लाल रंग से चिन्हित शेअर/मिसरे बेबहर हैं
नीले रंग से चिन्हित शेअर/मिसरे ऐब युक्त हैं
---------------------------------------------------------------
(श्री तिलक राज कपूर जी)
हुस्नो-अदा के तीर के बीमार हम नहीं
ऐसी किसी भी शै के तलबगार हम नहीं।
हमको न इस की फ्रिक्र हमें किसने क्या कहा
जब तक तेरी नज़र में ख़तावार हम नहीं।
वादा किया कली से बचाते रहे उसे
बेवज़्ह राह रोक लें वो ख़ार हम नहीं।
जैसा रहा है वक्त निबाहा वही सदा
ये जानते है वक्त की रफ़्तार हम नहीं
अपना वज़ूद हमने मिटाकर उसे कहा
''लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं''
चेहरा पढ़ें हुजूर यहॉं झूठ कुछ नहीं
कापी, किताब, पत्रिका, अखबार हम नहीं।
हमको सुने निज़ाम ये मुमकिन नहीं हुआ
तारीफ़ में लिखे हुए अश'आर हम नहीं।
उम्मीद फ़ैसलों की न हमसे किया करें,
खुद ही खुदा बने हुए दरबार हम नहीं।
बादल उठे सियाह, न बरसे मगर यहॉं
जिसकी वो मानते हैं वो, मल्हार हम नहीं।
फि़क़्रे-सुखन हमारा ज़माने के ग़म लिये
हुस्नो अदा को बेचते बाज़ार हम नहीं।
शीरीं जु़बां कभी न किसी काम आई पर
झूठे किसी के दर्द के ग़मख़्वार हम नहीं।
-----------------------------------------------------------
(श्री मोहम्मद रिज़वान खैराबादी जी)
तुमने उठाई राह में दीवार, हम नहीं..
फिर भी ये कह रहे हो गुनाहगार हम नहीं...
उम्मीद कर रहा हूँ वफ़ा की उन्ही से मैं....
कहते हैं जो किसी के तलबगार हम नहीं...
दिल में नज़र में तुम हो तो फिर किस तरह कहें...
ऐ दोस्त अब भी करते तुम्हे प्यार हम नहीं....
दुनिया की ठोकरों ने गिरा कर ही रख दिया..
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं....
वो तो शगुन में आज अंगूठी भी दे गए,..
हम लाख कह रहे थे कि तैयार हम नहीं...
हम उनकी धुन में हैं तो ज़माने की क्या खबर..
दुश्मन लगे हैं घात में हुशियार हम नहीं...
होंगे तुम्हारे हुस्न के मारे हुए बहुत..
लेकिन तुम्हारे इश्क में बीमार हम नहीं....
फिर कौन सी क़सम पे उन्हें ऐतबार हो...
जब वो समझ रहें हैं कि ग़म ख्वार हम नहीं...
"रिजवान" कुछ कहें न तुम्हारी जफा पे हम..
तुम क्या समझ रहे हो समझदार हम नहीं.....
----------------------------------------------------------
(श्री अशफाक अली गुलशन खैराबादी जी)
करते हैं उनसे प्यार का इनकार हम नहीं
दिल कर रहा है दर्द का इज़हार हम नहीं
दिरहम नही है पास ख़रीदार हम नहीं
यूसुफ के और होंगे तलबगार हम नहीं
हमने वतन के वास्ते अपना लहू दिया
उनकी नज़र में फिर भी वफादार हम नहीं
कैदी बना लिया है रक़ीबों ने शहर में
लो अब तुम्हारी राह में दिवार हम नहीं
कैसे खुलेगा राज़ हकीक़त का दोस्तों
आइनये ख़ुलूस का इज़हार हम नहीं
सच बोलने पे आज भी सूली मिले तो क्या
अल्लाह जनता है ख़तावार हम नहीं
बातिल परस्त दिल न सुने और बात है
अपनी नज़र में अब भी गुनहगार हम नहीं
एक जान थी जो वक्फ़ तेरे नाम कर चुके
फिर भी तेरी निगाह में दिलदार हम नहीं
कायम रहा है हम से भरम बरगोबार का
"गुलशन" में बन के फूल रहे ख़ार हम नहीं
-------------------------------------------------------
(श्री राणा प्रताप सिंह जी)
कह दे खताएं कर के खतावार हम नहीं
ऐसी ज़मात के तो तरफदार हम नहीं|
कल कह दिया है हार के सूरज ने शब् से ये
लो अब तुम्हारी राह मे दीवार हम नहीं
मत देख हमको शक की निगाहों से ऐ सनम
हर बार हमीं थे मगर इस बार हम नहीं
बेहतर लगे तो मान ले तू मेरा मशविरा
हामी की तेरी वरना तलबगार हम नहीं
पहलू मे तेरे बैठे हैं कुछ तो ज़रूर है
सोहबत की तेरी वरना तो हक़दार हम नहीं
-----------------------------------------------------------
(श्री मोहम्मद नायाब जी)
निकले कोई भी राह से दिवार हम नहीं
लोगों वफ़ा के फूल हैं अब ख़ार हम नहीं
अब आशिकी में तेरे गिरफ्तार हम नहीं
इस शहर में बहुत हैं तेरे यार हम नहीं
उनके जो ग़म मिले उन्हें अपना बना लिया
फिर भी वो कह रहे है कि ग़मख्वार हम नहीं
दिल में छुपा के उनके सभी राज़ रख लिए
फिर भी वो कह रहें हैं वफादार हम नहीं
अमृत की शक्ल में यहाँ क्या-क्या मिला के आज
वो ज़हर बेचते हैं ख़रीदार हम नहीं
हाँ ज़हन चाहता था भुला दें तुम्हे मगर
दिल हम से कह रहा था कि तैयार हम नहीं
"नायाब" जा रहा हूँ जहाने ख़राब से
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं
---------------------------------------------------
(श्री सौरभ पांडे जी)
कैसे करो वज़ू कि वो जलधार हम नहीं
गंगा करे गुहार, गुनहग़ार हम नहीं
जिनके लिये पनाह थे उम्मीद थे कभी
वोही हमें सुना रहे ग़मख़्वार हम नहीं
हमने तुम्हारी याद में रातें सँवार दीं
अबतो सनम ये मान लो बेकार हम नहीं
दुश्वारियाँ ख़ुमार सी तारी मिजाज़ पे
हर वक़्त है मलाल कि बाज़ार हम नहीं
हक़ मांगने के फेर में बदनाम यों हुए
लो, बोल भी न पा रहे खूँखार हम नहीं
हम शख़्शियत पे दाग़ थे ऐसा न था, मग़र -
’लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नही’
मासूमियत दुलार व चाहत नकार कर
जो बेटियों पे गिर पड़े ’तलवार’ हम नहीं
--------------------------------------------------------
(श्री आदित्य सिंह जी)
माना कि आपकी तरह हुशियार हम नहीं,
अपनों से आपकी तरह गद्दार हम नहीं..
हालां कि ज़िंदगी में हैं दुश्वारियाँ बहुत,
ईमान बेचने को हैं तैयार हम नहीं..
दिल में जो बात है, वही लब पे है हर घड़ी,
दिल-साफ़ आदमी हैं, कलाकार हम नहीं..
हाँ जाम हाथ में है, शराबी न समझना,
महमान-ए-मयकदा हैं, तलबगार हम नहीं..
टुकड़ों को जोड़-जोड़ के, फिर दिल बना लिया,
फिर से लगाएं इतने भी दिलदार हम नहीं..
इल्ज़ाम-ए-तर्क-ए-ताल्लुक ख़ुद पे लगा लिया,
"लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं.."
देखी जहां मुसीबत, हमको चला दिया,
हैं हमसफ़र तेरे, कोई हथियार हम नहीं..
--------------------------------------------------------
(श्री अविनाश बागडे जी)
(१)
किसी का क़त्ल कर सके औजार हम नहीं,
---------------------------------------------------------
(श्री अहमद शरीफ कादरी हसरत जी)
अब तो तुम्हारे इश्क में बीमार हम नहीं
उल्फ़त में अब तुम्हारी गिरफ्तार हम नहीं
चलना हमारे साथ में दुशवार हे अगर
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं
दो पल जो मेरे साथ न ग़र्दिश में रह सके
उनसे तो अब वफ़ा के तलबगार हम नहीं
हालात कह रहे हें क़यामत करीब हे
ग़फलत की फिर भी नींद से बेदार हम नहीं
हमने भी अपने खून से सींचा हे ये चमन
ये किसने कह दिया के वफ़ादार हम नहीं
ज़ुल्मो सितम करे है जो मजहब की आड़ में
ऐसे गिरोह के तो मददगार हम नहीं
'हसरत' हमें तो प्यार ही आता हें बांटना
ज़ोरो जफा सितम के तरफदार हम नहीं
----------------------------------------------------
(श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह जी)
तलवे जो चाटते वो वफ़ादार हम नहीं
आशिक हैं किंतु इश्क में बीमार हम नहीं
आखिर ढहे हम आज मुहब्बत के बोझ से
लो अब तुम्हारी राह के दीवार हम नहीं
लिपटे हुए हैं राख में पर यूँ न छेड़िए
मुट्ठी में ले लें आप वो अंगार हम नहीं
रोटी दिखा के माँ की बुराई न कीजिए
भूखे तो हैं जरूर प’ गद्दार हम नहीं
पत्थर भी खाएँ आप के, फल आप ही को दें
रब की दया से ऐसे भी लाचार हम नहीं
दिल के वरक़ पे नाम लिखा है बस एक बार
आते जो छप के रोज, हैं अख़बार, हम नहीं
घाटा, नफ़ा, उधार, नकद, मूल, सूद सब
सीखे पढ़े हैं खूब प’ बाजार हम नहीं
-----------------------------------------------------
(श्री नफीस अंसारी जी)
मन्सब के मस्नदों के तलबगार हम नहीं
रखते नज़र में दिरहम-ओ-दीनार हम नहीं
आहले ज़मी के दर्द से बेजार हम नहीं
बेशक बुलंदियों के परस्तार हम नहीं
दी हैं ख़ुदा ने फितरते इंसान को लगजिशें
दावा करेंगे क्या की गुनेहगार हम नहीं
रस्मे वफ़ा निभाई मगर इस के बावजूद
तेरी नज़र में साहिबे किरदार हम नहीं
इससे ज्यादा वक़्त बुरा और होगा क्या
ठोकर भी खा के नींद से बेदार हम नहीं
तू चाहे भूल जाए तेरी बात और है
कम होने देंगे दिल से तेरा प्यार हम नहीं
माजी अगर मिसाल है हुस्ने खुलूस की
अब भी किसी के वास्ते आज़ार हम नहीं
भटके हुओं को राह पे लाना मुहाल है
इंसान ही तो हैं कोई अवतार हम नहीं
अपना मिलाप हो न सका यूँ तमाम उम्र
इस पार तुम नही कभी उस पार हम नहीं
पत्थर समझ के क़द्र न कर तू मगर ये सुन
ठुकरा रहा है ऐसे तो बेकार हम नहीं
तुझ पर भरो कर के बहुत खाए हैं फ़रेब
अब ऐतबार करने को तैयार हम नहीं
ले डूबा कश्तियों को तेरा जोम नाख़ुदा
अब देंगे तेरे हाँथ में पतवार हम नहीं
इतना शऊर है की समझ लें भला बुरा
दीवानगी में ज़हन से बीमार हम नहीं
अज्मे बुलंद रखते हैं हालात कुछ भी हों
घबरा के मान लें जो कमी हार हम नहीं
अपना उसूल है कि जो दुश्मन दिखा दे पीठ
उसपर नफीस करते कभी वार हम नहीं
-------------------------------------------------------
(श्री अरुण कुमार निगम जी)
(१)
देखें न फायदा यहाँ , व्यापार हम नहीं
सौदे की बात मत करें, बाजार हम नहीं .
पढ़के सबेरे, शाम को फेंका, इधर उधर
सुनो, ख़त हैं पहले प्यार का, अखबार हम नहीं.
गर वक़्त काटना है ,कहीं और काटिए
अजी जिंदगी हैं आपकी, इतवार हम नहीं.
तुमको नज़र न आयेंगे, हम नींव बन गए
लो अब तुम्हारी राह में , दीवार हम नहीं.
दीवान आपका है, रुबाई भी आपकी
अब आपकी ग़ज़ल के, अश'आर हम नहीं.
अब भी बुलाती हैं हमें,गलियों की खिड़कियाँ
ये बात खूब जान लो, लाचार हम नहीं.
नज़रों से जीत लेते हैं हम जंगेमोहब्बत
बेताज बादशाह हैं , तलवार हम नहीं.
***
(2)
चंदन से लिपटे नाग की, फुँफकार हम नहीं
भूले से मत ये सोचना , दमदार हम नहीं .
ओढ़ी है खाल गीदड़ों ने , शेर-बब्बर की
रंग ले बदन को अपने, वो सियार हम नहीं.
हम शंख हैं तू फूँक जरा , इंकलाब ला
घुंघरू की रंग – महल में , झंकार हम नहीं.
गुरु – दक्षिणा में हमने , अंगूठा ही दे दिया
अर्जुन के गांडीव की , टंकार हम नहीं.
कुण्डल-कवच भी हँस के अपने दान दे चुके
हैं शाप - ग्रस्त माना , लाचार हम नहीं.
हमने तो अपनी इच्छा से मृत्यु को चुन लिया
लो अब तुम्हारी राह में , दीवार हम नहीं.
------------------------------------------------------------
(श्रीमती राजेश कुमारी जी)
जानम तेरी खता के गुनहगार हम नहीं
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं
बेगाना बन के देखा और चेहरा घुमा लिया
लो अब तुम्हारे प्यार में गिरफ्तार हम नहीं
दिल पर लिखाहै खुद मिटाया भुला दिया
छोडो किसी जमीन के अख़बार हम नहीं
अश्कों से सींच कर गुलशन बना दिया
कैसे कहें बहार के हक़दार हम नहीं
जीने दो जी रहे हैं हम जिस मुहाल में
अब तो तेरी वफ़ा के तलबगार हम नहीं
शम्मा जलाई दिल की अँधेरा मिटा दिया
फिर भी तेरी नजर में समझदार हम नहीं
तस्कीन ना मिली मुड़ गए सरे-राहे मैकदा
लो अब तुम्हारी चाह में लाचार हम नहीं
साजे आरजू को बजा कर छुपा दिया
लो अब तुम्हारे साज की झंकार हम नहीं
--------------------------------------------------------
(श्री संदीप द्विवेदी वाहिद काशीवासी जी)
(१)
क्खेंगे तुमसे कोई सरोकार हम नहीं;
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं;
जलवा तेरा है ख़ूब, कहाँ तू, हैं हम कहाँ,
हैं शख़्स मामूली अजी फ़नकार हम नहीं;
इतनी सी बात पर तू मुझे तोलने लगा,
क़ीमत है कुछ तो अपनी के बेकार हम नहीं;
वादों के जाल में तेरे हम फंस चुके बहुत,
आएँगे तेरी चाल में इस बार हम नहीं;
माना के बाज़ुओं में है ताक़त तेरे बहुत,
कमज़ोर कुछ ज़रूर हैं लाचार हम नहीं;
हर शर्त है क़ुबूल सिवा एक बात के,
ख़ुद्दारी अपनी छोड़ दें तैयार हम नहीं;
नीलाम हो रही थी वफ़ा एक दिन वहाँ,
उस दिन से जाते हैं कभी बाज़ार हम नहीं;
(२)
वादा किया तो टालते हैं यार हम नहीं;
दिल को तेरे देंगे कोई आज़ार हम नहीं;
हाजत नहीं है हमको के बीमार हम नहीं;
जा लौट जा लेंगे कोई तीमार हम नहीं;
जब तुमने कह दिया तुम्हें स्वीकार हम नहीं;
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं;
हर मोड़ पर धोका ही मिला है हबीब से,
रखते हैं उससे कोई भी दरकार हम नहीं;
ख़ुश्बू गुलों की बन के तेरे गिर्द हम रहें,
चुभ जाए पग में जो तेरे वो ख़ार हम नहीं;
महफ़ूज़ रख ले हमको तू, दिल की किताब हैं,
उस ताक पे रखा कोई अख़बार हम नहीं;
डगमग क़दम ये देख ग़लत सोचता है तू,
हम तो हैं मारे इश्क़ के मैख़ार हम नहीं;
पीते हैं कभी ग़म में कभी यूँ ही बेवजह,
साक़ी तेरी अदा के तलबगार हम नहीं;
(1)
माना तुम्हारे प्यार का हक़दार हम नहीं.
कैसे कहें कि इश्क में गिरफ़्तार हम नहीं.
किश्ती से क्यों उतर रहे यकीन मानिए.
साहिल हूँ मान लीजिये, मंझधार हम नहीं.
दिल से निकाल के भी क्या निकाल पायेंगे.
दिल है कोई मकाँ नहीं , किराएदार हम नहीं.
तेरे शहर को छोड़कर खुद जा रहे हैं हम.
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं.
मुमकिन ये कैसे है कि दिल बददुआ ना दे .
एक आम सा इंसान हैं, अवतार हम नहीं
********
(2)
मत भागिए खुद्दारा हथियार हम नहीं.
छोटा ही आदमी सही बेकार हम नहीं.
हर शाम ही रोती हैं महंगाई का रोना.
कैसे बताएं उनको सरकार हम नहीं .
फूलों को लगाते हैं जुड़े में प्यार से .
हमसे बचाते दामन ,कोई खार हम नहीं.
माना की आप ही हैं अभी देश के खुदा.
सूरत बदल सकती है लाचार हम नहीं.
फरमाइशों से आपकी आज़िज हूँ सनम.
अजी आपके दिवाने हैं, बाज़ार हम नहीं .
मेरी तरफ से आपको आज़ादी है सनम.
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं.
-------------------------------------------------------------
बेबाक हैं, रंगे हुए सियार हम नहीं
गोया कि चुनावों के उम्मीदवार हम नहीं
उघाड़ते हैं गर्द गलीचों में जो दबी
हम हैं वो ग़ज़लगो कि, चाटुकार हम नहीं
वादों पर अपनी जान की बाज़ी भी लगा दें
वादों के अपने पक्के हैं, सरकार हम नहीं
जो उठ खड़े हुए तो तख़्त ओ ताज छीन लें
क्षणभर में बैठ जाए जो गुबार हम नहीं
तुमने ही राह ए मक्तल, खुद के लिए चुनी
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं
--------------------------------------------------
(श्री विवेक मिश्र जी)
उल्फत में मिट सकें न जो वो यार हम नहीं
कैसे कहा ये तुमने वफादार हम नहीं
अश्कों में लम्हा-लम्हा सही गल गये हैं हम
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं
तेरा ही हक़ रहेगा सदा मेरी जान पर
फिर क्या कहेगा साहिबे किरदार हम नहीं
जीवन की समस्याओं के पिंजरे में कैद हैं
उड़ने का भी हो पा रहे अधिकार हम नहीं
अश्कों को अपने दिल की तिजोरी में क्यों रखें
गम का करें तुम्ही से व्यापार हम नहीं
हमने नहीं कहा तो वो बोले नहीं नहीं
तेरी नहीं से जी सकें तैयार हम नहीं
आँखों का समंदर है तुम्ही को संभालना
डूबा तो बचा पाएंगे संसार हम नहीं
सम्मान है सभी का हमारी निगाह में
करते कभी किसी का तिरस्कार हम नहीं
शाम-ओ-सहर तो धोखे ही खाता रहा "विवेक"
नादान दिल को कर सके होशियार हम नहीं
---------------------------------------------------------------
(श्री हरजीत सिंह खालसा जी)
माना तुम्हारे ग़म के खरीदार हम नहीं,
पर यह न सोचना कि तलबगार हम नहीं......
जो था करीब दिल के, बहुत ही करीब था,
उससे करीबियों के हि हकदार हम नहीं...
सबको मना तो लेते ज़ुबां की दलील से,
दिल कैसे मानता कि गुनहगार हम नहीं,
लाखों मुसीबतों में हजारों सवाल हैं,
उसपर ये आफतें कि समझदार हम नहीं....
कोई हमें उदास करे तो किया करे
अब इन उदासियों के तरफदार हम नहीं....
सब कुछ मिटा दिया वो तमन्ना वो जुस्तजू,
"लो अब तुम्हारी राह, में दीवार हम नहीं",,,,,
---------------------------------------------------------
Tags:
sabhi gazalen yahan dekh aur baanch kar man prasann ho gaya
dhnyavaad
अलबेला खत्री साहिब, सादर आभार.
वीनस भाई अंत वाली कुछेक ग़ज़लें मुझ से भी छूट गईं थीं, संकलित करते हुए ही पढने का मौका मिला.
'था वायदा' को बदलकर मैनें बाद में 'वादा किया' कर दिया है, असुविधा न हो तो कृपया ठीक कर दें।
योगराज जी ने तो अपना संपदादकीय काम तीव्रता से कर दिया, बधाई के पात्र हैं।
अब किसी नौजवॉं ने सभी ग़ज़लों से काफि़ये छॉंटकर एकजाई करने का काम भी करना चाहिये जिससे ये पता लगे कि कुल कितने काफि़ये सामने आये। ऐसा करने में काफि़यों की पुनरावृत्ति न हो।
‘संपदादकीय’ इस एक शब्द ने ही सारा कुछ कह दिया।
वांछित सुधार कर दिया गया है कपूर साहिब.
एक और काम भी किया जा सकता है, विश्लेष्णात्मक।
एक ही काफि़या लेकर कितनी कहन आईं, यह भी एकजाई किया जा सकता है जिससे यह बात नये शायर को समझ आ सके कि कितनी गुँजाईश होती है शब्द बॉंधने में
आदरणीय प्रधान संपादक महोदय जी
सादर धन्यवाद प्रदीप कुमार कुशवाहा जी.
योगराज जी एक सफल आयोजन और सभी ग़ज़लों के एक सफल शानदार संकलन हेतु आपको बहुत - बहुत बधाई
सादर धन्यवाद राजेश कुमारी जी.
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |