कुछ बाते जो बुजुर्गो से सुना हु ध्यान देने योग हैं ,
१. नाशवान को महत्व देना ही बंधन हैं ,
२ सत्य ही कलिकाल की तपस्या हैं ,
३. नम्रता से कही हुई कठोर बाते भी अच्छी लगती हैं,
४ वस्तु , ब्यक्ति से सुख लेना महान जड़ता हैं,
५. यदि शांति चाहते हो तो कामना का त्याग करो ,
६. परमात्मा की प्राप्ति में भाव की प्रधानता हैं.
७. सच्ची बात को मान ले ये सत्संग हैं.
८. कiम करते समय भगवान को मत भूलो ,
अच्छा लागे तो गाठ बांघ लो भाई ,                                          
                    
                                                        Added by Rash Bihari Ravi on June 12, 2010 at 6:45pm                            —
                                                            1 Comment
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      
चाय पिला पिला कर ,
 लोगो की सेवा वो करता रहा,
 महज़ चार चाय की कीमत पर ,
 मालिक उसको छलता रहा,
 भूखी अंतड़िया ,
 क्या जाने चाय की तलब ,
 दो रोटियां, चोखे संग,
 पाने को पेट जलता रहा ,
 बैठे चायखाने मे
 खादी पहने
 कुछ उच्च शिक्षित लोगों के मध्य
 "बाल मजदूरी…
                      Continue
                                           
                    
                                                        Added by Er. Ganesh Jee "Bagi" on June 12, 2010 at 3:00pm                            —
                                                            27 Comments
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      (प्रस्तुत कविता हिंदी के विद्वान कवि प० राम दरश मिश्र द्वारा सम्पादित पत्रिका ' नवान्न ' के द्वितीय अंक में प्रकाशित है, मेरी इस कविता को उन्होनें गंभीर कविता का रूप दिया था )
न तो ---
मेरे पास
तुम्हारे पास
उसके पास
एक बोरसी है
न उपले है
न मिटटी का तेल
और न दियासलाई
ताकि आग लगाकर हुक्का भर सकें ॥
और न कोई हुक्का भरने की कोशिश में है ।
सब इंतज़ार में है
कोई आएगा ?
और हुक्का भर कर देगा ।
आज !
हर कोई
पीना…                      Continue
                                           
                    
                                                        Added by baban pandey on June 12, 2010 at 5:53am                            —
                                                            2 Comments
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      डॉक्टर के पास पहुचे प्यारे प्यारे पिचकू पाड़े ,
बोले डाक्टर साहब क्या काम है पिचकू भाई ,
संग में जो आये बोले, परेशान हैं पिचकू पाड़े ,
बावन जोड़ा पूड़ी रात में ये खाये थे ,
संग में दही तीन किलो उड़ाये थे ,
घर का खाना ये कभी न खाते हैं ,
एक दिन खाकर तीन दिन तक पचाते हैं
सुबह से परेशान हैं, होती हैं खूब दौड़ाई ,
रुक जाये भागम-भाग,जल्दी दे दो कुछ दवाई ,
डाक्टर बोला थोड़ा कम तो खाओ यार ,
उम्र बढ़ी हैं कुछ तो अपना रखो ख्याल ,
डॉक्टर को भी बडे प्यार…                      
Continue
                                          
                                                        Added by Rash Bihari Ravi on June 11, 2010 at 8:00pm                            —
                                                            2 Comments
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      दफ्तर जाते हुए सेक्टर ६२ नॉएडा से रिक्शा लिया, बैठते ही किसी को सिगरेट फूंकते देखकर धूम्रपान की तलब हुयी तो मैंने भी फौरन सिगरेट सुलगानी शुरू कर दी ! लेकिन हवा तो जैसे मेरे पीछे ही पडी हुयी थी .. एक ..दो ...तीन .. चार, मगर यह क्या ? माचिस की तीलियाँ तो बुझती ही जा रही थीं और मेरी सिगरेट सुलग नहीं पा रही थी ! तब एकदम ख्याल आ गया उस पुरानी माचिस का जो बचपन में घरो में आम हुआ करती थी ! पतली प्लाईवुड कवर वाली और नीले कागज़ वाली .. शायद एक्का माचिस थी ! क्या माचिस हुआ करता थी - एकदम मोटी सी लकड़ी,…                      
Continue
                                          
                                                        Added by Anand Vats on June 11, 2010 at 6:00pm                            —
                                                            5 Comments
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      राजा और दरबार की, परलोक की-संसार की.
गाथा है भगवान् और इंसान के व्यवहार की.
शाप की-अभिशाप की, अनुराग की-वैराग की.
घात की-आघात की, कहीं छल- कपट-प्रतिघात की.
मिलन की-वियोग की, दुर्योग की- संयोग की.
नीति की-कुनीति की, कहीं रीति की- राजनीति की.
बात ये आचार की, विचार की- संस्कार की.
गाथा है भगवान् और इंसान के व्यवहार की.
ज़िन्दगी की- काल की, कहीं भूत की- बेताल की.
शास्त्र की- शास्त्रार्थ की, कहीं जादुई ब्रम्हास्त्र की.
नाथ की- अनाथ की, कहीं बात की-…                      
Continue
                                          
                                                        Added by satish mapatpuri on June 11, 2010 at 12:30pm                            —
                                                            4 Comments
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      स्वांग धरे तरै तरै
कुरता और टोपी धरे
देखो कैसे कैसे आए
संसद भवन में
बातें करे बड़ी बड़ी
जनता की है किसे पड़ी
वही तो नेता कहाए
संसद भवन में
राज राज करे बस
नीति सारी भूल जाएँ
हैं सारे छंटे-छंटाये
संसद भवन में
भूख से हैं मरते जहाँ
हजारों औ लाखों लोग
ये बिना डकारे खाएं
संसद भवन में
इसे खरीद, उसे बेच, इसे जोड़, उसे तोड़
जैसे तैसे करके, लेते ये आकार हैं
ऐसे में भलाई की सुधि कब कौन…                      
Continue
                                          
                                                        Added by दुष्यंत सेवक on June 11, 2010 at 11:41am                            —
                                                            5 Comments
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      (मित्रो , मैं लगातार मानव -मूल्यों में हो हरास के ऊपर लिखते जा रहा हू , प्रेम सम्बन्धी कविताये बनाना मेरे लिए कठिन कार्य है ...प्रस्तुत है एक और कविता ...आशा है आपका समर्थन मिलता रहेगा ॥)
चीर चुराना (चीर -हरण ) तो
हम महाभारत काल से जानते है ॥
बिजली की चोरी
मेरा शगल है ॥
इन्कम -टैक्स की चोरी
आम बात है ॥
बनिए द्वारा तौल की चोरी में
हर्ज़ क्या है ॥
परीछा में चोरी
लड़के -लडकियों का हक है ॥
रचनाये…                      
Continue
                                          
                                                        Added by baban pandey on June 11, 2010 at 8:24am                            —
                                                            3 Comments
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      जिन आँखों में देखा था
प्यार का सागर
उसी में तलाक का तूफान देख
हैरान है आँखे ॥
जिन आँखों में देखा था
विस्वास का दरिया
उसी में बेरुखी देख
परेशान है आँखे ॥
जिन आँखों ने देखी थी
सच की किताब
उसी में झूठ का पुलिंदा देख
बेजुवान है आँखे ॥
घर लौट आओ , मेरे दोस्त
जंगलो में अब बहुत हो चूका
माँ का बेटे के वियोग में
लहू -लुहान है आँखे ॥
जिन आँखों ने देखे थे
घूँघट में चेहरा
नंगे हुस्न की तारीफ़…                      
Continue
                                          
                                                        Added by baban pandey on June 11, 2010 at 5:45am                            —
                                                            4 Comments
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      भीग जाती थी तेरी आँखें, मुझे याद करके ,
तब क्यों न देखा !तुमने मुझे जी भर के ॥
जब सामने थी तो न ,टिक सकी ये मुझ पर ,
अब क्यूँ करती हैं शिकवा, ये रह -रह करके ॥
इनकी उल्फत का न कोई ,सानी है इस जहाँ में ,
बसाये रखती हैं ये यादें ,अपने में मर करके ॥
कौन समझे इन आँखों की, दीवानगी को ''कमलेश ''
भीगने की अदा अता की, खुदा ने इनको जी भर के ॥                                          
                    
                                                        Added by कमलेश  भगवती  प्रसाद  वर्मा on June 10, 2010 at 9:39pm                            —
                                                            1 Comment
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      अपने लहू के इक -इक कतरे का हिसाब चाहिए !
फंदे पर लटकते 'अफज़ल'और'कसाब'चाहिए!
जिनका बहा है खून जरा ,उनके दिल से पूछिए ,
जो देखा था आँखों ने वो , सुंदर सा ख्वाब चाहिए !
कितनी गैरत बाकि है इस देश में ,गैरों के लिये ,
क्यों ? ये मेहमान नवाजी इनकी .जवाब चाहिए !
जिंदगियोंमें जो अँधेरा किया, इन जालिमों ने ,
इनमे रोशनी भरने को, हजारों महताब चाहिए !
इनकी जड़ों को काट दो ,जहाँ से ये निकलती है ,
उन शहीदों की आत्माओं को, भी इंसाफ चाहिए…                      
Continue
                                          
                                                        Added by कमलेश  भगवती  प्रसाद  वर्मा on June 10, 2010 at 9:02pm                            —
                                                            2 Comments
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      दिल में सवाल था ,
बड़ा बेमिसाल था ,
लेकिन हम डर डर के ,
अनोखा काम किया ,
था तो सुंदर वो ,
उसको सजाकर मैं ,
अति सुंदर किया ,
जिस के पास भाई ,
अह ना आये ,
उसी का नाम गुरु ,
सही में कहलाये ,
आपने जो कहा ,
वही सर आखो पे ,
मेरे लिए कुछ भी करे ,
सर अब ना डरे ,
डर से अपना ही ,
होना नुकसान था ,
दिल में सवाल था ,
बड़ा बेमिसाल था ,                                          
                    
                                                        Added by Rash Bihari Ravi on June 10, 2010 at 2:30pm                            —
                                                            2 Comments
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      मैं इंसान हू ,
इंसानियत भूल गया ,
मानवता से कुछ लेना देना नहीं .
वो हमसे कोशो दूर गया ,
आपकी नजर में ,
मानवता के लिए जो हम लड़ते हैं ,
हम अपने फायदा के काम करते हैं ,
जगह जगह पोस्टर लगवाता हू ,
काम से ज्यादा अपना नाम चमकाता हू ,
मैं खुद को इतना बुलंद करना चाहता हू ,
की सामने वाला भींगी बिल्ली लगे ,
मैं इंसान हू ,
इंसानियत भूल गया ,
कोई सड़क पर मर रहा हैं .
पानी के लिए तरस रहा है,
मैं मानवता का पक्षधर हू ,
सरकार ने लाल…                      
Continue
                                          
                                                        Added by Rash Bihari Ravi on June 10, 2010 at 1:00pm                            —
                                                            2 Comments
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      कई बार झूला हुं
सावन के झूले में
कई बार झूला हू
यादों के झूले में
और तेरी बाहों के झूले में भी
कई बार झूला हू मैं ॥
पर अब ये झूले
कोई गर्मी नहीं देती
कई झूले है
झूलने को अब मेरे पास
धर्म के झूले में झुलना
मेरी नियति है
बातों और वादों के
झूले में झुलना
हमारी दिनचर्या में है ॥
हमारे नेता हमें
झुलाते है ...रोलर -कोस्टर के
झूले में ॥
त्रिया -चरित के झूले में झुलना
एक रोज नए अनुभव से गुजरना है…                      
Continue
                                          
                                                        Added by baban pandey on June 10, 2010 at 11:56am                            —
                                                            2 Comments
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      आदमी....
कभी बाघ बन दहाड़ता है
कभी कुत्ता बन लड़ता है
कभी गिद्ध बन मांस ग्रहण करता है
तो कभी
गीदर बन भाग खड़ा होता है
कभी गिरगिट की तरह रंग बदलता है
आदमी.....
कभी धर्म के लिए स्वं मरता है
कभी दूसरों को मारता है / काटता है
आदमी ......
कभी देश बाटता है
कभी जाती बाटता है
कभी भाषा बाटता है
तो कभी एकता का पाठ पढ़ाता है
आदमी ....
कभी कंजूस बन पैसे के लिए मरता है
कभी दानी बन पैसे लुटाता है
कभी…                      
Continue
                                          
                                                        Added by baban pandey on June 9, 2010 at 3:00pm                            —
                                                            5 Comments
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      मैं ना तो कोई तुलसीदास
जो दोहावली सजाऊँ,
ना ही मैं कबीर कोई
कि भजनमाल बुन पाऊँ !
सूरदास की भक्ति कहाँ
जो गीत श्याम के गाऊँ,
ओज सुभद्रा सा भी नहीं,
ना टैगोर का सुर बना पाऊँ !
फिर भी दिल में ये चाहत है,
में दिल की बात सुनाऊँ,
और प्यार दोस्तों का कहता है,
में भी कलम उठाऊँ !
मुझमे ऐसा कुछ भी नहीं,
कि में कुछ भी बन जाऊं,
प्यार आपका होगी वजह,
जो कुछ सार्थक कह पाऊँ !
मित्रों की प्रेरणा शक्ति…                      
Continue
                                          
                                                        Added by Rash Bihari Ravi on June 9, 2010 at 2:00pm                            —
                                                            3 Comments
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      पेंडुलम .
पेंडुलम यही समझ रहे हो ना मुझे ,
यही भूल अगली सरकार की थी ,
और तुम्हे मिल गया ये मलाई ,
जिसे बारे प्यार से आपस में ,
बाटकर मस्ती से खा रहे हो ,
हमें चाहिए एक होनहार कर्मनिस्ट,
जो समझे हमें जाने हमें ,
और तुम हो की जानना ही नहीं चाहते ,
लोकतंत्र में युवराज दिखा रहे हो ,
यही ना हमें पेंडुलम समझ कर ,
उल्लू बना रहे हो ,
जिस जनता को तूम उल्लू समझ रहे हो ,
ओ सब जानती हैं ,
कोई पानी तक नहीं मांगता ,
जब ओ मरती हैं…                      
Continue
                                          
                                                        Added by Rash Bihari Ravi on June 9, 2010 at 12:55pm                            —
                                                            4 Comments
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      मुक्तिका
...चलो प्रिय.
संजीव 'सलिल'
*
लिये हाथ में हाथ चलो प्रिय.
कदम-कदम रख साथ चलो प्रिय.
मैं-तुम गुम हो, हम रह जाएँ.
बन अनाथ के नाथ चलो प्रिय.
तुम हो मेरे सिर-आँखों पर.
मुझे बनाकर माथ चलो प्रिय.
पनघट, चौपालें, अमराई
सूने- कंडे पाठ चलो प्रिय.
शत्रु साँप तो हम शंकर हों
नाच, नाग को नाथ चलो प्रिय.
'सलिल' न भाती नेह-नर्मदा.
फैशन करने 'बाथ' चलो प्रिय.
***********************                                          
                    
                                                        Added by sanjiv verma 'salil' on June 9, 2010 at 11:58am                            —
                                                            7 Comments
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      अभिनव सारस्वत प्रयोग:
त्रिपदिक नवगीत :
नेह नर्मदा तीर पर
संजीव 'सलिल'
*
नेह नर्मदा तीर पर,
अवगाहन का धीर धर,
पल-पल उठ-गिरती लहर...
*
कौन उदासी-विरागी,
विकल किनारे पर खड़ा?
किसका पथ चुप जोहता?
निष्क्रिय, मौन, हताश है.
या दिलजला निराश है?
जलती आग पलाश है.
जब पीड़ा बनती भँवर,
खींचे तुझको केंद्र पर,
रुक मत घेरा पार कर...
*
नेह नर्मदा तीर पर,
अवगाहन का धीर…                      
Continue
                                          
                                                        Added by sanjiv verma 'salil' on June 9, 2010 at 11:32am                            —
                                                            4 Comments
                                                
                                     
                            
                    
                    
                      टेबल घडी की टनटनाहत से
नहीं उठता वह ।
डोन्ट ब्रेक माय हर्ट
मोबाइल के रिंग -टोन से
उसकी नींद टूटती है ....
उंघते हुए बाथ रूम की ओर
रुख किया उसने
पाश्चात्य शैली के टोइलेट पर बैठ कर
वह ब्रुश भी कर लेता है ॥
डेली सेव करना उसकी आदत में है
जबकि उसके माँ ने कहा था
मंगल और गुरुवार को सेव मत करना ....
कैसे न करे वह
कम्पनी का फरमान
ऊपर से गर्ल फ्रेंड की चाहत भी
जैसे -तैसे
ब्रेड पर लगाया क्रीम…                      
Continue
                                          
                                                        Added by baban pandey on June 9, 2010 at 6:31am                            —
                                                            6 Comments