आदरणीय साथियो,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
सादर अभिवादन आदरणीय..
अपने अपने उसूल - लघुकथा -
दीक्षित जी की लड़की पढ़ने लिखने में बहुत तेज थी अतः उसे परिवार वालों ने कुछ ज्यादा ही छूट दे रखी थी।नतीजन वह निजी मामलों में लगभग निरंकुश हो चुकी थी। वह व्यक्तिगत कार्यों में घर के किसी भी सदस्य का हस्तक्षेप पसंद नहीं करती थी, चाहे वे माँ बाप हों या बड़ा भाई हो।
अब स्थिति ये हो चुकी थी कि घर का हर सदस्य उसके हर झमेले से बचने की चेष्टा करता था।
और अब तो वह पढ़ लिख कर अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी थी।सरकारी अफ़सर बन चुकी थी।
लेकिन समस्या यह थी कि पढ़ाई लिखाई के चक्कर में विवाह की उम्र कब निकल गई, पता ही नहीं चला।
जब रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने मां बाप को याद दिलाना शुरु किया कि,"बेटी तीस पार कर गई है। क्या शादी ब्याह नहीं करना है ?"
माँ बाप को एक झटका सा लगा। तुरंत माँ बाप ने परिवार के लोगों से विचार विमर्श कर एक ड्राफ़्ट तैयार किया ताकि कुछ मशहूर समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया जा सके।
माँ ने सलाह दी कि विज्ञापन देने से पहले एक बार बेटी को भी दिखा लो।
सब ने एक मत से इस कार्य के लिये माँ को ही जिम्मेदारी दे दी।
माँ ने भी सहर्ष इस कार्य की हामी भर ली।
जैसे ही माँ ने यह कागजात बेटी को दिखाये। बेटी ने माँ की तसल्ली के लिये तुरंत वे कागजात अपने बैग में रख लिये। और माँ को आश्वस्त किया कि वह आज ही अपने परिचित तीन चार अखबार वालों को यह विज्ञापन दे देगी ।
अगले दिन जब परिवार ने अख़बार में शादी का विज्ञापन देखा, तब से ही सारा परिवार सदमे में है।
उस विज्ञापन के अंत में एक विशेष नोट लिखा था।
“जो लोग स्त्री की पवित्रता में विश्वास करते हों वे लोग कृपया इस विज्ञापन पर आवेदन नहीं करें।"
मौलिक एवं अप्रकाशित
आ. भाई तेजवीर जी, सादर अभिवादन। अच्छी लघुकथा हुई है। हार्दिक बधाई।
हार्दिक आभार आदरणीय लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर जी।
आदाब। प्रदत्त विषयांतर्गत एक गंभीर और चुनौतीपूर्ण मुद्दे और विसंगति पर बढ़िया प्रस्तुति और गोष्ठी के आग़ाज़ हेतु हार्दिक बधाई मुहतरम जनाब तेजवीर सिंह साहिब। पाठक को झकझोर कर रख दिया। एक साथ कई ज्वलंत विचार उत्पादक कथ्य। हालाॅंकि अभी यह ऐसा ड्राफ्ट है, जिसमें अधिक समय देकर निखार लाया जा सकता है। दरअसल विवरणात्मक अधिक हो गया है। परिवार के किसी सदस्य, मॉं और बेटी के बीच एक-दो प्रभावशाली संवाद बुने जा सकते हैं। लेकिन अपनी -अपनी शैली व लेखनी की बात भी है। शीर्षक बढ़िया है।(अपने-अपने उसूल)। समापन वाक्य झकझोरने वाला है लेकिन इसमें शब्द 'पवित्रता' बहुआयामी है; 'हृदय की पवित्रता' या 'शरीर की पवित्रता' या 'कुॅंवारेपन का प्रमाण' ? मेरे विचार से समापन पंचपंक्ति इस प्रकार की होनी चाहिए:
//रिश्ते के लिए कृपया वे पुरुष कतई आवेदन न करें, जो स्त्री के जीववैज्ञानिक कुॅंवारेपन (वर्जिनिटी) के प्रमाण पर ही विश्वास रखते हों!"//
हार्दिक आभार आदरणीय शेख शहज़ाद उस्मानी जी। आपके सुझाव एवं सलाह उत्तम हैं और गौर करने योग्य हैं।मै अवश्य इन पर मनन करुंगा। लघुकथा का उद्देश्य एक गंभीर सामाजिक बुराई को रेखांकित करना है। जिसका मुख्य कारण अंधविश्वास और रूढ़िवादी विचारधारा है। इस कारण कई परिवार टूट जाते हैं।पवित्रता के मामले में अधिक खुल कर मैंने जानबूझ कर नहीं लिखा।क्योंकि यह विषय नारी सम्मान से जुड़ा है।वैसे भी लघुकथा में कुछ अनकहा होना भी एक परम्परा है।सादर।
आदरणीय तेजवीर सिंह जी इस प्रस्तुति हेतु हार्दिक बधाई स्वीकार करें। सादर
अमर प्रेम
सहोदरी अपने ऑफिस के साथी कर्मचारी को शादी की बधाई देते हुये उसकी शादी का कार्ड खोलकर देखने लगी।कार्ड में छपे राधा- कृष्ण की तस्वीर देख उसके अंदर के दुःख का दरिया उमड़ पड़ा। सजल हुई ऑखों में बिछड़े प्रेम से जुड़ी यादें तैर गई।
वो और उसके पड़ोस में रहने वाला बचपन का दोस्त समर .. साथ खेलते, पढ़ते हुये कब बड़े हो गये पता ही नहीं चला।आजन्म साथ निभाने के वादे करते हुये भविष्य बनाने अपनी-अपनी राह चल पड़े।
नर रूप में नारायण सेवा करने सहोदरी ने चिकित्सक बनने और देश सेवा के लिए समर सेना में भर्ती हो गया।
जन्मों के बंधनों में देश सेवा आड़े आ गई।…अकस्मात् छिड़े युद्ध बुलावा आ गया। परिजनों की भावनाओं से सर्वोपरि देश सेवा का मार्ग समर ने चुना।
जाते हुये सहोदरी से जल्दी लौटकर आने का वादा करते हुये कहा… अपना वादा निभाने जल्दी ही लौटकर आऊंगा….उसके गले लगते हुये सहोदरी ने मौन स्वीकृति देते हुये उसकी ऑखें भर आई।
अपने साथी की आवाज से सहोदरी चेती। सहोदरी कार्ड मे टपके ऑंसू को पोछते हुये मुस्करा उठी… मैं भी तो अपने मोहन की राधा….!
स्वरचित व अप्रकाशित
बबीता गुप्ता
आदाब। विषयांतर्गत देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की महानता और मार्मिकता का कथ्य समेटते हुए सच्चे प्रेम की भावपूर्ण रचना हेतु हार्दिक बधाई आदरणीया बबीता गुप्ता जी। शादी के कार्ड खोलते हुए दिल को
के कार्ड/परतें खोलने फ्लैशबैक का बढ़िया प्रयोग। लेकिन सब कुछ कह दिया गया है। कुछ अनकहा भी हो, संवाद भी हों, तो रचना में निखार आ सकेगा। अभी रचना की बेहतर शैली और बेहतर भाषा शैली पर समय दिया जा सकता है मेरे विचार से। सादर
हार्दिक बधाई आदरणीया बबीता गुप्ता जी। बहुत खूबसूरत लघुकथा ।
आ. बबीता बहन सादर अभिवादन।अच्छी कथा हुई है। हार्दिक बधाई।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |