माननीय साथियो,
"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" के २७ वें अंक में आपका हार्दिक स्वागत है. जैसा कि आप सब को ज्ञात ही है कि तरही मुशायरा दरअसल ग़ज़ल विधा में अपनी कलम की धार चमकाने की एक कवायद मानी जाती है जिस में किसी वरिष्ठ शायर की ग़ज़ल से एक खास मिसरा चुन कर उस पर ग़ज़ल कहने की दावत दी जाती है. इस बार का मिसरा-ए-तरह जनाब श्याम कश्यप बेचैन साहब की ग़ज़ल से लिया गया है जिसकी बहर और तकतीह इस प्रकार है:
"तपकर दुखों की आँच में कुछ तो निखर गया"
मुशायरे की शुरुआत दिनाकं २८ सितम्बर दिन शुक्रवार लगते ही हो जाएगी और दिनांक ३० सितम्बर दिन रविवार समाप्त होते ही मुशायरे का समापन कर दिया जायेगा |
अति आवश्यक सूचना :-
मुशायरे के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये लिंक पर पूछताछ की जा सकती है....
मंच संचालक
राणा प्रताप सिंह
(सदस्य प्रबंधन समूह)
ओपन बुक्स ऑनलाइन
Tags:
Replies are closed for this discussion.
फलदार बन के छाँव दी पत्थर मिले मगर ,
लोहे को दे के बेंट ही कटता शजर गया. --वाह!!
-- सादर. क्या ख़ूब हक़ीक़त बयानी है...! घर का चिराग़ ही घर को आग लगा रहा है.
धन्यवाद आदरणीय संदीप द्विवेदी 'वाहिद काशीवासी जी ! सादर
फलदार बन के छाँव दी पत्थर मिले मगर ,
लोहे को दे के बेंट ही कटता शज़र गया.
पाला गुरूर जो भी है हँस के मिटा तुरत,
तेरा गुरूर आज खुदा को अखर गया.
बहुत बेहतरीन ग़ज़ल कही है अम्बरीश जी उए दोनों शेर तो छा गए हार्दिक बधाई लीजिये
धन्यवाद आदरेया राजेश कुमारी जी ! सादर
आदरणीय अम्बरीश जी आपके अच्छे ग़ज़ल के लिए बहुत साधुवाद
आभारी हूँ भाई नीलेश जी !
दोनों पसार हाथ सिकंदर पसर गया
पानी के बुलबुले की तरह हर बशर गया.......वाह वाह आदरणीय जबरदस्त मतला, पसारना और पसरना का प्रयोग बहुत ही रुचा |
फलदार बन के छाँव दी पत्थर मिले मगर ,
लोहे को दे के बेंट ही कटता शज़र गया......आय हाय हाय, बहुत ही सामयिक शेर, जिसे कंधे पर बैठाओं वो गले पर हाथ लगा देता है, बहुत ही प्यारा शेर |
लोहा जला जो आग में सोना न बन सका
तपकर दुखों की आँच में कुछ तो निखर गया.....बहुत ही सुन्दर गिरह लगाईं है |
तसवीह जिन्दगी की फिराते रहो मियां,
मिट जायगा वजूद दिलों से अगर गया...........बिलकुल सच्ची बात, तसवीह के साथ दिल में घुसने की भी जुगत जरुरी है :-) बहुत अच्छे |
बेहतर रहें ख़याल तो छा जायेगी ग़ज़ल,
मिसरा लगा के देखा तो दिल में उतर गया... ख्याल और शिल्प यही तो ग़ज़ल की जान है |
'अम्बर' ने दिल की बात अभी बाअदब कही,
फरमाये कौन गौर, चला हमसफर गया....... सुन्दर मकता , गौर फरमाने वालों की कमी नहीं है आदरणीय |
कुल मिलाकर बहुत ही खुबसूरत ग़ज़ल बन पड़ी है, दाद कुबूल करें |
आदरणीय बागी जी , ग़ज़ल की इस विस्तृत समीक्षा के लिए हार्दिक आभार मित्रवर
हार्दिक बधाई आदरणीय अम्बरीश जी विशेष
हार्दिक आभार आदरणीय लक्ष्मण साहब
खूबसूरत ग़ज़ल अम्बरीष जी।
धन्यवाद आदरणीय कपूर साहब !
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |