-धुआँ क्यों है?
मौलिक एवं अप्रकाशित
Added by Usha Awasthi on November 21, 2019 at 11:30am — 3 Comments
किस्से हैं , कहानी है
दुनिया अनजानी है
कोई कब आएगा ?
कोई कब जाएगा ?
कौन जानता भला ?
केवल रवानी है
किस्से हैं - -
अभी तो यहीं था
कैसे चला गया ?
बार-बार दोहराती
बात पुरानी है
किस्से हैं - -
ख़ाली ही आया धा
ख़ाली विदा हुआ
बार -बार पाने की
ज़िद , दीवानी है
किस्से हैं - -
निर्मोही देह में
मोह पोसा गया
पाया न मनभाया
नित- नित कोसा गया
फिर…
ContinueAdded by Usha Awasthi on October 12, 2019 at 9:00pm — 2 Comments
करो कितना विवेचन
शैलियों , पांडित्य का, लेकिन
भावों के धरातल पर ही
गौतम बुद्ध बनते हैं
हुए तर्कों , वितर्कों से परे
वे शुद्ध हो गए
प्रकृति के सब प्रपंचों से
निरुद्ध , प्रबुद्ध हो गए
जो खेलें दूसरों की गरिमा से
उन्मत्त होते हैं
सदा जो प्रेम से भरपूर
वे ही सन्त होते हैं
मौलिक एवं अप्रकाशित
Added by Usha Awasthi on September 18, 2019 at 10:30pm — 1 Comment
सबसे ज्यादा ज़िन्दगी
तुझसे ही धोखे खाए हैं
जब किया विश्वास तब
तूने कहर बरपाए हैं
सबसे - -
दीप आशा का लिए
जब - जब उमंगित मैं खड़ी
द्वार जो नैराश्य के
आकर सतत खटकाए हैं
सबसे - -
मत समझना तू हरा देगी
मुझे ऐ ज़िन्दगी
हमने ही तो कूट प्रश्नों के
गिरह सुलझाए हैं
सबसे - -
परत दर परतों के पीछे
कितना ही छुपती फिरे
पर तेरे झूठे मुखौटे
हमने ही विलगाए हैं
सबसे - -
मौलिक एवं अप्रकाशित
Added by Usha Awasthi on August 28, 2019 at 9:51pm — 1 Comment
तुम हुए जो व्यस्त
अभिभावक कहें किससे व्यथा?
हो गए कितने अकेले
क्या तुम्हे यह भी पता?
जिन्दगी की राह में
तुम तो निकल आगे गए
वे गहन अवसाद, द्वन्दों
में उलझ कर रह गए
सहन कर पाए न वे
संतान की ये बेरुखी
बेसहारा , ढलती वय
थक कर, हताशा में फंसी
तुम उन्हे कुछ वक्त दो
प्यार दो , संतृप्ति दो
जिन्दगी जीने को कुछ
आधार कण रससिक्त दो
पुष्प फिर आशीष के
तुम पर बरस ही जाएंगे
कवच बन संसार…
Added by Usha Awasthi on August 22, 2019 at 9:50pm — 6 Comments
उद्मम करते जो सदा
कर्मनिष्ठ , मतिधीर
वे सम्पन्न समाज की
रखते नींव , प्रवीर
श्रमेव जयते में सदा
जिनका है विश्वास
उनके ही श्रम विन्दु से
ले वसुन्धरा श्वास
मेहनत भी एक साधना
नहीं कोई यह भोग
लक्ष्य केन्द्रित वृत्ति ही
बन जाए फिर योग
मौलिक एवं अप्रकाशित
Added by Usha Awasthi on August 6, 2019 at 7:00pm — 3 Comments
Added by Usha Awasthi on July 23, 2019 at 8:30pm — 4 Comments
अवनि के विस्तृत पटल पर
प्रकृति के नित नव सृजन,
संगीत की अद्भुत समन्वित
राग-रागनियों के रस , लय ,
छन्द का विस्तार देखो
स्वयं को एक बार देखो
चहुँ दिशाओं में थिरकतीं
इन्द्रधनुषी नृत्य करतीं
रंगों की मनहर ऋचाएँ
सृष्टिकर्ता प्रकृति का प्रतिपल
नया अभिसार देखो
स्वयं को एक बार देखो
विपुल रवि , ग्रह , चन्द्र मंडित
गहन अनुशासित अखंडित
ज्योति किरणों से प्रभासित
व्योम में , गतिमान
सामंजस्य का श्रृंगार देखो…
Added by Usha Awasthi on January 27, 2019 at 8:30pm — 3 Comments
जाने कितने बढ़े हुए हैं
दुष्ट, अधर्मी, व्यभिचारी
पग-पग पर धोखा देते जो
लोभी, कृपण,अनाचारी
इनकी घातों का कब तक,अब
बोझ सहन करना होगा?
कलियुग के इन दुष्ट,पापियों
का, कुछ तो करना होगा
अन्यायी, पापाचारी जो
कामी, भ्रष्ट, दुराचारी जो
इनकी कुटिल कुचालों का
प्रतिरोध हमे करना होगा
मौलिक एवं अप्रकाशित
Added by Usha Awasthi on January 11, 2019 at 6:30pm — 3 Comments
शिक्षा संस्थाओं के
हाल आज और हैं
छात्र यूनियनों में
लड़ाई के दौर हैं
शिक्षालय आज
राजनीति के अड्डे हैं
कमाई,चुनाव के
थ॓धों पर थंधे हैं
फैली अराजकता
अलग -अलग झंडे हैं
परिसर में घूमते
दलालों के पंडे हैं
मौलिक एवं अप्रकाशित
Added by Usha Awasthi on August 4, 2018 at 10:30am — No Comments
पूर्णतया शिक्षा को गुरू समर्पित थे
कंद,मूल,फल,बिना जोता अन्न खाते थे
पठन -पाठन को समय बचाते थे
तभी तो गुरुजन श्रृषि कहलाते थे
गुरुकुल के प्राँगण में व्यर्थ वाद वर्जित था
गुरू ज्ञान-धारा से हर छात्र सिंचित था
चरणों में उनके नतमस्तक हो जाते थे
तभी तो गुरुजन श्रृषि कहलाते थे
राजा उनसे मिलने गुरुगृह जब जाते थे
आयुध अपने बाहर रख अन्दर आते थे
उलझनें शासन की,उन स॔ग सुलझाते थे
तभी तो गुरुजन श्रृषि कहलाते थे
मौलिक एव॔…
Added by Usha Awasthi on August 4, 2018 at 10:30am — 8 Comments
जिन्दगी थोड़ा ठहर जाओ
जरा धीरे चलो
तेज इस रफ्तार से
घात से प्रतिघात से
वक्त रहते , सम्भल जाओ
जरा धीरे चलो
जिन्दगी - - - -
कामना के ज्वार में
मान के अधिभार में
डूबने से बच , उबर जाओ
जरा धीरे चलो
जिन्दगी - - - -
शब्दाडम्बरों के
उत्तरों प्रत्युत्तरों के
जाल से बच कर , निकल जाओ
जरा धीरे चलो
जिन्दगी - - - -
(मौलिक एवम अप्रकाशित)
Added by Usha Awasthi on June 12, 2018 at 10:27pm — 11 Comments
पानी से तो धुल जाते थे
सिक्कों की प्राचीन प्रथा
सचमुच में कितनी अच्छी थी
स्वस्थ रहे जनता अपनी
यह सुभग भावना सच्ची…
Added by Usha Awasthi on May 21, 2018 at 7:30pm — 2 Comments
चाहे जितने लेख लिखें हम
और लिखें कितनी कविता
नहीं समझ आती कामी को
अब कोई भी मर्यादा
रोगी मन का शब्दों से
उपचार नहीं होने वाला
सद्गुण , संस्कार के बिन
उद्धार नहीं…
Added by Usha Awasthi on April 28, 2018 at 7:30pm — 9 Comments
राजनीति करते वोटों की
कुत्सित चाल चला करते
अपना स्वार्थ सिद्ध करने को
आपस में झगड़ा करते
भीड़ जुटाकर आग उगलते
वाक्-वाण वे चलवाते
धर्म जाति का जहर घोल
भड़काकर नफरत फैलाते
कर दें विफल योजना इनकी
जो जन धन लूटा करते
इन्हें नहीं है प्यार राष्ट्र से
यह अपना ही घर भरते
जाने कितने शकुनि यहाँ पर
अनगिन चालें चलवाते
लड़वाते जन को आपस में
खुद बेदाग निकल जाते
इनके…
ContinueAdded by Usha Awasthi on February 22, 2018 at 6:40pm — 4 Comments
Added by Usha Awasthi on September 18, 2017 at 11:29pm — 7 Comments
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2023 Created by Admin.
Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |