मन बहुत अकेला है - - - -
आँखे तुमने बंद करीं
सब संज्ञाए बदल गई
बाद तुम्हारें कितनी ठेलम-ठेला है !
मन बहुत अकेला है - - - -
रिश्ते नए क्रम में आए
प्रतिबद्धताएँ बदल गईं
मनोभाव से सबने मेरी खेला है !
मन बहुत अकेला है - - - -
बैठ अकेले में कैसे संताप करूँ
अब बीते का क्या आलाप करूँ
आगत-आज में हुआ झमेला है
मन बहुत अकेला है - - - -
तुमसे निजता का उपहार सम्भाले हूँ
खुले हाट में अपना भाव सम्भाले…
ContinueAdded by somesh kumar on December 30, 2014 at 10:20am — 6 Comments
तुम आए नहीं
तुम आए नहीं-आएगें कहकर
और एक हम थे चले आए कुछ नही कहकर
इसी उम्मीद से की तुम आओगे ज़रूर
चाहे हो जितना मज़बूर |
वक्त जाता रहा,निगाह ठहरी रही
दिल धड़कता रहा ,सोच ठहरी रही
तुम आ गए लगा यूँ ही रह –रहकर
तुम आए नहीं –आएगें कहकर,
कॉल बजती रही नाद आया नही
प्रश्न उठते रहे ,जवाब आया नही
मायुस होता रह मन सितम सह-सहकर
तुम आए नहीं-आएगें कहकर |
शाम जाती रही ,यकीं जाता रहा
क्यों किया यकीं ,अफ़सोस आता…
ContinueAdded by somesh kumar on December 29, 2014 at 12:28am — 7 Comments
सुन लो नयन अबोले मेरे
सुन लो नयन अबोले मेरे
कितना कुछ कहने को आकुल
चिर-प्रतिक्षित हृदय-द्वार की
खड़काते हैं कब से सांकल !
सुनो खड़कती उर की पीड़ा
क्रन्दन करता रहा वियोगी
तुम संजीवन सुषेण तुम्हीं हो
में अमोध का मारा रोगी |
जहाँ-जहाँ पे पट में भिती
तहाँ-तहाँ से किरने खोजूँ
अवचेतन को चेतन करने
के उपाय निरंतर सोचूँ |
सोच रहा हूँ क्या मैं गाऊँ
तू भी भीतर से अकुलाए
पट हृदय के खोल…
ContinueAdded by somesh kumar on December 28, 2014 at 12:12am — 3 Comments
यूँ मुझको याद करके
हिय में ना धार उठाओ
शांत-शीतल मन ताल है
छेड़कर,ना भंवरे उठाओ |
स्मृतियाँ आषाढ़ी नदी सी
वेग-दासी हो रही हैं
तुलना प्रस्तुत की पुरा से
मन-उदासी हो रही है |
मुश्किलों से बाँधा है मन
और गाठें मत बढाओ |
यूँ मुझको याद करके
हिय में ना धार उठाओ
जब तक रहता अधूरा
प्रेम की ही पूर्णंता है
वासनारत देव हरदम
भक्त नए ढूंढता है |
मुक्त मधुप मकरंद पा
कब कलि की टोह…
ContinueAdded by somesh kumar on December 27, 2014 at 1:30am — 3 Comments
स्पर्श
कभी-कभी तुम्हारे स्पर्श मात्र से
जो सिहरन होती है वो उस
चरम से बड़ी है जो शायद
तुम्हें पूर्ण पाने से मिले |
बीच सागर में ,तपती दोपहरी में
अकेले बेड़े पर भटकते…
ContinueAdded by somesh kumar on December 26, 2014 at 12:00am — 9 Comments
भंडारा
मास्टर जी ,आप भी चलिए ना भंडारे में - - - “ साथियों ने आग्रह किया|
‘” भाई तुम तो जानते ही हो ,मुझे लाईनों में लगना और याचकों की तरह मांगना पसंद नहीं है “ मा.भोलेराम ने सपाट सा जवाब दिया |
“ अरे!आप भी,भाईसाहब,भंडारे की लाईनों में लगने में कौन सी ईज्जत घट जाती है बल्कि ये तो आपकी भक्ति-भावना की परीक्षा होती है ,प्रसाद के लिए आप जितना ईंतज़ार कर सकते हैं उतना ही पुण्य बढ़ता है “`राजीव बोल पड़ा |
“भाई मैं ऐसी भक्ति-परीक्षा नहीं देना चाहता…
ContinueAdded by somesh kumar on December 25, 2014 at 10:57pm — 5 Comments
“ मास्टर जी ,अपने दोस्त से पूछिए अगर मेरे लिए कोई जगह हो तो थोड़ी सिफारिश कर दे |” जब विजय मुझसे ये बात कहता है तो मेरे मन में उसके लिए नैसर्गिक साहनभूति फूटती है |मैं पहले से उसकी नौकरी को लेकर फिक्रमंद हूँ और पहले ही कई दोस्तों से उसके बारे में बात कर चुका हूँ |
कुछ लोग होते हैं जो चुम्बक की तरह अपनी तरफ खींचते हैं |विजय में मुझे वही चुम्बकत्व महसूस होता है | गोरा वर्ण ,5”6’ का कद सुघड़ अंडाकार चेहरा ,घुंघराले काले बालों के बीच में कहीं-कहीं सफ़ेद हो गए बाल ,आत्मीयता और उचित मिठास से…
ContinueAdded by somesh kumar on December 24, 2014 at 11:30am — 4 Comments
प्रभाव-क्षेत्र
अलग होना ही पर्याप्त नहीं है
मुखर होना भी जरूरी है
प्रखर होना और भी जरूरी है
इसी से बनती है पहचान
लोग यूँ ही नहीं सौपते अपनी कमान |
तीर सिर्फ विरोध के…
ContinueAdded by somesh kumar on December 22, 2014 at 11:00pm — 11 Comments
मत लिखना आने की बात
मत लिखना आने की बात
आने से पहले
जो ना आए, नियत वक्त पे
झल्लाएगा मन
उठेंगे सौ-सौ प्रश्न
तुम्हारे बारे में
लपटें उठ जाएंगी
राख ढके अंगारे में
अच्छा है बिन बतलाए आओ
बिना कोई उम्मीद जगाए
आ जाओ जो ऐसे एक दिन
दिल होली, दिवाली, ईद मनाए |
सोमेश कुमार(08/08/2014) (मौलिक एवं अप्रकाशित )
Added by somesh kumar on December 20, 2014 at 11:54am — 19 Comments
उसके हज़ारों रूप लगे
किसी को सायाँ किसी को धूप लगे
वो एक ही है मगर उसके हज़ारों रूप लगे
मेघ बनते है ,उमड़ते है ,बरसते हैं
किसी को प्यास ,किसी को कैनवास
किसी का विश्वास ,किसी को मीत…
ContinueAdded by somesh kumar on December 16, 2014 at 11:00pm — 7 Comments
डाटा
मैमोरी-कार्ड लगाकर हरीश ने गैलरी खोली |परंतु-वहाँ सब कुछ खाली था |कोई पिक्चर-वीडियो-ऑडियो कुछ भी नहीं |शायद कैमरे का सोफ्टवेयर खराब हो ये सोच कर वो पड़ोसी के पास पहुँचा |
पहले पड़ोसी का मोबाईल ,फिर पी.सी. पर नतीजा वही - - - -
वही संदेश –ये फाईल खुल नहीं सकती या खराब हो चुकी है|
उसकी आँखों के सामने शून्य तैर गया |सब कुछ खत्म हो जाने के अहसास से वो टूट गया |कुछ भी नहीं बचा था अब जगजाहिर करने को |बेशक उसके मन में स्मृतियों का अनंत संरक्षित हो पर बाहरी तौर…
ContinueAdded by somesh kumar on December 8, 2014 at 11:19am — 10 Comments
आज से 2 साल पहले ज़िन्दगी की सबसे काली रात मेरी प्रतीक्षा कर रही थी |काला नाग अपना फन फैलाए ,घात लगाए बैठा था ,मेरा सब कुछ छीन लेने के लिए |नहीं जानता था की जीवन के सबसे सुंदर सपने का आज अंत हो जाएगा | 12 दिसम्बर 2009 को जब प्रणय-सूत्र में तुमसे बंधा था तो उसी रोज़ से एक सपने में खो गया था |तुम्हारे सपने में |–जैसा की तुम्हारा नाम था –‘सपना | जगती हुई आँखे में तुम और सोते हुए भी बस तुम्हारा ही सपना |अपने नाम के मुताबिक जीवन में कितनी रंगीनिया भर दी तुमने |कहने को तो मैं एक सपने में था…
ContinueAdded by somesh kumar on December 4, 2014 at 11:30am — 12 Comments
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |