साथियो,
सादर वंदे,
मैं संगीत की साधना में रत उसका एक छोटा सा विद्यार्थी हूँ और कला एवं संगीत को समर्पित एशिया के सबसे प्राचीन " इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ " में एसोसिएट प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत हूँ...मुझे भी ग़ज़लें कहने का शौक़ है...मैं " साबिर " तख़ल्लुस से लिखता हूँ... अपनी लिखी दो ग़ज़लें आप सबकी नज़र कर रहा हूँ...नवाज़िश की उम्मीद के साथ......
= एक =
रूह शादाब कर गया कोई.
दर्द आबाद कर गया कोई.
ख़ुश्क़ आखों को झलक दिखला के,
चश्मे-पुरआब कर गया कोई.
जाँ तलक आशनाई का आलम,
दिल को बरबाद कर गया कोई.
आशियाँ हमने ख़ुद जला डाला,
ऐसी फ़रियाद कर गया कोई.
रख के लब मेरी पेशानी पे,
मुझको नायाब कर गया कोई.
= दो =
दुनिया है बाज़ार सुन बाबा.
हर नज़र करे व्यापार सुन बाबा.
बेमानी है एहसासों की बात यहाँ,
ख़ुदग़रज़ी है प्यार सुन बाबा.
तेरी चादर तेरी लाज बचा पाए,
उतने पाँव पसार सुन बाबा.
हर एक गरेबाँ तर है लहू से, देखो तो-
ये कैसा त्यौहार सुन बाबा.
मस्जिद में हों राम, ख़ुदा मंदिर पाऊँ,
ऐसा मंतर मार सुन बाबा.
इंसानियत जो ज़ेहनों में भर दे "साबिर"
हुनर वोही दरकार सुन बाबा.
Comment
bahut hi umda gazale... Dr Sahab...bahut bahut badhai aapko...
//आशियाँ हमने ख़ुद जला डाला,
ऐसी फ़रियाद कर गया कोई//
वाह वाह वाह, बहुत खूब फ़रियाद में ऐसा असर , बेहतरीन ख्यालात,
//मस्जिद में हों राम, ख़ुदा मंदिर पाऊँ,
ऐसा मंतर मार सुन बाबा//
आय हाय , बुलंद सोच की परिणति है यह शे'र , बहुत ही सुंदर ,
दोनों गज़ले दोनों आँखों की तरह है , यानी प्यारी प्यारी , दाद कुबूल करे दत्त साहिब |
जाँ तलक आशनाई का आलम,
दिल को बरबाद कर गया कोई.
मस्जिद में हों राम, ख़ुदा मंदिर पाऊँ,
ऐसा मंतर मार सुन बाबा.
खूबसूरत अशआरों से सजी हैं आपकी दोनों ग़ज़ल....
आप तमाम सुख़नशनास हाज़रीन ने मेरी हिम्मतअफज़ाई की, इसके लिए मैं बेहद शुक्रगुज़ार हूँ...
ये मेरी ख़ुशनसीबी है कि आप सबने मुझ नाचीज़ के कलाम को तवज्जो दी....
मैं इसके लिए दिल से इन्तेहाई तौर पर मशकूर हूँ...
शुक्रिया...सदशुक्रिया....
waah bahut khoob -
रूह शादाब कर गया कोई.
दर्द आबाद कर गया कोई.
laajwaab ghazlen badhaae swweekar karen |
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online