Tags:
आदरणीय साथियो, यह पूरी कवायद बिलकुल दूसरी भी इशारा करती है। लोगबाग टिप्पणियाँ देने से दरअसल हिचकिचाते क्यों हैं ? इसके कारण बहुत सारे हैं जैसे कि सम्बंधित विधा का ज्ञान न होना, जानबूझ कर किसी की उपेक्षा करना, दूसरे की प्रशंसा का माद्दा न होना या समयाभाव आदि आदि। लेकिन मुझे लगता है कि इसका एक और महत्वपूर्ण कारण है - अच्छा पाठक न होना। लगभग हर भाषा के साहित्य का यह दुखांत है कि लेखकों की संख्या पाठकों की संख्या से कहीं कम हैं। यह भी एक कारण है कि एक रचनाकार अपनी रचनायों के कद का अनुमान एक पाठक की दृष्टि से लगा पाने में असफल रहता है।
नमस्कार
यहाँ नयी आई हूँ तो ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है मुझे. मैंने आपकी ये पोस्ट पढ़ी तो यहाँ रिप्लाई देने से खुद को न रोक सकी . मेरी समझ से लिखने वाला इसलिए लिखता है की उसको लेखन में आनंद आता है . उसके लिखे को लोग पढ़ते है ये उनके आनंद के पल होते है . लेकिन जब कोई पोस्ट करता है कहीं भी रचना तो उसके दिमाग में ये बात अवश्य होती है की लोग इस पर अपने विचार रखे..किन्तु मेरे हिसाब से लोग अपनी रचना को डालने के बाद ये न सोचे की इस पर सभी की प्रतिक्रिया आये ऐसा जरुरी हो . अपितु उसे ये सोचना चाहिए की उसकी रचना सब पढ़े और अगर उनके मन में कोई भी विचार टिपण्णी के लिए आयेगा तो वो अवश्य ही लिखेगा . लेखन एक ऐसी प्रक्रिया है जो जबरदस्ती नहीं हो सकती वोही टिपण्णी लिखना भी स्वतः होता है . जबरदस्ती नहीं करा सकते किसी से भी प्रतिक्रिया .
आदरणीय डॉ विजय शंकर सर लाइक-लीला के लिए सोशल मीडिया की साईट ही बहुत है. इस मंच पर जो 'सीखने-सिखाने' की परंपरा विकसित हो गई है, उसके लिए 'लाइक-संस्कृति' उचित प्रतीत नहीं होती है. स्वयं आपने ही इसका कारण भी इंगित कर दिया है कि यह भय अवश्य रहेगा कि अभी जो टिप्पणी लिखने वाले हैं उनकीं संख्या भी घट सकती है.
रही बात प्रतिक्रिया की, तो जबदस्ती तो संभव नहीं है और न कोई कर सकता है, .... बात मंच पर सक्रीय रचनाकारों की है जैसा कि आपने भी कहा यहां स्थिति थोड़ी सी भिन्न है , यह एक मंच है जहां लोग एक समूह में लिखते हैं, समूह के सदस्यों में भी लोगों की भिन्न भिन्न रुचियाँ हैं, और पाठक - गण भी गिने - चुने हैं , अत: मंच के प्रति एक सजग दृष्टिकोण यह अवश्य अपेक्षा करता है कि लोग जो भी हो रहा है उससे जुड़े रहें और अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहें. यहाँ पाठकगण ही नहीं, रचनाकार भी जो स्वयं ब्लॉग पोस्ट करते है, अपनी रचना पाठको के समक्ष पोस्ट करने से पहले अन्य पोस्ट हुई रचनाओं पर ध्यान दे, सुझाव अथवा प्रतिक्रिया अनिवार्यतः दे तो सीखने-सिखाने' की परंपरा का विस्तार ही होगा.
आपने एक बात और कही है- लिखने के लिए जो गूगल इनपुट में जाकर कॉपी पेस्ट करना पड़ता है वह नहीं करना पडेगा।
अब गूगल इनपुट से कॉपी पेस्ट की आवश्यता ही नहीं है, सीधे ओ बी ओ के कमेन्ट बॉक्स में टाइपिंग की जा सकती है इसके लिए google इनपुट टूल्स को अपने पी सी या लेपटॉप में इंस्टाल भर करना है जो बहुत आसान काम है. बस google इनपुट टूल्स की इस लिंक http://www.google.com/inputtools/ पर जाए यहाँ Windows पर आप्शन सेलेक्ट करे तो ये लिंक आएगी - http://www.google.com/inputtools/windows/ इस पृष्ट पर अपनी पसंदीदा भाषा सेलेक्ट कर डाउनलोड बटन पर क्लिक कर इनपुट टूल्स अपने सिस्टम में इंस्टाल कर ले. इंस्टाल होने के बाद आपका पूरा पी सी या लेपटॉप ही इनपुट टूल बन जाएगा फिर आप नोटपेड, वर्डपेड़ या इंटरनेट कही भी हिन्दीभाषा की देवनागरी में टाइपिंग करें . डाउनलोड करने के लिए इस लिंक http://www.google.com/inputtools/windows/ पर इस प्रकार आप्शन आएगा
आदरणीय डॉ विजय शंकर जी, ओ बी ओ सॉफ्टवेयर में "लाइक" बटन का विकल्प उपलब्ध है जो प्रबंधन ने जानबूझकर ऑफ रखा है, हम लोगो ने पहले यह सुविधा दे रखी थी किन्तु इसका अनुभव बढ़िया नहीं रहा, शेष कई बातें भाई मिथिलेश वामनकर जी ने अपनी टिप्पणी में कह दी है.
आदरणीय योगराज प्रभाकर जी ने बिलकुल ठीक कहा कि "लोगबाग टिप्पणियाँ देने से दरअसल हिचकिचाते क्यों हैं ? ..........इसका एक और महत्वपूर्ण कारण है - अच्छा पाठक न होना।" वास्तव में एक अच्छा पाठक बनना सबसे ज्यादा जुरुरी है.मैंने स्वयं के लिए इसका एक समाधान भी खोज लिया है ... मैं तब तक अपनी कोई नई रचना ब्लॉग पोस्ट नहीं करूँगा, जब तक कि 25 रचनाएँ पढ़कर टिप्पणी न कर दूं ... इससे सीखने भी मिलेगा और एक अच्छा पाठक भी बन सकूंगा... ये मेरी व्यक्तिगत शपथ है ....
आदरणीय मिथिलेश भाई, आपकी यह टिप्पणी रोमांचित कर रही है.. साथ ही किसी प्रणेता की पंक्तियों की तरह सामने आयी है.
इस मंच की विशेषता ही पाठक और उनकी सार्थक प्रतिक्रियाएँ हैं. यह अवश्य है कि कुछ सुधीजन और पाठक आजकल व्यस्त हैं. लेकिन यह सारा कुछ क्षणिक है. हर समय कुछ नये पाठकों की खेप आती है जिन्हें इस् मंच की विशेषता को समझने की आवश्यकता होती है.
सही कहा आपने आदरणीय सौरभ सर
ओपन बुक्स ऑनलाइन के मुख्यपृष्ट पर LATEST BLOGS का कॉलम देखकर विचार आया कि इसमें प्रतिदिन 20 ब्लॉग प्रदर्शित होते है. इसका अर्थ है कि एक से दो दिन के भीतर 20 रचनाकारों ने रचनाएँ पोस्ट की है लेकिन जब प्रत्येक रचना पर टिप्पणी करने जाता हूँ तो पता चलता प्रत्येक रचना पर 4-5 ही टिप्पणियाँ आई है यानी पोस्ट करने वाले कुल 20 रचनाकारों ने भी प्रतिक्रिया नहीं दी. तो मुझे पुनः अपनी शपथ याद आई -
वास्तव में एक अच्छा पाठक बनना सबसे ज्यादा जुरुरी है.मैंने स्वयं के लिए इसका एक समाधान भी खोज लिया है ... मैं तब तक अपनी कोई नई रचना ब्लॉग पोस्ट नहीं करूँगा, जब तक कि 25 रचनाएँ पढ़कर टिप्पणी न कर दूं ... इससे सीखने भी मिलेगा और एक अच्छा पाठक भी बन सकूंगा... ये मेरी व्यक्तिगत शपथ है ....
मैं रचना पोस्ट करने से पहले LATEST BLOGS कॉलम की 20 रचनाओं पर प्रतिक्रिया अवश्य देता हूँ. समयाभाव में संक्षिप्त प्रतिक्रिया किन्तु अनिवार्यतः .... क्यों .... क्योकि मैं खाली बैठा हूँ .... नहीं भई मेरे पास भी दुनिया जहान के काम है पर ये सोच लेता हूँ कि ...... भई मेरे पास जब रचना लिखने , उसे टंकित करने , अलाइमेंट अनुसार जमाने और इन्टरनेट पर लॉग इन कर पोस्ट करने का समय है तो रचनाएँ पढ़कर प्रतिक्रिया या टिप्पणी देने का क्यों नहीं... मेरी बातों को कोई अन्यथा न ले बस आदरणीय बागी सर की इस पोस्ट पर आत्ममंथन की इच्छा हुई तो इतना कह गया. फिर ये डिस्कसन पेज विचारों के आदान-प्रदान के लिए ही तो है. भई अपनी तो हिम्मत नहीं होती रचना पोस्ट करने की, बिना किसी को पढ़े और प्रतिक्रिया दिए.
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |