For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

आज मैं चुप नहीं रहूंगी /कहानी

वो हडबडा कर उठ बैठी , तेज़ गति से चलतीं साँसें ,पसीने से भीगा माथा,थर-थर कांपता शरीर उसकी मनोदशा बयान कर रहे थे I वो बार-बार बचैनी से अपना हाथ देख रही थी I अकबका कर तेज़ी से उठी और बाथरूम की तरफ भागी I कई बार साबुन से हाथ धोया, उसकी धड़कने अभी भी तीव्र गति से चल रहीं थीं, शरीर अभी भी काँप रहा था I बेडरूम में वापस न जाकर ड्राइंग रूम में बिना उजाला किये सोफे पर निढाल हो कर गिर पड़ी I आँख बंद करते ही फिर वही सपना सजीव हो उसकी मनोभूमि पर अवतरित हो गया..उसके हाथों में खून से सने माँस के लोथड़े I मानव शरीर के क्षत -विक्षत अंग हाथ, पैर, नाक कान पेट उफ़ !!! और साथ ही नेपथ्य से गूंजत एक मार्मिक आवाज़............
"माँ मुझे बचाओ, मत मारो मुझे, मै तुम्हारे पास आना चाहती हूँ, खेलना चाहती हूँ, तुम्हारी गोद में, सोना चाहती हूँ तुम्हारी लोरी सुन कर... माँ बस एक बार मौका दो, मैं तुम्हे बिलकुल परेशान नहीं करूँगी तुम्हारी सब बात मानूँगी, पहले भी तुमने मुझे अपने पास आने से रोक दिया था..... उस दिन मैंने बार-बार तुम्हारा हाथ अपने सर पर महसूस किया था... पेट में लेटी मैं कई बार जोर जोर से हिली थी शायद तुम उस दिन बहुत रोई थी...और फिर एक तेज़ रोशनी मेरे ऊपर पडी... कुछ ही क्षणों बाद एक तेज़ धार वाली छुरी आई... मैं डर गयी.. तुम्हें पुकारा भी, रोई भी, पर तुम तो बेहोश थी... उस छुरी ने मेरा अंग-अंग धीरे-धीरे काटना शुरू कर दिया... मै दर्द से चीखती रही "बचाओ माँ, बचाओ माँ".......पर तुम कैसे सुनती..... एक-एक कर उस छुरी ने मुझे पूरा काट डाला और फिर सब ख़त्म....माँ पता है? उस ईश्वर ने मुझे तुम्हारे पास आने का एक और मौका दिया है, एक और शरीर दिया है मुझे.... माँ मुझे इस बार अपने पास आने देना इस बार तुम चुप मत रहना"
एक बार फिर वो हडबडा कर उठ बैठी... अचानक ही उसकी मुट्ठी कस गयी, जबड़े भिंच गए, कनपटी की नसें बेतरह तपकने लगीं, लगा की जैसे फट जायेंगी आँखे ज्वाला सी लाल I वो उठकर तेज़ी से बेटे के कमरे के दरवाज़े तक पहुँच उसे जोर-जोर से खटखटाने लगी….
"शलभ शलभ"
बेटे ने दरवाज़ा खोला, हैरान परेशान सा माँ को देखता हुआ बोला,....
'क्या हुआ माँ ?'
बेटे के पीछे-पीछे बहु भी सहमी सी आकर खड़ी हो गयी, कुछ ही पलों में पति और सास भी शोर सुनकर वहाँ उपस्थित हो गए I सब उसे अजीब निगाहों से देख रहे थे I पति ने उसे शांत करने के लिए कंधे पर हाथ रखा और हाथ पकड़ बेटे के बेड पर बिठाने की कोशिश की, पर उसने बिजली की तेज़ी से उनका हाथ झटक दिया और लगभग गरजते हुए आदेश देते हुए बोली,.....
'लतिका की मेडिकल फाइल लेकर आओ अभी और तुरंत''
क्या हुआ माँ इतनी रात में !!!! क्या करोगी उसका ?
बेटे ने जानना चाहा पर वो तो जैसे कुछ सुनना ही नहीं चाहती थी I उसने उसी भंगिमा के साथ अपनी बात दोहराई .....
'मुझे लतिका की मेडिकल फाइल चाहिए...बिलकुल अभी'
पति ने बात संभालने के लिए फिर से उसके कंधे पर हाथ रखा और बोले .......
'शायद कोई बुरा सपना देखा है, चलो पानी पियो और सो जाओ सुबह बात करेंगे'
पति की बात खत्म होने से पहले ही वो चीख पड़ी .........
'नहीं बात अभी ही होगी, शलभ तुमने सुना नहीं मुझे लतिका की मेडिकल फाइल चाहिए'
बहु ने सास का ये रूप पहली बार देखा था I वो भी चिंतित हो गयी फाइल उसके हाथ में देती हुयी बोली..........
लीजिये मम्मी और शांत हो जाइए'
फाइल हाथ में आते ही उसने उसे खोला और डॉक्टर कोठारी से लिए गए कल सुबह ७ बजे के अपोइन्टमेंट के कागज़ निकाल लिए I कोई कुछ पूछता या रोकता उसके पहले ही उसने उन कागजों की चिंदी-चिंदी कर फर्श पर बिखेर दी I उसकी सास जो अब तक मूक हो सब कुछ देख रही थी जोर से बोली…...........
ये क्या बहु ???? कितनी मुश्किल से अपोइन्टमेंट मिला था १५००० रुपये भी जमा किये जा चुके हैं... कल नहीं गए तो इतनी जल्दी दूसरी तारीख भी नहीं मिल सकेगी... चलो अब सो जाओ सब लोग, कल सुबह जल्दी उठ कर जाना भी है'
कह कर वो सोने के लिए चल दीं.... उसने जलती हुयी आँखों से सास की तरफ देखा और बोली.........
'कोई कहीं नहीं जायेगा... और कितनी हत्याएँ करोगे तुम लोग ???? आज से २३ साल पहले मेरी कोख पर भी छुरी सिर्फ इसलिए चली थी क्योंकि मै एक बेटी को जन्म देने वाली थी, बेटे को नहीं I उस समय मै डर से कुछ नहीं बोल सकी पर अन्दर ही अन्दर कितना तड़पी हूँ अपनी बच्ची के लिए... उसके एक-एक अंग को कटते हुए महसूस किया है मैंने, पिछले २३ सालों से अपनी ही बच्ची की हत्या की साजिश में शामिल होने का गुनाह अपनी आत्मा पर लिए जी रही हूँ, अपनी चुप्पी के लिए हर घडी अपने को कोसती रही... पर आज मै चुप नहीं रहूँगी…सुन लिया आप सबने आज मै चुप नहीं रहूंगी'
वो अनवरत बोलती जा रही थी... ........
'मेरी बेटी इस आँगन में आएगी ....मैं लतिका के साथ भी वही सब कुछ नहीं होने दूँगी जो मेरी चुप्पी ने मेरे साथ किया था'
बात के आगे बढ़ने के साथ-साथ उसकी आवाज़ में आत्मविश्वास और सत्य का पक्षधर होने का गर्व दोनों ही झलकने लगा था I बहते हुए आँसुओं में आज वो अपनी आत्मा का सारा कलुष धो देना चाहती थी... उसने प्यार से लतिका का हाथ पकड़ा और उसे अपनी तरफ खींच लिया लतिका तो मानो जी उठी आने वाला सूरज जो अब तक बादलों में ढँका था उस पर से चिंता और दुःख की बदली छँट चुकी थी I मम्मी के एक निर्णय ने उसकी रुकी हुयी साँसों में जीवन का संचार कर दिया था I एक मजबूत संबल पा वो भी दृढ़ता से बोली…
'आप तीनो सुन लीजिये कल मै डॉक्टर कोठारी के पास नहीं जा रही हूँ और यदि आप लोगो ने कोई भी जबरदस्ती की तो मैं पुलिस के पास जाने से भी पीछे नहीं हटूँगी I बहुत रात हो चुकी है अब सब लोग सो जाइए'
वो बेहद संतुष्ट भाव से लतिका की तरफ देख रही थी और सोंच रही थी काश !! उस दिन उसकी सास ने भी उसका साथ दिया होता तो शायद वो भी हिम्मत दिखा पाती और आज उसकी बेटी भी जिंदा होती फिर भी वो खुश थी, पिछले २३ सालों के अवसाद और तनाव के बोझ से वो आज मुक्त थी एक लम्बी साँस लेते हुए बोली,.........
"देख बेटी आज मै चुप नहीं रही अब तो तू आ रही है ना मेरे पास" |

Views: 1030

Comment

You need to be a member of Open Books Online to add comments!

Join Open Books Online

Comment by seema agrawal on August 6, 2013 at 11:42pm

आज बहुत दिनों बाद उपस्थित हुयी हूँ ..कहानी पसंद करने के लिए आप सभी का शुक्रिया 

किशन जी आपने लिखा //आज से २३ साल पहले मेरी कोख पर भी छुरी सिर्फ ...................  यहा कथा  थोड़ी  बनावटी  लगती हे  क्योकि  उस वक्त जाचने की सुविधा  सायद नही  थी // मेरा बेटा आज २५ साल का हो चुका है और आज से २५ साल पहले भी इस प्रकार की जांच सफलता पूर्वक की जाती थीं बल्कि चरम पर थीं l भारत में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए 1994 में पहली बार कानून दी प्री नेशनल डायग्नोस्टिक टेकनीक्स (रेगूलेशन एंड प्रीवेशन आफॅ मिसयूज) एक्ट, 1994 बनाया गया तथा 1996 में इस के अंतर्गत नियम तथा सलाहकार समिति के नियम बनाए गए। और अब आप स्वयं ही समझ सकते हैं की उससे पहले ये सब बिना रोक टोक धड़ल्ले से किया जा रहा होगा l  कानून आने से पहले लड़कियों की तेजी से गिरती संख्या ने ही सरकार को यह कदम उठाने के लिए विवश किया l यह भी बताना चाहूंगी की उस समय सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण हेतु किये जा रहे प्रयासों की सफलता का एक कारण कन्या भ्रूण हत्या की बढ़ती वारदातों को ही माना गया था l


कहाने पसंद करने  के लिए शुक्रिया 

Comment by Ashok Kumar Raktale on December 25, 2012 at 8:24pm

आदरेया सीमा जी सादर, बहुत सुन्दर कहानी सच है हर बहु को यदि सास का संबल मिले तो यह समस्या हल होते देर नहीं लगेगी. सुन्दर कहानी पर बधाई स्वीकारें. 

Comment by Shubhranshu Pandey on December 25, 2012 at 9:56am

एक सास ने अपनी सास की तरह न बन कर अपनी सास की मंशाओं पर पानी फ़ेरते हुये एक बहु बन कर अपनी बहु् का साथ दिया. .....बधाई 

सादर


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Dr.Prachi Singh on December 24, 2012 at 11:27am

बहुत संवेदनशील ताना बाना बुना गया है इस कहानी का, ह्रदय अन्दर तक झंझोर दिया , रुला दिया इस संवेदनशील अभिव्यक्ति नें.

उस छुरी ने मेरा अंग-अंग धीरे-धीरे काटना शुरू कर दिया... मै दर्द से चीखती रही "बचाओ माँ, बचाओ माँ".......पर तुम कैसे सुनती..... एक-एक कर उस छुरी ने मुझे पूरा काट डाला और फिर सब ख़त्म..

कितना दर्दनाक रहा होगा यह भ्रूण के लिए और माँ के लिए भी, इसको महसूस कर पाना आसान नहीं, निःशब्द हूँ  आत्मिक क्रंदन के साथ. अपने अंश को मांस के रक्तसने लोथड़ो में तब्दील होते देखना, महसूस करना, फिर एक सूना पन शून्य, स्वयं को माफ़ न कर पाने के  दर्द का आजीवन स्वप्नों में भी पीछा नहीं छोड़ना, यह सब बहुत संवेदना के साथ व्यक्त किया है आपने.

 फिर अचानक सालों बाद एक हिम्मत का आ जाना और अपनी सास के विरुद्ध अपनी बहू को उस यातना के दौर से बचाना..सामाजिक परिपेक्ष्य में आज औरत को औरत का संबल बनने की आवश्यकता को स्वर दे रहा है.

पर दुःख तो तब होता है जब समाज में औरतों को पुत्र प्राप्ति के लिए ज्यादा लालायित देखते हैं, शर्म आती है, उन औरतों पर जो स्वेच्छा से स्वयं अपने कन्या भ्रूण की हत्या करवाती हैं एक बार, दो बार, बार बार, क्योंकि उन्हें पुत्र चाहिए..

तरस आता है उन माताओं पर जो कन्या के जन्म पर रोती हैं.

क्या कहा जाए इस पर...कैसे रुकेगा यह पाप का तांडव. सिर्फ प्रश्न हैं?

इस कहानी के संवेदनशील लेखन लिए बहुत बहुत बधाई आदरणीया  सीमा जी.

Comment by seema agrawal on December 22, 2012 at 10:39pm

गणेश जी , 

आपने जो उलझन महसूस की उसके लिए इसमे  कुछ बदलाव करूंगी ....आपकी उपस्थिति से हार्दिक प्रसन्नता हुयी 

Comment by seema agrawal on December 22, 2012 at 10:34pm

सौरभ जी ,

आप एक अति संवेदनशील इंसान और रचनाकार हैं | आपका कहना बिलकुल ठीक है ..... पर पता नहीं क्यों मुझे लगता है कि हर रचनाकार के मन में एक आशा की भावना हमेशा रहनी बहुत ज़रूरी है | बस यही बताना चाहा है कि यदि समाज में वैसे लोग हैं और वैसा हो रहा है तो कहीं ऐसा भी हो रहा है या हो सकता है |

मैंने इस कहानी को सिर्फ समस्या के एक समाधान के रूप में प्रस्तुत करना चाहा है | शायद यह एक  "काश " का निरूपण है 

 //अलबत्ता अजन्मी बेटी का मोनोलॉग थोड़ा लम्बा खिंच गया है// आपने ठीक कहा ...

इसका कारण मेरी एक ऐसी मानसिक स्थिति रही जिसने चाह कर भी कुछ भी हटाने के अनुमति नहीं दी | जब भी कुछ कम करना चाहा  एक आवाज़ 'क्या मेरा दुःख इससे भी कम है'... ( मेरी डॉक्टर मित्र ने एक वीडियो दिखाया था जिसमे एबॉर्शन की पूरी प्रकिया को देखा ....वो कष्ट की इंतिहा थी जिसका १% भी शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता )...बस इसी आत्मग्लानि ने शब्द कम नहीं करने दिए  जो एक प्रवाह में महसूस करके लिखा गया वही प्रस्तुत कर दिया | व्यक्तिगत रूप से मुझे भी वो हिस्सा पढ़ना  नहीं पसंद |

आपने मेरे इस प्रयास को पुनः पढ़ा और उचित सुझाव दिया हार्दिक धन्यवाद 

Comment by seema agrawal on December 22, 2012 at 9:59pm

प्रिय महिमा ,

बहुत दिनों बाद आपका आना हुआ स्वागत है आपका ....प्रस्तुति  से आप जुड़ सकीं ये मेरे लिए खुशी की बात है हार्दिक धन्यवाद 

Comment by seema agrawal on December 22, 2012 at 9:57pm

आदरणीय लक्ष्मण जी आपने सच ही कहा पर ये सपना  नहीं कुछ प्रत्यक्ष था जिसने इस व्याकुलता को जन्म दिया ..........हार्दिक धन्यवाद आपका 


मुख्य प्रबंधक
Comment by Er. Ganesh Jee "Bagi" on December 22, 2012 at 7:35pm

///बहु ने सास का ये रूप पहली बार देखा था I वो भी चिंतित हो गयी फाइल उसके हाथ में देती हुयी बोली..........
लीजिये मम्मी और शांत हो जाइए'
फाइल हाथ में आते ही उसने उसे खोला और डॉक्टर कोठारी से लिए गए कल सुबह ७ बजे के अपोइन्टमेंट के कागज़ निकाल लिए I कोई कुछ पूछता या रोकता उसके पहले ही उसने उन कागजों की चिंदी-चिंदी कर फर्श पर बिखेर दी I उसकी सास जो अब तक मूक हो सब कुछ देख रही थी जोर से बोली…...........
ये क्या बहु ???? कितनी मुश्किल से अपोइन्टमेंट मिला था १५००० रुपये भी जमा किये जा चुके हैं.//

इस पैरा में आकर कहानी उलझ सी गई , कई बार पढ़ना पड़ा तब जाकर लगा की कहानी में दो सास, दो बहूँ , एक बेटा सहित ४ पात्र प्रत्यक्ष हैं और एक अप्रत्यक्ष पात्र | कहानी का प्लाट बढ़िया है, विस्तार को कम और सरल होना चाहिए था ताकि आराम से कथ्य क्लियर हो सके |


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on December 22, 2012 at 5:31pm

बहन महिमाश्री, मेरे विचारों को मिला आपका अनुमोदन मुझे आश्वस्त कर रहा है.  धन्यवाद.

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Activity


सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"अगले आयोजन के लिए भी इसी छंद को सोचा गया है।  शुभातिशुभ"
yesterday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आपका छांदसिक प्रयास मुग्धकारी होता है। "
yesterday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"वाह, पद प्रवाहमान हो गये।  जय-जय"
yesterday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आदरणीया प्रतिभाजी, आपकी संशोधित रचना भी तुकांतता के लिहाज से आपका ध्यानाकर्षण चाहता है, जिसे लेकर…"
yesterday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आदरणीय अशोक भाई, पदों की संख्या को लेकर आप द्वारा अगाह किया जाना उचित है। लिखना मैं भी चाह रहा था,…"
yesterday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आ. प्रतिभा बहन सादर अभिवादन। सुंदर छंद हुए है।हार्दिक बधाई। भाई अशोक जी की बात से सहमत हूँ । "
yesterday
अखिलेश कृष्ण श्रीवास्तव replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आदरणीय लक्ष्मण भाईजी, हार्दिक धन्यवाद  आभार आपका "
yesterday
अखिलेश कृष्ण श्रीवास्तव replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"हार्दिक धन्यवाद  आभार आदरणीय अशोक भाईजी, "
yesterday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आ. भाई अशोक जी, सादर अभिवादन। चित्रानुरूप सुंदर छंद हुए हैं हार्दिक बधाई।"
yesterday
अखिलेश कृष्ण श्रीवास्तव replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"हार्दिक धन्यवाद आदरणीया प्रतिभाजी "
yesterday
pratibha pande replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आदरणीय अखिलेश जी बहुत सुन्दर भाव..हार्दिक बधाई इस सृजन पर"
yesterday
pratibha pande replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"वाह..बहुत ही सुंदर भाव,वाचन में सुन्दर प्रवाह..बहुत बधाई इस सृजन पर आदरणीय अशोक जी"
yesterday

© 2024   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service