385 members
120 members
168 members
ब्राहम्ण
उषा अवस्थी
मान दिया होता यदि तुमने
ब्राम्हण को , सुविचारों को
सदगुण की तलवार काटती
निर्लज्जी व्यभिचारों को
उसको काया मत समझो ,
ज्ञान विज्ञान समन्वय है
द्वैत भाव से मुक्त, जितेन्द्रिय
सत्यप्रतिज्ञ , समुच्चय है
कर्म , वचन , मन से पावन
वह ब्रम्हपथी , समदर्शी है
नहीं जन्म से , सतत कर्म से
तेजस्वी , ब्रम्हर्षि है
मौलिक एवं अप्रकाशित
समय का चक्र घूमता
कठोर काल झूमता
प्रचंड वेग धारता
दहाड़ता , पछाड़ता
लपक- लपक, झपक - झपक
नगर - नगर , डगर- डगर
मृत्यु - बिगुल फूँकता
बन के वज्र टूटता
सिरिंज की कमान से
वैक्सिन के वाण से
संक्रमण को नष्ट कर
यह कोरोना ध्वस्त कर
निकालेगा जहान से
खड़ा हुआ वो शान से
विजय ध्वजा को धारेगा
मनुज कभी न हारेगा
मौलिक एवं अप्रकाशित
Posted on January 8, 2021 at 7:44pm — 2 Comments
जब तक इन्द्रिय भोग में होती मन की वृत्ति
सकल दुखों ,भव - ताप से मिलती नहीं निवृत्ति
उस असीम की शक्ति से संचालित सब कर्म
परम विवेकी संत ही जाने उसका मर्म
पंच तत्व के मेल से बनें प्रकृति के रूप
यह दर्पण , इसमें दिखे सत्य ,'अरूप' , अनूप
दृढ़ संकल्पित यदि रहे नित्य , सनातन जान
डरे भला क्यों मौत से ? अजर , अजेय , अमान
मौलिक एवं अप्रकाशित
Posted on December 23, 2020 at 11:03am — 2 Comments
किसी समय मानवी सनक से
यह धरणी शापित ना हो
करे ध्वंस क्षण में अवनी का
वह कुशस्त्र चालित ना हो
ज्ञान,शक्ति,आनन्द त्रिवेणी
की धारा बाधित ना हो
जाति-धर्म की सीमाओं में
बंध कोई त्रासित ना हो
रहे सदा वसुधा का आँचल
हरा - भरा तापित ना हो
फैले नव प्रकाश जीवन में
योग क्षेम नाशित ना हो
मौलिक एवं अप्रकाशित
Posted on December 6, 2020 at 9:43am — 2 Comments
उस असीम , विराट में
इस सृष्टि का संगीत
ताल,लय,सुर से सुसज्जित
नित्य नव इक गीत
नृत्य करती रश्मियाँ
उतरें गगन से भोर
मृदु स्वरों की लहरियों पर
थिरकतीं चँहु ओर
गगन पर जब विचरता
आदित्य , ज्योतिर्पुंज
विसहँते सब वृक्ष,पर्वत,
नदी ,पाखी , कुन्ज
.
मौलिक एवं अप्रकाशित
Posted on December 4, 2020 at 7:30pm — 3 Comments
सुन्दर रचना केलिये हार्दिक अभिनंदन सुश्री उषा अवस्थिजी ।
ग़ज़ल सीखने एवं जानकारी के लिए.... |
| | | | | | | | |
आप अपनी मौलिक व अप्रकाशित रचनाएँ यहाँ पोस्ट कर सकते है. और अधिक जानकारी के लिए कृपया नियम अवश्य देखें. |
ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतुयहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे. |
||
ओबीओ पर प्रतिमाह आयोजित होने वाले लाइव महोत्सव, छंदोत्सव, तरही मुशायरा व लघुकथा गोष्ठी में आप सहभागिता निभाएंगे तो हमें ख़ुशी होगी. इस सन्देश को पढने के लिए आपका धन्यवाद. |
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2021 Created by Admin.
Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |