Tags:
Replies are closed for this discussion.
हार्दिक बधाई आदरणीय सुधीर जी ! बहुत अच्छी और समयानुकूल लघुकथा है!
तात्कालिक हल से जरुरी है की कोई ठोस हल निकले समस्या का | प्रदत्त विषय पर बहुत उम्दा रचना , बहुत बढ़िया अंत , बहुत बहुत बधाई आपको
आप जैसे सशक्त लघुकथाकार से ऐसी ही कथा की उम्मीद थी ,हार्दिक बधाई स्वीकार करें आदरणीय सुधीर जी
बहुत ईमानदार आकांक्षा... अपना अधिकार चाहिए किसी की खैरात नहीं.. पंजाबियत से जुड़ कर स्वाभिमान और एक डिग्री ऊपर पहुँच गया.. विषय तो समसामयिक है ही..साथ भाषा ने इसे और भी शानदार बना दिया... मंजीते की भावनाएं अपने भीतर बहती महसूस हुई..आपकी कथा का असर है या मौसम का शरीर थरथरा गया पढ़कर.. बहुत बहुत बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएँ... सुधीर भैया ईश्वर आपकी लेखनी को और समृद्धि प्रदान करें.
आकांक्षा
शर्मा जी को अंदर आता देख अरुण ने पेपर छिपा लिया I अभी तीन चार महीने पहले ही शर्मा जी ने मकान खरीदा है अरुण के घर के पास Iएक वर्ष पहले ही इनके बेटे और बहु की दुर्घटना में मौत हो गई थी Iगाँव का अपना मकान बेच कर ये यहाँ पोते पुनीत के साथ आ बसे हैं Iरोज़ सुबह जॉगिंग करते हुए अरुण की शर्मा जी से मुलाक़ात हो जाती है जो बस में अपने पोते को छोड़ने आते हैं क्रिकेट की कोचिंग के लिएI
" अरुण बेटे आज का पेपर आया ? आज राज्य क्रिकेट टीम में चुने हुए लड़कों की शायद लिस्ट आई हो I"
"अभी तो नहीं चाचा जी " उनसे बिना आँख मिलाये उसने कहा "I
"बस एक ही इच्छा अब बची है कि पुनीत का चयन राज्य टीम में हो जाय I तुम्हे पता ,है बेटा, पुनीत का पापा भी बहुत अच्छा क्रिकेट खेलता था Iपर तब मै हमेशा उसे रोकता था कि ये सब बेकार की चीज़ें हैं I हो जायेगा ना बेटा उसका चयन ?" उनकी आवाज़ में चिंता थी I
"क्यों नहीं होगा , आप ही तो बताते हैं कि पुनीत के कोच उससे बहुत खुश हैं , "I
"हाँ , वो तो कहते हैं कि अगर इस हीरे को सही तराशा गया तो देश को दूसरा कपिल देव मिल जायेगा "Iअब उनकी आवाज़ में ढेर सारा उत्साह था I
"आप चलिए चाचा जी ,पेपर आते ही मै खुद आपके पास आ जाऊंगा "एक एक शब्द मुश्किल से निकल रहा था उसके मुहं से I
चाचा जी के जाने के बाद उसने मुड़ा तुड़ा पेपर फिर खोल लिया जिसमे राज्य की पंद्रह साल तक के लड़कों की क्रिकेट टीम की सूची थी I पुनीत का दूर दूर तक कहीं नाम नहीं था I उसे ये भी समझ आ रहा था कि इन नामों में ज्यादातर किसी चयन कर्ता,पुराने खिलाडी या किसी और रसूखदार के रिश्तेदार होंगे I चाचा जी की आँखों की चमक और आवाज़ का उत्साह याद करके वो सर पकड़ कर कुर्सी पर बैठ गया
I मौलिक व् अप्रकाशित
आप जैसे रचनाकार का कथा पढ़ कर तारीफ करना मेरे लिए हर्ष की बात है , आपका धन्यवाद आदरणीय Sheikh Shahzad Usmani जी
पढ़ते ही ,सच में मन तिक्त हो उठा फिर से एक बार इन कुव्यवस्थाओं के लिए। यथार्थ के पृष्ठभूमि से चुनकर बेहद संवेदनशील लघुकथा का लेखन किया है आपने आदरणीय प्रदीप जी। कथा का शिल्प ,भाव और आपकी विशिष्ट शैली मुग्ध कर गयी। बधाई स्वीकार करें।
उसे ये भी समझ आ रहा था कि इन नामों में ज्यादातर किसी चयन कर्ता,पुराने खिलाडी या किसी और रसूखदार के रिश्तेदार होंगे I चाचा जी की आँखों की चमक और आवाज़ का उत्साह याद करके वो सर पकड़ कर कुर्सी पर बैठ गया-------------------------------------इस कथन के बिनाभी कथा पूर्ण थी , सादर .
आदरनीय परदीप जी, ऐसा स्पोर्ट्स मे अक्सर ही देखने को मिलता, तेयारी कोई करता है , और टीम में कई बार न किसी और का होता है , लघुकथा के लिए हार्दिक बधाई
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |