की बोर्ड से चिपका
स्क्रीन की सुंदरता से मुग्ध
हर सवाल का जबाब
चेट्टिंग से चेट्टिंग तक
मोबाइल से चीटिंग करते
झूठ से भरमाते
फिर भी मुस्कुराते
आँखें कान नाक
सब अंधे
जिनसे हमेशा
रिसता है
ज़हरीला
फरेब
ऐसे रिश्ते
प्रेम की पराकाष्ठा है
आज का प्रेम
संदीप पटेल "दीप"
मौलिक व अप्रकाशित
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on July 17, 2013 at 3:09pm — 9 Comments
देश में कैसा बदलाव अब हो गया
नंगपन है रईसी ग़ज़ब हो गया
जबसे इंग्लिश मदरसे खुले, बाप और
माँ को आँखें दिखाना अदब हो गया
हाथ जोड़े थे जिसने कभी वोट को
आज कुर्सी पे बैठा तो रब हो गया
अब गधों की फ़तह, मात घोड़ों की हो
दौर दस्तूर कैसा अजब हो गया
हर्फ के कुछ उजाले लुटा प्यार से
"दीप" खुर्शीद सा जाने कब हो गया
संदीप पटेल "दीप"
(मौलिक व अप्रकाशित)
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on July 16, 2013 at 4:01pm — 8 Comments
मिली हैं करवटें औ याद सहर से पहले
पिए हैं इश्क़ के प्याले जो जहर से पहले
जो दिल के खंडहर में अब बहें खारे झरने
यहाँ पे इश्क की बस्ती थी कहर से पहले
ग़ज़ब हैं लोग खुश हैं देख यहाँ का पानी
नदी बहती थी जहाँ एक नहर से पहले
कहाँ उलझा हुआ है गाफ़ अलिफ में अब तक
रदीफ़ो काफिया संभाल बहर से पहले
नहीं आसां है उजालों का सफ़र भी इतना
जले है दीप सारी रात सहर से पहले
संदीप पटेल "दीप"…
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on July 16, 2013 at 2:30pm — 6 Comments
ये भोर
काली रात के बाद
अब भी सिसकती है
यादों के ताजे निशाँ
सूखे ज़ख़्मों को
एक टक ताकती
उसे नहीं पता
आने वाली शाम और
रात कैसी होगी
पता है तो बस
बीता हुआ कल
वो बीता हुआ कल
जो निकला था
उसकी कसी हुई मुठ्ठी से
रेत की तरह
देखते देखते
रेत की तरह
भरी दोपहर में
तपते रेगिस्तान में
ज्यों छलती है रेत
मृग मारीचिका की तरह
मृग मारीचिका
जिससे भान होता है
पानी का
हाँ…
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on July 12, 2013 at 1:54pm — 9 Comments
प्रचंड गंग धार यूँ बढ़ी बहे बड़े बड़े
बहे विशाल वृक्ष जो थे उंघते खड़े खड़े
बड़ी बड़ी शिलाओं के निशान आज मिट गये
न छत रही न घर रहा मचान आज मिट गये
हुआ प्रलय बड़ा विकट किसान आज मिट गये
सुने किसी की कौन के प्रधान आज मिट गये
पुजारियों के होश भी लगे हमें उड़े उड़े
प्रचंड गंग धार यूँ बढ़ी बहे बड़े बड़े
मदद के नाम पे वो अपने कद महज बढ़ा रहे
खबर की सुर्ख़ियों का वो यूँ लुत्फ़ भी उड़ा रहे
वहीं घनेरे मेघ काले छा के फिर चिढ़ा…
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on July 12, 2013 at 12:28pm — 9 Comments
भुन्सारे से संझा तक
घूरे की तरह
उदास
चन्दा घिरा है
काले बादलों में
भरी दोपहर में !!!
सारी रोशनी
खाए जा रहा है
पलकों का बह चुका
काला कलूटा काजल
काश तुम बोलते
ये मौन चिरैया की चुप्पी तोड़ते
गुस्सा लेते
कम से कम कारण तो पता चलता
आँखों से और इन अदाओं से
पता चलता है
प्यार और तकरार
प्यास और इंतज़ार
ईमानदार और मक्कार का
तमन्ना का नहीं
अब देखो न …
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on July 11, 2013 at 4:00pm — 7 Comments
सुख के झरने देख पराए दुख को लिए निकलती है
इच्छाओं की अविरल नदिया दिल में सदा मचलती है
मर्यादा में घोर निराशा
बाँध तोड़ती अहम पिपाशा
रस्मों और रिवाजों के पुल
लगते हैं बस एक तमाशा
तीव्र वेग से बहती है कब शिव से कहो सम्हलती है
इच्छाओं की अविरल नदिया दिल में सदा मचलती है
अंतरमन का दीप बुझाती
प्रतिस्पर्धा को सुलगाती
होड़ लिए आगे बढ़ने की
लक्ष्य रोज ये नये बनाती
सुधा धैर्य की छोड़ विकल चिंता का गरल…
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on July 11, 2013 at 3:00pm — 13 Comments
भारत की अस्मत लुटने तक क्यूँ सोते हो सत्ताधारी
भाषण में झूठे वादों से
अपने नापाक इरादों से
तुम ख्वाब दिखाके उड़ने के
खुद बैठे हो सैयादों से
बस नोट, सियासी इल्ली बन, तुम बोते हो सत्ताधारी
भारत की अस्मत लुटने तक क्यूँ सोते हो सत्ताधारी
हर ओर मुफलिसी फांके हों
यूँ रोज ही भले धमाके हों
कागज़ पे सुरक्षा अच्छी है
इस पर भी खूब ठहाके हों
पहले तो खेल सजाते हो फिर रोते हो सत्ताधारी
भारत की अस्मत लुटने तक…
Added by SANDEEP KUMAR PATEL on July 8, 2013 at 3:30pm — 7 Comments
कुछ झोपड़ों को रोंद के जो घर बना रहा
इस दौर में वो सख्स ही मंजिल को पा रहा
जितना नहीं है पास में उतना लुटा रहा
कितना अमीर है ग़मों में मुस्कुरा रहा
अपनी ही गलतियों के हैं कांटे चुभे हमें
वरना सफर तो जिन्दगी का गुलनुमा रहा
कहने का शौक औ जुनूं उसका न पूछिए
बेबह्र भी कही ग़ज़ल वो गुनगुना रहा
शायद शहद झड़े है उसकी बात से यहाँ
इक झुण्ड मक्खियों सा क्यूँ ये भिनभिना रहा
जब मुल्क में…
ContinueAdded by SANDEEP KUMAR PATEL on July 3, 2013 at 5:46pm — 7 Comments
ग़मों में आपका यूँ मुस्कुराना अच्छा है
हंसी लबों पे रक्खे गम छुपाना अच्छा है
कोई कभी जो पूछे है सबब यूँ हंसने का
छुपा के चश्मेतर तो खिलखिलाना अच्छा है
मुझे तो हर घडी ये गलतियाँ बताता रहा
कोई कहे बुरा चाहे ज़माना अच्छा है
ग़ज़ब हैं खेल ये तकदीर के किसे क्या कहें
खुद अपने आप से ही हार जाना अच्छा है
वो जिसकी चोट से दिल जार जार रोया था
उसी की राह से पत्थर उठाना अच्छा है
महल न…
ContinueAdded by SANDEEP KUMAR PATEL on July 1, 2013 at 6:17pm — 17 Comments
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |