परम आत्मीय स्वजन,
"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" के 47 वें अंक में आपका हार्दिक स्वागत है | इस बार का मिसरा-ए-तरह जिस ग़ज़ल से लिया गया है उसके शायर हैं जनाब दानिश 'अलीगढ़ी' | पेश है मिसरा-ए-तरह ........
"फूल कौन तोड़ेगा डालियाँ समझती हैं"
212 1222 212 1222
फाइलुन मुफाईलुन फाइलुन मुफाईलुन
(बह्रे हज़ज़ मुसम्मन् अशतर)
मुशायरे की अवधि केवल दो दिन है | मुशायरे की शुरुआत दिनाकं २४ मई दिन शनिवार लगते ही हो जाएगी और दिनांक २५ मई दिन रविवार समाप्त होते ही मुशायरे का समापन कर दिया जायेगा |
नियम एवं शर्तें:-
विशेष अनुरोध:-
सदस्यों से विशेष अनुरोध है कि ग़ज़लों में बार बार संशोधन की गुजारिश न करें | ग़ज़ल को पोस्ट करते समय अच्छी तरह से पढ़कर टंकण की त्रुटियां अवश्य दूर कर लें | मुशायरे के दौरान होने वाली चर्चा में आये सुझावों को एक जगह नोट करते रहें और संकलन से पूर्व किसी भी समय संशोधन का अनुरोध प्रस्तुत करें | ग़ज़लों में संशोधन संकलन आने के बाद भी संभव है | सदस्य गण ध्यान रखें कि संशोधन एक सुविधा की तरह है न कि उनका अधिकार ।
मुशायरे के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये लिंक पर पूछताछ की जा सकती है....
मंच संचालक
राणा प्रताप सिंह
(सदस्य प्रबंधन समूह)
ओपन बुक्स ऑनलाइन डॉट कॉम
Tags:
Replies are closed for this discussion.
हार्दिक धन्यवाद अखण्ड भाई.
लोकतंत्र की ताकत है सधे विचारों में
क्यों न फिर हवाबाजी तालियाँ समझती हैं
जाति-गर्व के किस्से खूब हैं चलन में पर
वंश की प्रथा का क्रम दाइयाँ समझती हैं
एकदम जड़ पर वार किया है ...
अदरणीय सौरभ सर उस्तादाना शायरी के लिए बहुत मुबारक बाद ..
अनन्य नादिर भाई, आपने जिस ढंग से मेरे शेरों के मर्म को छूआ है वह मुझे भी अभिभूत कर रहा है. आप उद्धृत शेरों के अर्थ स्पष्ट कर रहे हैं वह मरे प्रयासों के प्रति आपका सकारात्मक नज़रिया है.
हार्दिक धन्यवाद, नादिर भाई.
आदरणीय सौरभ जी मतले से लेकर मकते तक सभी शेर बहुत प्रभावी हुए हैं
बोलते इशारों की खूबियाँ समझती हैं
क्या कहें, छुपायें क्या.. लड़कियाँ समझती हैं ..................... समझदारी भरा ये मतला बहुत सुन्दर हुआ है :)
गिरह जिस संवेदनशीलता से लगी है उस पर जितनी भी तारीफ़ करूँ कम है
जी रहीं भरोसों में निर्निमेष आँखों के
चुभ रहे सवालों को मुट्ठियाँ समझती हैं.............इस शेर पर जितना कुछ आदरणीय प्रधान सम्पादक जी ने कहा है उसके आलोक में ये शेर बेमिसाल हुआ है ...मुझे भी बहुत पसंद आया
सभी शेर पुरसर हुए है ..हार्दिक बधाई स्वीकारें
सादर
आदरणीया प्राचीजी, ग़ज़ल विधा पर प्रयास करना ही इस आयोजन का मूल है. वही हमने किया. आप गुणीजनों को मेरा प्रयास रुचिकर लगा, इससे मैं भी आनन्द में हूँ.
एक बात, आदरणीया, मेरी ग़ज़ल में ’मक्ता’ तो है ही नहीं. शायद आपका इशारा मतले से आखिरी शेर को लेकर है.
एक बार फिर से, आपकी ज़र्रेनवाज़ी के लिए दिल से शुक्रिया.
सादर
आदरणीय सौरभ जी सुन्दर ग़ज़ल के सुन्दर शेरों के लिए ढेर सारी बधाइयां प्रेषित हैं| मुझे सभी शेर पसंद आये|
राणाभाई, इस सदाशयता के लिए हार्दिक धन्यवाद.
Kya behtareen sher kaha hai Saurabh ji............ for me..... One of the best of this Mushayara....
Kya rawangi hai......... Waah maja aa gaya............
बोलते इशारों की खूबियाँ समझती हैं
क्या कहें, छुपायें क्या.. लड़कियाँ समझती हैं
आदरणीय हरजीतसिंहजी, आपने जो कुछ कहा मेरे लिए ईनाम है. पाठक और श्रोता किसी के रचना-प्रयास को दिल से अनुमोदित करे, इससे बढ़ कर उस रचनकार और क्या चाहिये !
आपकाहार्दिक आभार भाईजी,
आदरणीय सौरभ जी, पूरी गज़ल लाजवाब कही है आपने। एक से एक खूबसूरत शेर। ये विशेष
बोलते इशारों की खूबियाँ समझती हैं
क्या कहें, छुपायें क्या.. लड़कियाँ समझती हैं
बाग में अभी आयी बच्चियाँ न जानेंगीं
किन्तु खौफ़ का मतलब तितलियाँ समझती हैं
कान में नरम सींकों के जिये सुहाने दिन
हो गये कभी के गुम.. बालियाँ समझती हैं
सौंप तो नहीं पातीं पर छुअन के लहजे से
फूल कौन तोड़ेगा डालियाँ समझती हैं
जी रहीं भरोसों में निर्निमेष आँखों के
चुभ रहे सवालों को मुट्ठियाँ समझती हैं
विषधरों ने चन्दन से मित्रता बना ली जो
तो कसूर कैसा है बाँबियाँ समझती हैं
लोकतंत्र की ताकत है सधे विचारों में
क्यों न फिर हवाबाजी तालियाँ समझती हैं ?
जाति-गर्व के किस्से खूब हैं चलन में पर
वंश की प्रथा का क्रम दाइयाँ समझती हैं
दिली दाद कुबूल कीजिये
आदरणीय धर्मेन्द्रजी, मैं आपको आपकी रचनाओं के सापेक्ष सदा से ही समर्थ मानक मानता रहा हूँ. ये तो वही बात हुई कि इरेडियम की मानक छड़ ही किसी धातु के फट्टे को मानक मानने का अनुमोदन करे.
अपनी प्रस्तुत ग़ज़ल पर आपके उद्गारों को मैं आपकी अतिशय सदाशयता के रूप में देख रहा हूँ और आनन्द में हूँ.
सादर
आदरनीय सौरभ जी,
ग़ज़ल के सभी अश'आर ग़ज़ल को समझने के लिए भी है हमारे लिए
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |