For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा अंक 67 में सम्मिलित सभी ग़ज़लों का संकलन (चिन्हित मिसरों के साथ)

परम आत्मीय स्वजन 

67वें तरही मुशायरे का संकलन हाज़िर कर रहा हूँ| इस बार का तरही मिसरा खुदा-ए-सुखन हज़रत मीर तकी मीर की ग़ज़ल से लिया गया था| मिसरे की बहर दी गई थी

फाइलुन फाइलुन मुफाईलुन (२१२     २१२    १२२२)

(बह्र: खफीफ मुसद्दस् मख्बून मक्तुअ )
जिसमे यह सवाल उठना लाजिम था कि क्या अंत में आने वाले २२ को १२२ की तरह बांधा जा सकता है क्या क्योंकि खुद मीर ने ऐसा किया है| तो यहाँ यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि कई जगह इस बहर की तख्ती निम्न प्रकार से भी मिलती है जहां पर अंतिम रुक्न फेलुन को फइलुन करने की छूट रहती है| 

फाइलातुन मुफाइलुन फेलुन 

(बह्र: खफीफ मुसद्दस मख्बून मक्तुअ)
दोनों ही सूरतों में जिहाफत से बहर नहीं बदलती है इसलिए यह कहा जा सकता है कि अंत के २२ को ११२ करना जायज माना जा सकता है| इसलिए ऐसे मिसरों को लाल रंग से दूर रखा गया है|
मिसरों को दो रंगों में चिन्हित किया गया है, लाल अर्थात बहर से खारिज मिसरे और हरे अर्थात ऐसे मिसरे जिनमे कोई न कोई ऐब है|
***********************************************************************************************************
मिथिलेश वामनकर

क्या बताएं, कहाँ से उठता है,
दर्द जब जिस्मो-जाँ से उठता है।

कोई पूछो न हाल महफ़िल का,
कौन, कैसे, कहाँ से उठता है?

दी समन्दर को बददुआ किसने?
खून मौज़े-रवाँ से उठता है ।

चाहे जिसकी ज़मीन पर कहिये,
शे’र अपने बयाँ से उठता है।

जो कि ममता हमेशा बरसाए
अब्र वो सिर्फ माँ से उठता है।

पैर रहते ज़मीन पर, उसका
हौसला आसमाँ से उठता है।

खोल देता है आँखें मंज़िल की
गर्द जब कारवाँ से उठता है।

आग दिल में नहीं जमानो से
ये धुआँ-सा कहाँ से उठता है।

इक सदा दे अगर मदीना तो
शोर इश्क़े-बुताँ से उठता है।

ताक़तें झूठ को मयस्सर तो
सच कहाँ नातवाँ से उठता है।

______________________________________________________________________________

Pankaj Kumar Mishra "Vatsyayan"

सर कोई जब गुमाँ से उठता है।
शब्द रावण ज़ुबाँ से उठता है।।

आदमी धन बटोरता लेकिन।
लकड़ियों पर जहाँ से उठता है।।

जा के देखो मशान घाटों पर।
ये धुआँ सा कहाँ से उठता है।।

पूछिये मत सुखननवाज़ी क्या।
भाव मन में कहाँ से उठता है।।

पीर का ताप सर पे चढ़ता जब।
तेज़ तूफ़ाँ यहाँ से उठता है।।

बूँद आँखों की, स्याही बनती है।
औ कलम के बयाँ से उठता है।।

आग सीने में इक जलाती है।
नूर तब तो शमाँ से उठता है।।

_______________________________________________________________________________

ASHFAQ ALI (Gulshan khairabadi)

ये जो शोला बयाँ से उठता है
कब दिले शादमां से उठाता है

कांप जाता है दिल हमारा भी
शोर जब आसमां से उठता है

ले के जाता है झोलियाँ भर भर
जो तेरे आस्तां से उठता है

बोझ दिल पर जो है ग़मों का वो
अब कहाँ नातवां से उठता है

इक जगह हो तो हम बताएं तुम्हें
दर्द जाने कहाँ से उठता है

छोड़ जाता है मालोजर अपना
आदमी जब जहाँ से उठता है

कोई पूछे तो हम बतायें उसे
"ये धुआँ सा कहाँ से उठता है"

मिट गया वो जहाँने हस्ती से
जो भी तेरे मकां से उठता है

शोर 'गुलशन' बपा है हर जानिब
कौन आख़िर यहाँ से उठता है

_____________________________________________________________________________

Samar kabeer

सच कहूँ तो,ज़बाँ से उठता है
और तूफ़ाँ कहाँ से उठता है

शौर कैसा ये सारी महफ़िल में
मेरे तर्ज़-ए-बयाँ से उठता है

हम भी होंगे वहीं,समझ लेना
नारऐ हक़ जहाँ से उठता है

उनकी बातों में है कशिश ऐसी
जाके कोई वहाँ से उठता है

क्यूँ बिछाते हो तुम सफ़-ए-मातम
जब कोइ दरमियाँ से उठता है

क़ह्र बनकर ब सूरत-ए-बादल
इक धुआँ आसमाँ से उठता है

यार सोचो ज़रा ये कोह-ए-ग़म
क्या किसी नीम जाँ से उठता है

हम ने देखा है ,रोज़ इक फ़ितना
कूचऐ दिलबराँ से उठता है

मौसम-ए-गुल की आबियारी को
"ये धुआँ सा कहाँ से उठता है"

देखे दुनिया कि अम्न का पर्चम
मैरे हिन्दौस्ताँ से उठता है

'मीर'-ओ-'ग़ालिब' तो जा चुके लोगो
अब "समर" भी जहाँ से उठता है

_______________________________________________________________________________

गिरिराज भंडारी

जब कोई कारवाँ से उठता है
साथ कौन इस जहाँ से उठता है

बेबसी बढ़ के तोड़ दी हद क्या ?
नाला क्यूँ अब ज़ुबाँ से उठता है

बुझ गई आतिशे निहानी जब
“ये धुँआ सा कहाँ से उठता है”

बद दुआयें न खोज लें अल्फ़ाज़
दर्द ज़ख़्में निहाँ से उठता है

आइना क़्या दिखा दिया, हमने
रिश्ता अब दरमियाँ से उठता है

उस्तवारों से कह सँभल जायें
शोर अब नातवाँ से उठता है

अर्श तक सब उठे ज़मींनों से
कौन कब आसमाँ से उठता है

तब हक़ीक़त है रू ब रू आती
ज़ेह्न जिस दम गुमाँ से उठता है

तब कली बोलिये करे भी क्या
जब्र जब बाग़बाँ से उठता है

लफ़्ज़ उठ कर ज़बाँ से यूँ आये
तीर जैसे कमाँ से उठता है

आपसी जब समझ न हो काइम
तब सुकूँ आस्ताँ से उठता है

_______________________________________________________________________________

Ganga Dhar Sharma 'Hindustan'

जो जहाँ भी जहाँ से उठता है .
तो ज़नाजा वहाँ से उठता है .

बात पूरी नहीं करी तो फिर.
अक्द तेरी जबां से उठता है.

आब ही तो है जान मोती की .
भाव उसका वहाँ से उठता है.

कश्तियाँ डूब डूब जाती हैं.
यह बवंडर कहाँ से उठता है .

बस्तियां खाक ही न हो जाये.
ये धुँआ सा कहाँ से उठता है.

आग से खेलता भला क्यां है.
ये पतंगा कहाँ से उठता है.

इल्म तो 'हिन्दुस्तान' से आया .
शोर सारे जहाँ से उठता है.

______________________________________________________________________________

जयनित कुमार मेहता

जब सियासी ज़बां से उठता है
मुद्दआ आसमां से उठता है

याद रहता नहीं खुदा उसको
जैसे ही वो अजां से उठता है

तोड़ हर एक रिश्ता,बेटी का
दाना बाबुल के यां से उठता है

ठूँठ हो जाते हैं शजर बूढ़े
पर न साया मकां से उठता है

ठोकरों के सिवा मिला भी क्या
कोई इतने गुमां से उठता है

आदमी बोझ बांधकर, आखिर
छोड़ सबकुछ,जहां से उठता है

देख तो दिल कोई जला क्या फिर
"ये धुंआँ-सा कहां से उठता है"

______________________________________________________________________________

शिज्जु "शकूर"

ज़लज़ला जिस बयाँ से उठता है
वो किसी दास्ताँ से उठता है

ख़्वाब तो ख़ाक हो गये थे फिर
‘ये धुआँ सा कहाँ से उठता है’

नक़्श हटता नहीं वो आँखों से
तेरा ग़म जिस निशाँ से उठता है

ज़ख़्मे-दिल फिर हरा हुआ शायद
दर्द सा जिस्मो-जाँ से उठता है

एक दिन की नहीं है ये तासीर
सख़्त-जाँ इम्तिहाँ से उठता है

कितने किस्से दबे हुए होंगे
कोई पौधा जहाँ से उठता है

दिलजला होगा वो सरे महफ़िल
यक-ब-यक दरमियाँ से उठता है

नूर के पस फ़सुर्दा चेहरे हैं
जाने क्या शम्अ-दाँ से उठता है

____________________________________________________________________________

दिनेश कुमार

न तो दिल से न जां से उठता है,
दर्द फिर ये कहाँ से उठता है

मैं अभी खुद समझ नहीं पाया
'यह धुआँ सा कहाँ से उठता है'

नींव ढहती है तब मरासिम की
जब यकीं दरम्यां से उठता है

जानते ख़ूब हैं वो बार-ए-ग़म,
कब दिल-ए-नातवाँ से उठता है

है यही रास्ता तरक्क़ी का
आदमी इम्तिहाँ से उठता है

रात दिन इक अजब सा शोर मियां,
दिल के सूने मकाँ से उठता है

________________________________________________________________________________

नादिर ख़ान

दर्द इतना कहाँ से उठता है
ये समझ लो की जाँ से उठता है

सबसे आँखें चुरा रहा था मै
गम मगर अब जुबां से उठता है

बन के अजगर निगल न जाए हमें
ये धुआँ सा कहाँ से उठता है

दिल गुनाहों से भर गया सबका
अब भरोसा जहाँ से उठता है

वो असर एक दिन दिखायेगा
शब्द जो भी जुबां से उठता है

आग लालच की खा गयी सबको
अब धुआँ हर मकाँ से उठता है

सूख जायें न अब मेरे आँसू
तू मेरे आस्तां से उठता है

हल किये थे बड़े बड़े मसले
वो हुनर अब जहाँ से उठता है


याद किरदार फिर वही आया
जो मेरी दास्तां से उठता है

फिर कोई वस्वसा नहीं होता
न्याय जब नकदखाँ से उठता है

आग दिल की तो बुझ गई नादिर
बस धुआँ ही यहाँ से उठता है

________________________________________________________________________________

Tasdiq Ahmed Khan

जो दरे जानेजाँ से उठता है /
वह वफ़ा के जहाँ से उठता है /

कब नज़र की ज़बां से उठता है /
इश्क़ दिल के मकाँ से उठता है /

दूरियाँ खुद बख़ुद नहीं बढ़तीं
शक गुमाँ दरम्याँ से उठता है /

ज़ुल्म की हद न पार कर माली
शोर सा गुलसिताँ से उठता है /

पूछते हैं जला के दिल मेरा
यह धुंआ सा कहाँ से उठता है /

मुल्क में हर फ़साद ऐ लोगों
पेशवा के बयाँ से उठता है /

शोख़ उनकी नज़र जहाँ जाये
शोरे महशर वहाँ से उठता है /

हुस्न फिर इश्क़ को परखता है
जूं हि वह इम्तहाँ से उठता है /

पास कोई नहीं बिठाएगा
क्यूँ तु उस आस्ताँ से उठता है /

तू दरे यार पे झुका दे सर
मुज़्तरिब क्यूँ यहाँ से उठता है /

आह तस्दीक़ जब भरे मुफ़लिस
हश्र एक आसमां से उठता है /

_____________________________________________________________________________

Ahmad Hasan

यार जब भी यहाँ से उठता है /
जी तो अपना जहाँ से उठता है /

वक़्त कैसा है आज बेढंगा
शोला अब जो धुंआ सा उठता है /

जूत दो चार उसके तो जड़ दे
देखो दिल उसका माँ से उठता है /

थाम बैकुंठ लेता है उसको
जो तेरे आस्तां से उठता है

दर्दे दिल को हकीम क्या समझे
ये तो सोज़े निहां से उठता है /

अपनी बस्ती में कोई है तो नहीं
यह धुंआ सा कहाँ से उठता है /

यार का बोझ देख तो ऐ दोस्त
शुक्र है नातवाँ से उठता है /

बात हर एक ज़बाँ पे है अपनी
अब तो जी राज़दाँ से उठता है /

आप जिस राह से गुज़रते हैं
एक धुंआ सा वहां से उठता है /

तेरे घर का धुवांसा ऐे अहमद
क्यूँ मेरे ही मकाँ से उठता है /

_______________________________________________________________________________

Nilesh Shevgaonkar

मौसम-ए-गुल खिज़ां से उठता है
हर कोई इम्तिहाँ से उठता है
.
जब यकीं पासबाँ से उठता है,
तब ठिकाना वहाँ से उठता है.
.
उन से मिलकर ये पूछना है मुझे,
यूँ कोई दरमियाँ से उठता है?
.
हरकतें उन की, सर झुकाती हैं,
शोर, उन के बयाँ से उठता है.
.
ख़ाक से ख़ाक का मिलन है बस,
जिस्म कब इस जहाँ से उठता है?
.
बस्तियों को जला के पूछते हैं,
“ये धुआँ सा कहाँ से उठता है”
.
अपना ईमान और दुआ माँ की,
आज भी सर गुमाँ से उठता है.
.
है पुरानी शराब सा ये सुरूर,
जो ग़ज़ल की ज़ुबां से उठता है.
.
शम्स बन पाता है वही ज़र्रा,
ख़ुद की जो आस्ताँ से उठता है.
.
फिर हुआ तीरगी का मुँह काला
‘नूर’ सारे जहाँ से उठता है.

________________________________________________________________________________

SHARIF AHMED QADRI "HASRAT"

ज़ुल्म जब जब जहाँ से उठता है
ज़लज़ला फिर वहां से उठता है

रिज्क इतना ही था यहाँ अपना
काफ़ला अब यहाँ से उठता है

फिर किसी का जला है घर शायद
ये धुआं सा कहाँ से उठता है

वो कहीं भी सुकूं नहीं पाता
जो तेरे आस्तां से उठता है

कौन करता है अब वफ़ादारी
अब भरोसा जहाँ से उठता है

अब्र तो दूर तक नहीं हसरत
शोर क्यों आसमां से उठता है

___________________________________________________________________________

Sheikh Shahzad Usmani


बोझ कब नौजवां से उठता है,
बुझ चुका मन कहां से उठता है।

बोल तो चुभ गये दिलों में अब,
लफ़्ज़ दिल की ज़ुबां से उठता है।

लोग कर ही गये पलायन सब,
प्रश्न उजड़े मकां से उठता है।

रोज़ बर्दाश्त क्यों करें शोषण,
प्रश्न अब तो ज़ुबां से उठता है।

कौन करता विवाद धर्मों पर,
ये धुआँ सा कहाँ से उठता है।

स्वच्छता रह सके मगर कैसे,
प्रश्न हर एक मकां से उठता है।

ग़ौर करिये, मग़र अराजक पर,
शक़ कभी दरमियां से उठता है।

नेक सीरत बना सकी किसकी,
प्रश्न यह आज मां से उठता है।

इश्क़ का यह जुनूं बढ़ा कैसे,
इक नज़र की ज़ुबां से उठता है

जोश, ज़िंदा दिली रखे हर दम,
मर्द हर इम्तिहां से उठता है।

______________________________________________________________________________

laxman dhami

बोझ जितना भी माँ से उठता है
उतना कब इस जहाँ से उठता है

आ गई फिर से रोशनी दिल में
देख पर्दा कहाँ से उठता है

रूह जन्मों से यार सोई सी
जिश्म लेकिन अजाँ से उठता है

बश्तियों का निशाँ नहीं कोई
‘‘ये धुआँ सा कहाँ से उठता है’’

सोचना तुम हमीं से रिश्ता कुछ
दर्द जिस दास्ताँ से उठता है

काम ये गुलफिशाँ का यारों बस
नाज कब बदगुमाँ से उठता है

अश्क रूकते हैं यार पलकों में
दर्द जब नागहाँ से उठता है

प्यार माँ सा जहाँ मिले हरदम
कौन उस आस्ताँ से उठता है

_____________________________________________________________________________

Yogendra Jeengar

पूछते हो कहाँ से उठता है,
जोश तो कारवाँ से उठता है|

जब फसाना मिला तो इंसाँ फिर,
भूल जाता जहाँ से उठता है|

दूर जाओ कहीं भी ये सच है,
हर जनाजा मकाँ से उठता है|

आग खुद ही लगाके मत पूछो,
ये धुआँ सा कहाँ से उठता है|

जब हुआ डूबके तो ये जाना,
दरअसल प्यार जाँ से उठता है|

सच कहूँ आज "यश" ज़माने में,
हो अदब बस वहाँ से उठता है|

_____________________________________________________________________________

डॉ गोपाल नारायन श्रीवास्तव

कौन है जो यहाँ से उठता है ?
आदमी है जहाँ से उठता है

जानकर बार बार जो गिरता
वह सदा आसमाँ से उठता है

एक मजहब परस्त बंदा तो
रोज मेरी अजाँ से उठता है

है बुझा कब से दिल का चूल्हा
ये धुआं सा कहाँ से उठता है

गर्त्त में रोज ही गिरा करता
रोज सूरज वहाँ से उठता है

जो हुनरमंद है अंधेरे में
वह कभी तो निहां से उठता है

आदमी का है जब समय आता
वह मकाँ से दुकाँ से उठता है

_______________________________________________________________________________

मोहन बेगोवाल

आँखों से यां जुबाँ से उठता है
दर्द बता कहाँ से उठता है

वो जैसी जिन्दगी निभायेगा
साथ उस के जहाँ से उठता है

उम्र भर घर रहा था जो अपना
बन जनाजा मकां से उठता हैं

राज तो झूठ का है सब पासे
सच लगे क्यूँ बयाँ से उठता है

पूछते हैं बहाने से मुझ को
"ये धुआं सा कहाँ से उठता है"

याद उस को रखे जमाना भी
मर्द जो कारवां से उठता है

बात इंजाम तक लियाएँगे
कोई कब दरमियाँ से उठता है

_______________________________________________________________________________

अजीत शर्मा 'आकाश'

मेरे ही आशियां से उठता है ।
और शोला कहाँ से उठता है ।

बिजलियाँ मेहरबान हैं शायद
जो धुआँ गुलसितां से उठता है ।

जगमगाती है रात की क़िस्मत
चाँद जब आसमाँ से उठता है ।

उठ रही है नज़र तुम्हारी या
तीर कोई कमां से उठता है ।

हार जाते है आँधी-तूफ़ां भी
प्यार जब जिस्मो-जां से उठता है ।

चाँद करने लगा है मनमानी
इनक़्लाब आसमाँ से उठता है ।

कोई जा के उसे जगाये तो
शोला उसके मकां से उठता है ।

जाने जाता है किस जहां में वो
कोई जब इस जहां से उठता है ।

यूँ तो सब ठीक है, मगर फिर भी
ये धुआँ सा कहाँ से उठता है

_______________________________________________________________________________

jaan' gorakhpuri

वो शबेगम कि जाँ से उठता है
दाग-ए-दिल कहकशाँ से उठता है

पर्दा ही पर्दा है उठाये चश्म
देखना है कहाँ से उठता है

खोल दी किसने जुल्फ़-ए-नागिन ये?
फन कोई आसमां से उठता है

तेरे आगे मेरा वजूद कि ज्यूँ
गर्द-ए-पा कारवाँ से उठता है

ऐसे लूटा करारे दिल तौबा
शोर आहों फुगाँ से उठता है

इश्क़ में है बहिश्त दुनिया, गर
इश्क़ सूदो जियां से उठता है

बुझ गया क्या चराग फिर कोई
ये धुँआ सा कहाँ से उठता है

देख ली सब जफ़ायें तेरी अब
“जान” तेरा जहाँ से उठता है

__________________________________________________________________________

Ravi Shukla

दर्द जब जिस्मो जाँ से उठता है
तब भरोसा जहाँ से उठता है

इश्क में हासिले मुहब्बत का
दर्द कब नातुवाँ से उठता है

अस्ल की हो किसे खबर देखो
जब धुवाँ दास्ताँ से उठता है

तुम नही हो जो रोक लेते थे
अब मुरीद आस्ताँ से उठता है

कुछ खबर भी है बोलने वालो
एक तूफ़ाँ बयाँ से उठता है

कौन लूटे है आफ़ियत मेरी
शोर आबे रवाँ से उठता है

कोई बतलाये तो कहाँ हूँ मैं
नाला मेरे गुमाँ से उठता है

ढूँढिये अस्ल के निशाँ अपने
रब्त इक कहकशाँ से उठता है

जान देकर ही जान छूटेगी
फलसफा इम्तिहाँ से उठता है

देखना है उदास रातों का
चाँद किस आसमाँ से उठता है

ज़िदगी राख हो गई कब की
ये धुवाँ सा कहाँ से उठता है

_______________________________________________________________________________

Sushil Sarna

आदमीं जब जहां से उठता है
इक धुंआ आसमां से उठता है !!१!!

ख्वाब सब ख्वाब से ही रह जाते
दर्द जब दिल की जाँ से उठता है!!२!!

अब भरोसा नहीं लकीरों पे
अब यकीं हर निशाँ से उठता है!!३!!

जल चुका जिस्म भी, न जाने फिर
"ये धुआँ सा कहाँ से उठता है"

घोंसलों में कहाँ परिंदे हैं
आदमी हर मकां से उठता है

_______________________________________________________________________________

सीमा शर्मा मेरठी


जब यकीं दरमियाँ से उठता है
एक रिश्ता वहाँ से उठता है।

रोती है क़ायनात ये सारी
जब फ़रिश्ता जहाँ से उठता है।

शोर वो कान खोल दे सबके
जो कलम की ज़बाँ से उठता है।

धुंधली धुंधली दिखे हरिक शय ही
जब धुआँ आसमाँ से उठता है।

दश्त में आग लग गयी क्या फिर
"ये धुआँ सा कहाँ से उठता है ।"

सांस सब थाम कर ज़रा बैठो
शेर दिल के मकाँ से उठता है।

आखिरी सीन पे पहुंच कर ही
पर्दा हर दास्ताँ से उठता है।

तन का जलता है कागज़ी पैकर
जब कोई कारवां से उठता है।

आग जलती नहीं अगर कोई
फिर धुआँ क्यूँ यहां से उठता है।

होगा कोई न कोई तो घायल
तीर जब भी कमां से उठता है।

एक बस तेरे ही नही "सीमा"
दर्द हर दिल जवाँ से उठता है।

_______________________________________________________________________________

rajesh kumari

कौन कैसे कहाँ से उठता है
हर कोई इस जहाँ से उठता है

जिस्म में रूह कब रुकी बोलो
ये भरम जिस्म जाँ से उठता है

इश्क महफ़ूज है वहाँ कैसे
दर्द कूँ-ए-बुताँ से उठता है

छोड़ दे वो गुलाम को क्यूँ कर
फायदा नातवाँ से उठता है

राह आबाद हो गई समझो
शोर फिर कारवाँ से उठता है

क्या कहीं ख़ाक हो रहे अरमां
ये धुआँ सा कहाँ से उठता है

खुश रहें प्यार के सभी दुश्मन
लो जनाज़ा यहाँ से उठता है

तब नहाती है रात पूनम की
नूर जब कहकशाँ से उठता है

_______________________________________________________________________________

मिसरों को चिन्हित करने में कोई गलती हुई हो अथवा किसी शायर की ग़ज़ल छूट गई हो तो अविलम्ब सूचित करें|

Views: 3313

Reply to This

Replies to This Discussion

में ये मालूम करना चाहता हूँ की जनाब दिनेश कुमार जी के मतले का ऊला मिसरा लाल रंग में क्यों है,मिसरा तो बह्र में है?
कुछ मिसरे जिनमें "गर्द"शब्द इस्तिमाल हुआ है और जो ग़लत भी है,उसे हरे रंग में क्यों नहीं किया ?
जनाब नीलेश नूर साहिब के मतले का सानी मिसरा लाल रंग में क्यों नहीं है ?

मोहतरम समर कबीर साहब सबसे पहले तो गलतियों की तरफ इशारा करने के लिए शुक्रिया|

निलेश साहिब का मतला यक़ीनन लाल होना चाहिए..और गर्द वाले शेर हरे भी होने चाहिए..ज़ल्दबाज़ी में हुई गलती के लिए क्षमा 

दिनेश जी का मिसरा भी काले रंग में कर दिया है|

संकलन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपका।

जनाब राणा  साहिब ,  बेहतर निज़ामत और कामयाब मुशायरे के लिए मुबारकबाद क़ुबूल फरमाएं / जानकारी के लिए एक बात जानना चाहता हूँ। ... जो मिसरा दिया गया उसकी बह्र ख़फ़ीफ़ ,मुसद्दस मख़बून ,मक़तूअ (फ़ाइलुन --फ़ाइलुन -मफाईलुन ) 212 ---212 --1222 बताई गयी / लेकिन जो बह्र चलन में हैं उनमें यह नज़र नहीं आती / मगर एक बह्र। .... रमल ,मुसद्दस ,मख़बून ,महज़ूफ़ ,मस्कन (फ़ाइलातुन -फ़ इ लातुन -फ़ेलुन ) 2 1 2 2 -11 22 -22 है जो दिए मिसरे की तक़्ती करती है / क्या वो मिसरा इस बह्र में हो सकता है या नहीं। .... मेहरबानी करके बताने की ज़हमत कीजिये। ... शुक्रिया

जनाब तस्दीक साहिब

देख तो दिल के जाँ से उठता है 

ये धुवां सा कहाँ से उठता है 

आप इसकी तकती 

2122 1122 22 

कैसे कर रहे हैं 

जनाब राणा साहिब ,  .   यह धुआं सा /कहां  से उठ /ता है ( 2 1 2 2 / 1122 / 22 ) ......देख तो दिल /  कि जां से उठ /  ता है ( 2122 / 1122 / 22)...... ( फ़ाइलातुन -फइ लातुन -फ़ेलुन ) ..... ज़्यादातर किताबों में इस बह्र के शेर की तक़्तीअ ऐसे की गयी है। ......  . बहुत बहुत शुक्रिया

बह्र तो 2122-1212-22 है आदरणीय तस्दीक जी

जनाब मिथिलेश साहिब , 2122 ---1212 --22 (फाइलातुन -मफाइ लुन -फेलुन ) बह्र ख़फ़ीफ़ -मुसद्दस -सालम -मख़बून -महज़ूफ़ है / 2122 -1122 -22 (फ़ाइलातुन -फ़इलातुन -फ़ेलुन ) बह्र रमल-मुसद्दस -सालिम -मख़बून -महज़ूफ़ -मस्कन है /जो मिसरा दिया गया है उसकी तक़्तीअ दूसरे तरीक़े से नेट पर देखी  जा सकती है। ....  शुक्रिया 

आदरणीय तस्दीक जी, तरही मिसरे की मूल ग़ज़ल और मुशायरे में प्रस्तुत ग़ज़लें; ये सभी 2122-1122-22 बह्र पर कैसे तक़्तीअ हो सकती है ये मुझे समझ नहीं आया। सादर

जनाब मिथिलेश साहिब ,   मूल ग़ज़ल के मतले में कहाँ और जाँ क़ाफ़िआ इस्तेमाल किया गया है / जिसमें हाँ के अलिफ और जाँ के अलिफ को गिरा दिया गया है।  नेट पर यही है। ..... शुक्रिया

     

  رمل مسدس مخبون محذوف مسکن
                                                            فاعلاتن فَعِلاتن فِعْلن                                                        
یہ     دھواں     سا     کہاں     سے                                                                      اٹھتا                                                                   ہے 
=                                                            -=                                                                                                                            =                                                            --                                                            =                                                                                                                            ==                                                                                                                            =                                                           

देख तो दिल के..जां से उठता है...
ये धुआं....कहाँ से उठता है....

गोर किस दिलजले की हैं..ये फलक ...
शोला एक सुबह यां से उठता है....

बैठने कौन दे हैं ...फिर उसको....
जो तेरे आस्तां से...उठता हैं...

यूँ उठे आह..उस गली से हम....
जैसे कोई..जहाँ से उठता है...

इश्क़ एक 'मीर'...भारी पत्थर है...
कब ये तुझ..नातवां से उठता है....

जनाब तस्दीक अहमद साहिब आपने जहां भी कहीं से इस बहर की तकती 2122112222 देखी है वो गलत है| सही तकती तो 2122121222 यही है ....चलिए आपकी बात मानते हुए मात्राओं को गिराकर जबरदस्ती दूसरी बहर में ले भी आना चाहें तो आप स्वतः ही देखिये कुछ मिसरों में मात्रा गिराना संभव ही नहीं है 

जैसे कि

यूँ उठे आह उस गली से हम....में "उस" को 1 मात्रा में कैसे बांधेंगे और "गली" को २२ में कैसे बांधेंगे?

RSS

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Activity

Chetan Prakash replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"आदरणीय, सुशील सरना जी,नमस्कार, पहली बार आपकी पोस्ट किसी ओ. बी. ओ. के किसी आयोजन में दृष्टिगोचर हुई।…"
1 hour ago
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा सप्तक. . . . . रिश्ते
"आदरणीय सौरभ पाण्डेय जी सृजन आपकी मनोहारी प्रतिक्रिया से समृद्ध हुआ । हार्दिक आभार आदरणीय "
3 hours ago
Sushil Sarna replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"आदरणीय लक्ष्मण धामी जी सृजन के भावों को मान देने का दिल से आभार "
3 hours ago
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा सप्तक. . . . संबंध
"आदरणीय रामबली जी सृजन के भावों को आत्मीय मान से सम्मानित करने का दिल से आभार ।"
3 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"आ. भाई चेतन जी, सादर अभिवादन। अच्छे दोहे हुए हैं। हार्दिक बधाई।"
9 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"आ. भाई सुशील जी, सादर अभिवादन। सुंदर छंद हुए हैं। हार्दिक बधाई।"
9 hours ago
Sushil Sarna replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"रोला छंद . . . . हृदय न माने बात, कभी वो काम न करना ।सदा सत्य के साथ , राह  पर …"
9 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on सालिक गणवीर's blog post ग़ज़ल ..और कितना बता दे टालूँ मैं...
"आ. भाई सालिक जी, सादर अभिवादन। अच्छी गजल हुई है। हार्दिक बधाई।"
12 hours ago
Chetan Prakash replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"सतरंगी दोहेः विमर्श रत विद्वान हैं, खूंटों बँधे सियार । पाल रहे वो नक्सली, गाँव, शहर लाचार…"
15 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on रामबली गुप्ता's blog post कुंडलिया छंद
"आ. भाई रामबली जी, सादर अभिवादन। सुंदर सीख देती उत्तम कुंडलियाँ हुई हैं। हार्दिक बधाई।"
17 hours ago
Chetan Prakash commented on रामबली गुप्ता's blog post कुंडलिया छंद
"रामबली गुप्ता जी,शुभ प्रभात। कुण्डलिया छंद का आपका प्रयास कथ्य और शिल्प दोनों की दृष्टि से सराहनीय…"
18 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"बेटी (दोहे)****बेटी को  बेटी  रखो,  करके  इतना पुष्टभीतर पौरुष देखकर, डर जाये…"
20 hours ago

© 2024   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service