Tags:
Replies are closed for this discussion.
आदरणीय प्रदीप नील जी , मशवरे एवं हौसला अफ़ज़ाई का बहुत बहुत शुक्रिया
बकौल आपके यह आपकी पहली लघुकथा है, उसके लिए आपको बहुत बहुत बधाई I अच्छा प्रयास है, लेकिन लघुकथा विधा के सभी तकाजों को पूरा नहीं कर रहा I दरअसल इस शैली को किस्सा-गोई कहा जाता है I मुझे पूरी उम्मीद है कि मंच पर उपलब्ध जानकारियों से आप लाभान्वित होंगे, और अगले आयोजन में बेहतरीन प्रस्तुति देंगे I
आदरणीय योगराज जी , मशवरे एवं हौसला अफ़ज़ाई का बहुत बहुत शुक्रिया
बदलते समाज बदलती युवा सोच देश की बदलती तस्वीर का पर्याय है ये लघु कथा बहुत खूब मोहतरम तस्दीक अहमद जी
आदरणीया राजेश कुमारी साहिबा , हौसला अफ़ज़ाई का बहुत बहुत शुक्रिया। ..
हार्दिक बधाई आदरणीय तसदीक अहमद खान साहब !आपका प्रथम प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय और प्रशंसनीय है!
आदरणीय तेजवीर साहिब , हौसला अफ़ज़ाई का बहुत बहुत शुक्रिया। ..
आदरणीया कल्पना साहिबा , हौसला अफ़ज़ाई का बहुत बहुत शुक्रिया। ..
आदरणीया कल्पना साहिबा , हौसला अफ़ज़ाई का बहुत बहुत शुक्रिया। ..
अपनी अपनी इच्छाएं , बढ़िया प्रस्तुति | थोड़ा और बेहतर हो सकती थी , बहरहाल बधाई स्वीकारें
आदरणीय विनय कुमार साहिब , मशवरे एवं हौसला अफ़ज़ाई का बहुत बहुत शुक्रिया। ..
(आकांक्षा विषयाधारित लघुकथा )
साड्डा-हक -
.
जब से वह स्नातक हुआ है, एक अच्छी नौकरी की चाहत में आये-दिन ही वह नुक्कड़ की दुकान में खड़ा होकर घण्टों रोज़गार समाचार-पत्र खंगालता रहता है। वह खूब अच्छी तरह समझता है कि छोटी सी दुकान की कमाई से कितनी मुश्किल से उसके बाऊ-जी घर चला पाते हैं । सिमरन की स्कूल की दो महीनें की फ़ीस भी अब तक नहीं जमा हो पाई है । ऊपर से बेबे-जी की बीमारी ने घर की अर्थव्यवस्था को और चरमरा डाला है | इसीलिए उसनें आस-पड़ोस के बच्चों को पढ़ाना भी शुरू कर दिया है, लेकिन उनसे मिले पैसों से सिर्फ बेबे-जी की दवा ही आ पाती है।
उस दिन जब उसके सामने ही मकान-मालिक ने उसके बाऊ-जी को किराया न चुका पाने के कारण सरेआम ज़लील किया, तब से उसनें अखबार बांटने का भी काम शुरू कर दिया। 'बस्स..! एक वारी चंगी सी नौकरी मिल जावे... ' यही सोचते हुए वह जल्दी-जल्दी रोजगार समाचार-पत्र का एक-एक पन्ना टटोल रहा था । तभी सड़क पर हो रहे शोरगुल से उसका ध्यान भंग हो गया ।
उसके सारे हमउम्र दोस्त इकठ्ठा होकर नारे लगा रहे हैं। "धांधा-गर्दी नहीं चलेगी..! नहीं चलेगी.. ! साड्डा हक्क एत्थे रख..!" उत्सुकतावश वह भी दौड़ कर वहाँ पहुँच गया।
"की गल है वीर.. ?" उसने मन्जीते के कन्धे पर हाथ रखते हुए पूछा।
"असीं लोग बेरोजगारी-भत्ते दी माँग कर रहे हैं , चल तुसी वी आ जा, तुसी वी तो साड्डी बिरादरी(बेरोजगार) दा है।" कहते हुए मन्जीते ने उसे भी भीड़ में घसीट लिया।
चारो तरफ हो रहे हंगामे से , घबराहट के मारे वह असहज हो उठा । उसके बिलकुल सामनें ही परमवीर, टीटू , सुहेल और उसके कितने ही दोस्त जोर-जोर से नारे लगा रहे हैं।
"ओये तैनू की न्यौता देना पैगा.. तुसी क्यों नहीं लगान्दा नारा ?" उसे खामोश खड़ा देख कर टीटू ने उसे झकझोर दिया।
"पर बाऊ जी तो कैह्न्दे है कि ..." वह पूरा कह भी न पाया था कि टीटू ने गुस्से से उसे परे धकेल दिया। अचानक लगे धक्के से वह भरभरा कर जमीन पर मुँह के बल जा गिरा।
काफ़ी देर अपनें घुटनों पर सिर रखे हुए वह न जाने क्या बडबडाता रहा ? फ़िर झटके से उठ खड़ा हुआ और हाथ उठा कर जोर-जोर से नारे लगाने लगा।
"भीख नहीं ,सानूं रोज़गार चाहीदा है ..!
"साड्डा हक्क एत्थे रख...!"
"साड्डा हक्क एत्थे रख...!”
.
(मौलिक एवं अप्रकाशित)
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |