आदरणीय साथिओ,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
आदरणीय प्रतिभा पांडे जी आदाब बहुत बढ़िया लघुकथा कथा के लिये बधाई स्वीकारें सादर
कटाक्ष करती बेहतरीन रचना के लिए बधाई, स्वीकार कीजिएगा आदरणीया प्रतिभा दी।
बहुत ही प्यारी लघुकथा के लिए बधाई हो,प्रतिभा जी
यादें
“माँ आप हमारे साथ दिल्ली चल रही है न ?”मोहन ने रेवती से पूछा ।
“बेटा इस घर को छोड़ कर जाने का मेरा मन नहीं होता ।”रेवती बोली ।
“माँ जब तक पिता जी थे ,मुझे कोई चिंता नहीं थी ,पर आप यहाँ अकेली हो तो मुझे फ़िक्र होती है ।”मोहन ने कहा ।
“बेटा इस घर से मेरी कितनी यादें जुड़ी है ।”रेवती बोली ।
“माँ यादें तो दिल में भी बसी होती है ।”मोहन ने कहा ।
तभी पोते की रोने की आवाज़ सुन रेवती बहू से बोली ,“बहू मुन्ना क्यों रो रहा है ?”
बहू बेटे को ले कर आयी और बोली “देखिए न माँ जी ,चुप ही नहीं हो रहा है ।”
रेवती की गोद में आते ही उसने रोना बंद कर उसे टुकुर-टुकुर देखना शुरू कर दिया ।
बहू अपने पति मोहन से बोली ,”देखा शैतान को ,दो तीन दिन में ही माँ जी से कितना हिल गया है ।”
“हाँ बहू इस ने तो मुझे मोह में बाँध लिया है , इस के मोह के आगे इस घर का मोह कम लगता है ।अब तो मुझे तुम लोगों के साथ चलना ही पड़ेगा ।”रेवती बोली ।
“सच माँ आप चल रही है ।”बहू बोली ।
हाँ बहू ,मोहन सही तो कह रहा है ,यादें तो दिल में बसी होती है ,उन्हें मैं दिल्ली के घर में बिखेर दूँगी ।”रेवती बोली ।
“ये हुई न बात माँ ।”मोहन ख़ुश हो कर बोला ।
“अरे भई ,मेरे पोते के पास भी तो उसकी दादी की कुछ यादें होनी चाहिए ।”रेवती पोते को प्यार से निहारते हुए बोली ।
मौलिक व अप्रकाशित
संतान का मोह और अपने खून की कशिश किसी भी आकर्षण से बढ़कर होती है. आपकी लघुकथा इसी बात की पुष्टि कर रही है आ० बरखा शुक्ला जी. लघुकथा कि बुनावट एकदम कसावट वाली है, भाषा में सादगी है और रचना में निहित सन्देश बिलकुल साफ़ और शफ्फाक है. सबसे बढाकर यह लघुकथा प्रदत्त विषय से भी पूर्ण न्याय कर रही है, अत: मेरी ढेरों ढेर बधाई स्वीकार करें.
बहुत -बहुत धन्यवाद आदरणीय योगराज सर जी ,आगे भी आपका मार्गदर्शन मिलता रहे ,आभार ,सादर
वाह, बहुत खूबसूरत और भावपूर्ण रचना प्रदत्त विषय पर, बहुत बहुत बधाई आ बरखा शुक्ल जी
बहुत -बहुत धन्यवाद आदरणीय विनय सर जी ,आभार ,सादर
आदाब। वाह। बहुत बढ़िया। आदरणीय योगराज सर जी ने सब कुछ कह दिया है। हार्दिक बधाई आदरणीया बरखा शुक्ल साहिबा।
बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीय उस्मानी जी ,आभार ,सादर
प्रदत्त विषय पर उम्दा लघुकथा हुई है आदरणीया बरखा जी. हार्दिक बधाई स्वीकार कीजिए. सादर.
बहुत -बहुत धन्यवाद आदरणीय महेंद्र जी ,आभार ,सादर
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |