मैं कौन हूँ ?
ये ही पूछा हैं न ?
ये मेरी ही दस्तक है
जो फैलाती हैं सुगंध
बनती है मकरंद.
जो काफी है
भौरों को मतवाला बनाने को
और कर देती है लाचार
बंद होने को पंखुड़ियों में ही
तुम नहीं देख पाए मुझको
उन परवानों के दीवानेपन में
जो झोंक देते हैं प्राण शमा पर
क्या मैं नहीं होता हूँ
उन ओस की बूंदों में
जो गुदगुदाती हैं
प्रेमियों को
रिमझिम फुहार में
बस…
ContinueAdded by Dr Ajay Kumar Sharma on January 18, 2012 at 4:00pm — 12 Comments
ये क्या किया तन्हाई !
क्यूँ संजोया तुमनें उन पलों को
जो बन चुके हैं
घाव से नासूर
ढूंड पाओगी
कभी मेरा कसूर ?
गहरी साँसों का मंजर
अधूरे ख्वाबों का खंजर
जो धंस गया है दिल में
चुभनें लगा है फिर से
तुम्हारे आते ही.
कर रहा है मंथन
भावों में
अब रिस रहा है
धीरे धीरे चीस्ते से
घावों में .
हाए वो अनलिखे मजमून
जो ख़त नहीं बन पाए
क्यों रख दिए तुमनें
तह बना कर
दिल…
ContinueAdded by Dr Ajay Kumar Sharma on January 17, 2012 at 3:25pm — 2 Comments
मैं
और
तन्हाई
लड़ते रहते हैं
कभी बिखरते
कभी संवरते
रहते हैं.
ओ तन्हाई !
तुम क्यों
दुःख -पीड़ा को
रखती हो अपने साथ
फिरती हो यहाँ वहां
लिये हाथों में हाथ…
Added by Dr Ajay Kumar Sharma on January 11, 2012 at 5:04pm — 1 Comment
प्यास बुझती नहीं ..
देश था परतंत्र
गुजरे ज़माने की बात है
मुद्दतों बाद तुमसे मुलाकात है.
गुलामी की ज़ंजीर डली थी पाँव मे.
तपती धूप
दोपहरी जेठ की
कौन बैठता था छाओं में.
पर प्यास तो थी
जीभ पर नहीं
ज़हन में…
ContinueAdded by Dr Ajay Kumar Sharma on January 6, 2012 at 12:00pm — 3 Comments
तुझ बिन जिंदगी हमसे, कुछ ऐसे फिसल रही है ,
ज्यों कतरा कतरा जान, हर दम निकल रही है .
हर आहट पे तू आया, गफलत मुझे सताती ,
ख्वाबों से घायल नींदें , हर पल संभल रही है .
तुझे बेवफा जो कहते, वो लोग हैं बहुत से ,
लोगों को तू दिखा दे, वो वफ़ा मचल रही है .
.
मैं जानता हूँ जानम , तेरी मजबूरियों को ,
तू एक बार आ जा, मेरी…
Added by Dr Ajay Kumar Sharma on January 5, 2012 at 4:49pm — 3 Comments
काम काव्य -1
..
.
आदम
ईव
या
मैं
तुम
जैसे
मेघ
धरा .
धरा प्यासी
व्याकुल बैचैन
मेघ लिये
बिना निंद्रा नैन
नारी सम तन
गुलाब सम कोमल
विचलित सा मन
देह जैसे अम्बु निर्मल
काया छरहरी
रंग मरमरी
रूप लावण्य बेमिसाल
मस्त हिरनी सी चाल
लघु जलद अंश
बन दस्त
हुए मदमस्त
चिपक गए देह से
आत्मिक नेह से
धरा पर .
दस्त चाल कपोलों…
Added by Dr Ajay Kumar Sharma on January 2, 2012 at 1:00pm — 2 Comments
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |