चारपाई पर लेटे लेटे ,
ख्याली पुलाव पका रहा था !
सुन्दर अभिनेत्री के साथ ,
झील में नहा रहा था !!
इशारा किया पास आओ ,
इतने में शर्मा गयी!
उसकी यह चंचल अदा
मुझे और भी भा गयी…
Added by ram shiromani pathak on March 31, 2013 at 12:37pm — 17 Comments
ललित छंद (16+12मात्रायें:- छन्नपकैया की जगह "आनंद करो आनंद करो" का प्रयोग)
आनंद करो आनंद करो ,देखो होली आई !
मजे लेकर सब खा रहे है ,हलवा खीर मिठाई !!१
आनंद करो आनंद करो,इसको उसको रंगा !
झूमते हुड़दंग मचाया ,पीकर सबने भंगा !!२
आनंद करो आनंद करो,रंग भरी…
ContinueAdded by ram shiromani pathak on March 26, 2013 at 12:00pm — 3 Comments
कपोल पुष्प
अधर पंखुडियां
मनमोहिनी
तोतली बोली
नटखट,चंचल
मन मोहक
खिलखिलाता
बिगड़ता बनाता
बच्चे प्यारे है…
Added by ram shiromani pathak on March 22, 2013 at 5:04pm — 1 Comment
लूट अकूत मची सगरे अरु ,छोड़त नाहि घरै अपना !
आपस में झगड़ाइ रहे सब ,पावत कौन रहा कितना !!
खीचत छीनत मारत पीटत,धोइ रहे जइसे पिटना!
होड़ मची इक दूसर से बस ,कौन बनावत है कितना !!
राम शिरोमणि पाठक "दीपक"
मौलिक/अप्रकाशित
Added by ram shiromani pathak on March 21, 2013 at 12:52pm — 8 Comments
पीर उठे नहि कष्ट घटे अरु, लागत रात बड़ी अधियारी !
आँखिन आँसु सुखाइ गया अरु, सेज जले जइसे अगियारी !!
आपन रूप बिगाड़ फिरे वह, ताकत राह खड़ी दुखियारी !
लोग कहे पगलाय गयी यह, लागत हो जइसे विधवारी!!
राम शिरोमणि पाठक"दीपक"
मौलिक /अप्रकाशित
Added by ram shiromani pathak on March 17, 2013 at 12:00pm — 6 Comments
दूर करैं सब कष्ट महा प्रभु ,जाप करो शिव शंकर नामा !
जो नर ध्यान धरै नित शंकर ,ते नर पावत शंकर धामा !!
ध्यान लगाय भजो नित शंकर ,लालच मोह सबै तजि कामा !
जो भ्रमता भव बंधन में तब,पावत ना वह जीव विरामा !!
राम शिरोमणि पाठक"दीपक"…
ContinueAdded by ram shiromani pathak on March 12, 2013 at 12:31pm — 8 Comments
(1)तपता तन
सूरज की किरणें
लाचार जन
(2)धूप का घर
तरुवर की छाया
ठंडी बयार
(3)सभी बेकल
अनुभव करते
उष्ण कम्बल
(4)संध्या हो जाये
रजनी आगमन
सभी मगन
(५) उड़ती जाती
बंद मुठ्ठी में कैद
भाप बनती
राम शिरोमणि पाठक"दीपक"
मौलिक /अप्रकाशित
Added by ram shiromani pathak on March 11, 2013 at 8:45pm — 8 Comments
बॆटॊं जैसा ही मिले, इनको भी अधिकार ।
विनती है हर मात सॆ, बेटी को मत मार ॥
**************************
माता,बहना रूप में, मिलता इनका प्यार ।
बेटी मूरत प्रेम की , जानत है संसार ॥
**************************
इनको मिले समाज में, उतना ही सम्मान ।
कुल का दीपक पूत है , बेटी घर की शान ॥
***************************
बदलो अपनी सोच को,दो नवीन आकार ।
नारी कॆ कारन रहॆ , हरा-भरा परिवार ॥
राम शिरोमणि पाठक "दीपक"
मौलिक /अप्रकाशित
Added by ram shiromani pathak on March 8, 2013 at 3:00pm — 8 Comments
कांपे निशाचर थर-थर-2 ,देख रूप विकराल !
उनको ऐसा लग रहा ,खड़ा सामने काल !!
खड़ा सामने काल ,सभी निशिचर घबराये!
लिये हाथ में खड्ग ,सबै चंडी दौड़ाये!!
लगे भागने दुष्ट ,मृत्यु सम्मुख जब भांपे ,
देख भयंकर रूप ,तीनो लोक फिर कांपे !!
राम शिरोमणि…
ContinueAdded by ram shiromani pathak on March 6, 2013 at 8:06pm — 3 Comments
मन को ऐसा राखिये ,जैसे गंगा नीर !
निर्मल जल से जिस तरह ,रहता स्वच्छ शरीर !!
************************************************
मोल भाव ना ज्ञान का ,क्रय-विक्रय ना होय!
खर्च करो जितना इसे ,वृद्धि निरंतर होय !!
******************************************…
Added by ram shiromani pathak on March 5, 2013 at 8:30pm — 5 Comments
कल -कल की ध्वनि आ रही ,सुनो मधुर संगीत !
प्रकृति बांसुरी बजती,होता यही प्रतीत !!
शीतल बयार बह रही ,तन-मन ठंडा होय !
देख भ्रमर दल पुष्प पर,ह्रदय प्रफुल्लित होय !!
तरुवर की छाया मिले ,लिये बिछौना घास !
इस प्रकृति वरदान में ,सब ले खुलकर स्वास !!
पेड़ों की रक्षा करो ,कटने ना दें आप !
सबको ,कमी से इनके ,लगे भयानक श्राप !!
राम शिरोमणि पाठक "दीपक"
मौलिक /अप्रकाशित
Added by ram shiromani pathak on March 5, 2013 at 3:12pm — 4 Comments
कलयुग है भाई ,
यहाँ सबकुछ बिकता है !
घर ,वाहन,ज़मीन को छोड़ो,
यहाँ इंसान बिकता है !!
बस खरीदने वाला चाहिए ,
यहाँ ईनाम बिकता है !
फ़कत चंद नोटों के लिए ,
यहाँ सम्मान बिकता है !!
गरीब की रोटी बिकती है ,
लाचार,नंगा भूखा बिकता है !
जिससे ढकता बदन वह ,
गरीब की वह धोती बिकती है !!
जिसके पास कुछ नहीं ,
स्वाभिमान को छोड़कर !
उस स्वाभिमानी का अब ,
ईमान बिकता है !!
राम शिरोमणि पाठक"दीपक"
मौलिक…
Added by ram shiromani pathak on March 3, 2013 at 11:35am — 2 Comments
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |