घोर तिमिर है,
कठिन डगर है,
आगे का कुछ नहीं सूझता,
पीछे हट जाने का डर है।
मन में इच्छाएं बलशाली
शोणित में भी वेग प्रबल है,
रोज लड़ रहा हूँ जीवनसे
टूट रहा अब क्यों संबल है
मैंने अपनी राह चुनी है
दुर्गम, कठिन कंटकों वाली
जो ऐसी मंजिल तक पहुंचे
जो लगे मुझे कुछ गौरवशाली
धूल धूसरित रेगिस्तानी हवा के छोंकें
देते धकेल , आगे बढ़ने से रोकें
सूखा कंठ, प्राण हैं अटके
कब पहुंचूंगा निकट भला पनघट के
आगे बढ़ना भी दुष्कर है
मन में मेरे अगर मगर है
आगे का कुछ नहीं सूझता,
पीछे हट जाने का डर है।
किन्तु गीता में लिखा हुआ है
तू फल की चिंता मत करना
अपना कर्म किये जा राही
निर्णय तो मुझको है करना
सूरज भी निर्बाध गति से चलता है
निश्चित ही ये घोर तिमिर छटना है
और साथ ही छट जाएगी घोर निराशा
लक्ष्य हांसिल करने की सीढ़ी है आशा
मन में आशा
और अधरों की प्यास
इतना निश्चित है
ले जाएगी मुझे लक्ष्य के पास
घोर तिमिर है,
कठिन डगर है,
पीछे मुड़कर नहीं देखना
पीछे हट जाने का डर है।
"मौलिक व अप्रकाशित"
शब्दकार : Aditya Kumar
Comment
सुन्दर प्रयास !
शुभ-शुभ
आदरणीय Dr.Prachi Singh जी आपका हार्दिक धन्यवाद ! यहाँ वास्तव में बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है !
आ० आदित्य कुमार जी
बहुत सुन्दर कथ्य प्रस्तुत किया है...
मन में निश्चय करके एक मंजिल तय करना.. फिर राह में आने वाली रुकावटों से घबरा जाना और गीता का उपदेश याद रख कर्म मार्ग पर चलते जाना... घोर निराशा में , आशा की किरणों के प्रस्फुटित होने की आस रखना...
बहुत महसूस करके लिखी गयी मर्म स्पर्शी अभिव्यक्ति के लिए हार्दिक बधाई
अंतर्गेयता व तुक मिलान सब खूबसूरत है.... प्रयासरत रहिये, सह रचनाकारों की अभिव्यक्तियों को भी तन्मयता से पढ़िए... काव्य के आवश्यक तत्व रचना में स्वतः ही समाहित होने लगेंगे
शुभेच्छाएँ
आदरणीय अग्रज Sheel Kumar जी उत्साहवर्धन हेतु आपका सादर धन्यवाद्। कृपया मार्गदर्शन देते रहिये मुझे आपका आभारी रहूँगा
आदरणीय विजय मिश्र जी आपका सादर धन्यवाद्
आदरणीय Vinita Shukla जी आपका सादर धन्यवाद्
निराशा में आगे बढने को प्रेरित करतीं, भावयुक्त पंक्तियाँ. बधाई आदित्य जी.
जिस तरह से आप लिख रहें हैं , शीघ्र ही परिमार्जित हो कर और भी परिष्कृत होंगे , यह सनातन नियम है
आदरणीय Kewal Prasad जी , आपका हार्दिक आभार , यही चाहूँगा के आप समय समय पर मेरे प्रयासों को अपने सुझावों से सार्थक दिशा देते रहेंगे। परन्तु मेरे लिए त्रुटियों को स्पष्ठ रूप से जानना आवश्यक है तो आपका आभारी रहूँगा यदि आप त्रुटियों को स्पष्ठ कर दें तो।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online