अंजुमन प्रकाशन की नई पेशकश "ग़ज़ल के फ़लक पर - १"
(२०० युवा शाइरों का साझा ग़ज़ल संकलन)
पुस्तक परिचय
पुस्तक – ग़ज़ल के फ़लक पर - १
संपादक – राणा प्रताप सिंह
२०० शाइरों की ३-३ ग़ज़लें
पृष्ठ – २०८
पुस्तक आकार – A4 (डबल डिमाई से दोगुना आकार)
बाईंडिंग – हार्ड बाउंड
पुस्तक मूल्य – ४०० रुपये
इस संकलन में शामिल होने के लिए निम्नलिखित नियम व शर्त हैं -
* देश-विदेश के ऐसे शाइर जिनका जन्म १ अप्रैल १९७४ को अथवा उसके बाद हुआ है केवल उन्हें ही इस संकलन में स्थान दिया जाएगा|
* शाइरों से १० मौलिक प्रतिनिधि ग़ज़लें आमंत्रित हैं, आग्रह है कि शाइर अपनी वो ग़ज़लें भेजें जिनको पाठकों व श्रोताओं से अधिकाधिक स्नेह मिला हो|
* चयन व सम्पादन के उपरांत प्रत्येक शाइर की तीन से पांच ग़ज़लों को संकलन में स्थान मिलेगा अर्थात संकलन में कुल ६०० से अधिक गज़लें प्रकाशित होंगी|
* गज़लें देवनागरी लिपि में टाइप की हुई / स्पष्ट हस्तलिखित होनी चाहिए| प्रत्येक पृष्ठ पर केवल एक ग़ज़ल होनी चाहिए| प्रविष्टि यदि ई-मेल से भेज रहे हैं तो ग़ज़लें वर्ड फ़ाइल में कृतिदेव अथवा यूनीकोड फॉण्ट में टाइप होनी चाहिए|
* ग़ज़लों के साथ शाइर अपना परिचय भेजें| परिचय में केवल निम्न बिन्दुओं को शामिल करें - नाम / जन्म तिथि / एक मोबाइल नंबर / एक ई मेल पता / निवास
इनके अतिरिक्त कोई जानकारी न भेजें | फोटो न भेजें |
* इस संकलन में केवल उन शाइर को स्थान मिलेगा जिनका जन्म ३१ मार्च १९७४ के बाद हुआ है| उम्र सत्यापित करने के लिए ई-मेल से कृपया अपना हाईस्कूल का अंक पत्र स्कैन करके अथवा डाक से भेजते समय हाईस्कूल अंक पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति भेजें अथवा कोई ऐसा प्रपत्र प्रस्तुत करें जिससे शाइर की उम्र सत्यापित हो सके |
शाइर की उम्र सत्यापित न हो पाने की दशा में संकलन में स्थान दे पाना संभव न होगा|
* शाइर लिखित रूप से स्वप्रमाणित करें कि ग़ज़लें नितांत मौलिक हैं, इसमें किसी के कापीराईट का उल्लंघन नहीं हुआ है | यदि कापीराईट का उल्लंघन होने के कारण प्रकाशक पर किसी प्रकार की कार्यवाही की गई तो शाइर प्रकाशक की क्षतिपूर्ती करेगा|
* संकलन के लिए प्रविष्टियों के चयन का सर्वाधिकार सम्पादक के पास सुरक्षित है | किसी शाइर की ग़ज़लों का चयन न होने की दशा में संपादक शाइर को कारण बताने को बाध्य नहीं होगा
* संकलन में स्थान मिलने पर शाइर संकलन खरीदने को बाध्य नहीं होगा|
* प्रकाशनोपरांत पुस्तक आनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगी |
* पुस्तक शाइरों/पाठकों हेतु प्रकाशन पूर्व ‘प्री बुकिंग’ के लिए उपलब्ध होगी जिस पर प्रकाशक द्वारा उचित छूट दी जायेगी| (पुस्तक वीपीपी से नहीं भेजी जायेगी)
* प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि ३१ दिसंबर २०१३ है | संकलन के मार्च २०१४ तक प्रकाशित होने की संभावना है|
ग़ज़लें भेजने का पता -
डाक से -
अंजुमन प्रकाशन
942 मुट्ठीगंज (आर्य कन्या चौराहा) इलाहाबाद 211003
ई मेल से -
singhpratapus@gmail.com
Comment
मेरी ओर से भी रचनाकारों और आदरणीय राणा प्रताप जी और वीनस जी को अग्रिम बधाई एवं बहुत 2 शुभकामनाएं
राणा जी, वीनस भाई क्या मैं अपनी रचनायें भेज सकता हूँ। मेरी जन्म तिथि प्रमाण पत्र अनुसार 21 फरवरी 1974 है। क्या यह शर्त मैं पूरी कर पा रहा हूँ। हालांकि यह तिथि आगे फीछे हो सकती है लेकिन स्र्टिफिकेट में यही है।
सुयश साहू के द्वारा पोस्ट किये गए सभी अनावश्यक चित्र तत्काल प्रभाव से हटाये गये.
ऐडमिन
2013122209
ओ बी ओ साहित्य मंच पर आपका स्वागत है, यदि आप गज़लें भेजना चाहते हैं तो कृपया उपरोक्त ईमेल पते पर भेजें. और यदि आप अपनी रचनाएँ सब सभी को पढवाना चाहते तो ब्लॉग पर पोस्ट करें फोटो के बिना. पोस्ट करने से पहले आवश्यक सूचना में नियमों को ध्यान पूर्वक पढ़ें. यदि कोई समस्या हो तो निःसंकोच पूछ सकते हैं.
सादर
साहू भाई तनिक रुकिए इतनी रचनाएँ क्यूँ पोस्ट कर रहे हैं भला नियमों को ध्यान पूर्वक पढ़ें.
हमारी तरफ से आप सब को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बहुत धन्यवाद । साहित्य-सेवा मेँ यह बहुत ही सराहनीय कदम है और वाकई एक सुनहरी मौका, और इस के लिए हम ओ.बी.ओ टीम और अंजुमन प्रकाशन के सदैव आभारी रहेँगे ।
//यहाँ किसी किताब के प्रकाशन की बंदिश नहीं है, बस जो गज़लें भेजें वह अप्रकाशित होनी चाहिए //
इस स्पष्टता के लिए हार्दिक धन्यवाद, भाई राणाजी.
////"सर्वमान्य और स्थापित शुअरा की ग़ज़लें भी इस संकलन में स्थान पायेंगीं यदि उनकी मात्र एक किताब ही प्रकाशित हुई है."////
आदरणीय सौरभ जी यहाँ किसी किताब के प्रकाशन की बंदिश नहीं है, बस जो गज़लें भेजें वह अप्रकाशित होनी चाहिए | केवल एक किताब के प्रकाशन की बंदिश अंजुमन ग़ज़ल नवलेखन पुरस्कार में है |
sabhi rachnakaro ko agrim shubhkamnaye , rana ji ko bhi hardik badhai aur shubhkamnaye
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online