चलिये शाश्वत गंगा की खोज करें (1)
देश में बहती है जो गंगा वह है क्या?
वह पानी की धारा है या ज्ञान की?
भई दोनों ही तो बह रही हैं साथ साथ, शताब्दियों से!
आज इक्कीसवीं शताब्दि में लेकिन दृष्य कुछ और है.
इस महान् देश की दो महान् धारायें अब शाष्वत नहीं, शुद्ध नहीं, मल रहित नहीं.
धारा में फंसा है ज्ञान या ज्ञान में फंस गई है धारा!
कौन जानें किस ने किस के बहाव को अवरूद्ध किया?
ज्ञान तो था मार्ग-दर्षक मानवीय चेतना का, मानवता की बुद्धि का.
प्रखर करता था चेतना को, बुद्धि को.
ज्ञान तो था केवल वाद और वाद थे महा-ज्ञान की महा-गंगा की महा धारायें,
संवाद के वाहक और विवादों से दूर.
अब ज्ञान तों ज्ञान की भ्रांति है मात्र!
ज्ञान का अवषेश है केवल!
ढेरों के ढेर शब्द ज्ञान, विद्यालयों, महा-विद्यालयों, विष्व-विद्यालयों से बहता हुआ,
वादों संवादों को, चर्चायों को गोष्ठियों को झेलता हुआ,
मानवीय चेतना की निर्मल मंदाकिनी का रास्ता रोके बैठा है.
शाश्वत सत्य की विषुद्ध धारा को बांधे बैठा है!
मानवता की बुद्धि को भ्रमित किये हुए है, वह ज्ञान,
वह ज्ञान रौषनी नहीं चकाचैंध है केवल!
पतंगों की भीड़ है.
धन व ख्याति की लूट है.
गंगा क्या कहे?
इतने वाद जो इक्कट्ठे हो गये हैं
और इतने संवाद कि लाउड स्पीकर कम पड़ गये हैं.
स्टेजें पटी हैं व्याख्याकारों से पंडाल पटे हैं श्रोतायों से.
आदमी वहीं रूका हुआ है, आत्मा वहीं खड़ी है,
अंधेरा जितना अंदर है उतना ही बाहर!
गंगा की तो मूक वाणि है कौन सुन पायेगा?
वे सारे वाद जो पहले गंगा जी का सीना भेदेंगे.
वे सारे लोक के प्रलोक के व्याख्याकार!
वे परोक्ष अपरोक्ष ज्ञान के बांटने वाले!
वे सारे नीति के ज्ञानवान!
वे ज्ञान के नीतिज्ञ!
जो कोई ज़रा सा भी ज्ञानि हो जाता है-
बस सब से पहले अपना ज्ञान गंगा जी को दे डालता है
.
ज्ञान की विस्तृत गंगा में अपना ज्ञान जैसे फेंकने के अंदाज़ में कहता है-
‘हे गंगे! ... तुम तो ज्ञान की महासागर हो!
मैं अपना तुच्छ ज्ञान तुझे अर्पित कर रहा हूं.’
अब श्री गंगा मइया, बीच में सांस रोके,
बीमारों सा उच्चारण लिये रो पड़ती है-
‘अभी और कितना डालोगे और कितनी सदियों तक.
मेरे आर और मेरे पार बसने वाले मेरे बच्चों को
अब ज्ञान की नहीं ज्ञान से निकालने की ज़रुरत है...’
(शेष बाकी ....)
"मौलिक व अप्रकाशित"
Comment
नेकी कर कुँए में फैंक, ज्ञान अर्जित कर गंगा को समर्पित कर, जान बचेगी तो ज्ञान काम आएगा, पहले पवित्र पानी को तो
अपवित्र होने से बचाओ, ताकि जान बचे,तभी ज्ञान अर्जित कर पायेंगे | जान है तो जहां ही | चेतना जाग्रत करने के उद्धेश
से लिही गयी अच्छी रचना के लिए बधाई डॉ स्वर्ण जे ओमकंवर जी
गंगा मैया पर यथार्थ और सुन्दर रचना के लिए बहुत-बहुत बधाई!
//आदमी वहीं रूका हुआ है, आत्मा वहीं खड़ी है,
अंधेरा जितना अंदर है उतना ही बाहर!//
//अभी और कितना डालोगे और कितनी सदियों तक.
मेरे आर और मेरे पार बसने वाले मेरे बच्चों को
अब ज्ञान की नहीं ज्ञान से निकालने की ज़रुरत है...’//
बहुत सुन्दर!
बधाई स्वीकारें इस उत्कृष्ट रचना के लिए!
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online