परम आत्मीय स्वजन,
"ये मेहनत गाँव में करते तो अपना घर बना लेते"
(ये मिहनत गाँ/व में करते/ तो अपना घर/ बना लेते)
1222 / 1222 / 1222 / 1222
मफाईलुन मफाईलुन मफाईलुन मफाईलुन
बहर :- बहरे हजज मुसम्मन सालिम
मुशायरे की शुरुआत दिनाकं २७ नवम्बर दिन रविवार लगते ही हो जाएगी और दिनांक २९ नवम्बर दिन मंगलवार के समाप्त होते ही मुशायरे का समापन कर दिया जायेगा |
अति आवश्यक सूचना :- ओ बी ओ प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक १७ जो पूर्व की भाति तीन दिनों तक चलेगा,जिसके अंतर्गत आयोजन की अवधि में प्रति सदस्य अधिकतम तीन स्तरीय गज़लें ही प्रस्तुत की जा सकेंगीं | साथ ही पूर्व के अनुभवों के आधार पर यह तय किया गया है कि नियम विरुद्ध व निम्न स्तरीय प्रस्तुति को बिना कोई कारण बताये और बिना कोई पूर्व सूचना दिए प्रबंधन सदस्यों द्वारा अविलम्ब हटा दिया जायेगा, जिसके सम्बन्ध में किसी भी किस्म की सुनवाई नहीं की जायेगी |
मुशायरे के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये लिंक पर पूछताछ की जा सकती है ...
"OBO लाइव तरही मुशायरे" के सम्बन्ध मे पूछताछ
( फिलहाल Reply Box बंद रहेगा जो २७ नवम्बर दिन रविवार लगते ही खोल दिया जायेगा )
यदि आप अभी तक ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार से नहीं जुड़ सके है तो www.openbooksonline.com पर जाकर प्रथम बार sign up कर लें |
मंच संचालक
योगराज प्रभाकर
(प्रधान सम्पादक)
ओपनबुक्स ऑनलाइन
Tags:
Replies are closed for this discussion.
//थकी ये देह ढकने को गगन चादर बना लेते
कभी मेरी तरह तुम भी धरा बिस्तर बना लेते//
बहुत खूबसूरत मतला कहा है आपने ! इन बेहतरीन प्रतिमानों का जवाब नहीं !
//भुलाकर तल्खि़यॉं मन प्रेम की गागर बना लेते
अगर मन साफ़ रख पाते, खुदा का घर बना लेते।//
काश! ऐसा हो पाता....... ऐसी प्रेम-गागर हम ईश्वर को भेंट कर पाते ! बेहतरीन हुस्न-ए-मतला
//किसी बच्चे के अधरों पर खिली इक मुस्कराहट का
हुनर हम जानते तो जि़न्दग़ी बेहतर बना लेते।//
वाह वाह वाह .......क्या गज़ब का संदेश है इस शेर में ........बहुत-बहुत बधाई .......
//हमारे बीच की इन दूरियों में कुछ कमी आती
अगर कड़वे वचन को प्रेम का अक्षर बना लेते।//
जय हो जय हो !! यह तो प्रेम का मूल मंत्र ही कह दिया आपने !
//हमें भी बख्शता आलम खुदा गर बेखुदी का हम
तुम्हारी याद को ही खुशनुमा बिस्तर बना लेते।//
वाह वाह वाह ! बेहतरीन ......
//खुदा, जब दिल दिया तो साथ में फि़त्रत हमें देता
कभी रोने पे आता तो इसे पत्थर बना लेते।//
बिलकुल सत्य कहा आदरणीय ! यही तो हो रहा है अब ....
//यहॉं दिन-रात खट कर ही मिली दो वक्त की रोटी,
ये मेहनत गाँव में करते तो अपना घर बना लेते।//
वाह वाह वाह ! कमाल की गिरह लगाईं है आपने...... काश! इसे सभी समझ पाते तो गाँव की रौनक में चार चाँद लग जाते !
//अगर वाकिफ़ नहीं होते हकीकत से परिन्दों की
नये इक ख्वाब से पहले नये कुछ पर बना लेते।//
बहुत दूर की सोंच! इसे दिल से सलाम !
//समझ हमको अगर होती, बुज़ुर्गों की दुआओं की
जहॉं पग रख दिया मॉं ने, खुदा का दर बना लेते।//
यही सच है आदरणीय ! माँ के क़दमों में ही तो ज़न्नत है !
//बहुत चाहत रही खुद को कभी मस्ती के आलम में
किसी बच्ची के पॉंवों में बँधी झॉंझर बना लेते।//
बहुत खूब आदरणीय ! उस झांझर की अमृत ध्वनि के क्या कहने !
//भला किस चीज की 'राही' कमी रहती कभी हमको
खुदा के नूर का खुदको अगर दिलबर बना लेते।//
यदि हम सब कुछ ईश्वर को समर्पित कर ही दें तो कमी किस बात की ! वाह वाह वाह ! इस खूबसूरत ग़ज़ल के लिए दिली दाद क़ुबूल फरमाएं !
अंबरीश जी हर शेर पर टिप्पणी के लिए किए गये आपके प्रयास वंदनीय हैं! आभारी हूँ!
स्वागत है आदरणीय !
किसी बच्चे के अधरों पर खिली इक मुस्कराहट का
हुनर हम जानते तो जि़न्दग़ी बेहतर बना लेते।
Kya Kehna hai Aap ka !! आदरणीय तिलकराज जी
yeh aashar ka to main fan ho gaya !!! Thanks Tilak ji !!
aadarneey
aapke in classical sheon ke liye sadhuwad...inme sundar sandesh to hai hi ...mantramugdh kar dene ki takat bhi hai....badhai
जहाँ का हाल थोड़ा और भी बहतर बना लेते
अगर इंसानियत का इक यहाँ मन्दर बना लेते
बहुत उँची इमारत है जिसे अपनी वो कहते हैं
मजा आता अगर वो इस मकाँ को घर बना लेते
गवारा था नहीं सौदा हमें ही रूह का वरना
महल उंचा खुदा की आँख से गिरकर बना लेते
नहीं चलता है बस इनका मेरे इस देश पे वरना
कई नेता महल अपने मज़ारों पर बना लेते
शहर का बोझ ढोकर भी जो सड़कों पर ही सोते हैं
ये मेहनत गाँव मे करते तो अपना घर बना लेते
अगर मालूम होता ये की तोड़ेगा कोई इक दीन
अरज करके खुदा से दिल को हम पत्थर बना लेते
सड़क पे घूमना पड़ता नहीं मासूम तुमको भी
जगह थोड़ी किसी के दिल के अंदर बना लेते
पल्लव पंचोली (मासूम)
बहुत उँची इमारत है जिसे अपनी वो कहते हैं
मजा आता अगर वो इस मकाँ को घर बना लेते
बहुत खूब पल्लवजी ................... बधाई हो
भाई बहुत उम्दा और मुकम्मल शेर कहे हैं, बधाई!
गवारा था नहीं सौदा हमें ही रूह का वरना
महल उंचा खुदा की आँख से गिरकर बना लेते......आय हाय, क्या बात कही है पल्लव, बहुत बड़ी बात, सीधे सनसनाते हुए यह शेर दिल में उतर गया |
नहीं चलता है बस इनका मेरे इस देश पे वरना
कई नेता महल अपने मज़ारों पर बना लेते
इस शेर का मिसरा सानी का कथ्य स्पष्ट नहीं है अपने मजार पर कैसे महल बना लेंगे ?
शहर का बोझ ढोकर भी जो सड़कों पर ही सोते हैं
ये मेहनत गाँव मे करते तो अपना घर बना लेते
वाह, सुन्दर गिरह बाँधी है |
खुबसूरत प्रस्तुति पर बधाई स्वीकार करें |
नहीं चलता है बस इनका मेरे इस देश पे वरना
कई नेता महल अपने मज़ारों पर बना लेते
इस शेर का मिसरा सानी का कथ्य स्पष्ट नहीं है अपने मजार पर कैसे महल बना लेंगे ?
कई नेता महल अपने, मजारों पर बना लेते.
मुझे ऐसा लग रहा है कि यह शे'र नेताओं द्वारा जमीनों पर कब्ज़ा कर इमारतें बनाने की प्रवृत्ति पर कहा गया है.
आदरणीय, हो सकता है कि जो आप बता रहे हो वही बात शायर भी कहना चाह रहा हो, किन्तु कथ्य इतना स्पष्ट होना चाहिए कि एक आम पाठक भी झट से समझ जाय,सोचना ना पड़े |
जहाँ का हाल थोड़ा और भी बहतर बना लेते
अगर इंसानियत का इक यहाँ मन्दर बना लेतेwah.
बहुत उँची इमारत है जिसे अपनी वो कहते हैं
मजा आता अगर वो इस मकाँ को घर बना लेते umda.
गवारा था नहीं सौदा हमें ही रूह का वरना
महल उंचा खुदा की आँख से गिरकर बना लेतेbehatareen.
नहीं चलता है बस इनका मेरे इस देश पे वरना
कई नेता महल अपने मज़ारों पर बना लेते....gahra katahsh...wah.
शहर का बोझ ढोकर भी जो सड़कों पर ही सोते हैं
ये मेहनत गाँव मे करते तो अपना घर बना लेते....sahi.
अगर मालूम होता ये की तोड़ेगा कोई इक दीन
अरज करके खुदा से दिल को हम पत्थर बना लेते
सड़क पे घूमना पड़ता नहीं मासूम तुमको भी
जगह थोड़ी किसी के दिल के अंदर बना लेते
पल्लव पंचोली (मासूम ji). बहुत उम्दा और मुकम्मल शेर कहे हैं....बेहतरीन ग़ज़ल
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |