माननीय साथियो,
"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" के २७ वें अंक में आपका हार्दिक स्वागत है. जैसा कि आप सब को ज्ञात ही है कि तरही मुशायरा दरअसल ग़ज़ल विधा में अपनी कलम की धार चमकाने की एक कवायद मानी जाती है जिस में किसी वरिष्ठ शायर की ग़ज़ल से एक खास मिसरा चुन कर उस पर ग़ज़ल कहने की दावत दी जाती है. इस बार का मिसरा-ए-तरह जनाब श्याम कश्यप बेचैन साहब की ग़ज़ल से लिया गया है जिसकी बहर और तकतीह इस प्रकार है:
"तपकर दुखों की आँच में कुछ तो निखर गया"
मुशायरे की शुरुआत दिनाकं २८ सितम्बर दिन शुक्रवार लगते ही हो जाएगी और दिनांक ३० सितम्बर दिन रविवार समाप्त होते ही मुशायरे का समापन कर दिया जायेगा |
अति आवश्यक सूचना :-
मुशायरे के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये लिंक पर पूछताछ की जा सकती है....
मंच संचालक
राणा प्रताप सिंह
(सदस्य प्रबंधन समूह)
ओपन बुक्स ऑनलाइन
Tags:
Replies are closed for this discussion.
आँखें झुका के शर्म से तुम लाल हो गयी
बाकी बचा कमाल तेरा मौन कर गया
खूबसूरत अश'आर संदीप जी.
सुन्दर ग़ज़ल..
//माना खुदा जिसे वो अहद भूल कर गया
हैरान हूँ खुदा के खुदा ही मुकर गया
हंगाम में ग़मों के खड़ा हँस रहा हूँ मैं
आँखों के मोतियों को पिरोना बिसर गया //
भाई संदीप जी , मतले से लेकर मक्ते तक कमाल के शेर कहे हैं आपने ........दिली मुबारकबाद क़ुबूल फरमाएं मेरे भाई .......
(१)शब्दों के तीर छोड़ वो जैसे उधर गया
आँखों में गर्म खून का लावा उतर गया
(२)कुर्सी के ख़्वाब हर इक की आँख में मिले
जैसे किसी जुनून का साया पसर गया
(३)उसको ख़ुशी की छाँव में धोखे मिले फ़कत
तपकर दुखो की आंच में कुछ तो निखर गया
(४)आकाश ख्वाहिशों का तभी छूने थी चली
सैंयाद कैंचियों से सभी पर कतर गया
(५)खुशियाँ दरों पे आकर ऐसे सिमट गई
हाथों से ज्यूँ शराब का प्याला बिखर गया
(६)फ़ज्लो करम की सख्त फ़जीहत तो देखिये
उसके फ़लक से धूप का टुकड़ा गुजर गया
(७)इंसान जिंदगी भर समझा न जानता
आया था किस दिशा से न जाने किधर गया
*****************************************
//शब्दों के तीर छोड़ वो जैसे उधर गया
आँखों में गर्म खून का लावा उतर गया // बहुत ही बाकमाल मतला- वाह वाह !
(२)//कुर्सी के ख़्वाब हर इक की आँख में मिले
जैसे किसी जुनून का साया पसर गया // बहुत खूब.
(३)//उसको ख़ुशी की छाँव में धोखे मिले फ़कत
तपकर दुखो की आंच में कुछ तो निखर गया // सुन्दर गिरह लगाई है- वाह वाह !
(४)//आकाश ख्वाहिशों का तभी छूने थी चली
सैंयाद कैंचियों से सभी पर कतर गया // क्या कहने हैं, क्या कहने हैं. बहुत खूबसूरत शेअर.
(५)//खुशियाँ दरों पे आकर ऐसे सिमट गई
हाथों से ज्यूँ शराब का प्याला बिखर गया // हासिल-ए-ग़ज़ल शेअर. बहुत आला.
(६)//फ़ज्लो करम की सख्त फ़जीहत तो देखिये
उसके फ़लक से धूप का टुकड़ा गुजर गया // वाह वाह वाह.
(७)//इंसान जिंदगी भर समझा न जानता
आया था किस दिशा से न जाने किधर गया // बहुत खूब.
योगराज जी मेरी ग़ज़ल पर आपकी पसंदीदगी की मुहर लग गई दिल को चैन मिला मेरा लिखना सफल हुआ आपकी प्रतिक्रिया सर आँखों पर तहे दिल से शुक्रिया
(१)शब्दों के तीर छोड़ वो जैसे उधर गया वाह
आँखों में गर्म खून का लावा उतर गया -----------अब समझ आया ब्लड प्रेशर कैसे बढ़ गया -
(२)कुर्सी के ख़्वाब हर इक की आँख में मिले बहुत खूब
जैसे किसी जुनून का साया पसर गया ------- तभी तो मौहम्मद गोरी की आँख में तीर लगा
(३)उसको ख़ुशी की छाँव में धोखे मिले फ़कत लाजवाब
तपकर दुखो की आंच में कुछ तो निखर गया तपकर कुंदन भी सोना बन निखर गया
(४)आकाश ख्वाहिशों का तभी छूने थी चली शानदार
सैंयाद कैंचियों से सभी पर कतर गया -------- रावण था वो गिद्ध के पर क़तर गिरा गया
(५)खुशियाँ दरों पे आकर ऐसे सिमट गई ------ उम्दा शेर
हाथों से ज्यूँ शराब का प्याला बिखर गया जब खाने को दाने मिले, दांत टूटे पोपला हो गया
६)फ़ज्लो करम की सख्त फ़जीहत तो देखिये क्या कहने
उसके फ़लक से धूप का टुकड़ा गुजर गया ----- कारवा गुजर गया और वह देखते ही रह गया
(७)इंसान जिंदगी भर समझा न जानता --- क्या बात है
आया था किस दिशा से न जाने किधर गया जिस रास्ते आया था दिशा भ्रम रास्ता ही भटक गया
बेहतरी गजल हार्दिक बधाई स्वोकारे आदरणीय राजेश कुमारी जी
इतना उम्दा विश्लेषण करने के लिए हार्दिक आभार लक्ष्मण जी
'शब्दों के तीर छोड़ वो जैसे उधर गया वाह
आँखों में गर्म खून का लावा उतर गया'
बहुत खूबसूरत मतला और सुन्दर ग़ज़ल आदरणीया राजेश जी, हार्दिक बधाई!
तहे दिल से शुक्रिया राज नवाद्वी जी
वाह ! बहुत खूब... सुंदर ग़ज़ल आ. राजेश कुमारी जी
तहे दिल से शुक्रिया अरविन्द चौधरी जी
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |