आदरणीय साथिओ,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
हार्दिक बधाई आदरणीय नीलेश जी।बहुत अच्छी लघुकथा।
धन्यवाद आ. तेजवीर सिंह जी,
इसे लघुकथा कहकर आपने इसका मान बढाया है
सादर
प्रदत्त विषय पर आपको लघुकथा कहते हुए देखना बहुत अच्छा लगा भाई निलेश नूर जी. आपने जो कहना चाह है वह बिलकुल साफ़-शफ्फाक़ है जिस हेतु मेरी तरफ से हार्दिक बधाई स्वीकार करें. लेकिन शुरुयात थोड़ी गड्ड-मड्ड हो गई है, क्योंकि इसमें कौरव सभा का ज़िक्र बेमानी हो गया है. बात सीधे भारत माता वाली पंक्ति से की जाती तो रचना का प्रभाव बहुगुणित हो जाता.
आ, योगराज सर,
आजकल आप ग़ज़लों पर नहीं आ पाते सो आपसे संवाद के लिए मैं घुसपैठिया बन गया।
कुरुसभा का ज़िक्र न बदलने वाली मानसिकता के संदर्भ में था लेकिन जैसा आपने बताया कि वो कारगर नहीं रहा,, तो आपकी बात ही ठीक मानता हूँ। वैसे भी मुझे इस विधा की ABCD भी नहीं पता है और ये आपको भी पता है :-)))))
सादर
सटीक चित्रण हुआ है वास्तविकता का। आ. निलेश सर, बढ़िया है।
आभार भाई दिनेश जी
जनाब नीलेश नूर साहिब ,लघुकथा का सफल प्रयास हुआ है ,
मुबारक बाद क़ुबूल फरमायें।
जनाब निलेश 'नूर' साहिब आदाब, प्रदत्त विषय पर लघुकथा का प्रयास बहुत पसंद आया, इस प्रस्तुति पर बधाई स्वीकार करें ।
आपको लघुकथा लिखते देख और पढ़कर बहुत ख़ुशी हो रही है आदरणीय निलेश जी| हार्दिक बधाई इस प्रयास के लिए| और आपके मकसद के लिए भी :)
बहुत ही भिन्न, बहुत बढ़िया उम्दा प्रस्तुति के लिए तहे दिल से बहुत-बहुत मुबारकबाद मुहतरम जनाब नीलेश शेव्गांवकर 'नूर' साहिब।
पातिव्रत्य
"भिक्षाम देहि ... भिक्षाम देहि ... घर मे कोई है या तपस्वियों को भूखे ही लौटना होगा ?"
"नहीं नहीं महाराज ! आइए , आप तीनों तपस्वियों का स्वागत है । मैं शीघ्र ही भोजन का प्रबंध करती हूँ तब तक आप विश्राम करिये।" मृगछाल की चटाई बिछाते हुए अनुसुईया ने कहा ।
" लीजिये मुनिवर, भोजन तैयार है , आसन ग्रहण करिये ।" अनुसुईया आसन के सामने केलपत्र बिछाते हुए बोली ।
" रुको अनुसुईया ..."
आदेशात्मक स्वर सुनकर वह चौंकी ।" क्या मुझसे कुछ त्रुटि हो गई ?"
" नहीं , हम तुम्हारे सौंदर्य की कीर्ति बहुत दूर से सुनते चले आ रहे हैं । अतः हमें भोजन परोसते हुए तुम्हें विवस्त्र होना होगा । अन्यथा हम भूखे ही लौट जाएँगे ।"
" ये कैसी विचित्र इच्छा है मुनिवर ?"
" अगर सम्भव नहीं तो कह दो , हम चलते हैं ।"
" नहीं महाराज , अतिथि भूखे जाएँ ये तो असम्भव है । मैं महर्षि अत्रि की अर्धांगिनी हूँ । मेरी देह पर मेरे जितना ही हक उनका भी है ।अतः स्वामी की अनुमति लेना मेरा परम् कर्त्तव्य है । वे दूसरे कक्ष में शिष्यों को वेद पाठ करवा रहे हैं । मैं शीघ्र उपस्थित होती हूँ तब तक आप क्षणिक विश्राम करें ।" हाथ जोड़ते हुए अनुसुईया उस कक्ष से बाहर निकल गई ।
"शिव ! हम अपनी अपनी पत्नियों के हट पर अनुसुईया की सती परीक्षा लेने तो आ गए हैं पर क्या आपको लगता है वह हमारी परीक्षा में असफल होगी ? "विष्णु चिंतित स्वर में बोले ?
"नहीं विष्णु ! ये वह सती है जिसके स्नान पर साक्षात सूर्य भी कुछ देर के लिए आँखे बंद कर लेते हैं ।हम तो बस पत्नियों की तसल्ली के लिए ये धृष्टता कर रहे हैं ।"
" हाँ पत्नी हठ के समक्ष मानव तो क्या हम देवता भी लाचार ठहरे । " ब्रम्हा जी का ये कथन सुन त्रिदेव खिलखिला दिए । "मौन ... अनुसुईया आ रही है । " ब्रम्हा जी ने शिव और विष्णु को आने का संकेत करते हुए धीरे से कहा ।
"कहो अनुसुईया , मना कर दिया न ऋषि अत्रि ने ?" शिव जी ने प्रश्नात्मक दृष्टि से अनुसुईया की आँख में झाँकते हुए पूछा ।
" नहीं, आज तक महर्षि अत्रि और अनुसुईया के द्वार से कोई पशु पक्षी भी भूखा नहीं गया फिर आप तो हमारे अतिथि ठहरे , उन्होंने मुझे अतिथि धर्म पूर्ण करने की आज्ञा दी है ।"
कहते हुए अनुसुईया ने अपना आँचल गिरा दिया । सत्व हरण में स्वयं को सफल होते देख तीनों देव प्रसन्नता से मुस्कुरा भी नहीं पाए थे कि उन्होंने स्वयं को एक पालने में हाथ-पाँव पटकते हुए पाया ।
" भारतीय नारी के पातिव्रत्य का तेज साक्षात ईश्वर भी सहन नहीं कर सकते , तुमने यह सिद्ध कर दिया ।" एक बालक को आँचल में अमृत पान कराते अनुसुईया की ओर देख महर्षि अत्रि मुस्कुराते हुए बोले।
मौलिक एवं अप्रकाशित ।
पौराणिक पात्रों को लेकर एक बहुत गंभीर रचना प्रदत्त विषय पर. नारी के पतिव्रत की बहुत सी कहानियां पुराणों में लिखी हुई हैं और यह रचना भी उसे पुष्ट करती है. बहुत बहुत बधाई इस बढ़िया रचना के लिए आ
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |