परम आत्मीय स्वजन,
"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" के 33 वें अंक में आपका हार्दिक स्वागत है | इस बार का तरही मिसरा जनाब अकबर इलाहाबादी की गज़ल से लिया गया है |
अवधि : 23 मार्च दिन शनिवार से दिनांक 25 मार्च दिन सोमवार तक
अति आवश्यक सूचना :-
मुशायरे के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये लिंक पर पूछताछ की जा सकती है....
मंच संचालक
राणा प्रताप सिंह
(सदस्य, प्रबंधन समूह)
ओपन बुक्स ऑनलाइन
Tags:
Replies are closed for this discussion.
हा हा हा हा
आदरणीय सर जी बहुत बेहतरीन मजाहिया ग़ज़ल हुई है
ढेरों दाद क़ुबूल कीजिये
धन्यवाद संदीप जी।
आदरणीय तिलकराज जी सादर, क्या खूब है गजल ये मुझको हँसा के मारा, मजा आ गया साहब.भरपूर दाद कुबुलें.
धन्यवाद अशोक जी।
ज़ालिम ने इस अदा से अपना बना के मारा
झाड़ू के टूटने पर, बेलन उठा के मारा।....अब तो मुग्दर ही ला कर देना उचित होगा मंहगाई ने तो बेलन और झाडू के दाम भी बढा दिये हैं..वैसे भी जब छ्ज्जे से कूद कर दो चार को मारने वाली को तो बेलन से क्या फ़र्क पडेगा...हा हा..
दो बूंद भी नहीं हम नीचे उतार पाते
ये जानकर भी उसने खम्बा पिला के मारा।...फ़िर क्या हुआ??????ये क्या ब्रेक के बाद है???
उसके बाद क्या हुआ ये किसे होश है। जिन्होंने देखा वो भाग खड़े हुए कि कहीं थाने में रपट न हो जाये।
इस तरही मिसरे पर अकबर इलाहाबादी जी की मूल गज़ल सचमुच बेमिसाल है आदरणीय तिलक जी.
आपकी इस मिज़ाहिया गज़ल का भी ज़वाब नहीं
ज़ालिम ने इस अदा से अपना बना के मारा
झाड़ू के टूटने पर, बेलन उठा के मारा।................इस तरह से तो बिलकुल अपनों को ही मारा जा सकता है... हाहाहा
मैदान, जब न कोई, पढ़ने में मार पाये
बेटी रईस घर की, हम ने पटा के मारा।................क्या बात कर रहे हैं, यकीन नहीं हो रहा .... सचमुच :)))))
सबके लिये अलग हैं कातिल अदायें उसकी
’इसको हँसा के मारा, उसको रुला के मारा।’...........क्या नजाकत से गिरह लगाई है...वाह , बहुत सुन्दर
मरदूद मनचलों को होली के दिन बुलाकर
छज्जे से कूद उनपर, सबको दबा के मारा।.....हाहाहा हाहाहा हाहाहा हाहाहा... इमेजिन करके ही मज़ा आ गया ..हाहाहा
गाजर का ढेर देकर बोले हमें कि किस दो
जब हमने किस दिया तो लुच्चा बता के मारा।.............गज़ब का किस्स्स्स्सा है...हाहाहा हाहाहा
हार्दिक दाद पेश है, क़ुबूल करें, सादर.
धन्यवाद प्राची जी।
सबके लिये अलग हैं कातिल अदायें उसकी
’इसको हँसा के मारा, उसको रुला के मारा।’ wah wah wah !!!
Tilak Raj Kapoor ji...
दोस्तों तरही मुशायरा की महफ़िल में एक ग़ज़ल पेश -ए- खिदमत है ...
खुश हो गई तो बेगम ने गुदगुदा के मारा
गुस्से में आ गई तो मुझ को गिरा के मारा
झपटी वो मेरे ऊपर खूंखार शेरनी सी
कूल्हे में दांत काटे पिंडली चबा के मारा
टकले में जख्म के हैं अब भी निशान बाकी
सर मेरा उस्तरे से उसने मुंडा के मारा
सीधा न हो सकूं मैं औंधा भी हो न पाऊं
चित भी लेटा के मारा पट भी लेटा के मारा
सूरत बिगाड़ कर वो दिखलाना चाहती थी
आँखें ही हैं सलामत यूँ भौं बचा के मारा
दो पहले आशिकों की फोटो दिखा के बोली
"इस को हँसा के मारा उस को रुला के मारा"
सास और नन्द भी क्यों जलती नहीं किचन में
ज़ाहिर है के बहू का कसदन जला के मारा
ऐसी भी हैं मिसालें एनकाउंटर की यारों
मुल्ज़िम को घर से पकड़ा जंगल में ला के मारा
इक तीर दो निशाने की यूँ हुई सियासत
परधान और जिया उल हक को फंसा के मारा
फरमूद मैं तो समझा कुत्ता ये बा वफ़ा है
ज़ालिम ने दुम हिलाई पंजा घुमा के मारा
फ़रमूद भाईजी, आपका इस मंच पर हृदय से स्वागत है. हास्य ग़ज़ल का आप जैसा सिद्धहस्त ग़ज़लकार इस मंच की शान है.
क्या बीवी-पुरान साझा किया है ! .. हा हा हा..............
खुश हो गई तो बेगम ने गुदगुदा के मारा
गुस्से में आ गई तो मुझ को गिरा के मारा .. ... ग़ज़ब मरखौनी से पाला पड़ा, भाईजी.. हा हा हा ..
झपटी वो मेरे ऊपर खूंखार शेरनी सी
कूल्हे में दांत काटे पिंडली चबा के मारा .. . . ... अरे बाप रे बाप .. रेबीज का टीका लगवा लेना, भाई .. .
टकले में जख्म के हैं अब भी निशान बाकी
सर मेरा उस्तरे से उसने मुंडा के मारा .. ... .... . ओह्होह.. इस बेदर्दी का आलम ही जुदा है. उस्तरा से टकला. फिर मारा .. अह्हाह !!
सीधा न हो सकूं मैं औंधा भी हो न पाऊं
चित भी लेटा के मारा पट भी लेटा के मारा .. ... इस रदीफ़ ने तो आपके ग़ज़लकार की कचूमर ही निकाल दी, भाई.. दया आ रही है.
सूरत बिगाड़ कर वो दिखलाना चाहती थी
आँखें ही हैं सलामत यूँ भौं बचा के मारा ....... क्या उदारता है, क्या विशाल-हृद्दयता है ! हा हा हा हा.. ग़ज़ब ग़ज़ब !
दो पहले आशिकों की फोटो दिखा के बोली
"इस को हँसा के मारा उस को रुला के मारा".. ..सुन्दर और तर्कपूर्ण गिरह .. बहुत बहुत बधाई,भाईजी.. .
सास और नन्द भी क्यों जलती नहीं किचन में
ज़ाहिर है के बहू का कसदन जला के मारा ........ .. यह् बात तो सोचने वाली है. मज़ाक मज़ाक में गंभीर बात. यही आपकी खुसूसियत है, फ़रमूद भाई.
ऐसी भी हैं मिसालें एनकाउंटर की यारों
मुल्ज़िम को घर से पकड़ा जंगल में ला के मारा .. ...हम्म. क्या कहा जाये.
इक तीर दो निशाने की यूँ हुई सियासत
परधान और जिया उल हक को फंसा के मारा ...... .. हालिया घटनाओं को किस महीनी से सी दिया इस मजाहिया ग़ज़ल में !?
फरमूद मैं तो समझा कुत्ता ये बावफ़ा है
ज़ालिम ने दुम हिलाई पंजा घुमा के मारा ...... .. जरूर ये कुत्ता सिविल लाइन्स का होगा, साहब. ऐसे कटखने ’पामेरियन’ वहीं के होते हैं ... . :-))))
मजाहिया और तंज ग़ज़ल की सुन्दर बानगी है यह ! आपकी इस ग़ज़ल के लिए आपको बार-बार बधाई, फ़रमद भाई.
हा हा हा मज़ा आ गया ..मुझे ग़ज़ल लिखना नहीं आता लेकिन पड़ता हू...
आपने मुझे हंसा हंसा के मारा वाह वाह भाई जी बहोत खूब.............
खुश हो गई तो बेगम ने गुदगुदा के मारा
गुस्से में आ गई तो मुझ को गिरा के मारा
झपटी वो मेरे ऊपर खूंखार शेरनी सी
कूल्हे में दांत काटे पिंडली चबा के मारा
टकले में जख्म के हैं अब भी निशान बाकी
सर मेरा उस्तरे से उसने मुंडा के मारा
सीधा न हो सकूं मैं औंधा भी हो न पाऊं
चित भी लेटा के मारा पट भी लेटा के मारा ................
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |