ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार के सभी सदस्यों को यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि OBO परिवार के सक्रिय सदस्यों को सम्मानित करने का निर्णय OBO प्रबंधन द्वारा किया गया है, इसके लिये सितम्बर माह से प्रत्येक महीने के १ तारीख को सदस्य के पिछले महीने के गतिविधि को आधार मानकर OBO परिवार के किसी एक सदस्य का चुनाव "महीने का सक्रिय सदस्य" ( Active Member of the Month ) के रूप मे किया जायेगा तथा उनका छाया चित्र संक्षिप्त परिचय के साथ OBO के मुख्य पृष्ठ पर पूरे महीने के लिये लगाया जायेगा |
महीने का सक्रिय सदस्य ( Active Member of the Month ) का चुनाव करते समय OBO प्रबंधन निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखेगी,
१-ब्लॉग और फोरम पर सदस्य की सक्रियता रचना / टिप्पणी के रूप में,
२-chat पर सदस्य की सक्रियता,
३-अन्य सदस्यों के साथ व्यवहार,
आशा है कि ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार के इस कदम की सराहना आप लोगो से मिलेगी, यदि कोई सुझाव हो तो अवश्य लिखेंगे |
संशोधन :-
1-ओ बी ओ प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि माह अगस्त2011 से "महीने का सक्रिय सदस्य" ( Active Member of the Month ) का छाया चित्र ओ बी ओ मुख्य पृष्ठ पर अत्यंत संक्षिप्त परिचय के साथ लगाया जायेगा |
2-ओ बी ओ देगा "महीने के सक्रिय सदस्य" को नकद पुरस्कार :- माह जनवरी २०१२ से "महीने के सक्रिय सदस्य" (Active member of the month) को पुरस्कार स्वरूप ११०० रुपये नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. यह पुरस्कार "ग्रिक्स टेक्नोलोजीज (प्रा) लिमिटेड", मोहाली (पंजाब) द्वारा प्रायोजित किया गया है.
3-पुरस्कार राशि का बैंक ड्राफ्ट केवल भारत में भुगतेय और प्रमाण पत्र भारत के पते पर ही भेजा जायेगा |
New :- दिनांक १ जनवरी २०१४ के प्रभाव से प्रायोजक मिल जाने तक नगद पुरस्कार राशि प्रदान नहीं की जाएगी , यह पोस्ट इस हद तक संशोधित |
आप सबका अपना ही
एडमिन
OBO
Tags:
माह का सक्रिय सदस्य चयनित होनें पर हार्दिक बधाई संदीप जी
आदरणीया डॉ. प्राची जी सादर
आपका बहुत बहुत शुक्रिया सहित सादर आभार
स्नेह यूँ ही बनाये रखिये
bahut bahut badhaai sandeep ji........
mubaraq ho
आदरणीय अलबेला सर जी
आपका ये आशीर्वाद पा कर मन प्रसन्न हो गया
आपका बहुत बहुत शुक्रिया और सादर आभार
ये स्नेह और आशीष यूँ ही बनाये रखिये
संदीप पटेल जी, महीने के सक्रिय चुने जाने पर मेरी हार्दिक बधाई.
धन्यवाद एडमिन टीम मुझे इस परिवार का सदस्यता देने के लिए...
मुझे बहुत खुशी हो रही है इस परिवार से जुड़ कर और यहाँ के शिष्टाचार के प्रति प्रतिबद्ध करते नियमों के लिए जिसका कि किसी भी सदस्य को इस कार्य हेतु पुरस्कार भी दिया जाएगा, उत्तम प्रयास है यह इस परिवार का जहाँ पर सभी सदस्यों में एक दूसरे के प्रति सम्मान और संवेदना का परस्पर विकास होगा एडमिन टीम के इस प्रयास से, पुनः बधाई और धन्यवाद
ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार में आपका बहुत बहुत स्वागत है आदरणीय नीलकमल वैष्णव जी । ओ बी ओ एक सामूहिक प्रयास है इसप्रयास में आपकी भागीदारी को लेकर हम सभी आशान्वित हैं ।
aapka swagat hai Neelkamal ji........
(25) माह September-2012 के सक्रिय सदस्य
नाम:- श्री लक्ष्मण प्रसाद लडिवाला
गृहस्थान:- जयपुर (राजस्थान)
वर्तमान स्थान:- जयपुर (राजस्थान)
पुरस्कार राशि:- रु.1100 मात्र
प्रायोजक :-"ग्रिक्स टेक्नोलोजीज (प्रा) लिमिटेड", मोहाली (पंजाब)
जी आदरणीय भाई श्री योगराज जी. निश्चित ही मेरा तुकबंदी से प्रथक छंद पर प्रयास ओबीओ से जुड़ने और आपके सुझावों/आलोचनाओ की देन है, जिसे मै एक विद्यार्थी की तरह सीखने का सोचकर सकारात्मक मानता हूँ | मेरे प्रयासों में आदरणीय अम्बरीश जी, विन्ध्येश्वरी प्रसाद जी,सौरभ पाण्डेय जी,अलबेला खत्रीजी,तिलक राज जी,संजय मिश्रा हबीब, बागीजी, डॉ. प्राची जी, डॉ. सूर्या बाली सहित ओबीओ टीम के बहुत से साहित्य प्रेमियों का स्नेह सहयोग प्राप्त हो रहा है | सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए मेरा हार्दिक आभार |
श्री योगराज प्रभाकर जी और अम्बरिश्जी आपकी प्रसन्नता वैसी ही लग रही है जैसे गुरुकुल में सिक्षार्थी की प्रगति से गुरुवर की प्रसन्नता |
आदरणीय एडमिन एवं प्रधान संपादक श्री योगराज प्रभाकर जी, ओबीओ टीम में सक्रीय सदश्य का होंसला बढ़ने हेतु आप और ओबीओ कार्यकारिणी,निर्णायक मंडल एवं प्रायोजक :-मेसर्स "ग्रिक्स टेक्नोलोजीज (प्रा) लिमिटेड", मोहाली (पंजाब) के डाईरेक्टर श्री ऋषि प्रभाकर जी को मेरी तरफ से हार्दिक आभार प्रकट करने की कृपा करे | मै सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूँ,जिन्होंने मुझे सहित्यि क्षेत्र में जीवन के ६६ वसंत पार करने के उपरांत यह प्रथम प्रमाणपत्र उपलब्ध करा कर कृतार्थ किया है | पुनः सभी का हार्दिक धन्यवाद -लक्ष्मण प्रसाद लडीवाला,जयपुर
श्री लक्ष्मण प्रसाद लडिवाला जी को हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएं |
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |