For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

क्यों चले आए शहर (नवगीत) - कल्पना रामानी

क्यों चले आए शहर, बोलो 

श्रमिक क्यों गाँव छोड़ा?

 

पालने की नेह डोरी,  

को भुलाकर आ गए।

रेशमी ऋतुओं की लोरी,

को रुलाकर आ गए।

 

छान-छप्पर छोड़ आए,

गेह का दिल तोड़ आए,

सोच लो क्या पा लिया है,

और  क्या सामान जोड़ा?

 

छोडकर पगडंडियाँ

पाषाण पथ अपना लिया।

गंध माटी भूलकर,

साँसों भरी दूषित हवा।

 

प्रीत सपनों से लगाकर,

पीठ अपनों को दिखाकर,

नूर जिन नयनों के थे, क्यों

नीर उनका ही निचोड़ा?    

 

है उधर आँगन अकेला,

और तुम तन्हा इधर।

पूछती हर रहगुज़र है,

अब तुम्हें जाना किधर।

 

राज जिनसे मिला चोखा,

क्यों  उन्हें ही दिया  धोखा?

विष पिलाया विरह का,

वादों का अमृत घोल थोड़ा।

 

भूल बैठे बाग, अंबुआ

की झुकी वे डालियाँ।

राह तकते खेत, गेहूँ

की सुनहरी बालियाँ।

 

त्यागकर हल-बैल-बक्खर,

तोड़ते हो आज पत्थर,

सब्र करते तो समय का,

झेलते क्यों क्रूर कोड़ा?

मौलिक व अप्रकाशित

कल्पना रामानी

Views: 1051

Comment

You need to be a member of Open Books Online to add comments!

Join Open Books Online

Comment by कल्पना रामानी on December 17, 2013 at 10:17pm

 

आदरणीय राजेश जी, यह रचना कुछ हटकर अवश्य है लेकिन हम जो अपने आसपास देखते हैं वही भाव कविता में आते ही हैं। यह गीत उन के लिए नहीं है जो मजबूरी में मजदूरी करने शहर आते हैं। जो सब कुछ होते हुए भी सिर्फ शहरों की चकाचौंध से आकर्षित होकर घरों से पलायन करते हैं फिर चाहे मजदूरी ही क्यों न करनी पड़े।“प्रीत सपनों से लगाकर,पीठ अपनों को दिखाकर यह उनके लिए ही संदेश है जो अंतिम पंक्ति में स्पष्ट है सब्र करते तो समय का झेलते क्यों क्रूर कोडा”

मैंने कोशिश तो यही की है अब पाठक ही बता सकते हैं कि कुछ स्पष्ट कर पाई हूँ या नहीं। रचना पर आने और गौर करने के लिए हार्दिक धन्यवाद।

सादर

Comment by राजेश 'मृदु' on December 17, 2013 at 5:02pm

आदरणीय कल्‍पना दी,  जहां तक मैंने आपको पढ़ा है आपकी रचना अपनी भाव दशा में काफी समृद्ध हुआ करती है पर इस प्रस्‍तुति में वह एकांगी क्‍यों हुई यह समझ नहीं पाया । श्रमिक या कोई भी यूं ही नहीं सबकुछ छोड़ आता, उसके पीछे अनेक कारण रहे होते हैं  और मुझे ये चीजें कम से आपको बताने की आवश्‍यकता तो नहीं ही है । आप स्‍वयं इन पंक्तियों पर चिंतन करें

जिनसे पाया राज चोखा,

दे दिया उनको ही धोखा,

प्रीत सपनों से लगाकर,

पीठ अपनों को दिखाकर,

Comment by Tapan Dubey on December 17, 2013 at 4:33pm
आदरणीया कल्पना जी, भावनाओ को किस खूबसूरती से शब्दो में पिरोया है आपने बहुत खूब.… एक खूबसूरत रचना के लिए बधाई

सदस्य कार्यकारिणी
Comment by गिरिराज भंडारी on December 17, 2013 at 4:03pm

आदरणीय कल्पना जी , बहुत सुन्दर नवगीत के लिये आपको बधाई ॥

Comment by Meena Pathak on December 17, 2013 at 3:22pm

नमन आप को दी | सादर 

Comment by डॉ गोपाल नारायन श्रीवास्तव on December 17, 2013 at 2:59pm

वाह वाह रामानी जी

क्या बात है  ?  भाव नहीं, पूरी भावो की सेज है i  उतना ही सुन्दर कथ्य  और सन्देश  i

आपकी लेखनी को प्रणाम i

Comment by Sushil Sarna on December 17, 2013 at 1:43pm

प्रीत सपनों से लगाकर,

पीठ अपनों को दिखाकर,

नूर जिन नयनों के थे, क्यों

नीर उनका ही निचोड़ा।    ......aa.Kalpna jee badalte smay men gaanv se plaayan ka bdaa hee maarmik aur hridy sparshee chitr aapne prastut kiya hai.....is tees men aik seekh hai.....is sundr prastuti ke liye aapko haardik naman

Comment by वीनस केसरी on December 17, 2013 at 3:03am

वाह अद्भुत नवगीत है

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Activity

लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on Sushil Sarna's blog post दोहा पंचक. . . . विविध
"आ. भाई सुशील जी, सादर अभिवादन। सुंदर दोहे हुए हैं।हार्दिक बधाई। भाई रामबली जी का कथन उचित है।…"
Tuesday
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा पंचक. . . . विविध
"आदरणीय रामबली जी सृजन आपकी मनोहारी प्रतिक्रिया से समृद्ध हुआ । बात  आपकी सही है रिद्म में…"
Tuesday
रामबली गुप्ता commented on Sushil Sarna's blog post दोहा पंचक. . . . विविध
"बड़े ही सुंदर दोहे हुए हैं भाई जी लेकिन चावल और भात दोनों एक ही बात है। सम्भव हो तो भात की जगह दाल…"
Monday
रामबली गुप्ता commented on रामबली गुप्ता's blog post कुंडलिया छंद
"हार्दिक आभार भाई लक्ष्मण धामी जी"
Monday
रामबली गुप्ता commented on रामबली गुप्ता's blog post कुंडलिया छंद
"हार्दिक आभार भाई चेतन प्रकाश जी"
Monday
Chetan Prakash replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"आदरणीय, सुशील सरना जी,नमस्कार, पहली बार आपकी पोस्ट किसी ओ. बी. ओ. के किसी आयोजन में दृष्टिगोचर हुई।…"
Sunday
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा सप्तक. . . . . रिश्ते
"आदरणीय सौरभ पाण्डेय जी सृजन आपकी मनोहारी प्रतिक्रिया से समृद्ध हुआ । हार्दिक आभार आदरणीय "
Sunday
Sushil Sarna replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"आदरणीय लक्ष्मण धामी जी सृजन के भावों को मान देने का दिल से आभार "
Sunday
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा सप्तक. . . . संबंध
"आदरणीय रामबली जी सृजन के भावों को आत्मीय मान से सम्मानित करने का दिल से आभार ।"
Sunday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"आ. भाई चेतन जी, सादर अभिवादन। अच्छे दोहे हुए हैं। हार्दिक बधाई।"
Sunday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"आ. भाई सुशील जी, सादर अभिवादन। सुंदर छंद हुए हैं। हार्दिक बधाई।"
Sunday
Sushil Sarna replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"रोला छंद . . . . हृदय न माने बात, कभी वो काम न करना ।सदा सत्य के साथ , राह  पर …"
Sunday

© 2024   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service