"अतिथि की कलम से" समूह में ऐसे साहित्यकारों की रचनाओं को प्रकाशित किया जायेगा जो ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार के सदस्य नहीं है किन्तु अपनी रचनाओं को ओ बी ओ पर प्रकाशित कराना चाहते है, ऐसे साहित्यकारों को हम अतिथि साहित्यकार कहेंगे, रचना प्रकाशन में ओ बी ओ के मूलभूत सिद्धान्तों का पालन किया जायेगा |
रचना ओ बी ओ पर प्रकाशन हेतु भेजते समय अतिथि साहित्यकार को एक घोषणा करनी होगी कि.....
"उपरोक्त/सलंग्न रचना मौलिक और अप्रकाशित है तथा इसका प्रकाशन अंतर्जाल पर ब्लागस्पाट सहित किसी भी वेब साईट पर नहीं किया गया है"
ओ बी ओ पर प्रकाशन उपरान्त अतिथि साहित्यकार कही भी अपनी रचना प्रकाशन हेतु स्वतंत्र होंगे | रचना हमारे इ मेल admin@openbooksonline.com पर भेजे, साथ में अपना नाम, संपर्क पता और फ़ोन नंबर भी लिखे, संभव हो तो एक छाया चित्र भी भेजे ( निश्चिन्त रहे, रचना के साथ आपका पूरा पता और फ़ोन नंबर प्रकाशित नहीं किया जायेगा )
केवल स्तरीय रचनाओं को ही प्रकाशित किया जायेगा | रचना की एक प्रति अपने पास भी सुरक्षित रखे, अस्वीकृत रचनाओं को लौटाई नहीं जाएगी, यदि भेजने के १० दिनों तक आपकी रचना प्रकाशित नहीं होती है या आपको इस सम्बन्ध में कोई सूचना नहीं मिलती है तो समझें कि रचना अस्वीकृत हो गई है |
This group does not have any discussions yet.
Comment
आदरणीय अमीरुद्दीन अमीर जी, शुभस्य शीघ्रम्.
पहल करें. किसी अतिथि से सार्थक रचना प्राप्त कर रचना और लेखक को सम्मान दें. बस ग्रुप की गतिविधियों का श्रीगणेश हो गया.
आदरणीय अमीरुद्दीन 'अमीर' साहब, आपके विचारों से सहमत हूँ. किन्तु अक्सर हुआ ये है कि किसी अच्छे रचनाकार की रचना अतिथि रचनाकर के रूप में लेने से पूर्व, प्रयास रहा है, उस रचनाकार को ही ओ बी ओ से जोड़ लें और इसमें लगातार सफलता भी मिलती रही है. इसकारण से समूह में सक्रियता नज़र नहीं आ रही है. यह तो आपातकालीन उपयोग के लिए है. इसकारण इसकी प्रासंगिकता बनी हुई है. सादर
जी, आदरणीय सौरभ पाण्डेय जी।
आदरणीय वरिष्ठ सदस्यगण अशोक रक्ताले जी और लक्ष्मण धामी मुसाफ़िर जी द्वारा कुछ घंटों पूर्व ही यह ग्रुप ज्वाइन करने के कारण और न्यून टिप्पणीयाँ एवं अतिथि रचना के अभाव के कारण ऐसा भ्रम हुआ कि ग्रुप नवीन है, फिर भी कहना होगा कि इस प्रकार के ग्रुप का विचार सराहनीय है, साथ ही प्रबंधन से निवेदन है कि इस ग्रुप के प्रसार लिए समुचित प्रयास और प्रचार के चरण चलाकर अतिथियों की नवीन रचनाओं को प्रकाशित कराने के प्रयास किए जाएं, अन्यथा इस ग्रुप की प्रासंगिकता समाप्त होने के कारण इसके औचित्य पर प्रश्नचिन्ह बना रहेगा जो ओ बी ओ की प्रतिष्ठा के विपरीत है। सादर।
आदरणीय अमीरुद्दीन अमीर जी, यह ग्रुप ओबीओ के शैशवकाल से ही है.
सो जितना पुराना ओबीओ उतना पुराना यह ग्रुप, अतिथि की कलम से !
क़ाबिल-ए-तारीफ़ कार-कर्दगी, इस नये ग्रुप की शुरुआत के लिए शुक्रिया और मुबारकबाद क़ुबूल फ़रमाएं ओ बी ओ प्रबंधन।
आभार एडमिन जी ! वैसे मैंने इस बात को सुझाव स्तम्भ में लिखना चाहा था लगता है क्लिक करने में गलती हो गयी
आदरणीय अरुण जी !!
ध्यान दिलाने हेतु आभार, उक्त प्रोफाइल दो बार बनाया गया है, प्रबंधन स्तर से एक प्रोफाइल निलंबित कर दिया गया है |
सादर !! एडमिन जी !!
ओ बी ओ और " परिवर्तन " के सक्रिय और सशक्त शायर जनाब मजहर शकूराबादी का नाम सदस्यों कि सूची में दो बार दिख रहा है कृपया एक नाम हटा दिया जाए | सदस्य अंशु जी ने भी इस और ध्यान दिलाया है |
बहुत सराहनीय प्रयास....आभार
बहुत ही अच्छी शुरुआत | ख़ास तौर से ऐसे साहित्यकार जो नेट पर अधिक सक्रिय नहीं हैं या अन्यत्र ब्लॉग आदि चलाते हैं उनके लिए और हम सबके लिए बहुत ही उपयोगी होगा | इसी स्थान पर पता दे दिया जाए तो और अच्छा होगा या प्रथम पृष्ठ का सन्दर्भ दे दिया जाए ताकि कुछ लोग यदि डाक से चाहे तो रचना भेज सकते हैं और प्रबंधन से फोन से बात कर सकते हैं |साथ ही इसका face बुक पर भी प्रचार प्रसार किया जा सकता है |
बहुत बहुत शुभकामनाएं !!
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of अतिथि की कलम से to add comments!