22 22 22 22 22 22 22 2
यादों के गलियारे होकर जब मैं आज अतीत गया
लाख सँभाला आँखों ने पर धीरे धीरे रीत गया
नाम पुकारा कुछ ने मेरा कुछ के अश्क़ छलक आये
कुछ तस्वीरें मुस्काईं तो गूँज कहीं संगीत गया
ख्वाब सुहाने कुछ बचपन के टूट गये कुछ रूठ गये
कैसे जी को समझाऊँ मैं क्या गुजरी क्या बीत गया
ऐसा क्या माँगा था उनसे ऐसी क्या मज़बूरी थी
बीच भँवर क्यों हाथ छुड़ाकर बेदर्दी मनमीत गया
खेल रचा क्या भावों का हाथों की चन्द लकीरों ने
हार गया…
Continue
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on September 16, 2017 at 8:25pm —
27 Comments
गैर मुरद्दफ़ ग़ज़ल
2122 1212 22
तेरी आँखें ज़हान की खुशबू
मेरे दीदा ए नम में तू ही तू
गीत ग़ज़लों में तू नुमायाँ है
तेरा ही चर्चा नज़्म में हर सू
याद किसकी शुरुर है किसका
किसलिये आँखों से रवां आँसू
तेरी जुल्फों की खुशबुएँ लेकर
कोई झोंका सबा का जाये छू
धर्म मजहब से ये हुआ हासिल
जल रहे हैं बशर यहाँ धू धु
राज है 'ब्रज' तेरी उदासी में
बेसबब आज फिर बहे आँसू
(मौलिक एवं अप्रकाशित)
बृजेश कुमार 'ब्रज'
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on September 6, 2017 at 3:00pm —
2 Comments
1222 1222 1222 1222
रगों को छेदते दुर्भाग्य के नश्तर गये होते
दुआयें साथ हैं माँ की नहीं तो मर गये होते
वजह बेदारियों की पूछ मत ये मीत हमसे तू
हमें भी नींद आ जाती अगर हम घर गये होते
नज़र के सामने जो है वही सच हो नहीं मुमकिन
हो ख्वाहिशमंद सच के तो पसे मंज़र गये होते
अगर होती फ़ज़ाओं में कहीं आमद ख़िज़ाओं की
हवायें गर्म होतीं और पत्ते झर गये होते
शिकायत भी नहीं रहती गमे फ़ुर्क़त भी होता कम
न होती आँख 'ब्रज' शबनम अगर कह कर गये…
Continue
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on August 28, 2017 at 11:00am —
18 Comments
१२२२ १२२२ १२२२ १२२२
वही बारिश वही बूँदें वही सावन सुहाना है
तेरी यादों का मौसम है लबों पे इक तराना है
तुझी को याद करता हूँ तेरा ही नाम लेता हूँ
यही इक काम है बाकी तुझे अपना बनाना है
कभी जाये न ये मौसम बहे नैंनो से यूँ सावन
दिखाऊँ किस तरह जज्बात राहों में जमाना है
रही बस याद बाकी है यही फरियाद बाकी है
सुनाऊँ क्या जमाने को खुदी को आजमाना है
मिलन होता न उल्फत में कटेगी जिन्दगी पल में
ये साँसें हैं बिखर जायें अमर…
Continue
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on August 22, 2017 at 5:00pm —
23 Comments
2122 2122 2122 212
वेदना के तार झंकृत,गीत गाता कौन है
दर्द की ये रागनी आखिर सुनाता कौन है
कौन है ये रात के आगोश में सिमटा हुआ
चाँदनी की ओट लेकर मुस्कुराता कौन है
बादलों के पार से आवाज थी किसकी सुनी
ओढ़कर घूँघट घटा का ये लजाता कौन है
गुँजतीं हैं आहटें खामोशियों को चीरती
हर कदम पर जह्न मेरा आजमाता कौन है
चल रही पुरवा बसन्ती मुस्कुरा कर झूमती
लेके थाली आरती की गुनगुनाता कौन है
(मौलिक एवं अप्रकाशित)
बृजेश कुमार 'ब्रज'
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on August 9, 2017 at 4:30pm —
16 Comments
2122 1212 22
रहबरों से सवाल करते हो
तौबा ये क्या मजाल करते हो
रस्मे उल्फत की बात कर बैठे
काम सब बेमिसाल करते हो
हीर समझा हुई ग़लतफ़हमी
खुद क्यों रांझे सा हाल करते हो
आइने में ये किसकी सूरत है
किसपे दिल ये निहाल करते हो
किसने साये को साथ रक्खा है
किस लिये 'ब्रज' मलाल करते हो
(मौलिक एवं अप्रकाशित)
बृजेश कुमार 'ब्रज'
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on August 4, 2017 at 4:30pm —
14 Comments
22 22 22 22
फिरते हैं बन वन बंजारे
नींद हमारी ख्वाब तुम्हारे
जब भी होंट खुले तो पाया
नाम तुम्हारा साँझ सकारे
जाने वाले आ भी जा अब
तुझको मेरी आह पुकारे
दर्द जुदाई आहें आँसू
जीवन है या कोइ सजा रे
कितने अरसे बाद मिले हो
ओ मेघा मनमीत सखा रे
(मौलिक एवं अप्रकाशित)
बृजेश कुमार 'ब्रज'
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on July 31, 2017 at 8:51am —
14 Comments
1222 1222 1222 1222
जो दिल को घेर कर बैठी उदासी क्यों नहीं जाती
नदारद नींद आँखों से उबासी क्यों नहीं जाती
चलीं जायेगीं बरसातें ये मौसम भी न ठहरेगा
हमारे दिल की बैचैनी जरा सी क्यों नहीं जाती
तुम्हारे साथ ही ये ज़िन्दगी तैयार जाने को
दिलों के दरमियाँ काबिज़ अना सी क्यों नहीं जाती
सुना है उसके दर पे सब मुरादें पूरी होतीं हैं
ये व्याकुल रूह जन्मों से है प्यासी क्यों नहीं जाती
ग़मों में मुस्कुराना सीख 'ब्रज' लोगों ने समझाया
बसी…
Continue
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on July 10, 2017 at 5:00pm —
9 Comments
1222 1222 122
मेरी बेचैनियों को नाम दे दो
बहुत टूटा हूँ अब अंजाम दे दो
उन्हें मैं याद कर के थक चुका हूँ
गमे दिल अब मुझे आराम दे दो
पुरानी बात है आहें, तड़पना
मुहब्बत को नये आयाम दे दो
कि जिसको सोचते ही मुस्कुरा दूँ
तसव्वुर के लिए वो शाम दे दो
कहाँ है मीत वो किस हाल में है
हवाओ कोई तो पैगाम दे दो
(मौलिक एवं अप्रकाशित)
बृजेश कुमार 'ब्रज'
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on July 5, 2017 at 8:48am —
16 Comments
22 22 22 22
याद करे वीरान चमन को
कौन भरे इस खालीपन को
मुझमें है ये कौन समाया
आँखों ने टोका दर्पन को
हाथ बढ़ाकर कौन सँभाले
सड़कों पे मरते बचपन को
हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई
खाने को तैयार वतन को
अबके सावन ऐसे बरसे
ले आये सुख चैन अमन को
प्रभु बसते दुखिया आहों में
हम बैठे संगीत भजन को
कितने अरमानों से सींचा
'ब्रज' ने अपने फक्खड़पन को
(मौलिक एवं अप्रकाशित)
बृजेश कुमार 'ब्रज'
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on June 27, 2017 at 11:54am —
11 Comments
गैर मुरद्दफ़ ग़ज़ल..बहरे रजज़ मुरब्बा सालिम
मुस्तफ्इलुन मुस्तफ्इलुन
2212 2212
मगरूर है वो हमसफ़र
हैरान हूँ ये जानकर
अपनी जड़ों से टूटकर
क्यूँ आदमी है दर-ब-दर
जाना कहाँ थे आ गये
ये पूँछती है रहगुजर
सब आहटें खामोश हैं
चुपचाप सी है हर डगर
आसान है अब तोड़ना
बिखरे हुये हैं सब बशर
बेआबरू ऐ इश्क़ के
हम भी बड़े थे मोतबर
(मौलिक एवं अप्रकाशित)
बृजेश कुमार 'ब्रज'
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on June 11, 2017 at 5:59pm —
8 Comments
मफ़ऊलु फ़ाइलातु मुफ़ाईलु फ़ाइलुन
221 2121 1221 212
दुख दर्द आह दिल की खलिश को लताड़ कर
हम चल दिये बदन पे पड़ी धूल झाड़ कर
दिल दुश्मनों के हिल गये इक पल न टिक सके
हमने नजर उठा उन्हें देखा दहाड़ कर
आवाज दी चमन ने पुकारा बहार ने
हम आ गये हसीन जहाँ छोड़ छाड़ कर
माँ भारती तरफ बढ़े नापाक जो कदम
रख देंगे तेरे दौनों जहाँ को उजाड़ कर
है रूह जिस्म जान तलक हिन्द के लिये
ओ माँ सपूत से तेरे इतना न लाड़ कर
(मौलिक एवं…
Continue
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on June 4, 2017 at 5:25pm —
11 Comments
मुफाइलुन मुफाइलुन मुफाइलुन मुफाइलुन
1212 1212 1212 1212
सुदूर उस तरफ जहाँ झुका वो आसमान है
वहीँ उसी दयार में गरीब का मकान है
ये आजकल जो शोर है शहर शहर गली गली
क्या क्रांति की है दुन्दभि या सिर्फ ये उफान है
चढ़ाव ज़िन्दगी का ज्यूँ मचलती है कुई लहर
कदम जरा सँभल के रख बहुत खड़ी ढलान है
जड़ों से जो जुदा हुये जमीन भी न पा सके
बिखर गये वो टूटकर समय का ये बयान है
ये प्यार की छुअन हुई या कसमकस ए ज़िन्दगी
बृजेश के ललाट पे जो चोट…
Continue
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on May 28, 2017 at 6:26pm —
12 Comments
1222 1222 1222 1222
उठा लो हाथ में खंज़र लगा दो आग सीने में
धरा है क्या नजाकत में नफासत में करीने में
बड़े खूंरेज कातिल हो जलाया खूब इन्सां को
जला दो दीप उल्फत के कभी काशी मदीने में
उठी लहरें हजारों नागिनें फुफकारती जैसे
न कोई बच सका जिन्दा समंदर में सफीने में
न सर पे आशियाँ जिनके न खाने को निवाले हैं
उन्हें क्या फर्क पड़ता है यूँ मरने और जीने में
हुये मशहूर किस्से जब अदाए कातिलाना के
सहेजूँ किस तरह तुमको अँगूठी के नगीने…
Continue
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on May 18, 2017 at 8:05pm —
12 Comments
2122 2122 2122 212
रूप लम्हों में बदलती ज़िन्दगी का क्या करूँ
हौसलों का क्या करूँ चीने जबीं का क्या करूँ
रंग लाती ही नहीं अश्कों दफ़न की कोशिशें
आँख में आती नज़र रंजो ग़मी का क्या करूँ
रो रही है रात गुमसुम चाँद तारे मौन है
आग अंतस में लगाये चाँदनी का क्या करूँ
ओढ़ चादर कोहरे की कपकपाते होंसले
हर कदम पे थरथराते आदमी का क्या करूँ
हों इरादे आसमां तो जुगनुओं से रोशनी
आप घर खुद ही जलाये रोशनी का क्या करूँ
गुनगुनायें…
Continue
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on May 14, 2017 at 11:52am —
18 Comments
22 22 22 22
जब सूर्य चले अस्ताचल को
गहराय तिमिर घेरे तल को
इक दीप जलाओ अंतस में
जगमग कर दो भूमण्डल को
आवाज बनो तुम गूंगों की
तूफान बना दो हलचल को
जब चलना है, तो साथ चलें
पग से नापें नभ जल थल को
दुःख दुनिया का पी लेंगें 'ब्रज'
रक्खो तैयार हलाहल को
(मौलिक एवं अप्रकाशित)
बृजेश कुमार 'ब्रज'
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on May 9, 2017 at 7:00pm —
17 Comments
122 122 122 122
कई शम्स उसने सँभाले हुये हैं
वो जिसके करम से उजाले हुये हैं
चला जो सदा सत्य की लौ जलाये
उसी शख्स के पांव छाले हुये हैं
ये जिनकी तपिश से जले आशियाने
वो मुददे नहीं बस उछाले हुये हैं
कहीं दूध मेवा कहीं आदमी को
बमुश्किल मयस्सर निवाले हुये हैं
विसाले सनम के हसीं ख्वाब दिल से
कई साल पहले निकाले हुये हैं
(मौलिक एवं अप्रकाशित)
बृजेश कुमार 'ब्रज'
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on May 4, 2017 at 6:38pm —
14 Comments
कश्मीर के हालातों को लेकर मन की उपज
122 122 122 122
दवा काम आये न लगती दुआ है
जहर से भरी वादियों में हवा है
यहाँ आदमी मुख़्तलिफ़ है खुदी से
न मुददा है कोई न ही माज़रा है
रुको मत लहू आखरी तक निचोड़ो
अभी जिस्म में जान बाकी जरा है
कहीं उड़ न जाये वफ़ा का परिंदा
अभी और मारो अभी अधमरा है
सरे राह घर है औ धरती बिछौना
भला मुफलिसों की जरुरत भी क्या है
(मौलिक एवं अप्रकाशित)
बृजेश कुमार 'ब्रज'
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on April 23, 2017 at 4:30pm —
18 Comments
2122 2122 212
प्रीत का मौसम सुहाना आ गया
चोट खा के मुस्कुराना आ गया
चल रही पुरवा बसन्ती झूम के
टेसुओं को खिलखिलाना आ गया
खिल उठे मधुवन तुम्हारे नाम से
हर कली को गीत गाना आ गया
याद आई फिर तुम्हारी साँझ में
आँसुओं को गुनगुनाना आ गया
दीप ये किसने जलाये बाम पे
याद फिर गुजरा ज़माना आ गया
खिल उठी विस्तृत गगन में चाँदनी
रात को लोरी सुनाना आ गया
(मौलिक एवं अप्रकाशित)
बृजेश कुमार 'ब्रज'
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on April 14, 2017 at 5:17pm —
12 Comments
1222 1222 122
मिलेगा क्या तुम्हें परदेश जा कर
रही माँ पूछती आँसू बहा कर
तड़पता छोड़कर तन्हा शजर को
परिंदा उड़ गया पर फड़फड़ा कर
बहल जाये विकल मासूम बचपन
नजर भर देख ले माँ मुस्कुरा कर
है पल पल टूटती साँसों की माला
बिता लो चार पल ये हँस हँसा कर
न जाओ छोड़कर 'ब्रज' कुंज गलियाँ
दरख्तों ने कहा ये कसमसा कर
.
(मौलिक एवं अप्रकाशित)
बृजेश कुमार 'ब्रज'
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on March 27, 2017 at 11:00pm —
10 Comments