For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

ग़ज़ल-नूर-अश्क आँखों से फिर बहा जाये,

२१२२/१२१२/२२ (११२)
.
अश्क आँखों से फिर बहा जाये,
अपना जाये, किसी का क्या जाये.
.
तुम अगर चश्म-ए-तर में आ जाओ,
झील में चाँद झिलमिला जाये.
 
.
ढ़लती उम्रों के मोजज़े हैं मियाँ
इक बुझा जाए, इक जला जाये.
.
याद माज़ी को कर के जी लूँगा, 
फिर जहाँ तक ये सिलसिला जाये.
.
ज़ह’न कहता है, कर ले सब्र ज़रा,
और दिल है कि बस मरा जाये.
.
गर्द हो .....तो..... उडो हवाओं में,
आसमां हो... तो फिर झुका जाये. ..... क्रमश:

.
निलेश "नूर"
मौलिक / अप्रकाशित 

आ. Saurabh Pandey जी की ग़ज़ल "ग़ज़ल - फूल भी बदतमीज़ होने लगे" ने मुझे ये ग़ज़ल कहने के लिए प्रेरित किया है. ये ग़ज़ल उन्ही को समर्पित करता हूँ.

Views: 784

Comment

You need to be a member of Open Books Online to add comments!

Join Open Books Online

Comment by जयनित कुमार मेहता on May 15, 2016 at 3:30pm
आदरणीय नीलेश जी, बहुत ही खूबसूरत अशआर से सजी इस ग़ज़ल के लिए हार्दिक बधाई आपको।

आदरणीय सौरभ जी, आपके शेर-दर-शेर समीक्षा का भी जवाब नहीं। :-)
सादर!!
Comment by Samar kabeer on May 15, 2016 at 10:49am
चलिये जो हुआ अच्छा ही हुआ,नतीजा ये कि आपका शैर बहुत बेहतरीन हो गया,ग़लत फ़हमी के लिये माज़रत तलब हूँ जनाब सौरभ पांडे साहिब ।

सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on May 15, 2016 at 12:00am

//मुझपर सरासर इल्ज़ाम लगा दिया,मैंने आपसे मिसरा बदलने की सिफ़ारिश हरगिज़ नहीं की थी,//

अल्लाह ! .. मैंने कब कहा कि आपने मुझसे ऐसा कुछ फ़रमाया है ? हमने तो आपके लिए आपकी शान में दुबारा कोशिश की थी, ऐसा कहा है. और ये भी है, कि मैं ऐसा न करता तो मुझे कई रातें नींद न आती ! नये शेर को अपनी ग़ज़ल में जगह दे चुका हूँ. ओबीओ के पटल पर भी दे दूँगा. या कहिये दे चुका हूँ, बस् आंकित करना बाकी है. 

सादर

Comment by Samar kabeer on May 14, 2016 at 11:51pm
//हुज़ूर, आपकी शान में मैं कुबूल करता हूँ कि एक शेर में हमने शब्द की बाज़ीग़री की थी.. उसे समर साहब के लिए फिर दुबारा कहा. उसकी महीनी को आपने बरकरार रखा है. आदाब//

ये तो हुज़ूर आपने मुझपर सरासर इल्ज़ाम लगा दिया,मैंने आपसे मिसरा बदलने की सिफ़ारिश हरगिज़ नहीं की थी, आपने जो सानी मिसरा बदलकर पेश किया था उसकी ताईद ज़रूर की थी ,आपके पहले मिसरे की महीनी तक भी मैं पहुँच गया था और बाद वाले की तो बात ही क्या ! उस पर मैं अपने विचार प्रकट कर चुका हूँ ।
Comment by Nilesh Shevgaonkar on May 13, 2016 at 7:49am

शुक्रिया आ. सौरभ सर.. आपकी विस्तृत टिप्पणी हौसला बढ़ाती है ..


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on May 12, 2016 at 11:10pm

अश्क आँखों से फिर बहा जाये,
अपना जाये, किसी का क्या जाये. ..
सानी में आवृति का ज़वाब नहीं आदरणीय ! मुग्ध कर दिया आपने. उला के वहीवहीपन तक को बखूबी उठा लेगया ये सानी !

तुम अगर चश्म-ए-तर में आ जाओ,
झील में चाँद झिलमिला जाये.
आय हाय ! आय हाय !!
हुज़ूर, आपकी शान में मैं कुबूल करता हूँ कि एक शेर में हमने शब्द की बाज़ीग़री की थी.. उसे समर साहब के लिए फिर दुबारा कहा. उसकी महीनी को आपने बरकरार रखा है. आदाब !
 
ढ़लती उम्रों के मोजज़े हैं मियाँ
इक बुझा जाए, इक जला जाये.
क्याऽऽऽऽ ?? .. देखिये ! देखिये !! ..

(किससे कह रहा हूँ ?) ..... हा हा हा..

याद माज़ी को कर के जी लूँगा,
फिर जहाँ तक ये सिलसिला जाये.
अच्छा है ये शेर भी.
मगर ग़ज़ल में कर के के प्रयोग से बचिये आदरणीय नीलेश नूर भाई.
 
ज़ह’न कहता है, कर ले सब्र ज़रा,
और दिल है कि बस मरा जाये.
बहुत ही खूबसूरत शेर हुआ है आदरणीय ! ’नकधुन्नी’ को शब्द देना मैं आपसे सीख रहा हूँ. वैसे मैंने भी कई बार कोशिश की है.
 
गर्द हो .....तो..... उडो हवाओं में,
आसमां हो... तो फिर झुका जाये
कम्माल ! ग़र्द और आसमान की जुगलबन्दी और तिसपर व्यवहार ने इस शेर को क़ामयाब बना दिया है.

तहेदिल से दाद कुबूल कीजिये आदरणीय. और इज़्ज़त आफ़ज़ाई केलिए शुक्रिया.
सादर

Comment by Nilesh Shevgaonkar on May 12, 2016 at 8:28pm

शुक्रिया आ. गुमनाम भाई 

Comment by gumnaam pithoragarhi on May 9, 2016 at 6:47am

इस खूब सूरत ग़ज़ल के लिए बधाई ....................

Comment by Nilesh Shevgaonkar on May 8, 2016 at 10:13pm

शुक्रिया आ. नरेंद्र सिंह जी 

Comment by narendrasinh chauhan on May 7, 2016 at 10:00am

अच्छी ग़ज़ल ,मुबारकबाद क़ुबूल फरमाएँ

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Blogs

Latest Activity

surender insan commented on Nilesh Shevgaonkar's blog post ग़ज़ल नूर की - सुनाने जैसी कोई दास्ताँ नहीं हूँ मैं
"आदरणीय नीलेश भाई जी सादर नमस्कार जी। अहा! क्या कहने भाई जी बेहद शानदार और जानदार ग़ज़ल हुई है। अभी…"
1 hour ago
Aazi Tamaam commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post शेष रखने कुटी हम तुले रात भर -लक्ष्मण धामी "मुसाफिर"
"बहुत खूबसूरत ग़ज़ल हुई आदरणीय बधाई हो"
6 hours ago
Aazi Tamaam commented on सुरेश कुमार 'कल्याण''s blog post छन्न पकैया (सार छंद)
"अच्छी रचना हुई आदरणीय बधाई हो"
6 hours ago
Aazi Tamaam commented on surender insan's blog post जो समझता रहा कि है रब वो।
"अच्छी ग़ज़ल हुई आदरणीय बधाई हो 3 बोझ भारी तले को सुधार की आवश्यकता है"
6 hours ago
Aazi Tamaam commented on गिरिराज भंडारी's blog post ग़ज़ल -मुझे दूसरी का पता नहीं ( गिरिराज भंडारी )
"खूबसूरत ग़ज़ल हुई आदरणीय इस बह्र पर हार्दिक बधाई"
6 hours ago
Aazi Tamaam commented on Aazi Tamaam's blog post तरही ग़ज़ल: इस 'अदालत में ये क़ातिल सच ही फ़रमावेंगे क्या
"बहुत बहुत शुक्रिया आदरणीय सुरेंद्र इंसान जी इस ज़र्रा नवाज़ी का"
6 hours ago
Aazi Tamaam commented on Aazi Tamaam's blog post तरही ग़ज़ल: इस 'अदालत में ये क़ातिल सच ही फ़रमावेंगे क्या
"बहुत शुक्रिया आदरणीय भंडारी जी इस ज़र्रा नवाज़ी का"
6 hours ago
surender insan commented on सुरेश कुमार 'कल्याण''s blog post छन्न पकैया (सार छंद)
"आदरणीय सुरेश भाई जी  छन्न पकैया (सारछंद) में आपने शानदार और सार्थक रचना की है। बहुत बहुत बधाई…"
8 hours ago
surender insan commented on Aazi Tamaam's blog post तरही ग़ज़ल: इस 'अदालत में ये क़ातिल सच ही फ़रमावेंगे क्या
"आदरणीय आज़ी भाई आदाब। बहुत बढ़िया ग़ज़ल के लिए बधाई स्वीकार करे जी।"
8 hours ago
surender insan commented on surender insan's blog post जो समझता रहा कि है रब वो।
"आदरणीय सौरभ जी सादर नमस्कार जी। ग़ज़ल पर आने के लिए और अपना कीमती वक़्त देने के लिए आपका बहुत बहुत…"
8 hours ago

सदस्य कार्यकारिणी
गिरिराज भंडारी commented on सुरेश कुमार 'कल्याण''s blog post छन्न पकैया (सार छंद)
"आदरणीय सुरेश भाई ,सुन्दर  , सार्थक  देश भक्ति  से पूर्ण सार छंद के लिए हार्दिक…"
12 hours ago

सदस्य कार्यकारिणी
गिरिराज भंडारी commented on Sushil Sarna's blog post दोहा सप्तक. . . . . विविध
"आदरणीय सुशिल भाई , अच्छी दोहा वली की रचना की है , हार्दिक बधाई "
12 hours ago

© 2025   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service