है कयामत या है बिजली सी जवानी आपकीखूबसूरत सी मगर है जिंदगानी आपकीतीर आँखों से चलाना या पिलाना होंठ से… Continue
Added by aleem azmi on February 8, 2011 at 2:13pm —
No Comments
दिल की तन्हाईयों से ज़िन्दगी के रास्ते नहीं कटते,
तुम्हारे बिना हमारी तनहा रातें नहीं कटते.
तुमने तो अपने दिल को रख दिया है उस शहर में,
जिसके रास्ते हमारी मंजिल तक नहीं पहोचते.
अपने दिलं के रास्तों को ऐसे बंद मत करो,
क्यूंकि उसी की राह से हमारी भी सांसें है गुज़रते.
इतना रूठ कर कहा जाओगे हमसे,
आप के रास्ते तो हमारी ही मंजिल पर आकर रुकते.
Added by aleem azmi on December 9, 2010 at 6:00pm —
No Comments
खुशी मेरी छीन ली उसने ,
मुस्कुराना भुला दिया ..
गम दे दिया मुझे ,
ज़िन्दगी भर रुलाने के लिए ........
कैसे जीते वो बिचड़ के लोग
ये हमने जाना है ..
कैसे जिंदा है वो लोग ये हमने जाना है ..
हमने तो अपने कातिल को देखा तक नही ........
Added by aleem azmi on December 9, 2010 at 5:47pm —
No Comments
अब उनकी बेरुखी का न शिकवा करेंगे हम
लेकिन यह सच है उनको ही चाहा करेंगे हम ।
जायेंगे वो हमारी गली से गु़ज़र के जब
बेबस निगाह से उन्हें देखा करेंगे हम ।
तन्हाईयों में याद जब उनकी सताएगी
दिल और जिगर को थाम के तदपा करेंगे हम
करते नही कबूल मेरी बंदगी तो क्या
बस उनके नक्शे पा पे ही सजदा करेंगे हम ।
"अलीम" अगर वो यारे हसीं मेहरबान हो
जीने की थोडी और तम्मान्ना करेंगे हम ।
Added by aleem azmi on June 12, 2010 at 9:49pm —
5 Comments
याद तेरी आये तो ग़ज़ल कहता हूँ
रात दिन मुझको सताए तो ग़ज़ल कहता हूँ
होंठ स अपने पिलाए तो ग़ज़ल कहता हूँ
आँखों स आँख मिलाये तो ग़ज़ल कहता हूँ
चांदनी रात में तनहा मै कभी होता हूँ
याद में नींद न आये तो ग़ज़ल कहता हूँ
जब कोई होंठ पर मुस्कान सजा कर अपने
शर्म स आँख झुखाये तो ग़ज़ल कहता हूँ
पढ़ के अशार को "अलीम" के अगर कोई भी
मेरी हिम्मत को बढाए तो ग़ज़ल कहता हूँ
Added by aleem azmi on June 8, 2010 at 6:10pm —
4 Comments
देखा है जब से आपको हमने हिजाब में
लगता नहीं हमारा दिल अब किताब में
पी कर तुम्हरी आँख से महसूस यह किया
मस्ती न कुछ दिखी है खालिस शराब में
क्या तुमको मुझसे प्यार है पुछा था एक सवाल
मुस्कान लब पे रख दिया उसने जवाब में
शायद वो हमसे प्यार अब करने लगा जनाब
वो आप आप कहता है हमको खिताब में
मै क्यों न अपनी जान को तुम पर करू निसार
कयामत छुपी आपके "अलीम" शबाब में
Added by aleem azmi on June 8, 2010 at 5:52pm —
3 Comments
जब याद तेरी तडपाये
रातों को नींद न आये
कोई दर्द समझ न पाए
आने वाले अब तो आजा
सावन बीता जाए
जब याद तेरी तडपाये
बचपन में साथ जो खेले
सब दुःख सुख मिलकर झेले
हम रह गए आज अकेले
jab से वोह परदेस गए हैं
लौट कर फिर न आये
जब तेरी याद तडपाये
जब फैली तेरी खुशबू
सूखे आँखों में आंसू
है तुझमे ऐसा जादू
मिटटी को अगर हाथ लगा दे
तो सोना बन जाए
जब याद तेरी तडपाये
बरसे…
Continue
Added by aleem azmi on May 29, 2010 at 9:03pm —
9 Comments
हम को भी तुमसे प्यार था और बेहिसाब था
था वक़्त आशिकी का दौरे शबाब था
आँखों में शराब जब वक्ते शबाब था
जुल्फे भी उनकी नागिन ऐसा जनाब था
जो तुम खफा हुए तो ज़माना खफा हुआ
हम पर खुदा कसम की कोई अज़ाब था
उसने जब अपने हाथ में मेहदी रचा लिया
सब कुछ मिटा के रख दिया जितना खवाब था
मुझसे बिछड़ के रुख की कशिश को भी खो दिया
चेहरा था पुर कशिश कोई ताज़ा गुलाब था
अलीम के होश उड़ गए देखा जो एक झलक
कयामत वो ढा रहा था और बेहिजाब…
Continue
Added by aleem azmi on May 25, 2010 at 9:35pm —
7 Comments
देख कर लोग मेरे साथ में जल जाते है
हम कभी साथ में तनहा जो निकल जाते है
याद आये मेरी तस्वीर लगाना दिल से
देख तस्वीर तेरी हम भी बहल जाते है
तू में खाई है कसम साथ निभाना होगा
करके वादे को सभी लोग बदल जाते है
होके दीवाना मैं गलियों में फिरा करता हू
वह कभी सज संवर के जो निकल जाते है
है उन्हें नाज़ जवानी पे ये मगर ए अलीम
देखकर हमको सभी लोग अहल जाते है
aap kabhi bhi hume yaad kar sakte hai kyuki kuch dino ke liye aapse…
Continue
Added by aleem azmi on May 22, 2010 at 9:33pm —
6 Comments
वो घटा आज फिर स बरसी है
मुद्दतों आँख जिस पे तरसी है
कल तलक जो मेरा मसीहा था
आज उसकी ज़बा ज़हर सी है
मर मिटा आपकी अदाओं पर
हर अदा आपकी कहर सी है
रूठ जाना ज़रा सी बातों पर
यह अदा भी तेरी हुनर सी है
खो न जाऊ तुम्हारी आँखों में
आँख "अलीम" तेरी नगर सी है
Added by aleem azmi on May 21, 2010 at 2:48pm —
6 Comments
मैं रोता रहा रात भर चुपके चुपके
गई रात आई सहर चुपके चुपके
वह कुर्बत बढाने लगा आजकल है
मिलाता है मुझसे नज़र चुपके चुपके
तेरी चाहतें खीच लायी येह तक
मैं आया हू तेरे नगर चुपके चुपके
लगाया था तुमने मोहब्बत का पौधा
वह होने लगा है शजर चुपके चुपके
तेरी आशिकी का है चर्चा शहर में
यह फैली "अलीम" खबर चुपके चुपके
शजर - पेड़ , दरख़्त
कुर्बत - करीब आना
Added by aleem azmi on May 21, 2010 at 1:59pm —
4 Comments
तन्हाई में जब जब तेरी यादों से मिला हू
महसूस हुआ है तुम्हे देख रहा हू
ऐसा भी नहीं है तुम्हे याद करू मैं
ऐसा भी नहीं है तुम्हे भूल गया हू
शायद ये तकब्बुर की सजा मुझको मिली है
उभरा था बड़े शान से अब डूब रहा हू
ए रात मेरी सम्त ज़रा सोच के बढ़ना
मलूँ नहीं तुम्हे क्या मैं अलीम जिया हू
तकब्बुर - घमंड
सम्त - मेरी तरफ , जानिब
जिया -रौशनी उजाला
Added by aleem azmi on May 20, 2010 at 10:05pm —
5 Comments
वह मेरा मेहमान भी जाता रहा
दिल का सब अरमान भी जाता रहा
अब सुनाउगा किसे मै हाले दिल
हाय वह नादान भी जाता रहा
हुस्न तेरा बर्क के मानिंद है
उफ़ मेरा ईमान भी जाता रहा
वह बना ले गए हमे अपना अज़ीज़
अब तो यह इमकान भी जाता रहा
दिन गए अलीम जवानी के मेरे
आँख पहले कान भी जाता रहा
Added by aleem azmi on May 19, 2010 at 9:43pm —
5 Comments
न जीने की खवाहिश ज़हर चाहता हू
तुमाहरे ही हातों मगर चाहता हू
वो मिल जाए मुझको है जिसकी तमन्ना
मै अपनी दुआ में असर चाहता हू
कही मर न जाऊ यह लेकर तमन्ना
तुम्हरी झलक एक नज़र चाहता हू
है मुद्दत से कतए ताल्लुक हमारा
तुझे आज भी मै मगर चाहता हू
तेरा साथ काफी ए मेरे अलीम
न माल और दौलत न घर चाहता हू
katye means ------chod dena
Added by aleem azmi on May 16, 2010 at 4:03pm —
5 Comments
है कयामत या है बिजली सी जवानी आपकी
खूबसूरत सी मगर है जिंदगानी आपकी
तीर आँखों से चलाना या पिलाना होंठ से
भूल सकता हु नहीं मैं हर निशानी आपकी
आप मोहसिन है हमारे आपका एहसान है
हमसफ़र हमको बनाया मेहेरबानी आपकी
रूठ कर नज़रें चुराना मुस्कुराना फिर मगर
याद है सब कुछ मुझे बातें पुरानी आपकी
तुमसे वाबस्ता है मेरी जिंदगानी का हर वरक
ज़िन्दगी मेरी है कहानी आपकी
Added by aleem azmi on May 16, 2010 at 1:42pm —
4 Comments
काश मैं एक आइना होता
हर पल हर घडी
तुझे देखता रहता
काश मैं एक आइना होता
तेरे चेहरे पर क्या लिखा है
तुझे यह बता देता और
दिन भर तेरे घर की
दीवारों पर झूलता
तेरे चेहरे की मुस्कान को
देखकर मुस्कुराता खिलखिलाता
काश मै एक आइना होता
आखिर एक दिन
उंचाई से फर्श पर
गिर कर टुकड़े टुकड़े हो जाता
तेरे लिए कुछ कर पाता
और जब जब तू उन टुकडो को
एक एक करके उठाती तो
बड़ा मज़ा आता
काश मैं एक आइना होता
Added by aleem azmi on May 11, 2010 at 5:33pm —
6 Comments
डूब जाने की तलब दिल में उभर आई है
उसकी आँखों में अजब झील सी गहरे है
काश उसे भी मेरी हालत का पता हो जाता
रात है और गमे हिज्र की पुरवाई है
चाँद भी डूब गया बुझ गए तारे भी तमाम
मेरी आँखों में मगर नींद नहीं आई है
गम की तौहीन है इजहारे गमे दिल करना
और चुप रहने में शायद तेरी रुसवाई है
तेरी यादों ने दिया बढ़के सहारा ए दोस्त
जबकि कश्ती मेरी तूफ़ान से टकराई है
गमे जाना गमे दुनिया गमे हस्ती गमे दिल
ज़िन्दगी कितने मराहिल… Continue
Added by aleem azmi on May 9, 2010 at 3:31pm —
3 Comments
कसम खुदा की हमे तुमसे प्यार आज भी है
वो दोस्ती की तड़प बरकरार आज भी है
मेरी वफ़ा का तुझे ऐतबार हो की न हो
तेरी वफ़ा का ऐतबार आज भी है
तेरी जुदाई को सदिया गुज़र गयी लेकिन
तेरी जुदाई में दिल अश्कबार आज भी है
हमारी चाह में कोई कमी नहीं आई
तुम्हारे वास्ते सब कुछ निसार आज भी है
वो एक नज़र मुझे बर्बाद कर दिया जिसने
उसी नज़र का मुझे इंतज़ार आज भी है
वफ़ा का रंग मोहब्बत की बू नहीं मिलती
चमन में होने को यू तो बहार आज भी… Continue
Added by aleem azmi on May 5, 2010 at 9:48pm —
5 Comments
पहले प्यार सिखाते है
फिर दूर कही चले जाते है
ये उनका अंदाज़ है
यादों की भूलभुलैय्या में
सपनो को उलझाते है
चाहत की इस छैय्या में
नफरत की आग बरसाते है
ये उनका अंदाज़ है
आवारा भौरों की तरह
घूम घूम के आते है
मासूम कलियों के संग
चुपके से रस चुराते है
ये उनका अंदाज़ है
साथ रहने की कसमे खाते
आंसू बनकर रुलाते है
चाहे जितना रोको उन्हें
पत्थर दिल हो जाते है
ये उनका अंदाज़ है
देख न पाते प्यार को रोते
खुद सागर में… Continue
Added by aleem azmi on May 3, 2010 at 12:53pm —
4 Comments
हम जब उनको दिल स भुलाने लगते है
और ज्यादा वोह याद आने लगते है
मुझे न जाने क्या क्या कह देते है वोह
मैं कुछ कह दूं तो वो शर्माने लगते है
दिल में किसी के बस जाना आसान नहीं
काम कठिन है इस में ज़माने लगते है
याद तेरी आ जाती है तब काम बहुत
हम जब मुश्किल में घबराने लगते है
आज कोई "अलीम" स चुपके स बोला
आप मुझे जाने पहचाने लगते है .....
Added by aleem azmi on April 19, 2010 at 10:02pm —
5 Comments