For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

आदरणीय सुधीजनो,


दिनांक -11 मई’14 को सम्पन्न हुए ओबीओ लाइव महा-उत्सव के अंक-43 की समस्त स्वीकृत रचनाएँ संकलित कर ली गयी हैं. सद्यः समाप्त हुए इस आयोजन हेतु आमंत्रित रचनाओं के लिए शीर्षक “नेताजी” था.

महोत्सव में 18  रचनाकारों नें  चौपई, दोहा, कुंडलिया,  घनाक्षरी, कह-मुकरी आल्हा, गीत-नवगीत,  ग़ज़ल  व अतुकान्त आदि विधाओं में अपनी उत्कृष्ट रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा महोत्सव को सफल बनाया.

यथासम्भव ध्यान रखा गया है कि इस पूर्णतः सफल आयोजन के सभी प्रतिभागियों की समस्त रचनाएँ प्रस्तुत हो सकें. फिर भी भूलवश यदि किन्हीं प्रतिभागी की कोई रचना संकलित होने से रह ,गयी हो, वह अवश्य सूचित करें.

सादर
डॉ. प्राची सिंह

मंच संचालिका

ओबीओ लाइव महा-उत्सव

*******************************************************************

 

  

क्रम संख्या

रचनाकार का नाम

रचना

1

आ० अखिलेश कृष्ण श्रीवास्तव जी

नेताजी की क्या पहचान। झूठे वादे, गलत बयान॥

स्वप्न दिखाते सदा हसीन। छल प्रपंच में बड़े प्रवीण॥

 

राजनीति की खुली दुकान। दो नम्बर का सब सामान॥

नेता - अफसर भागीदार। मिलकर करते भ्रष्टाचार॥

 

भ्रष्ट व्यवस्था, गंदी चाल। अफसर नेता सभी दलाल।

जिसकी बन जाती सरकार। करें देश का बंटाढार॥

 

नेता अफसर “ताल” मिलाय। “भ्रष्ट राग” दिन रात सुनाय॥

चमचे सारे करते “ वाह ”। पीड़ित जनता कहती “ आह ”॥

 

अफसर नेता हैं बदनाम। पैसे लेकर करते काम॥

एक नहीं सब हैं शैतान। फिर भी अपना देश महान॥

 

पुछल्ला.............

लाख समस्या एक निदान। कलियुग में आओ भगवान॥

चाहे त्रेता के श्री राम । या द्वापर के हों घन-श्याम॥

 

 

2

आ० अरुण कुमार निगम जी

उसने ताजी की है खोज,अपना रूप दिखाता रोज 
समय देखते ही उपयुक्त, फिर से हो जायेगा लुप्त


अपने नहीं बताये काम, केवल औरों पर इल्जाम 
कुम्भकर्ण को करता मात,सोये पाँच साल दिन-रात


पहन मुखौटा बाँटे प्यार, लेकिन है मतलब का यार 
मीठी  है  इसकी  आवाज, सिर्फ  भोगना  चाहे राज


गिरगिट जैसे बदले रंग, पता नहीं कब किसके संग
मन काला उज्ज्वल परिधान, बगुलों में हंसा पहचान


वर्ना पछतायेगा यार, समझाता है "अरुण कुमार"
बूझो -बूझो वो है कौन, जल्दी बोलो रहो न मौन

 

 

3

आ० सत्यनारायण सिंह जी

प्रथम रचना

 

जनता जिसके साथ हो, उसको नेता मान।
जन मन के दुख दर्द का, सदा रखे जो भान।।
सदा रखे जो भान, देश पर मर मिट जाये।
झूँठे वादे छोड़, सदा निज फर्ज निभाये।।
समता औ सदभाव, सत्य जिसके मन बसता।
नेताजी का मान, उसी को देती जनता।१।

 

*सच्चा नायक सुन वही,भरे प्रजा में जोश ।
प्रगति देश की साधता, बिन खोये निज होश ।।
बिन खोये निज होस, करे जो ना मनमानी।
छद्म भाव से दूर, मधुर हो जिसकी बानी।।
कहता सत्य पुकार, देश को दे ना गच्चा।
मिले उसे बहुमान, वही सुन नायक सच्चा।२।

 

द्वितीय रचना

रोज नये वादे वह करता,

मन कोरे वादों से हरता,  

दुनिया सपनों की देता जी ,  

क्यों सखि साजन ? ना नेताजी !

 

मनमानी से बाज न आए,

सब पर अपना रोब जमाए,

सबसे टक्कर वह लेता जी,

क्यों सखि साजन ? ना नेताजी !

 

स्वेत वस्त्र धारण वह करता, 

नयी चाल वह हर दिन चलता,

काली करतूतें करता जी,  

क्यों सखि साजन ? ना नेताजी !

 

वह दबंग सुन ताकत वाला,

सब कहते वह किस्मतवाला,

मोटा माल कमा सोता जी,

क्यों सखि साजन ? ना नेताजी !

 

मर मिटने की कसमें खाये, 

उसपर मन बलिहारी जाये,

वह छलिया मन छल लेता जी,

क्यों सखि साजन ? ना  नेताजी !

 

 

4

आ० अशोक कुमार रक्ताले जी

ढूँढ़ रहा था देश, दिखे अब नेता जी |

आया जहां चुनाव, दिखे तब नेताजी |

 

इस धरती के लाल, तुम्ही हो नेता जी |

लूटा जिसने माल, तुम्ही वो नेता जी |

 

केवल हमसे वोट, चाहते नेताजी |

तुमही सबके ख्वाब, ढाहते नेताजी |    

 

इतनी है दरकार, कहें अब नेता जी |

मँहगाई की मार, सहें अब नेता जी |

 

निर्धन पर भी बोझ, बढ़ा है नेता जी |

तुमने ही यह तन्त्र, गढ़ा है नेता जी |

 

नारी है भयभीत, आज हर नेता जी |

तुमको है ना आज, लाज डर नेताजी |

 

वादे झूठे याद, करो अब नेता जी |

किया देश बर्बाद, डरो अब नेता जी |

 

 

5

आ० कल्पना रामानी जी

हर दिन दूने रात चौगुने, भूख-प्यास के दाम हुए।

नेताजी! कुछ कहो तुम्हारे, नारे क्यों नाकाम हुए।

 

नाम तुम्हारा जाप रहे हैं, घूस और घोटाले सब,

तिजोरियों में छाँव छिपाकर, धन  की  खातिर  घाम हुए।

 

तिल-तिल दर्द बढ़ाकर जन का, जन से मरहम माँग रहे,

तने हुए थे कल खजूर बन, कैसे नमते आम हुए।

 

रंग बदलते देख तुम्हें अब, होते हैं हम दंग नहीं,

चल पैदल गलियों में आए, क्यों भिक्षुक हे राम! हुए।

 

कल उसकी थी, अब इसकी है, बार-बार टोपी बदली,

लेकिन नमक हलाली के दिन, किस टोपी के नाम हुए।

 

वोट माँगने नोट बने हो, बन जाओगे चोट मगर,

कसमें सारी भूल-भुलाकर, अगर ढ़ोल के चाम हुए।

 

आश्वासन की फेंट मलाई, वादों का घृत बाँटा खूब,

मगर हमारे नेताजी अब, हम भी सजग तमाम हुए।

 

 

6

आ० अखंड गहमरी जी

जीवन जैसे ठहर गया

लो फिर चुनाव आ गया

वादे की पोटली खुली

विकास रोजगार शिक्षा निकली

वादे पर वादे लेकर देखो नेता जी

लो फिर चुनाव आ गया

जीवन जैसे ठहर गया 

पाँच साल तक नजर न आते

अपनी अरज गरज किसे सुनाते

डूब रहे थे जल में हम आग लगी थी बस्‍ती में

बहू बेटिया लुट रही थी

नेता जी थे मस्‍ती में

आज हमारे बीच वो आये

अपने को मेरा बतलाये

मेरे दुख में रोये ऐसे

घडियाल शर्माये जैसे

विकास पुरूष हम कहलाये

नेता जी हमें बतलाये

कैसे करे भरोसा हम

अब तो निकले मेरा दम

बहुत कर चुके वादो का वादा

अब तो रहने दो नेता जी

हम जैसे थे रहेगें वैसे

अपना पेट देखो नेता जी

कितना सहेगें अत्‍याचार तुम्‍हारा

सहते सहते दिल भर गया नेता जी

जीवन जैसे ठहर गया

लो फिर चुनाव आ गया

खूब चला दौर आरोप प्रत्‍यारोप 

बकी गाँलीया एक दूजे को

फिर बैठोगें तुम साथ उनके

हम हो जायेगें पराये जी

बहुत सीखा है बहुत सीखना

अब है तुमसे नेता जी

जीवन जैसे ठहर गया लो

फिर चुनाव आ गया

तीस बसंत से देखा अखंड ने

फिर आगे भी तुमको देखे गा

ना हम सुधरेगें ना तम सुधरोगें

जाति धर्म पर हम बट जायेगें

मतदान कक्ष में जाति के

नाम पर बटन हम दबायेगें

नेता जी अपना करना काम

तुम मत रखना याद हमेंं

तुम चैन से सोना नेता जी

फिर आया है फिर आयेगा

चुनाव देश मेंं नेता जी

चुनाव देश में नेता जी

 

 

7

आ० सुशील सरना जी

इक चहरे में कितने चेहरे 
नेता रोज लागाय 
भोली भाली जनता इनके 
छल को समाझ न पाय 
आश्वासन की बना के पुड़िया 
ये जनता में बँटवाय 
मीठी बातों के चंगुल में 
हर कोई फंसता जाय 
देश का शासन जब इनके 
हाथों में आ जाये 
पांच वर्ष के कार्यकाल में 
ये असली रूप दिखाए 
कैसा वादा कैसी जनता 
फिर कुछ भी याद न आये 
भूल भाल के नेता सब कुछ 
कुर्सी से नेह लगाय 
बढ़ता जाय पेट नेता का 
जनता का घटता जाय 
महंगाई और भ्रष्टाचार में 
देश झुलसता जाय 
धवल आवरण में दाग है कितने 
जनता समझ न पाय 
झूठे प्रलोभन के झांसे में 
क्यूँ बार बार आ जाये 
जनता मेरी मैं जानता का 
ये भाव न जब तक आये 
बाढ़ बन के देश के नेता 
फिर देश को ही खा जाये 
बोलो देश को कौन बचाये ?
हाँ हाँ देश को कौन बचाये ?

 

 

8

आ० लक्ष्मण प्रसाद लड़ीवाला जी

प्रथम रचना

 

नेताजी का आगमन, जीता नेह प्रमाण

ताने सब वह सह रहे, बन करके पाषाण

बनकरके पाषाण, मौन रह सबकी सुनते

बीच बीच में बोल, वचन दे मन को हरते

सुनकर सबकी बात, करे सबको ही राजी

होने सत्तासीन, प्रयत्न करे नेताजी |*

 

थोड़ा दे नेता करे, जनता की पहचान

पैर जमा सकता वही, पाए जन का मान

पाए जन का मान, तभी मन्जिल पा पाए  

जन का जान मिजाज, सही फिर नाच नचाए

संसद में आ जाय, चले फिर खूब हथोडा

नेता करते लूट, मिले जब अवसर थोडा |  

 

द्वितीय रचना

 

 

जनता में हो जिसका मान, उसे देश का नेता मान

सुभाष बोस का आता ध्यान,हर बच्चे को जिसका ज्ञान

नेहरु जी ने किया कमाल, वाजपेयी सा किसका भाल

नेतृत्व गुण का हो विकास, उस नेता में रखते आस |

 

उसका ही नेतृत्व महान, जिसका श्रमिको में विश्वास,

सेना का कप्तान महान, देश सुरक्षित तब ही मान |

राष्ट्र सृजन में जिसका योग, वह नेता कहलाने योग्य |

जिस नेता का योग्य शासन,उसको ही देना सिंहासन ||

 

जन हित में जो करता काम, नेता होता वही महान,

खाने में अटकी हो जान, उस नेता को हो अपमान |

सही नेतृत्व जब ही जान, जो जीते सब का विश्वास

उस नेता के हाथ कमान, तभी देश का हो उत्थान || 

 

 

9

आ० नादिर खान जी

प्रथम रचना

 

तुमको हमारा साथ गवारा भी नहीं है

हमने कभी तुम्हें तो पुकारा भी नहीं है

  

क्यों सौप दें तुम्हारे ही हाथों में बागडोर

दामन तो पाक-साफ़ तुम्हारा भी नहीं है

 

पैसे के दम पे तुमने बिगाड़े हैं बहुत खेल

ये पैसा आखिरत का सहारा भी नहीं है

 

जनता की जिंदगी का फ़साना है महज़ ये

मझदार में है नाव किनारा भी नहीं है

 

मायूस है ये और परेशान भी है कुछ

बाज़ी मगर ये दिल अभी हारा भी नहीं है 

 

हमको मिले हैं जख्म जो हँस हँस के सहेगें

किरदार बुझदिलों सा हमारा भी नहीं है

 

तुमने हमें तो बाँट दिया स्वार्थ के चलते

ईमान तो नेता जी, तुम्हारा भी नही है

 

अल्लाह बस है फिक्र हमें तेरी रज़ा की

तेरे सिवाये कोई, हमारा भी नहीं है 

 

द्वितीय रचना

 

ये खेल है चुनावी

एक तरफ नेता जी

तो दूसरी तरफ आम आदमी

लगा है दांव पर

मान-सम्मान, सपने और जज़्बात

किया जा रहा है प्रहार

हर रोज़ बार बार

खूब दागे जा रहे हैं शब्दों के बाण 

आहत है, शर्मशर है, आम आदमी

नुकसान तय है

आम आदमी का

वह गिराया जाएगा

खींचा और रगड़ा जाएगा

हो सकता है जलाया भी जाए ....

 

हाँ विकास भी होगा

मगर सिर्फ नेता जी का

कुछ छुटभय्ये नेता भी

मौके का फायेदा उठाएँगे

विकास का डंका बजवाएंगे

लड़ेगा, मरेगा, पिटेगा, लुटेगा आम आदमी

घर जलेगा सो वो भी आम आदमी का

चलता रहेगा सबकुछ  

भगवान भरोसे

टूटेंगे ख्वाब, बिखर जाएगी आस

गहरायेगी माथे की लकीरें

रह जायेंगे

अधूरे, अनसुलझे सवाल

हमें तलाशते

फिर आयेंगे

अगली बार नेता जी

क्या अपना जवाब माँगने

तैयार है, आम आदमी  

 

 

10

आ० सौरभ पाण्डेय जी

नेताजी सम्बोधन सुनकर 
रोम-रोम खिल जाता है.. 
ऊर्जस्वी तन, पुलकित झंकृत  
मुग्ध हुआ मन गाता है 

कुटिल धूर्तता, दम अंग्रेजी, 
गोरे बहुत प्रभावी थे  
अंग्रेजों की अंग्रेजी में 
पर नेताजी हावी थे  
अव्वल दर्जे का वह नायक  
बार-बार याद आता है 
नेताजी सम्बोधन सुनकर 
रोम-रोम खिल जाता है.. 

भारत के हर शोषित जन से 
अपने भाव-विचार मिला 
शासन के अपघाती कृत्यों 
के विरुद्ध उत्साह खिला 
अहं दीप्त था जो जगव्यापी 
उससे भिड़ना भाता है 
नेताजी सम्बोधन सुनकर 
रोम-रोम खिल जाता है.. 

राष्ट्र गगन में पुच्छल तारे  
का होना चकचौंध करे 
अब भी भारत भर की जनता 
आँसू भर-भर आह भरे 
चंद्र सुभाष हमारे नेता 
का जीवन मुदमाता है.. 
नेताजी सम्बोधन सुनकर 
रोम-रोम खिल जाता है.. 

 

 

11

डॉ० प्राची सिंह जी

वक्त की पुकार ( एक गीत )

जन विकास राग को, शक्ति से दहाड़ती

एक सिंह गर्जना, वक्त की पुकार है...

 

बाह्य-आतंरिक जटिल, सामने चुनौतियां

किन्तु ले प्रमाद में, राजनीति झपकियाँ

अस्मिता स्वदेश की, आज तार-तार है

एक सिंह गर्जना, वक्त की पुकार है...

 

रात यह अमावसी, आस भी बुझी-बुझी

भ्रष्ट राजतंत्र में, ज़िन्दगी रुकी-रुकी

भोर मुस्कुरा उठे, आज इंतज़ार है

एक सिंह गर्जना, वक्त की पुकार है...

 

अश्वमेध यज्ञ के, अश्व सा प्रबल बढ़े

राष्ट्र प्रगति मार्ग पर, कीर्तिमान नव गढ़े

आचरण कुशासकी, माँगता सुधार है

एक सिंह गर्जना, वक्त की पुकार है...

 

दम्भहीन दूरदृष्ट, देशभक्त सत्यनिष्ठ

प्रतिनिधित्व चाहिए, कर्मरत सधा बलिष्ठ

सर्व-जन-हितार्थ जो, पूर्णतः निसार है

एक सिंह गर्जना, वक्त की पुकार है...

 

 

12

आ० रमेश कुमार चौहान जी

नेताजी की महिमा गाथा, लोग भजन जैसे गाय ।
लोकतंत्र के नायक वह तो, रंग रंग के भाव दिखाय ।।
नटनागर के माया जैसे, इनके माया समझ न आय ।
पल में तोला पल में मासा, कैसे कैसे रूप बनाय ।।
कभी गरीबो के बीच खड़े, उनके ये मसीहा कहाय ।
कभी मंहगाई दैत्य बन कर, गरीबो को ही वह डराय ।।
मुफ्त बांटते राशन पानी, लेपटाप बिजली भरमाय ।
बेरोजगारी को बढ़ाते, मुफ्तखोर मात्र ही बनाय ।।
भस्मासुर बन करे तपस्या, जनता पर निज ध्यान लगाय ।
भांति भांति से करते पूजा, वह जनता को देव बनाय ।।
जनता जर्नादन बन भोले, उनको शासन डोर थमाय ।
सत्ता शक्ति ले ये हाथों पर, भोले जन को ही दौड़ाय ।
मंहगाई भ्रष्टाचार के, घातक अस्त्र ये हैं बनाय ।
गली गली भाग रही जनता, अपने तो निज प्राण बचाय ।
भाग्य विधाता जनता इनके, अब ये इनके भाग्य बनाय ।

 

 

13

आ० कृष्णा सिंह पेला जी

गलियाें में हैं पैदल चलते नेताजी

जैसे पछतावे में जलते नेताजी 

पल पल लाै माफिक मचलते नेताजी

क्याें हैं माेम समान ‍पिघलते नेताजी ! 

अाया वक्त खराब चुनावी गर्मी है 

तब निकले हैं पंखा झलते नेताजी 

पहले अाग लगाई फिर बाँटे कम्बल

मंचाें पर ताे अाग उगलते नेताजी

फिर से रंग डाली है वादाें की चादर 

गिरगिट जैसे रंग बदलते नेताजी 

जनता के हाथी हैं लेकिन जनता काे

चींटी की मानिंद मसलते नेताजी 

जितना नीचे गिरने की गुंजाइश है 

उस हद तक गिरकर संभलते नेताजी 

देश मरुस्थल हाे जाये ताे हाेने दाे 

देखाे कितने फूलते फलते नेताजी 

बस्ती के दरवाजाें ने मूँह फेरा जब 

थककर घर लाैटे हाथ मलते नेताजी 

 

 

14

आ० शिज्जू शकूर जी

सद्वाणी सब भूल के, योगी छोड़े योग।

रंग बदलता खेल का, जब दल बदलें लोग।।

 

देखो जनता गाँव की, नेताजी के पास।

गई देखने कार को, नेता में क्या खास।।

 

नेताजी की राह में, बरसें फूल व हार।

जूते लेकर हाथ में, किया किसी ने वार।।

 

नेताजी के राज में, चेले करते मौज।

लेकर पत्थर दौड़ती, गुण्डों की वो फौज।।

 

मैल पुराने धुल गये, मिले हाथ से हाथ।

नाग बढ़ा फुँफकारता, चला नेवला साथ।।

 

जगह-जगह चर्चा छिड़ी, लिखे गये हैं लेख।

सच्चा कितना कौन है, खुले नैन से देख।।

 

 

15

आ० लक्ष्मण धामी जी

 

भूखे  प्यासे बिना निवाले,  लोग पड़े  हैं  नेता जी
मेवा-काजू पर  तुम खाते, भाग  बडे़ हैं  नेता जी

तुम सर्दी खाँसी होने पर  लन्दन से हो वैद्य बुलाते
बिना  दवा-दारू जनता  के घाव सडे़ हैं नेता जी

दिखने में तो संत  सरीखे,  सुनते हैं लोगों  से हम
नैतिकता  में  मगर तुम्हारी  छेद  बडे़  हैं  नेताजी

रखते तुम सज्जन पर  बंदिश, आजादी दे भ्रष्टों को
नियम न्याय के तेरे  देश में  उलट पडे़ हैं नेता जी

 

गाते हो साहस की कविता तुम जनता के बीच बहुत
क्योंकि तुम्हारे  अनगिन रक्षक  साथ खडे़ हैं नेताजी

कहने को तो  धर्मनिरपेक्ष हैं, बहसों और दिखावे में
जाति-धर्म की सीढ़ी से पर, परवान चढ़े हैं नेताजी 

नेता जी की फितरत उलटी, कोमल होते कड़ी जगह 
और  कोमलता  जहाँ चाहिए, वहीं  कडे़  हैं नेताजी

‘शर्म करो’  औरों को  कहते चाहे  कोई बात न हो
अपने  नंगेपन पे  शरम से  कहाँ  गड़े हैं  नेता जी

अगर गिनाओगे कमियाँ तो आग बबूला तुम पर होंगे 
इनको कुछ भी मत बोलो तुम चिकने घड़े हैं नेताजी

 

 

16

आ० अरुण शर्मा अनंत जी

जनता की सेवा में अर्पण नेता जी,

ईश्वर जैसा रखते लक्षण नेता जी,

मधुर रसीले शब्द सजाये अधरों पर,
मक्खन मिश्री का हैं मिश्रण नेता जी,

छीन रहे सुख चैन हमारे जीवन से,
घर घर करते दुख का रोपण नेता जी,

रोजी रोटी की कीमत है रोज नई,
महँगाई का करते वितरण नेता जी,

जोड़ बहुत है पक्का इनका कुर्सी से,
फेविकोल का सुन्दर चित्रण नेता जी,

पलक झपकते रूप नए धर लेते ये,
हैं गिरगिट के मूल संस्करण नेता जी,

झूठ दिखावा छल से दूरी कोसों की,
साफ़ हमेशा जैसे दर्पण नेता जी,

बने चुनावी मौसम में हैं राम मगर, 
दिल है काला औ हैं रावण नेता जी...

 

 

17

आ० सरिता भाटिया जी

जन जन का उद्धार करेंगे
बेड़ा सबका पार करेंगे 
बोले तो नेता जी

बोलें हैं वो मीठी भाषा 
लोग लगा बैठे हैं आशा 
बोले तो नेता जी

घर घर जाकर माँगे वोट 
मंहगाई पर करेंगे चोट 
बोले तो नेता जी

मनभावन धारें आखेट 

देंगे रोटी वो भरपेट 
बोले तो नेता जी

सफ़ेद वस्त्र हैं काले धन्धे 
दिन इनके बीतें ना मंदे 
बन गए नेता जी

नेता जी की नहीं जुबान 
इनके हाथ में देश की आन 
बन गए नेता जी

घर अपने का हुआ उद्धार 
अपनों का किया बेड़ा पार 
बन गए नेता जी

ले लिया वोट देकर नोट 
मन में भरा था इनके खोट 
चले गए नेता जी

पाँच बरस तक कर इंतज़ार 
सहना अब मंहगाई की मार 
चले गए नेता जी

किया कोई ना वादा पूरा 
हर सपना छोड़ा अधूरा 
चले गए नेता जी

 

 

18

आ० अन्नपूर्णा बाजपेयी जी

एक घनाक्षरी छंद :- 

कोई नहीं ओर छोर व्यर्थ का प्रलाप नित्य ,

वोट वोट वोट की ही राजनीति ठानी है ।

भूखा असहाय सा बुढ़ापा ताकता तुम्हें ही,

रोजगार से विहीन देश की जवानी है ।

एक बार मे करोड़ों जाते हो डकार तुम,

तुमने स्वदेश पूर्ण लूटने की ठानी है ।

पीर जनता की तुम्हे पड़ती दिखाई नहीं,

सूख गया नेता जी की आँख का भी पानी है ।

 

 

Views: 1425

Reply to This

Replies to This Discussion

आदरणीया प्राची दीदी समस्त रचनाओं का संकलन करके एक साथ इतनी शीघ्रता से प्रस्तुत करने हेतु आपका हार्दिक आभार, इस श्रम साध्य कार्य हेतु आपको हार्दिक शुभकामनाएं कुछ रचनाएँ समयाभाव के कारण पढ़ नहीं सका था यहाँ पढ़ सकूँगा. सादर

काव्य आयोजन में अपनी प्रतिभागिता के प्रति प्रतिबद्ध रचनाकारों को मेरा नमन.

इस मंच का निर्माण रचनाकारों और पाठकों में साहित्य की सकारात्मक सार्थक समझ को विकसित करने के उद्येश्य से हुआ है. यह निर्विवाद है. ऐसे में जिन रचनाकरों और पाठकों ने अपनी समस्त व्यस्तता के बावज़ूद अपनी भागीदारी निभायी, या आयोजनों में भागीदारी निभाते हैं, उसीका परिणाम है कि यह आयोजन भी सफल रहा.

कई निरंतर अभ्यासकर्ताओं और रचनाकारों की रचनाओं में दीखता काव्य-गठन और स्पष्ट दीखती शाब्दिक तथा विधाजन्य कसावट मेेरे कहे को अनुमोदित करती है. या, अनुमोदन करती प्रतीत होगी. 

आपके संकलनकर्म तथा अपने दायित्व निर्वहन के प्रति आपकी जागरुकता के लिए हार्दिक आभार आदरणीया.

सादर

संकलन शीघ्र उपलब्ध कराने के लिये आपको ढेरों हार्दिक बधाइयाँ और आपकी इस काव्य निष्ठा को मैं नमन करता हूँ तथा मेरी  प्रथम प्रस्तुति संशोधित स्वरुप में प्रकाशित करने हेतु आपका सादर आभार आदरणीया डॉ. प्राची जी 

आदरणीया प्राची जी सर्व प्रथम आपको इस आयोजन की समस्त रचनाओं को संकलित कर प्रस्तुत करने के लिए आपका हार्दिक आभार । मै समया भाव एवं कुछ व्यस्तताओं के कारण इस आयोजन मे विलंब से प्रतिभाग  कर सकी । इस कारण सभी रचनाओं को नहीं पढ़ सकी । इस संकलन के माध्यम से बहुत आसानी हुई । त्वरित गति से अपने कार्य को अंजाम देने के लिए आप निश्चित रूप से बधाई की पात्र है , आपको मेरा हार्दिक नमन । 

आदरणीय प्राची  दीदी समस्त रचनाओं का संकलन करके एक साथ इतनी शीघ्रता से प्रस्तुत करने हेतु आपका हार्दिक बधाई और आभार.

मंच संचालिका के सफल दायित्व निर्वहन के बाद शीघ्रता से सभी रचनाओं का सकलन कर एक साथ पढने का अवसर उपलब्ध कराने 

के आपका हार्दिक आभार एवं शुभ कामनाए आदरणीया डॉ प्राची सिंह जी |

आदरणीया प्राची जी , महोत्सव मे बुखार के कारण हिस्सा नही ले पाया , क्षमाप्रार्थी हूँ ।

संकलित रचनाएँ पढ़ के बहुत अच्छा लगा । संकलित रचनाओं को इतनी जल्दी प्रस्तुत करने के लिये आपका आभार ! सभी प्रतिभागियों को मेरी ढेरों बधाइयाँ ।

                       

आदरणीया प्राची जी

रचनाओं के संकलन का यह तरीका पसंद आया। मेरी हार्दिक शुभकामना , आभार स्वीकार करें ।

टंकण की त्रुटियाँ यथावत रह गईं। रचनाकार टंकण की त्रुटियाँ महोत्सव की समय सीमा में स्वयं ही सुधार लें तो अच्छा है । 

RSS

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Activity

लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आ. प्रतिभा बहन सादर अभिवादन। सुंदर छंद हुए है।हार्दिक बधाई। भाई अशोक जी की बात से सहमत हूँ । "
1 hour ago
अखिलेश कृष्ण श्रीवास्तव replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आदरणीय लक्ष्मण भाईजी, हार्दिक धन्यवाद  आभार आपका "
1 hour ago
अखिलेश कृष्ण श्रीवास्तव replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"हार्दिक धन्यवाद  आभार आदरणीय अशोक भाईजी, "
1 hour ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आ. भाई अशोक जी, सादर अभिवादन। चित्रानुरूप सुंदर छंद हुए हैं हार्दिक बधाई।"
1 hour ago
अखिलेश कृष्ण श्रीवास्तव replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"हार्दिक धन्यवाद आदरणीया प्रतिभाजी "
1 hour ago
pratibha pande replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आदरणीय अखिलेश जी बहुत सुन्दर भाव..हार्दिक बधाई इस सृजन पर"
3 hours ago
pratibha pande replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"वाह..बहुत ही सुंदर भाव,वाचन में सुन्दर प्रवाह..बहुत बधाई इस सृजन पर आदरणीय अशोक जी"
3 hours ago
pratibha pande replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"हार्दिक आभार आदरणीय अखिलेश जी। तुकांत में हुई असावधानी की आगे के अभ्यासों मे पुनरावृति न हो ऐसी…"
3 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आ. भाई अखिलेश जी, सादर अभिवादन। चित्रानुरूप सुंदर छंद हुए हैं । हार्दिक बधाई।"
3 hours ago
pratibha pande replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आदरणीय अशोक जी   उत्साहवर्धन करती इस प्रतिक्रिया के लिये हार्दिक आभार। आपके कहे से सहमत हूँ कि…"
4 hours ago
Ashok Kumar Raktale replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आदरणीय अखिलेश कृष्ण श्रीवास्तव साहब सादर, प्रस्तुत घनाक्षरी की सराहना के लिए आपका हृदय से आभार.…"
4 hours ago
Ashok Kumar Raktale replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 162 in the group चित्र से काव्य तक
"आदरणीया प्रतिभा पाण्डे जी सादर, अच्छा प्रयास है आपका घनाक्षरी पर. भाव चित्रानुरूप सुन्दर हैं किन्तु…"
4 hours ago

© 2024   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service