For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

सिसकियाँ आस-पास की

आज सामाजिकता और नैतिकता का किस कदर पतन हो गया है कि देख कर दुःख होता है | आज कल आप कान लगा कर सुनिए कुछ कराहें सुनाई देंगी जो बेटों की माओं की हैं | मुंह में कपड़ा ठूंस कर कराह रहीं हैं, छुप कर आँसू बहा रहीं हैं क्यों की उन्हें डर है कि किसी ने उन्हें रोते या कराहते देख लिया तो उसका गलत अर्थ निकालेंगे और वो उपहास के पात्र बन जायेंगे | आज बेटे बाले डरे सहमे से हैं और ये वो मध्यमवर्गीय माता पिता हैं जिन्होंने अपने बेटों को बड़े संघर्ष से पढाया लिखाया है | एक नही कई ऐसे परिवार मै देख रही हूँ जहाँ बेटों के जॉब में आते ही उन्हें प्रेम हो जाता है और इस प्रेम का रंग इतना गहरा है कि जन्म का प्रेम फीका पड़ जा जाता है फिर माता-पिता रो कर करें या हँस कर दोनों का विवाह करना ही पड़ रहा है अगर जरा भी ना नुकुर किया तो लड़के सब को पीछे छोड़ कर शादी कर लेते हैं और इसमें लड़की पक्ष का पूरा सहयोग होता है |

मेरे घर के पास ही एक मध्यमवर्गीय हंसता खेलता परिवार रहता है दो बेटे हैं बड़े बेटे की नौकरी लगते ही उसने शादी कर ली और जहाँ पोस्टिंग थी वहीं पत्नी को ले कर रहने लगा लड़के के माता पिता को कुछ नही पता था पर लड़की वालों का खूब आना जाना था, वो सब जानते थे | इधर लड़के वालों ने अपने बेटे की शादी तय कर दी पर जब बाद में पता चला तब लड़के वाले छाती पीटते रह गये फिर उन्होंने वही शादी छोटे बेटे से की |

पड़ोस में ही एक दूसरे परिवार की बेटी पढ़ने के लिए पुणे गई और उसे वहीं प्रेम हो गया वो लड़का पंजाबी है और थल सेना में अच्छे पोस्ट पर कार्यरत है ये जान कर लड़की वाले खुश हो गये कि ऐसा लड़का कहाँ मिलेगा, अब वो लड़का लड़की वालों के घर आता जाता है और उसकी खूब  खातिर होती है लड़के वालों को कुछ नही पता, लड़की को पूरी छूट है उसके साथ घूमने फिरने की, लडके के पंजाबी होने से भी कोई ऐतराज नही  |

एक और गरीब परिवार जिसने बड़ी मुश्किल से बेटे को पढाया | यहाँ तक कि जब बेटे को दूसरे शहर परीक्षा देने जाना था तब उन्होंने कर्ज ले कर उसके टिकट का इंतजाम किया था और जब बेटा सलेक्ट हो गया तब उसकी माँ खुशी से मेरे गले लग कर रो पड़ी थी | मुझे भी बहुत खुशी हुई थी पर कुछ दिन बाद पता चला कि उसने शादी कर ली है और उसे ले कर वहीं रह भी रहा हैं | माँ के पैरों तले जमीन ही खिसक गई मै मिलने गई तो मुझसे लिपट कर फूट फूट कर रो पड़ी | मैंने बहुत समझाया बाद में मुझे पता चला कि उस लड़की से उसका पहले से अफेयर था पर लड़की वालों ने लडके की माँ को फोन कर के ढेरों बाते सुनाया था ( तब लडके की नौकरी नही लगी थी ) और कहा था कि "अपने बेटे को समझा दो नही तो टाँगे तोड़ दी जायेंगी |” बाद में लडके की नौकरी लगते ही लड़की को पूरी छूट दे दी गई और लडके को दिग्भ्रमित कर के लड़की वालों ने आर्यसमाज से शादी करा दी और बेटे वालों को कुछ पता नही चला | शादी के दो वर्ष बाद पता चला इस दौरान लड़की वालों का बेटे के सरकारी आवास पर खूब आना जाना था | अब बेटे वाला क्या करे, दुनिया भर से मुंह मोड़ा जा सकता पर अपनी संतान से कब तक मुंह मोड़ सकते हैं माता पिता |

 

हम सभी सामजिक प्राणी हैं, समाज में जो हो रहा है उसे देख,सुन् और महसूस कर रहे हैं पर ये ऐसी समस्या है कि इस पर कोई भी बोलना नही चाहता है क्यों कि सारे नियम, क़ानून.हक,अधिकार, सुनवाई लड़की और लड़की वालों के पास है | वो कुछ भी कर दें सब मान्य है , कुछ भी झूठ बोल कर लड़के वालो को फंसाने का पूरा पावर है उनके पास जिससे लडके वाले डरे हुए रहते हैं |

                                         

मैंने जो देखा उसकी तस्वीर आप सब के सामने रखी है , मै नही जानती कि सही क्या है और गलत क्या पर मेरे मन में एक सवाल जरूर है "जो लोग अच्छे नौकरी वाले लडको के साथ अपनी बेटी को प्रेम करने की पूरी आजादी दे देते हैं और लड़के वालों के ना कहने पर भी अपनी बेटियों की शादी उस लडके से करा देते हैं क्या वो लड़का बेरोजगार हो तो भी वो अपनी बेटियों को प्रेम करने की छूट देंगे या लड़के के माता पिता की मर्जी के बिना अपनी बेटी की शादी करायेगें ? आखिर प्रेम तो प्रेम होता है ना चाहे लड़का नौकरी वाला हो या बेरोजगार |

मै मानती हूँ कि इसमें बेटों की भी बहुत गलती है पर उन्हें बढ़ावा देने वालों को क्या कहेंगे हम ?
बेटों के माता पिता कलेजे पर पत्थर रख कर स्वीकार कर रहे हैं क्यों कि वो कुछ भी कहते हैं तो लड़की वालों का एक ही आरोप कि वो दहेज के लोभी हैं |

एक बात और , मेरे शब्दों को कोई भी अन्यथा ना ले कुछ दबी सिसकियाँ मुझे आहत कर रहीं थीं सो मैंने लिख दिया , मै किसी की भावनाओं को ठेस नही पहुंचाना चाहती पर जो कुछ भी मैंने अपने आस-पास महसूस किया आप तक पहुंचाया है |
मीना पाठक

मौलिक / अप्रकाशित  

Views: 787

Comment

You need to be a member of Open Books Online to add comments!

Join Open Books Online

Comment by Meena Pathak on May 12, 2014 at 3:01pm

पूरी तरह से सहमत हूँ आप से आदरणीया राजेश कुमारी जी पर थोड़ा समय तो देना ही चाहिए बच्चों को अपने माता पिता को ...

सराहना हेतु सादर आभार स्वीकारें 

Comment by जितेन्द्र पस्टारिया on May 12, 2014 at 10:04am

आज के समय में न तो लड़की वाले और न ही लड़के वाले कम पड़ते है, रही बात कानून कायदों की उन्हें तो मजाक में लेते है.अपना भविष्य सभी को देखना चाहिए सारे इंसान रिश्ते नातों को अपेक्षाओं के आंकलन पर तौलते है. लड़के वाले सोचते है एक ऐसी बहु लेकर आयें जो दिनभर घर का काम काज संभाले, बच्चे पैदा करे, बेटे को सारी सेवायें दे. इसी स्वार्थ से गाँव की या छोटे कस्बों की लड़कियों को खोजते है, चाहे वो लड़के के लायक हो या नही. लड़की वाले भी आजकल सरकारी नौकरी या जमीन जायदाद वालों को ढूढ़ते है जिससे उनकी लड़की का भविष्य सुरक्षित रहे. मैं अपने विचार रखते हुए यही कहूँगा की शादी के साथ दो परिवारों का भी रिश्ता जुड़ता है जो आने वाले सुख दुःख में एक दुसरे की मदद करे.

आज के समाज की एक बहुत बड़ी समस्या को आपने अपने आलेख द्वारा साझा किया है, हार्दिक बधाई स्वीकारें आदरणीया मीना दीदी


सदस्य कार्यकारिणी
Comment by शिज्जु "शकूर" on May 12, 2014 at 9:43am

कोई कानून या नियम बनता है तो उसका दुरूपयोग तो होता ही है। प्रस्तुत घटना में ग़लती बेटे की है उसे कृतघ्न नहीं होना चाहिये था, माँ का प्यार वो समझ नहीं सका। आपने सही कहा है आजकल बेटों वाले डरने लगे हैं उन्हें झूठ बोलकर फँसाया भी जा सकता है।
इस मार्मिक विषय पर सार्थक बातें कहीं है बहुत बहुत बधाई आपको


सदस्य कार्यकारिणी
Comment by rajesh kumari on May 12, 2014 at 9:33am

सामाजिक मान्यताएं नीतियाँ अपना वजूद खो रही हैं बच्चे खुद को माँ बाप से अधिक समझदार समझने लगे हैं समय चक्र तेजी से बदल रहा है मुकेश जी की बात से सहमत हूँ की दहेज़ से बचने के लिए कुछ परिवार ये स्टेप ले रहे हैं लड़की प्रेम विवाह करले तो दहेज़ से बच जायेंगे और ऐसा होता भी है ,किन्तु यदि माता पिता बच्चों की भावनाएं समझ कर उनको ख़ुशी से आशीर्वाद दें तो दोनों पक्ष का सम्मान भी बच रहेगा और सुखी माहौल में सब संपन्न होगा फिर बच्चों को चोरी से विवाह करने की क्या जरूरत होगी ...वो तो यदि माँ बाप मना  करेंगे तो भी चोरी से करेंगे. माँ बाप रोकते हैं तो दकियानूसी का खिताब मिल जाता है| आज के वक़्त के एक गंभीर मुद्दे पर अच्छा आलेख लिखा है आपने ..हार्दिक बधाई मीना जी    

Comment by Meena Pathak on May 11, 2014 at 10:22pm

आदरणीय मुकेश जी .. दहेज और महंगाई  से बचने का ये तरीका क्या ठीक है ??  जिन परिवारों की  बात मैंने अपनी रचना में की है वो बेटे वालों से ज्यादा संपन्न हैं | सादर 

Comment by Meena Pathak on May 11, 2014 at 10:18pm

सही कह रहीं हैं आप आ० अन्नपूर्णा जी कुछ ऐसा होना चाहिए कि दोनों का सम्मान बचा रहे और रिश्तों में कड़वाहट ना आये ..रिश्ते थोपे ना जाये, प्रेम और सम्मान से अपनाए जाएं 

बहुत बहुत आभार अन्नपूर्णा जी रचना सरहाने हेतु 

Comment by MUKESH SRIVASTAVA on May 11, 2014 at 9:51pm

SAMAAJ ME BADHTE DAHEZ AUR MAHNGAAEE SE NIPATNE K LIYE AKSAR LADKEE WAALE YE SARAL AUR SAHJ TAREEKAA APNAA LETE HAIN - HALAA KI IS K PAKSH AUR VIPAKSHA DONO TARK DIYE JAA SAKTE HAIN - FIR BHE SAMAAJ KEE SACHHAAEE PESH KARTEE EK ACHHEE RACHNAA K LIYE BADHAAEE MEENAA JEE'

Comment by annapurna bajpai on May 11, 2014 at 9:22pm

बहुत सही चित्रण किया है आपने मीना दी । ऐसे तमाम लोग दिखेंगे जो दोहरी मानसिकता रखते है , खुद के लिए कुछ और दूसरों के लिए कुछ । स्वार्थी समाज है आज । भटकन सभी मे है , लड़के के माता पिता सैकड़ो सपने सँजोते है । वैसे ही लड़की के मात पिता भी लेकिन घर घर जाकर जो अपमान सहना पड़ता है उससे वे बच जाते है । यहाँ तो मै ये कहूँगी कि सभी को समझदारी से काम लेना चाहिए , लड़की लड़का और दोनों के मात पिता सभी को । तभी एक दूसरे का सम्मान बना रह सकता है । 

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Activity

लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on Sushil Sarna's blog post दोहा सप्तक ..रिश्ते
"आ. भाई सुशील जी, सादर अभिवादन। सुंदर दोहे रचे हैं। हार्दिक बधाई।"
Tuesday
Sushil Sarna posted blog posts
Sunday
Admin posted a discussion

"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-167

परम आत्मीय स्वजन,ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरे के 167 वें अंक में आपका हार्दिक स्वागत है ।इस बार का…See More
Saturday
Sheikh Shahzad Usmani replied to Admin's discussion "ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-109 (सियासत)
"यूॅं छू ले आसमाॅं (लघुकथा): "तुम हर रोज़ रिश्तेदार और रिश्ते-नातों का रोना रोते हो? कितनी बार…"
Apr 30
Admin replied to Admin's discussion "ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-109 (सियासत)
"स्वागतम"
Apr 29
Vikram Motegi is now a member of Open Books Online
Apr 28
Sushil Sarna posted a blog post

दोहा पंचक. . . . .पुष्प - अलि

दोहा पंचक. . . . पुष्प -अलिगंध चुराने आ गए, कलियों के चितचोर । कली -कली से प्रेम की, अलिकुल बाँधे…See More
Apr 28
अमीरुद्दीन 'अमीर' बाग़पतवी replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-166
"आदरणीय दयाराम मेठानी जी आदाब, ग़ज़ल पर आपकी आमद और हौसला अफ़ज़ाई का तह-ए-दिल से शुक्रिया।"
Apr 27
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-166
"आ. भाई दयाराम जी, सादर आभार।"
Apr 27
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-166
"आ. भाई संजय जी हार्दिक आभार।"
Apr 27
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-166
"आ. भाई मिथिलेश जी, सादर अभिवादन। गजल की प्रशंसा के लिए आभार।"
Apr 27
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-166
"आ. रिचा जी, हार्दिक धन्यवाद"
Apr 27

© 2024   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service