ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार के साथियों, देवनागरी लिपि टंकण के लिये 2 टूल पहले से ही OBO पर मौजूद है, जिसकी अपनी कुछ सीमायें है, जैसे एक ही शब्द को कई तरह से लिखता है, जो हम लिखना चाहते है वो कई बार नहीं लिखा पाता तथा कई बार नेट स्पीड स्लो रहने पर हम लिख नहीं पाते, यदि आफ लाइन लिखनी हो तो यह बिलकुल ही संभव नहीं है |
कई साथियों ने इन सारी कमियों की तरफ मेरा ध्यान दिलाया, तो साथियों अब खुश होने का समय आ गया है क्योकि मैं नीचे जिस टूल के बारे मे बता रहा हूँ उसको प्रयोग करने मे इन सभी कमियों का सामना नहीं करनी होगी साथ ही हम आफ लाइन भी लिख सकते है .
(अ) बेहद आसान टूल जो ऑफ लाइन और सीधे writing बॉक्स में लिखता है ....(आ. मिथिलेश वामनकर की एक टिप्पणी से उद्धृत)
इसके लिए google इनपुट टूल्स को अपने पी सी या लेपटॉप में इंस्टाल भर करना है जो बहुत आसान काम है. बस google इनपुट टूल्स की इस लिंक http://www.google.com/inputtools/ पर जाए यहाँ Windows पर आप्शन सेलेक्ट करे तो ये लिंक आएगी - http://www.google.com/inputtools/windows/ इस पृष्ट पर अपनी पसंदीदा भाषा सेलेक्ट कर डाउनलोड बटन पर क्लिक कर इनपुट टूल्स अपने सिस्टम में इंस्टाल कर ले. इंस्टाल होने के बाद आपका पूरा पी सी या लेपटॉप ही इनपुट टूल बन जाएगा फिर आप नोटपेड, वर्डपेड़ या इंटरनेट कही भी हिन्दीभाषा की देवनागरी में टाइपिंग करें . डाउनलोड करने के लिए इस लिंक http://www.google.com/inputtools/windows/ पर इस प्रकार आप्शन आएगा
(ब) अन्य आफ लाइन टूल किन्तु यह सीधे बॉक्स में नहीं लिखता, कॉपी पेस्ट करना पड़ता है, मैं ऊपर दिया टूल 'अ' को ही प्राथमिकता दूंगा, वह अधिक सुविधायुक्त है.
1- सबसे पहले दिये गये लिंक "हिंदी लिखे" को खोल ले ........
"हिंदी लिखे"
२-नीचे स्क्रीन शाट मे बताये अनुसार अपने डेस्क टॉप पर सेव कर लें ,
अब आप सेव किये गये आइकॉन को कभी भी खोलकर देवनागरी लिख सकते है, लिखने के बाद राईट माउस क्लिक कर Sellect All , पुनः राईट क्लिक कर कट या कॉपी कर जहा भी लिखना हो वहा ले जाकर पेस्ट कर दे |
हो गया काम, और कोई दिक्कत हो तो आप पूछ सकते है |
सीधे बॉक्स में ही हिंदी (देवनागरी) लिखने का एक और तरीका ..............
ज्यादा जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करे
कुछ टूल ओ बी ओ टूल बॉक्स में भी है |
Tags:
ऑफ लाइन phonetic style में हिंदी लिखने के लिए यह तरीका भी इस्तेमाल किया जा सकता है,
http://www.google.com/ime/transliteration/
इस लिंक पर जाने के बाद हिंदी भाषा select करें तथा DOWNLOAD GOOGLE IME नमक button पर click करें..
googlehindiinputsetup.exe नमक file को मनचाही जगह पर save करें.
Remington style हिंदी लिखने के लिए
Parivartak v3.5 को google की सहायता से खोज लें. परिवर्तक में ये सुविधा उपलब्ध है.
इसके बाद googlehindiinputsetup.exe file पर double-click करें.
installation बाद आप phonetic style में हिंदी टाइपिंग का आनंद उठा सकते हैं.
हा सच् ही मे अच्छे काम क़िया
पूर्णविराम के लिए कोही उपाय नहीं है ? इस में तो हमारा पूर्णविराम ही नहीं है . अंग्रेजी का फुल स्टॉप से काम चलाना पद रहा है . अगर कोही उपाय है तो बता दीजिएगा .
किस टूल में आप पूछ रहे है आवाज शर्मा जी |
मैं यह http://www.google.com/ime/transliteration/ टूल्स के बात कर रहा हूँ . इसमे तो पूर्णविराम का कोही उपाय नहीं पाया .
पूर्ण विराम के लिए आप enter key के ऊपर और backspace key के नीचे ....| \.... key को shift के साथ प्रयोग कर सकते हैं|
हिंदी के सब टूल्स से गूगल IME बेहतर काम करता है | ये आफलाइन कम करता है |
main to abhi bhi offline ke liye joojh raha hoon..
Download Google IME आप इस लिंक पर जा कर गूगल IME डाउनलोड कर सकते हैं | ये आफलाइन काम करता है | इस को इंस्टाल करने से पहले आप Asian language जरूर इंस्टाल कर लें | Asian language इंस्टाल करने के बाद कंप्यूटर को रिस्टार्ट करने के बाद ही इसे इंस्टाल करें
वाह मेरी समस्या समाप्त..अब मैं निर्बाध ब्लॉग्गिंग कर सकता हूँ|धन्यवाद मित्रों|
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |