वो सुबह कभी तो आयगी …………..
उफ़्फ़ !
ये आज सुबह सुबह
इतनी धूल क्योँ उड़ रही है
ये सफाई वाले भी
जाने क्योँ
फुटपाथ की जिन्दगी के दुश्मन हैं
उठो,उठो,एक कर्कश सी आवाज
कानों को चीर गयी
हमने अपनी आंखें मसलते हुए
फटे पुराने चीथड़ों में लिपटी
अपनी ज़िन्दगी को समेटा
और कहा,उठते हैं भाई उठते हैं
रुको तो सही
तभी सफाई वाले ने हमसे कहा
अरे फकीरा ,आज तो लगता है
तुम्हारी किस्मत बदल जायेगी
कल यहाँ मंत्री जी का दौरा है
ये टूटा फूटा फुटपाथ भी नया बन जाएगा
बरसों से बंद ये लेम्प पोस्ट भी
रोशन हो जाएगा
अब तो लगता है
सरकार का ध्यान सिर्फ
गरीब और गरीबी पर केन्द्रित है
हमने अपनी काया की तरह
रूखे सूखे बेरौनक और बेजान बालों पर
हाथ फेरा और हौले से मुस्कुरा कर
एक अदद चाय की भीख के लिए
चाय की थड़ी पर आ गए
थडी वाले ने तरस खा कर
हमें चाय पिला दी
तभी दूर से
प्रचार की गाडी से आवाज आई
हर गरीब को
छत,रोटी और कपड़ा देना हमारा लक्ष्य है
बस एक बार हमारा साथ दो
हम हर गरीब को बदल देंगे
जनता से ये हमारा वादा है
धीरे-धीरे उम्मीदों की आवाज़ दूर होती गयी
पता नहीं हवा में उड़ते
कौन कौन से आश्वासनों के पर्चे
फुटपाथ की थकी हारी ज़िन्दगी के
मृतप्राय अरमानों को
नई सांसें देने की चेष्टा कर रहे थे
नेताओं के भाषण
भाषणों में आश्वासन
आश्वासन में राशन
सुनते सुनते हम
बचपन से बुढ़ापे तक आ गए
खुशकिस्मत हैं हम
जो उनके काम आ गए
अपनी छत कुर्बान कर
उनके आशियाने सजा गए
अपनी किस्मत की पीठ पर तो
फुटपाथ के चुभते पत्थर हैं
तपती हुई धूप है
सूखी जली रोटियाँ हैं
हम फटे जूते से झांकते पाँव तक तो
आज तक न ढक सके
हम अपनी किस्मत क्या संवार पायेंगे
हाँ मगर गरीब नाम की बैसाखी से
ये नेता ज़रूर खुशकिस्मत हो जायेंगे
बस यही सोचते सोचते फिर हम
फुटपाथ पर आ गए और
फिर से अपने फटे पुराने चीथड़ों में
अपनी ज़िन्दगी को लपेट
पीठ पर चुभते पत्थरों के दर्द को
अपनी किस्मत मान
दूर बजते गाने में धीरे धीरे खोने लगे
वो सुबह कभी तो आयेगी , वो सुबह कभी तो आयगी …………..
सुशील सरना
मौलिक एवं अप्रकाशित
Comment
आदरणीय सौरभ पाण्डेय जी रचना पर आपकी स्नेहाशीष का हार्दिक आभार
यथार्थ को साझा करती हुई इस कविता के लिए हार्दिक बधाई आदरणीय.. .
सादर
आदरणीय अरुन शर्मा जी रचना पर आपकी सकरात्मक स्वीकृति युक्त प्रशंसा का हार्दिक आभार
आदरणीय गिरिराज भंडारी जी रचना के मर्म पर आपकी सकारात्मक प्रशंसा का हार्दिक आभार
आदरणीय सुशील सर रचना बहुत सुन्दर है बहुत पसंद आई गहराई में उतरने पर पीड़ा भी बहुत हुई. कितनी सुन्दरता से आपने यथार्थ का सटीक चित्रण किया है. आपको दिल से बधाई प्रेषित करता हूँ स्वीकार करें.
आदरणीय सुशील भाई , यथार्थ का आपने यथार्थ चित्रण किया है , बहुत सुन्दर ! आपको बहुत बधाइयाँ ॥ सब कुछ सही तो ईश्वर के जमाने में भी नही था भाई , दुनिया सभी रंगों से मिल कर बनी है सदा से ॥ रचना के लिये पुनः बधाई ॥
आदरणीय लक्ष्मण प्रसाद लडीवाला जी रचना की आत्मा को पहचान आपने जो मान दिया उसने रचना में प्राण फूंक दिए हैं। रचना की पीठ पर मिलने वाली हर थपकी रचनाकार को सृजन की ऊर्जा देती है। आपके इस कृत्य हेतु आपका हार्दिक आभार
आदरणीय लक्ष्मण धामी जी रचना के मर्म पर आपकी आशावादी प्रतिक्रिया का तहे दिल से शुक्रिया
नेताओं के भाषण
भाषणों में आश्वासन
आश्वासन में राशन
सुनते सुनते हम
बचपन से बुढ़ापे तक आ गए
खुशकिस्मत हैं हम
जो उनके काम आ गए ------बहुत सही लिखा आपने गरीब जनता नेताओं के काम ही आरही है उन्हें ताज दिलाती रही है |
पीठ पर चुभते पत्थरों के दर्द को
अपनी किस्मत मान
दूर बजते गाने में धीरे धीरे खोने लगे
वो सुबह कभी तो आयेगी , वो सुबह कभी तो आयगी …………..उम्मीद जगाई है फिर कि अच्छे दिन आने वाले है |
बहुत सुन्दर, यथार्थ और साथक रचना के लिए हार्दिक बधाई श्री सुशील सरना जी
आदरणीय डॉ गोपाल श्रीवास्तव जी रचना पर आपकी गहन प्रतिक्रिया का हार्दिक आभार … जानते हैं लेकिन नाउम्मीद नहीं .... कैंसर जान लेवा बीमारी है लेकिन बावजूद उसके अंत को जानते हुए क्या इलाज़ में कोताही बरती जाती है ? शायद नहीं। बस प्रयास प्रयास और प्रयास ही इसका इलाज़ है नाउम्मीदी नहीं । आपकी इस प्रतिक्रिया का हार्दिक आभार . ये सिर्फ मेरे विचार हैं। कृपया अन्यथा न लेवें।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online