1222 1222 1222 1222
जगाकर दिल में उम्मीदें दिलों को तोड़ने वालो
हमारा क्या है हम तो बेसहारा हैं सो जी लेंगे
तुम्हारा दिल अगर टूटा तो फ़िर तुम जी न पाओगे
मिरे लख़्त-ए-जिगर सुन लो गमों को पी न पाओगे
जरा सा नर्म रक्खो इस गुमाँ के सख़्त लहजे को
ये चादर फट गयी गर ज़िंदगी की सी न पाओगे
यहाँ हर शय पे रहता है मिरी जाँ वक़्त का पहरा
अगर जो वक़्त बदला तो बचा हस्ती न पाओगे
हमें आदत है पीने की सो हम तो…
ContinueAdded by Aazi Tamaam on April 30, 2021 at 11:22am — No Comments
जलता है जिस्म सुर्ख है किंदील के जैसे
इक झील दिन में लगती है किंदील के जैसे
हर शाम उतर आता है ये दरियाओं झीलों पर
मर फ़ासलाई होगी इक खगोलिये इकाई
दिखता भी सुर्ख सुर्ख है घामें लपेटे है
सूरज भी तो जलता है इक किंदील के जैसे
है तीरगी घनी घनी ज़हनों के अंदर तक
सब भूल जायें जात-पात हद-कद और सरहद
सब ख़ाक करके बंदिशें रौशन करें ख़ुद को
मैं भी जलू तू भी जले किंदील के जैसे
चलो मिलके सारे जलते हैं किंदील के जैसे
है धरती के…
ContinueAdded by Aazi Tamaam on April 28, 2021 at 10:59am — No Comments
14-12
रास्ते सुनसान और घर, कैद खाने हो गये
खुशनुमा इंसान दहशत, के निशाने हो गये
बेबसी का हाल देखा, दिल दहल कर रह गया
मुफ़्लिसी में ज़िंदगी का, ख़्वाब जल कर रह गया
डर से कोरोना के भी, वो भला अब क्या डरे…
ContinueAdded by Aazi Tamaam on April 24, 2021 at 11:30pm — 2 Comments
1222 1222 1222 1222
कफ़स में उम्र गुजरी है परिंदा उड़ न पायेगा
जो तुम आज़ाद भी कर दो घर अपने मुड़ न पायेगा
संभल जाना अगर कोई तुम्हें करने ख़ुदा आये
वगरना ऐसे तोड़ेगा कि दिल फ़िर जुड़ न पायेगा
वो चाहे बेड़ियों से हो या फ़िर की हो किसी दिल से
अगर जो पड़ गई आदत तो बंधन छुड़ न पायेगा
लुटेरे हैं ये सब मुफ़्लिस जो तुम विश्वास दिलाते हो
रिवायत बन गया गर ये भरम फ़िर तुड़ न पायेगा
तमाम आज़ी कुछ आदत…
ContinueAdded by Aazi Tamaam on April 24, 2021 at 10:40am — No Comments
22 22 22 22 22 22 22 22
इक रोज़ लहू जम जायेगा इक रोज़ क़लम थम जायेगी
ना दिल से सियाही निकलेगी ना सांस मुझे लिख पायेगी
जिस रोज़ नये लब गाएंगे जिस रोज़ मैं चुप हो जाऊंगा
इक चाँद फ़लक से उतरेगा इक रूह फ़लक तक जायेगी
फिर नये नये अफ़सानों में कुछ नये नये चहरे होंगे
फिर नये नये किरदारों के किरदार नये गहरे होंगे
फिर कोई पिरोयेगा रिश्तों को नये नये अल्फाज़ों में
फिर कोई पुरानी रश्मों को ढालेगा नये रिवाज़ों…
ContinueAdded by Aazi Tamaam on April 11, 2021 at 8:00pm — 7 Comments
ज़िंदगी भी मटर के जैसी है
तह खोलो बिखरने लगती है
कितने दाने महफूज़ रहते हैं उन फलियों की आगोशी में
कुछ टेढ़े से कुछ बुचके से कुछ फुले से कुछ पिचके से
हू ब हू रिश्तों के जैसे लगते हैं
कुनबे से परिवारों से कुछ सगे या रिश्तेदारों से
पर सभी आज़ाद होना चाहते हैं कैद से
रिवायतों से बंदिशों से बागवाँ से साजिशों से
ज़िंदगी भी मटर के जैसी है
तह खोलो बिखरने लगती है
(मौलिक व अप्रकाशित)
आज़ी तमाम
Added by Aazi Tamaam on April 8, 2021 at 2:00pm — 4 Comments
कोई ख़्वाब न होता आँखों में
कोई हूक न उठती सीने में
कितनी आसानी होती
या रब तन्हा जीने में
दिल जब से टूटा चाहत में
रिंद बने पैमानों के
ढलते ढलते ढल गई
सारी उम्र गुजर गई पीने में
यूँ ही सांसें लेते रहना
यूँ ही जीते रहना बस
हर दिन साल के जैसा 'गुजरा
हर इक साल महीने में
दुनिया डूबी लहरों में
हम डूबे यार सफ़ीने में
देखीं कैसी कैसी बातें
अज़ब ग़ज़ब दुनियादारी
वो कितने ना पाक…
ContinueAdded by Aazi Tamaam on April 8, 2021 at 11:30am — 2 Comments
2122 1122 2112 2122
जैसे जैसे ही ग़ज़ल रूदाद ए कहानी पड़ेगी
वैसे वैसे ही सनम दिल की फज़ा धानी पड़ेगी
रश्म हर दिल को महब्बत में ये उठानी पड़ेगी
दिल जलाकर भी कसम दिल से ही निभानी पड़ेगी
ख़ुश न होकर भी ख़ुशी दिल में है दिखानी पड़ेगी
कुछ न कहकर भी रज़ा दिल की यूँ सुनानी पड़ेगी
हुस्न वालो की सुनो ना ख़ुद पे भी इतना इतराओ
लम्हा दर लम्हा महंगी तुम्हें न'दानी…
ContinueAdded by Aazi Tamaam on April 7, 2021 at 3:00pm — 4 Comments
2212 2212 2222 2
मुझको तेरी आवाज़ से खुशबू आती है
तेरे हर इक अल्फाज़ से खुशबू आती है
आँचल से जैसे इत्र सा झरता रहता है…
Added by Aazi Tamaam on April 7, 2021 at 8:00am — 4 Comments
2122 1212 22/112
रोयेंगे और मुस्कुरायेंगे
उम्र भर तुम को गुनगुनायेंगे
तुम जो रहते हो बादलों में सनम
तुम को हम कैसे भूल पायेंगे
जब भी देखेंगे आसमानों को
दिल के अरमाँ मचल ही जायेंगे
ग़म की आँधी न रोक पायेंगे
अश्क आँखों से बहते जायेंगे
कैसे रोकेंगे हसरतें दिल की
चीख कर तुम को फ़िर बुलायेंगे
जी न पायेंगे मर न पायेंगे
दिल जलायेंगे…
Added by Aazi Tamaam on April 5, 2021 at 11:00am — No Comments
2122 1212 22
कोई समझाए माजरा क्या है
तीरगी क्या है यूँ कि रा क्या है
मिटना हर शय का तो मुअय्यन है
ज़िंदगानी में निर्झरा क्या है
इक समंदर के जैसे लगती हैं
नम सी आँखों में दिल भरा क्या है
टूट कर ख़्वाब गिरते रहते हैं
आँख में आईना सरा क्या है
देख कर उनको आरज़ू करना
दिल की हसरत का दिलबरा क्या है
इश्क़ में रूह गर जो महके, तो
मुश्क़ फ़िर क्या है मोगरा क्या…
ContinueAdded by Aazi Tamaam on March 22, 2021 at 5:30pm — 4 Comments
2122 1212 22
देख कर मुस्कुराना शर्माना
इश्क़ समझे न कोई दीवाना
है कयामत हर इक अदा इनकी
जुल्फ़ें बिखराना हो या झटकाना
सिर्फ़ आता है इन हसीनों को
दिल चुराना चुरा के ले जाना
क्यों किसी का यूँ दिल जलाते हो
क्यों बनाते हो यूँ ही दीवाना
कितना मुश्किल है चाहतों में सनम
पास रहकर भी दूर हो जाना
बेक़रारी में आहें भरता है
जी न पाता है कोई दीवाना
साल हा साल लम्हा…
ContinueAdded by Aazi Tamaam on March 16, 2021 at 9:00pm — 11 Comments
2122 1212 22
बे सबब हाव-हू सी रहती है
दाँव पर आबरू सी रहती है
इश्क़ जब भी किसी से होता है
इक अजब जुस्तजू सी रहती है
लम्हा दर लम्हा दिल मचलता है
हर पहर आरज़ू सी रहती है
यूँ लगे की हर एक चहरे पर
सूरत इक हू-ब-हू सी रहती है
मन भटकता है वन हिरन बनकर
खुशबु इक रू-ब-रू सी रहती है
ख़ुद से ही अब वो बात करता है
दिल में इक गुफ़्तगू सी रहती है
जलके सब ख़ाक हो…
ContinueAdded by Aazi Tamaam on March 11, 2021 at 1:00pm — 7 Comments
अरकान- 2122 1212 22
सिर्फ़ इतना हुनर जो पा जाते
काश हम भी किसी के हो पाते
क्यों तुम्हें इतनी जल्दी रहती है
मेरी सुनते कुछ अपनी फ़रमाते
हर किसी से अदब से मिलते हो
अच्छा होता जो थोड़ा इतराते
चारा गर ही हमारा रूठा है
हम किसे ज़ख़्म अपने दिखलाते
फ़िर कहाँ कोई दिल में यूँ चुभता
गर जो रिश्ता सभी से तोड़ आते
चाहतों में भी यूँ तो दीवाने
जी ही पाते हैं की न मर…
ContinueAdded by Aazi Tamaam on March 7, 2021 at 1:30pm — 4 Comments
2211 2122 1221 1222 12
चाहत में सिवा ही चाहत के क्या क्या न सनम हमको मिला
हर जख्म मिला है दिल को यूँ मरहम न सनम हमको मिला
किस को है पता यहाँ कौन कब हो जाये यूँ ही बे-वफ़ा
हम जान लुटा आये अपनी फिर भी न सनम हमको मिला
ता उम्र लगा रहा इश्क में भी यूँ तो मिलना बिछड़ना
मिलके न जुदा हो पर कोई ऐसा न सनम हमको मिला
थोड़ा तो क़रार आये या रब इस दिल ए बेजार को
थोड़ा भी सुकूँ गो चाहत में आखिर न सनम हमको…
ContinueAdded by Aazi Tamaam on March 5, 2021 at 10:00pm — 2 Comments
22 22 22 22 22 22 22 22
जब तन्हाई में यादों की बरसात ठहर सी जाती है
इक हूक सी उठती है दिल में ह'यात ठहर सी जाती है
चुपके चुपके आँखों ही आँखों में इश्क़ जवाँ होता है
गर जुम्बिश ना हो आँखों में शुरुआत ठहर सी जाती है
हर पल मिलने की चाहत में पल पल बेताबी रहती है
दिन ढलते ढलते ढल जाता है रात ठहर सी जाती है
होठों पर बात न आ जाये दिल बेचैनी में रहता है
होठों पर आते ही दिल की हर बात ठहर सी जाती है
रह रह कर आहें…
Added by Aazi Tamaam on March 2, 2021 at 9:30pm — No Comments
1212 222 212
चढ़ान में भी कोई क्यों रहे
ढलान में भी कोई क्यों रहे
सियासती हो रंग ए आसमाँ
उड़ान में भी कोई क्यों रहे
दुकान-ए-दिल ही जब हो लुट चुकी
अमान…
ContinueAdded by Aazi Tamaam on March 1, 2021 at 10:30am — No Comments
बह्र - मुतक़ारिब मुसम्मन सालिम
अरकान - 122 122 122 122
किसी को मुकम्मल जहाँ देने वाले
किसी को नया आसमां देने वाले
**
कि बहती हवा…
ContinueAdded by Aazi Tamaam on February 17, 2021 at 4:30am — 3 Comments
बह्र ~ "बह्र-ए- वाफिर मुरब्बा सालिम"
12112 12112 12112 12112
न चैन पाये है की न सुकूँ .....................ही पाये कोई
ऐसे ले के दर्द ए दिल है जिये.................ही जाये कोई
के चोट जो खाये अपनो से ही ...............अगर
तो ले के भी दिल को अपने कहाँ.............ही जाये कोई
अज़ीब है हाल इश्क में भी.....................सनम है न दवा दिल…
ContinueAdded by Aazi Tamaam on February 16, 2021 at 10:00am — No Comments
122 2122 2122 2122 2
उखाड़ेंगीं भी क्या मिलकर हज़ारों आँधियाँ अपना
पहाड़ों से भी ऊँचा सख़्सियत का है मकां अपना
मिटाकर क्या मिटायेगा कोई नाम-ओ-निशाँ अपना
मुक़ाम ऐसा बनाएंगे ज़मीं पर मेरी जाँ अपना
चला है गर चला है डूबकर मस्ती में कुछ ऐसे
नहीं रोके रुका है फिर किसी से कारवाँ अपना
पहुँचने में जहाँ तक घिस गये हैं पैर लोगों के
वहाँ हम छोड़ आये हैं बनाकर आशियाँ…
ContinueAdded by Aazi Tamaam on February 15, 2021 at 3:30pm — 3 Comments
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |