आदरणीय लघुकथा प्रेमिओ,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
मौका पर चौका पल्लवी ने मारा या मिश्रा ने यह तो अलग अलग नजरिये से सोचने की बात है, फिर भी लघुकथा की बुनावट अच्छी हुयी है बहुत बहुत बधाई आदरणीया सीमा जी.
"विश्व रिकॉर्ड"
गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के नेशनल हेड मनीष विश्नोई जैसे ही मंच पर आये तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत हुआ,उन्होंने अपने सारगर्भित, संक्षिप्त उद्बोधन में कहा - "धर्म आस्था अद्ध्यात्म के इस अद्भुत संगम के साथ साथ आज नया विश्व रिकॉर्ड भी बना । एक साथ पाँच हज़ार चार सौ पैंतालीस सफ़ाई कर्मियों ने झाड़ू लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया । इसके पहले चीन में तीन सौ पचास ,मैक्सिको में एक हज़ार लोगों ने कीर्तिमान बनाया था । पिछले सारे रिकार्ड्स ब्रेक हो गये । शह्र वासियों को बधाई ।"
इसके बाद मनीष विश्नोई जी ने निगम आयुक्त अविनाश लवानिया के चेस्ट पाकेट पर रिकॉर्ड होल्डर का बैज लगाया ,महापौर श्रीमती मीना जोनवाल को दक्षता प्रमाण-पत्र प्रदान किया । कुछ औपचारिकताओं के बाद कार्यक्रम संपन्न हो गया । घंटे भर बाद ही वही सफ़ाई कर्मचारी नारे लगाते हुए हाथों में तख़्तियाँ लिये एक क़तार होकर विरोध प्रदर्शन करते निकले ।ठेकेदार ने उनके साथ ठगी की । थोक बंद कर्मचारियों को बुला लिया ,वैतन मान का भुगतान पिछले एक माह से नहीं किया । हम ठेकेदार और उज्जैन म्युनिस्पल कॉर्पोरेशन कि साज़िश के शिकार हो गये ,उनका प्रदर्शन देख कर एक राहगीर अपने मित्र से बोला - " सफ़ाई कर्मचारी यह क्या जानें कि कुछ विश्व रिकॉर्ड ऐसे भी बनाये जाते हैं ।"
मौलिक/अप्रकाशित
उम्दा कोशिश जनाब समर कबीर साहेब,बधाई।
आदरनीय समर कबीर जी बहुत ही बढ़िया ढंग से आप ने तथ्यों को उभारा है . यह अंदर तक झकझोर जाता है. इस शानदार लघुकथा के लिए आप को मेरी ओर से बधाई.इस लघुकथा से वास्तविक नाम और शहर का नाम ह्टा ले तो इस का प्रभाव दुगुणित हो सकता है. अन्यथा मुझे इस लघुकथा का झुकाव रोचक समाचार की ओर ज्यादा दिखाई दे रहा है. सादर.
यह मात्र एक मेरी धारणा है. जब तक अन्य विद्वान इस की पुष्टि न कर दे, इस वास्तविक न माने.
बढ़ीया प्रयास है साहिब । वैसे ओमप्रगास क्षत्रिय भाई जी की टिप्पणी पर भी विचार करें । सादर
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |