साथियो,
दिनांक 01 अप्रैल 2013 को ओबीओ ने अपना तृतीय स्थापना दिवस मनाया | कई सदस्यों की ओर से यह विचार आया कि ओबीओ परिवार के इच्छुक सदस्य किसी एक स्थान पर एकत्र हो जहाँ अंतर्जाल से निकल कर प्रत्यक्ष मिल सकने का संयोग बन सके । एक दूसरे को व्यक्तिगत तौर पर समझने का यह एक सुनहरी मौका होगा । इस विन्दु पर प्रबंधन के सदस्यों ने निर्णय लिया कि यदि सदस्य गण अपनी सहमति दे दें तो एक कार्यक्रम तय किया जाय ।
प्रस्ताव निम्नानुसार है --
कार्यक्रम का नाम :- "ओबीओ विचार गोष्ठी सह कवि-सम्मलेन एवं मुशायरा"
दिनांक :- 15 जून 2013 दिन शनिवार
सुबह 9 बजे से 11 बजे तक - नामांकन, अल्पाहार एवं चाय, सदस्य मिलन सह परिचय,
11 बजे से 1 बजे तक - विचार गोष्ठी, (विषय - साहित्य में अंतर्जाल का योगदान )
1 बजे से 2 बजे तक - मध्याह्न भोजन
2 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक - कवि सम्मेलन एवं मुशायरा
स्थान - हल्द्वानी (नैनीताल से लगभग 32 किमी)
कार्यक्रम स्थल - व्यवस्थित सूचना सदस्यों की सहमति के उपरान्त कुल कार्यक्रम की रुपरेखा तय करने के पश्चात घोषित की जायेगी ।
सदस्यों को ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था ओबीओ द्वारा की जाएगी ।
यात्रा व्यय आदि सदस्यों को स्वयं वहन करना होगा ।
जो सदस्य इस कार्यक्रम में सम्मलित होना चाहते हैं वे कृपया अपनी सहमति दे दें ।
यह कार्यक्रम का प्राथमिक प्रस्ताव है, आपकी सहमति के अनुसार ही कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा । यदि आप प्रस्तावित कार्यक्रम के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना चाहते हैं या जानकारी चाहते हैं तो आपका स्वागत है । आप अपना सुझाव या प्रश्न नीचे बने टिप्पणी बॉक्स में लिखें, आप फ़ोन भी कर सकतें हैं ।
संपर्क सूत्र :
गणेश जी बागी, मोO - 09431288405
सौरभ पाण्डेय, मोO - 09919889911
सादर,
एडमिन
ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार
Tags:
एडमिन महोदयजी ,
ओबीओ प्रबंधन का यह निश्चित ही अति सुन्दर प्रस्ताव है. प्रस्तुत कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से सहभागी होना कुछ मुश्किल सा लगता है परन्तु कार्यक्रम के सफल आयोजन की ईश्वर से मंगल कामना करता हूँ. ढेरों शुभ कामनाओं सहित,
आदरणीय सत्यनारायण शिवराम जी, आपके शुभकामनाओं हेतु अतिशय आभार, यदि आप कार्यक्रम में सम्मलित हो सके तो हम सबको ख़ुशी होगी ।
अति उत्तम प्रस्ताव. बडी उम्मीद के साथ पढ़ रहा था प्रस्ताव को....शायद मई के दूसरे-तीसरे सप्ताह में यह आयोजन किया जा रहा हो.....उसी समय हलद्वानी होते हुए उत्तराखण्ड के एक अंश के दौरे पर मैं और कुंती रहेंगे. कोई बात नहीं, अगले किसी मौके की प्रतीक्षा में .........आपके आयोजन के लिये हमदोनों की ओर से हर्दिक शुभकामनाएँ.
बहुत बहुत आभार आदरणीय, काश आप दोनों सम्मलित हो पाते !!!
आदरणीय शर्दिन्दुजी, आयोजन की तिथि 15 जून है. संभवतः आप उस समय समय निकाल पायें.
सादर
आ. सौरभ जी, आप लोगों की आत्मीयता का परिचय हर पल मिल रहा है. मन कुलबुला रहा है इस सम्मेलन में जाने के लिये लेकिन जानता हूँ कि ऐसा सम्भव होना किसी अलौकिक घटना से कम नहीं होगा. अत: अगले किसी ऐसे ही अवसर की प्रतीक्षा रहेगी. इस आयोजन के विस्तारित रिपोर्ट की आशा में रहूंगा क्योंकि हमारे लिये उससे जुड़ने का वही एकमात्र साधन होगा. ढेरों शुभकामनाएँ सादर.
आदरणीय शरदिन्दुजी, मन के कुलबुलाने का इतना सटीक और सुन्दर प्रयोग बहुत दिनों के बाद परस्पर वार्तालाप में सुन कर मेरा तो मन निहाल हो गया.. . :-)))))
ईश्वर शीघ्र वह अवसर उपलब्ध कराये जब हम सविचारी जन एकत्र हों.
सादर
निश्चित ही बहुत अच्छा प्रस्ताव है ....शुभकामनाये
जी.. . हम सभी आपकी प्रतीक्षा करेंगे.. .
very nice idea, and venue... i shall like to join u all. All the best
AJAY AGYAT
FARIDABAD
09650994445
09810561782
आपका स्वागत है अजय जी ।
स्पष्ट शब्दों अपनी स्वीकृति देने के लिए आपका आभार अजय भाईजी.. .
आप अपने आने की अग्रिम सूचना दे दें, ताकि प्रबन्धन की दृष्टि से आयोजनकर्ताओं को सहुलियत हो सके. आयोजन हेतु कोई सहयोग राशि या शुल्क प्रस्तावित नहीं है. आना-जाना, घूमना-फिरना आदि सदस्य अपने अनुसार तय करेंगे.
शुभं
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |