For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

"ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-62 (विषय: मर्यादा)

आदरणीय साथियो,
सादर नमन।
.
"ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-62 में आप सभी का हार्दिक स्वागत है. प्रस्तुत है:
.
"ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-62
विषय: मर्यादा
अवधि : 30-05-2020 से 31-05-2020
.
अति आवश्यक सूचना :-
1. सदस्यगण आयोजन अवधि के दौरान अपनी एक लघुकथा पोस्ट कर सकते हैं।
2. रचनाकारों से निवेदन है कि अपनी रचना/ टिप्पणियाँ केवल देवनागरी फ़ॉन्ट में टाइप कर, लेफ्ट एलाइन, काले रंग एवं नॉन बोल्ड/नॉन इटेलिक टेक्स्ट में ही पोस्ट करें।
3. टिप्पणियाँ केवल "रनिंग टेक्स्ट" में ही लिखें, १०-१५ शब्द की टिप्पणी को ३-४ पंक्तियों में विभक्त न करें। ऐसा करने से आयोजन के पन्नों की संख्या अनावश्यक रूप में बढ़ जाती है तथा "पेज जम्पिंग" की समस्या आ जाती है।
4. एक-दो शब्द की चलताऊ टिप्पणी देने से गुरेज़ करें। ऐसी हल्की टिप्पणी मंच और रचनाकार का अपमान मानी जाती है।आयोजनों के वातावरण को टिप्पणियों के माध्यम से समरस बनाए रखना उचित है, किन्तु बातचीत में असंयमित तथ्य न आ पाएँ इसके प्रति टिप्पणीकारों से सकारात्मकता तथा संवेदनशीलता आपेक्षित है। गत कई आयोजनों में देखा गया कि कई साथी अपनी रचना पोस्ट करने के बाद ग़ायब हो जाते हैं, या केवल अपनी रचना के आसपास ही मँडराते रहते हैंI कुछेक साथी दूसरों की रचना पर टिप्पणी करना तो दूर वे अपनी रचना पर आई टिप्पणियों तक की पावती देने तक से गुरेज़ करते हैंI ऐसा रवैया क़तई ठीक नहींI यह रचनाकार के साथ-साथ टिप्पणीकर्ता का भी अपमान हैI
5. नियमों के विरुद्ध, विषय से भटकी हुई तथा अस्तरीय प्रस्तुति तथा ग़लत थ्रेड में पोस्ट हुई रचना/टिप्पणी को बिना कोई कारण बताए हटाया जा सकता है। यह अधिकार प्रबंधन-समिति के सदस्यों के पास सुरक्षित रहेगा, जिसपर कोई बहस नहीं की जाएगी.
6. रचना पोस्ट करते समय कोई भूमिका, अपना नाम, पता, फ़ोन नंबर, दिनांक अथवा किसी भी प्रकार के सिम्बल/स्माइली आदि लिखने /लगाने की आवश्यकता नहीं है।
7. प्रविष्टि के अंत में मंच के नियमानुसार "मौलिक व अप्रकाशित" अवश्य लिखें।
8. आयोजन से दौरान रचना में संशोधन हेतु कोई अनुरोध स्वीकार्य न होगा। रचनाओं का संकलन आने के बाद ही संशोधन हेतु अनुरोध करें।
.
यदि आप किसी कारणवश अभी तक ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार से नहीं जुड़ सके है तो www.openbooksonline.com पर जाकर प्रथम बार sign up कर लें.
.
.
मंच संचालक
योगराज प्रभाकर
(प्रधान संपादक)
ओपनबुक्स ऑनलाइन डॉट कॉम

Views: 6460

Replies are closed for this discussion.

Replies to This Discussion

  आदरनीय तेजवीर जी, कमाल की पेशकारी , हार्दिक बधाई हो 

वृद्ध आश्रम जाने के लिये जो वजह आपने लिखी है वह लीक से हटकर है जिसके लिए आपको हार्दिक बधाई आदरणीय तेज वीर सिंह जी। 

मर्यादा -वह पन्नी बिननेवाली

उसका का रोज का काम सुबह उठकर पोलिथिन की थैलिया और पन्नी बीनना था. वह सालो से यह काम कर रही थी, शायद ही कभी उसने सुबह उठकर कुल्ला या मंजन किया हो, उसे खुद भी याद नहीं होगा. वह सीधे किसी भी होटेल में जाती और वही चाय के घूँट से कुल्ला कर अपना काम चलाती अधिक नहीं तो एक आद पाव या टोस्ट को चाय में
डुबोकर खाने के बाद अपने रोज काम पर चल देती. इस काम से वह रोजाना 200-300/रुपये कमा लेती थी. सारा दिन पूरे शहर में घूम घूम कर वह शाम तक दो तीन बोरी पन्नी बीन ही लिया करती थी और शाम को शराब के ठेके पर जाकर देसी शराब का एक पव्वा चढ़ाने के बाद ही वह घर का रुख करती थी. कभी कभी तो इतनी चढ़ा लेती थी की नशे में मुँह से गालियो की बौछार कर देती थी. पर अब कुछ दिनों से जबसे नोवल करोना ने उसकी सारी दिनचर्या पर मानो हमला बोल दिया था. अब उसे पन्नीया मिलना बेहद कम हो गयी थी और उस पर मुश्किल तब खड़ी हो गयी थी जो कबाड़ी वाला उससे पन्नी खरीदता था उसने सबसे कबाड़ खरीदना बन्द कर दिया था. आज भी वह सुबह से बोरा लेकर इस आस में निकली थी कि शायद आज कुछ पन्नी मिल ही जायेगी, वो ये नहीं समझ पा रही थी कि इस बीमारी ने लोगों के कारण लोगों ने पन्नी फ़ेकनी क्यों बन्द कर दी, उसे शायद ये नहीं पता था कि लोगों के लिये रोजमर्रा की चीजे भी जुटा पाना अब आसान नहीं रह गया था तो पन्नी के होने का प्रश्न ही नहीं था. उसे कुछ नहीं सूझ रहा था कि वह अब अपना पेट कैसे भरेगी, वो धीरे से जाकर एक ओटले पर बैठ गयी, सूरज एन सिर के उपर था, धूप और भूख-प्यास ने मानो उसकी सोचते समझने की ताकत छीन ली थी, अचानक उसके मुंह से बिना शराब पिये ही गालियो की बौछार होने लगी, पर उस तपती दोपहरी में लोग घरों में कैद थे, उसकी कोई भी सुनने वाला नहीं था.

.

(उपरोक्त लघु कथा पूरी तरह से मौलिक और अप्रकाशित है)

आदाब। पन्नी बीननेवाली का नशे की हालत में गालियाँ बकना और कोरोना कालीन परिस्थितियों में बिना नशे की अवस्था में होशहवास में गालियाँ बकना इस रचना का मुख्य आकर्षण है विषयांतर्गत। बहुत बढ़िया व उम्दा प्रयास है। हार्दिक बधाई आदरणीया वीणा सेठी जी। मात्रा-टंकण संबंधित त्रुटियां रह गई हैं। घटनाओं का विवरण कम करके कुछ कम शब्दों में इसी कथानक पर आप इसे बेहतरीन लघुकथा का अधिक प्रभावशाली रूप देकर हम पाठकों को अधिक लाभान्वित कर सकेंगी, ऐसा विश्वास है।

लघुकथा गोष्ठी में आपकी सहभागिता हेतु हार्दिक बधाई आदरणीय वीणा सेठी जी।लेकिन आपकी लघुकथा मुझे प्रभावित नहीं कर सकी।यह मेरी निजी राय है। यह प्रदत्त विषय से भी मेल नहीं खा रही।स्पष्टता का अभाव है। और आगे देखिये इस विधा के ज्ञानी और गुणी विशेषज्ञ क्या टिप्पणी करते हैं। सादर।

बहुत ही साधारण सी लघुकथा है जो प्रदत्त विषय के आसपास भी नजर नहीं आ रहीl ऊपर से भाषा/वर्तनी की बहुत-सी त्रुटियों के कारण रचना प्रभाव नहीं छोड़ पाईl लघुकथा में सबकुछ आप ही ने कह दिया, इसमें यदि विवरण के स्थान पर कुछ संवाद होते तो बात बन सकती थीl बहरहाल, आयोजन में प्रतिभागिता हेतु अभिनन्दन स्वीकार करें आ० वीणा सेठी जी और सुधि साथियों द्वारा दी गई सलाह का संज्ञान लेंl     

प्रदत विषय को ढूंढते हुए पूरी लघुकथा पढ़ ली, बात कुछ मुक्कमल नहीं हुई आदरणीया वीणा सेठी जी.

 आ. Veena Sethi जी , प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई। आपकी कथा विषय को कैसे परिभषित कर रही हैं? साथ ही प्रस्तुत कथा से कोई संदेश भी नही मिल पा रहा हैं।सादर

आदरणीया वीना सेठी जी, सँभवतः आपकी पहली रचना पढ़ रहा हूँ। अच्छा प्रयास है। विषय को आपने कथा और नायिका का शीर्षक बना दिया। हार्दिक बधाई

आदरनीया वीना जी , लघुकथा अच्छे विषय के साथ पेश की गई, बधाई हो 

आयोजन में सहभागिता के लिये हार्दिक बधाई आदरणीया वीणा सेठी जी। गुणीजनों की बातोंं का संज्ञान 

लीजियेगा। 

झिड़की
***
‘नहीं, अभी नहीं....।’ घूँघट से मद्धिम स्वर उभरा।
‘क्यों, क्या हमनें समय को मुखरित नहीं किया?’ फिर वही सवाल हुआ।
‘तुमने किए, पर ख़ुद हावी रहे।’ घूँघट फड़फड़ाया।
‘मतलब?’
फिर सवाल होने पर घूँघट थोड़ा सरका। तेवर की झलक से मतलब पूछनेवाले लेखक-लेखिकाओं का दल सहम गया।
चंद क्षणों के लिए निस्तब्धता छा गई। अंततोगत्वा घूँघटनशीन अक्स ने पुचकारा,
‘क्या हो गया मेरे क़लमकारों को, क़लम कारीगरनियों को भई?’
‘हमनें युग धर्म-निर्वहन में कोई कोताही नहीं की। फिर भी हमारे ज़िम्मे फटकार ही है।’ लेखकों के समूह से आवाज़ बुलंद हुई।
‘तो हमनें ही कौन कोताही बरती है? और कौन तमग़े हासिल हो गए हमें?’ लेखिकाएँ उबल पड़ीं।
‘जैसे?’ घूँघट मुखर होने लगा।
‘हमनें समाज में व्याप्त विसंगतियों पर कूची चलाई है।’ लेखक-दल ने शाबाशी की ख़्वाहिश ज़ाहिर की।
‘हमनें स्त्री-समाज को मर्दों के सामने ला खड़ा किया है। नारी-जागृति फैलाने का श्रेय हमें मिल ही जाना चाहिए।’ लेखिकाओं की तरफ़ से फ़रियाद की गई।
‘उदाहरण से समझाएं, तो बेहतर हो।’ घूँघट उठने लगा था।
‘हमनें भिन्न-भिन्न तरह के विमर्श पेश किए, यथा-नारी विमर्श, दलित विमर्श आदि आदि।’ पुरुषत्व प्रदर्शित होने लगा।
‘स्त्रियों पर स्त्रियाँ ही सही विमर्श प्रस्तुत कर सकती हैं, पुरुष नहीं। हमनें किया भी है।’ नारीत्व नसीहतदां होने लगा।
‘साहित्य जोड़ की कला है, तोड़ की नहीं। और उसमें भी जब मुझे नियामित करने चले हो, तो यह ज़्यादा ज़रूरी है।’ घूँघट कुछ ज़्यादा उठ चुका था।
‘मसलन?’ लेखक लेखिका अब ज़्यादा जिज्ञासु हो चले।
‘हाहहा .... हह नहीं समझे तुमलोग?’
‘बिल्कुल नहीं। हमनें क्या तोड़ा? हमनें तो विभिन्न समूहों के जरिए लोगों को जोड़ा है। सक्रिय लोगों को पुरस्कृत भी किया है।’  क़लमकला वाले दंभपूर्ण मुद्रा में बोले।
‘ज़रूर तुमने समूह बनाए। लिखे, लिखवाए। पुरस्कार बाँटे, पाए। छपे भी, छपवाए भी। पर वहाँ नहीं पहुँचे, जहाँ तुम्हें पहुँचना था।’ घूँघट श्रोताओं को अब घसीटने लगा था।
‘मतलब?’ कलामकला झुझुआने लगी।
‘फिर मतलब? तो सुनो। तुम्हारा मतलब तुम्हारा पात्र होना चाहिए। वह जो तुम्हारी रचना में जीता हो। मिले हो कभी अपने कल्लू पल्लू, बुढ़िया और बुटोली से, जो रोज़ी-रोज़गार ढूँढ़ते प्रवास में जाते हैं, और आपदा में घर लौटते हैं, तो पलायन का ठप्पा लगवाकर?’ घूँघट की नाराज़गी बढ़ती जा रही थी।
‘लिखा है हमनें उनपर।’ लगभग सभी क़लमकलाएँ  एक साथ बोल पड़ीं।
‘ज़रूर लिखा तुमने, पर छपने की जल्दी में। एक ही तरह के विषय पर लिखना तुम्हारा धर्म हो गया है। नए-नए विषय तुम खोज नहीं सकते। और कुछ लोगों ने तो तुम्हें छापने की शर्त भी पैबस्त कर दी है कि मेरी फ़लाँ-फ़लाँ किताबें पढ़ लो, तब ही रचनाएँ भेजना।’ घूँघट अब फुफकारने लगा।
‘ऐसी स्थिति तो है।’ क़लमकारों ने सिर झुका लिए।
‘तो बग़ावत कर देते। चले हो तुमलोग मुझे परिभाषित करने और लग गए वही छपने-छपाने के चक्कर में? ज़रा इधर-उधर भी देख लो, जहाँ यह गुटबंदी काबिज़ नहीं है। मैं चलती हूँ, बस मैं।’ लघुकथा का चेहरा लाल हो चुका था। लेखक लेखिकाओं की मंडली सर झुकाए खड़ी थी।

.
“मौलिक व अप्रकाशित”  

RSS

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Activity

Ashok Kumar Raktale commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post पहलगाम ही क्यों कहें - दोहे
"आदरणीय भाई लक्ष्मण धामी जी सादर, पहलगाम की जघन्य आतंकी घटना पर आपने अच्छे दोहे रचे हैं. उस पर बहुत…"
8 hours ago

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey commented on सुरेश कुमार 'कल्याण''s blog post दोहा चतुर्दशी (महाकुंभ)
"आदरणीय सुरेश कल्याण जी, महाकुंभ विषयक दोहों की सार्थक प्रस्तुति के लिए हार्दिक धन्यवाद. एक बात…"
10 hours ago

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey commented on सुरेश कुमार 'कल्याण''s blog post दोहा सप्तक
"वाह वाह वाह !  आदरणीय सुरेश कल्याण जी,  स्वामी दयानंद सरस्वती जैसे महान व्यक्तित्व को…"
10 hours ago

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post मौत खुशियों की कहाँ पर टल रही है-लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर'
"जय हो..  हार्दिक धन्यवाद आदरणीय "
16 hours ago

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post पहलगाम ही क्यों कहें - दोहे
"आदरणीय लक्ष्मण धामी जी,  जिन परिस्थितियों में पहलगाम में आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया गया, वह…"
17 hours ago

सदस्य कार्यकारिणी
गिरिराज भंडारी left a comment for Shabla Arora
"आपका स्वागत है , आदरणीया Shabla jee"
yesterday
Shabla Arora updated their profile
yesterday
Shabla Arora is now a member of Open Books Online
yesterday
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा पंचक. . . अपनत्व
"आदरणीय सौरभ जी  आपकी नेक सलाह का शुक्रिया । आपके वक्तव्य से फिर यही निचोड़ निकला कि सरना दोषी ।…"
yesterday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-174
"शुभातिशुभ..  अगले आयोजन की प्रतीक्षा में.. "
Sunday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-174
"वाह, साधु-साधु ऐसी मुखर परिचर्चा वर्षों बाद किसी आयोजन में संभव हो पायी है, आदरणीय. ऐसी परिचर्चाएँ…"
Sunday
Ashok Kumar Raktale replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-174
"आदरणीय सौरभ जी सादर प्रणाम, प्रदत्त विषयानुसार मैंने युद्ध की अपेक्षा शान्ति को वरीयता दी है. युद्ध…"
Sunday

© 2025   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service