For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

 

 

तिनका तिनका टूटा है-
दर्द किसी छप्पर सा है-

आँसू है इक बादल जो
सारी रात बरसता है-


सारी खुशियाँ रूठ गईं

ग़म फिर से मुस्काया है-

उम्मीदों का इक जुगनू

शब भर जलता बुझता है-

मंजिल बैठी दूर कहीं
मीलों लम्बा रस्ता है-

ख़्वाहिश जैसे रोटी है
दिल, मुफ़लिस का बेटा है-

किसकी खातिर रोता तू
कौन यहाँ पर किसका है-

Views: 1093

Comment

You need to be a member of Open Books Online to add comments!

Join Open Books Online

Comment by seema agrawal on August 13, 2012 at 8:45pm

बहुत खूबसूरत गज़ल विवेक जी सारे  ही शेर बहुत  इत्मीनान से रचे हुये....... खास तौर से दो अशआर  की बात करूंगी 

उम्मीदों का इक जुगनू
शब भर जलता बुझता है-............ बहुत  सुन्दर बात .....बस एक इस जुगनू के सहारे लंबे और मुश्किल सफर भी  कट ..............................................जाते हैं 

मंजिल बैठी दूर कहीं 
मीलों लम्बा रस्ता है-............वाह !!!!


दिली मुबारकबाद क़ुबूल करिये 

Comment by SURENDRA KUMAR SHUKLA BHRAMAR on August 13, 2012 at 7:09pm

ख़्वाहिश जैसे रोटी है 
दिल, मुफ़लिस का बेटा है-

किसकी खातिर रोता तू 
कौन यहाँ पर किसका है-

प्रिय मिश्र जी  ..खूबसूरत गजल, अच्छा सन्देश प्रसारित करती हुयी ..सटीक अभिव्यक्ति और सुन्दर छवि  ... बधाई ..
जय श्री राधे 
भ्रमर ५ 

 

Comment by वीनस केसरी on October 4, 2011 at 1:36am

बागी  जी,

यह ग़ज़ल फारसी बह्र पर नहीं वरन हिंदी के मात्रिक छ्न्द पर लिखी गयी है
२२२२ २२२२ २२२२
यह हिन्दी छ्न्द है जिसको ग़ज़ल में मान्यता मिल गयी है और भरपूर मात्रा में उस्ताद शायरों ने इस छंद पर ग़ज़ल कही है

अब आईये इस छंद में मिलाने वाली छूट की बात कर लें

* इस बह्र (छंद) में सारा खेल कुल मात्रा और लयात्मकता का है

आप इस बह्र में दो स्वतंत्र लघु को एक दीर्घ मान सकते हैं 

जैसे

२११२२ = २२२२

१२१२२ = २२२२

ध्यान रहे कि जो दो लघु हों वो स्वतंत्र हों

याद  रखे कि ग़ज़ल में कब,, तक आदि किसी वस्ल से दीर्घ नहीं होते वरन यह शाशवत दीर्घ होते हैं

कब, तक को २२ के अतिरिक्त किसी और वज्न में बाँधा ही नहीं जा सकता,, इसे १२१ करना असंभव है 

(आपने तिलक सर से यह ही पूछा था इस लिए उन्होंने मना किया था)

अब देखिये

दीप जलाती = २१ ,, १२२  इसमें और स्वतंत्र लघु हैं इसलिए (केवल इस बह्र में) इसे दीर्घ माना जाता है

और २१,, १२२ को २२२२ गिना जाता है,,,

इस तरह ही

यहाँ वहाँ = १२१२ को भी मात्रा गिन कर २२२  किया  जाता है

मेरा एक शेर देखें
गायब है चालीस खरब

२२२२,,, २१+१२

सवा अरब की कंट्री का

१२१२२   २२२ ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,एक खास बात का ध्यान रखना होता है कि लय कहीं से भंग न हो,, यदि लय जरा सा भी भंग हो जाये तो सारा जुगाड फेल :)))

इस फेलियर से बचने के लिए इस बह्र में कुछ नियम हैं कि कहाँ कहाँ १+१ = २ किया जाए जिससे लय भंग न हो और मात्रा को सुनिश्चित करने का भी कुछ नियम है जिससे लय और सुंदरता से बनी रहे 

उस पर चर्चा फिर कभी .....

यदि इस बह्र की और बारीकियां समझनी हैं तो सुप्रसिद्ध शायर विज्ञान व्रत जी को कविता कोष में पढ़े उनकी अधिकतर ग़ज़ल इस बह्र पर ही हैं और वहाँ आपको सुन्दर लय के साथ साथ ये सारे जुगाड भी मिलेंगे

 

अंत में इस बह्र की सबसे मशहूर गज़ल के दो शेर लिखता हूँ

 

दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है

हम भी पागल हो जायेंगे ऐसा लगता है

 

किसको कैसर पत्थर मारू कौन पराया है,

शीश महल में इक इक चेहरा अपना लगता है

 

(इस ग़ज़ल के एक मिसरे पर ओ बी ओ तरही मुशायरा भी हो चूका है ) वहाँ मैंने एक मजाहिया शेर कहने का प्रयास किया था जो कुछ यूं था कि,

 

मंजनू पिंजरे में बैठा कर शह् र घुमाया फिर

मुझसे थानेदार ने पूछा कैसा लगता है ,,,,,,,,:)))))))))

 
इन नियमों से जब आप इस ग़ज़ल की तख्तीय करेंगे तो ग़ज़ल को निर्दोष पायेंगे

 

कहीं कुछ गलत कहा हो तो मुझे जरूर बताने की कृपा करें

मैं भी सीख ही रहा हूँ

सादर

Comment by विवेक मिश्र on October 3, 2011 at 12:46pm

- वीरेंद्र जैन जी- बहुत-बहुत धन्यवाद वीरेंद्र जी. :)
- इमरान खान जी- जर्रे को नवाजने के लिए शुक्रिया. :)

Comment by इमरान खान on October 3, 2011 at 12:36pm

वाह वाह विवेक जी! बहुत खूबसूरत, इतने कम अलफ़ाज़ मैं गहरे भावों को बहर के साथ पिरोना बहुत ही खूबी की बात है...मेरी पुर्खुलूस मुबारकबाद आपको..

Comment by Veerendra Jain on October 3, 2011 at 12:05pm

विवेक जी , बहुत बहुत बधाई आपको इस बेहतरीन ग़ज़ल पर , हर एक शेर में एक गहरी सोच ...बहुत ही बढ़िया ...बधाई..

Comment by विवेक मिश्र on October 3, 2011 at 10:12am

- वीनस जी

इन अश'आर को मैं केवल 'अपना' कह दूँ तो ग़ज़ल के साथ ज्यादती होगी. इनके लिए लगातार हिम्मत देने का काम (वो भी मुझ जैसे आलसी को.. :P) तो आपने किया है.
मुझे वह रात हमेशा याद रहेगी जब मेरे आलसपने से ऊबकर, 'ग़ज़ल के एक जमींदार' ने मुझ 'फ़कीर' से 'एक शे'र' की भीख माँगी थी. उस रात के लिए शर्मिन्दा भी हूँ और शुक्रगुज़ार भी, वरना ये अश'आर अब तलक किसी पोटली में पड़े रहते.
सीखना एक सतत, एक मुसलसल प्रक्रिया है. इसके लिए एक लम्हा भी जियादा होता है और उम्र भर भी कम.. मैं भी इसी कोशिश में हूँ कि सीखता रहूँ. बस आप जैसे मित्रों और गुणी लोगों का साथ बना रहे.

साभार

Comment by विवेक मिश्र on October 3, 2011 at 9:45am

- अभिनव जी- अश'आर में निहित दर्शन को तवज्जो देने के लिए और ग़ज़ल पसंद करने के लिए शुक्रिया.

- सिया जी- Thank you Ma'am for your kind appriciation.


मुख्य प्रबंधक
Comment by Er. Ganesh Jee "Bagi" on October 3, 2011 at 9:15am

वीनस भाई, मुझे ध्यान नहीं आ रहा उस चर्चा का, मैं बहुत confuse हूँ , आप थोड़ा स्पष्ट कीजिये की पडोसी शब्दों के २ लघु वर्ण को मिलाकर क्या एक दीर्घ बनाया जा सकता है, मैंने तिलक सर से भी पूछा था, उनका कहना है की नहीं ऐसा नहीं होता |

 

Delete

जी तिलक सर, आप बिलकुल दुरुस्त फरमाते है, जब भी हम बहर को गुनगुना कर उसपर आधारित शे'र पढ़ते है, अपने आप बहुत कुछ समझ में आने लगता है, जहाँ भी कोई वर्ण जबरदस्ती गिराया गया हो वो खटकने लगता है और खुद एहसास होने लगता है कि यहाँ कही ना कही बहर की समस्या है |

 

मुझे एक बात हमेशा तंग करती है .... क्या पड़ोसी शब्दों से एक-एक लेकर दो पढ़ी जा सकती है |

उदाहरण -- कब तक

यहाँ सीधा सीधा ११ ११ या २२ दिखता है किन्तु कुछ साथी कहते है कि इसे क (ब त) क = १(२)१ पढ़ सकते है |

क्या ऐसा हो सकता है ? 

 

Delete

कब तक को क (ब त) क = १(२)१ लेना ग़ल़त होगा यह केवल 22 ही हो सकता है। 11 के संबंध में तो अतिरिक्‍त सावधानी की ज़रूरत होती है। अगर 22112 में कुछ कहना है तो इसे 221 12 में लेना पड़ेगा। अन्‍यथा 2222 हो जायेगा।

Comment by वीनस केसरी on October 3, 2011 at 1:42am

उम्मीदों का इक जुगनू
शब भर जलता बुझता है

मंजिल बैठी दूर कहीं
मीलों लम्बा रस्ता है

मित्र विवेक जी,

यह वो शेर हैं जो एक शायर लिखने का ख़्वाब देखता है,, छोटी बह्र में इतनी गहरी बात कह देना हर किसी के बस की बात नहीं है,, किसी ग़ज़ल के जानकार से बताईये मत की आपकी यह पहली ग़ज़ल है और बेबाक सुनाईये और फिर देखिये क्या कमाल होता है ..

आजमा कर देखिये

@ गणेश जी,

आपसे इस बह्र को लेकर मैं पहले भी चर्चा कर चुका हूँ जब मैंने कुछ सामयिक से शेर ओ बी ओ पर पोस्ट किये थे तो आपने इस विषय में चर्चा की थीhttp://openbooksonline.com/profiles/blogs/5170231:BlogPost:86633

विवेक जी की ग़ज़ल के लिए यही कहूँगा की पहली कोशिश ऐसी है तो आने वाले दिन विवेक जी के हैं

ग़ज़ल बाबह्र है,, कुछ एक शेर और अच्छे हो सकते थे

इस शेर में तकाबुले रदीफ का दोष है

ख़्वाहिश जैसे रोटी है,
दिल, मुफ़लिस का बेटा है

इसके अतिरिक्त ग़ज़ल दोष मुक्त है 

मतला के लिए विशेष दाद देता हूँ
सादर

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Activity

लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-176
"आ. भाई दिनेश जी, सादर अभीवादन। सुंदर गजल हुई है। हार्दिक बधाई।"
3 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-176
"आ रिचा जी, अभिवादन। गजल का प्रयास अच्छा हुआ है। हार्दिक बधाई। भाई अमित जी के सुझाव से यह और निखर…"
3 hours ago
अमीरुद्दीन 'अमीर' बाग़पतवी replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-176
"आदरणीय लक्ष्मण धामी भाई मुसाफ़िर जी आदाब, ग़ज़ल पर आपकी उपस्थिति और उत्साहवर्धन हेतु हार्दिक आभार।"
3 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-176
"आ. भाई अमीरुद्दीन जी, सादर अभिवादन।सुंदर गजल हुई है। हार्दिक बधाई।"
4 hours ago
अमीरुद्दीन 'अमीर' बाग़पतवी replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-176
"मुहतरमा ऋचा यादव जी आदाब, ग़ज़ल पर आपकी उपस्थिति और हौसला अफ़ज़ाई का तह-ए-दिल से शुक्रिया।"
12 hours ago
अमीरुद्दीन 'अमीर' बाग़पतवी replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-176
"आदरणीय जयनित कुमार मेहता जी आदाब, ग़ज़ल पर आपकी आमद और ज़र्रा नवाज़ी का तह-ए-दिल से शुक्रिया।"
12 hours ago
Richa Yadav replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-176
"आदरणीय लक्ष्मण जी नमस्कार ग़ज़ल का अच्छा प्रयास है बधाई स्वीकार कीजिये अमित जी की इस्लाह क़ाबिले गौर…"
12 hours ago
Richa Yadav replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-176
"आदरणीय अमीर जी नमस्कार बहुत ही बेहतरीन ग़ज़ल हुई बधाई स्वीकार कीजिये बहुत कुछ सीखने को मिलता है…"
12 hours ago
Richa Yadav replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-176
"आदरणीय दिनेश जी नमस्कार अच्छी ग़ज़ल कही आपने बधाई स्वीकार कीजिये गुणीजनों की इस्लाह से और भी निखर गयी…"
12 hours ago
Richa Yadav replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-176
"आदरणीय जयनित जी नमस्कार बहुत शुक्रिया आपका सादर"
12 hours ago
Richa Yadav replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-176
"आदरणीय अमीर जी नमस्कार बहुत शुक्रिया आपका, सुधार की कोशिश की है। सादर"
12 hours ago
Richa Yadav replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-176
"आदरणीय अमित जी नमस्कार बहुत शुक्रिया आपका बारीक़ी से ग़ज़ल की त्रुटियाँ समझाने और इस्लाह के…"
12 hours ago

© 2025   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service