“मीत मन से मन मिला तू और स्वर से स्वर मिला,”
कर लिया यह कर्म जिस ने उस को ही ईश्वर मिला.
कांच की कारीगरी में जो निपुण थे साथियों,
आजकल उन के ही हाथों में हमें पत्थर मिला.
पेट भर रोटी मिली जब भूखे बच्चों को हुज़ूर,
सब कठिन प्रश्नों का उन को इक सरल उत्तर मिला.
चापलूसी की कला में जो है जितना ही चतुर,
जग में उस को उतना ही सम्मान और आदर मिला.
यह पुरातन सत्य है कि वानर की हैं संतान हम,
आज मानव रूप में भी हम को वही बन्दर मिला.
प्रेम का आश्रम सजाने के लिए आ श्रम करें,
ऐसे कर्मों का जगत में फल भी सदा सुन्दर मिला.
एक प्यारी सी ग़ज़ल बन ही गयी इस पँक्ति से ,
बहर भी है ख़ूबसूरत क़ाफ़िया सुन्दर मिला.
मन में रामायण सा ही वो बस गया है ऐ ‘लतीफ़’
यूं सतत् पावन पठन का उम्र भर अवसर मिला.
©अब्दुल लतीफ़ ख़ान (दल्ली राजहरा).
Comment
जल जीवन का सार है , परखो जी श्री मान !
देते हैं सन्देश यही , गीता और क़ुरान !!
[1] जल चरणों के श्लोक यह , जग हित में शुभ-लाभ !
पी कर विष प्रदूषण का , हुआ नीर अमिताभ !!
[2] पाट कर सब ताल कुँए , हम ने की यह भूल !
पानी - पानी हो गई , निज चरणों की धूल !!
[3] कर न पायें दीपक ज्यों , तेल बिना उजियार !
उसी भाँति यह नीर है , जीवन का आधार !!
[4] पिघल-पिघल कर ग्लेशियर, देते नित संकेत !
जल प्रलय अब दूर नहीं , सब जन जाएँ चेत !!
[5] सूरज आग उगल रहा , बढ़ता जाए ताप !
जल बिना यह जीवन है , जैसे इक अभिशाप !!
[6] पानी का क्या मोल है , जाने रेगिस्तान !
जहाँ उसे इक बूँद भी , लागे सुधा समान !!
[7] कहीं बाढ़ सूखा कहीं , कहीं सुनामी ज्वार !
मूर्ख मानव खोल रहा , जल प्रलय के द्वार !!
[8] सागर से बादल बनें , बादल से यह नीर !
जल बिना यह जीवन है , सचमुच टेढ़ी खीर !!
[9] अत्यधिक जल दोहन से , सूख रहे सब स्रोत !
कैसे जल बिन फिर चलें , इस जीवन के पोत !!
[10] नीर बिना जीवन नहीं , बाँधो मन में गाँठ !
जीवन रूपी पुस्तक का , जल ही पहला पाठ !!
[11] धन - दौलत से कीमती , पानी की हर बूँद !
पानी को बरबाद कर , यूँ ना आँखें मूँद !!
[12] जल कहे यह मानव से , नष्ट न करियो मोय !
अपितु मैं जल समाधि बन , नष्ट करूँगा तोय !!
[13] जो मानव जन नित करें , पानी का सम्मान !
उस के जीवन में रहे , सदा मधुर मुस्कान !!
[14] पानी से मत पूछिए , क्या है उस का रंग !
रंग जाए उस रंग में , मिल जाए जिस संग !!
[15] जल जीवन का सार है , परखो जी श्री मान !
देते हैं सन्देश यही , गीता और क़ुरान !!
[16] स्वार्थ पूर्ति ही न बनें , जीवन का अभिप्राय !
"लतीफ़" हम सब मिल करें , जल रक्षण के उपाय !!
लतीफ़ खान ,, दल्ली राजहरा ...
श्री अरुण कुमार निगम जी ,तरही ग़ज़ल में आप की कोशिश बहुत ही शानदार है। कोशिश करते रहिये ,कोशिशें अक्सर कामयाब होती हैं। सौरभ जी ने जो मशविरा दिया है एकदम सही है।उन के सुझाव अनुसार कार्य कीजिए ,सफलता की मंजिल दूर नहीं।।।।बधाई ...
इस सुन्दर और सुगढ़ प्रस्तुति को मैं आज देख पा रहा हूँ. खेद है.
ग़ज़ल की प्रस्तुति में बहुत ही संयत प्रयास हुआ है.
कांच की कारीगरी में जो निपुण थे साथियों,
आजकल उन के ही हाथों में हमें पत्थर मिला.
पेट भर रोटी मिली जब भूखे बच्चों को हुज़ूर,
सब कठिन प्रश्नों का उन को इक सरल उत्तर मिला.
इन दो अश’आर के लिये हृदय से बधाई स्वीकार करें, लतीफ़ भाई. आपकी रचनाओं की प्रतीक्षा रहती है, फिर भी यह विशिष्ट ग़ज़ल अबतक छूट रही थी.
सादर
शिखा कौशिक नूतन जी,,, उम्दा अशआर केलिए बधाई,, नारी शक्ति पर शशक्त रचना।
श्री अरुण कुमार निगम जी ,तरही ग़ज़ल में आप की कोशिश बहुत ही शानदार है। कोशिश करते रहिये ,कोशिशें अक्सर कामयाब होती हैं। सौरभ जी ने जो मशविरा दिया है एकदम सही है।उन के सुझाव अनुसार कार्य कीजिए ,सफलता की मंजिल दूर नहीं।।।।बधाई ...
“मीत मन से मन मिला तू और स्वर से स्वर मिला,”
कर लिया यह कर्म जिस ने उस को ही ईश्वर मिला.
बहुत सुन्दर मतला और दाद के काबिल हर शेर, सुन्दर गजल पर बधाई स्वीकार करें आद. अब्दुल लतीफ़ खान साहब.
आदरणीय लतीफ़ खान साहब सादर प्रणाम
वाह वाह वा
क्या बात है इक इक शेर शानदार है
बहुत उम्दा ग़ज़ल कही है सर जी
दाद पे दाद क़ुबूल कीजिये
चापलूसी की कला में जो है जितना ही चतुर,
जग में उस को उतना ही सम्मान और आदर मिला.
--
कर लिया यह कर्म जिस ने उस को ही ईश्वर मिला.
--
प्रेम का आश्रम सजाने के लिए आ श्रम करें,
वाह |लतीफ़ खान साहिब !!
वाह भाई वाह |
मजेदार ||
बधाई स्वीकारें , आदरणीय ||
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online