हज़ारों यहाँ इश्क़ में बीमार बैठे है
जीस गली में देखो दो चार बैठे है
किसी काम में अब जी नहीं लगता इनका
लोग कहते है की ये सब बेकार बैठे है
उंगलिया हटती नहीं कभी इनकी चैटिंग से
वक्त मिलता नही इनको कभी भी डेटिंग से
हर दिन बदलते है ये प्रोफाइल कपड़ो की तरह
फर्क पड़ता है इन्हे बस टिंडर की सेटिंग से
साथ इनके है अभी कल कोई नया आएगा
भूल जाएगा ये भी वो भी इन्हें भूल जाएगा
दिल का टूटना तो बस एक छलावा है
ये किसी…
ContinueAdded by AMAN SINHA on March 12, 2022 at 11:44am — No Comments
रंग है ये शान का रंग है ये आन का
वीरों के मान का देश के अभिमान का
रंग है बखान का प्राणों के दान का
सीमा पर जो मर मिटे उनके बलिदान का
रंग है ललकार का शत्रु पर वार का
शेरों से जा भिड़े जो उनके हुंकार का
रंग है ये आस का मन के विश्वास का
दुष्टों को ताड़ दे उस शुभ के आभास का
रंग है प्रताप का रंग है सुभाष का
तिलक का रंग है और रंग है आज़ाद का
रंग है कमान का वीरों के बाण का
आश्रित कभी न हो उस सत्य के प्रमाण…
ContinueAdded by AMAN SINHA on March 11, 2022 at 12:47pm — No Comments
तु देखे ना देखे मुझे तुझ पर छोडा है
पर मैं ना देखूं तुझे ये मुमकिन ही नहीं
तु चाहे ना चाहे मुझे ये तेरी मर्ज़ी है
पर मैं ना चाहूँ तुझे ये मुमकिन नहीं
एक सच ये भी है की तु बस मेरी है
ये तु ना माने, बात कुछ खास नहीं
कभी फुर्सत में भी ना देखना तू आईना
अक्स मेरा तुझमे ना दिख जाए…
ContinueAdded by AMAN SINHA on March 10, 2022 at 12:30pm — No Comments
एक सर्वेक्षण-कर्ता की डायरी
दिनांक :- ३० अक्तूबर, २०२१
बॉस ने ‘वर्तमान ऑनलाइन शिक्षा-प्रणाली की सार्थकता और उपयोगिता’ पर सर्वेक्षण कर अगले वर्ष के फ़रवरी माह तक रिपोर्ट जमा करने हेतु कहा है|”
दिनांक:- ४ नवम्बर, २०२१.
तय किया है कि उपर्युक्त विषय हेतु मैं वरिष्ठ-नागरिकों, बच्चों के अभिभावक, युवा वर्ग, एवं बच्चों से मिलूँगा…
ContinueAdded by KALPANA BHATT ('रौनक़') on March 9, 2022 at 5:00pm — 1 Comment
सैकड़ो शब्द हमने लिखे लैपटॉप, टैबलेट पर
कलम को जब उठाया लिखने का मज़ा आया
स्काइप और डुओ में कई बार सबको देखा
गले लग के दोस्तों से मिलने का मज़ा आया
बेतुकी सी कई बाते चैटिंग में हमने बोली
संग बैठ कर गरियाये बकने का मज़ा आया
गाना और सावन में हज़ारो गाने सुन डाले
ताल ढोलक पर जब लगाया गाने का मज़ा…
ContinueAdded by AMAN SINHA on March 9, 2022 at 9:53am — 1 Comment
पलछिन
अम्मा जी को आज अस्पताल में भर्ती हुये दस दिन हो गये थे। दौड़ी आई अलविदा होती अम्मा की बेटी की बातों और दिन-रात उनकी सेवा करती दोनों बहुओं ने मिलकर अपनी बूढ़ी अम्मा को भला चंगा कर दिया।
झाईयों से झांकती मुस्कान के साथ बेटी-बहुओं के खिलखिलाते चेहरे… हंसी-मजाक में … सुकून के पल चुराती… एक-दूसरे को देख जैसे कुछ चटककर हंसी में खनखना…
ContinueAdded by babitagupta on March 8, 2022 at 2:53pm — No Comments
यह नवयुग की नारी है, सुमन रूप चिंगारी है।।
अबला औ' नादान नहीं अब।
दबी हुई पहचान नहीं अब।।
खुली डायरी का पन्ना है,
बन्द पड़ा दीवान नहीं अब।।
अंतस स्वाभिमान भरा है, लिए नहीं लाचारी है।।
यह नवयुग की नारी है.....
संघर्षों में तप कर निखरी।
पैमानों पर चोखी उतरी।।*
जितना इसको गया दबाया,
उतना बढ़चढ़ यह तो उभरी।।*
हल्के में मत इस को लो, छिपी हुई दोधारी है।।
यह नवयुग की नारी है.....
इसका साहस जब नभ गाता।
करता…
Added by लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' on March 7, 2022 at 8:54pm — 8 Comments
जब मैं चलता हूँ तो साथ साथ वो भी चलती है
जहां मैं मुड़ा कहीं मेरे साथ वो भी मुड़ जाती है
रूप रंग में हाव-भाव में बिल्कूल मेरे जैसी है
मैं तो दीखता हूँ हर जगह वो कहीं-कहीं छुप जाती है
सूरज हो या चाँद फलक पर इसको फर्क नही पड़ता
खोली हो या हो कोई हवेली इसको डर नहीं लगता
आगे पीछे ऊपर निचे ये कही भी हो सकती है
टेढ़ी मेढी छोटी मोटी ये कैसी भी हो सकती…
ContinueAdded by AMAN SINHA on March 7, 2022 at 11:38am — 1 Comment
चिड़ियों के चहक में आज कोलाहल था शोर था
उत्तर के पुरे आसमान में काले बादल का ज़ोर था
पेड़ अभी तक शांत खड़े थे धूल की ना कोई रैली थी
सूरज अब तक ढला नहीं था ना तो अंधियारी फैली थी
हवा थमी फिर सूरज चमका गर्मी थोड़ी और बढ़ी
काले बादलों की एक टोली आसमान में और चढ़ी
एक तरफ थे काले बादल एक तरफ उजियरा था
तभी कहीं पर चमकी…
ContinueAdded by AMAN SINHA on March 5, 2022 at 12:31pm — 1 Comment
Added by Dr.Prachi Singh on March 5, 2022 at 12:00pm — 2 Comments
हम समझते थे ,
झूठ के करोड़ों प्रकार होते हैं।
यहां तो सच भी हर एक का
अपना अपना हैं। .......... 1.
तुम बेशक मेरे रास्ते में
रोड़े बिछा सकते हो ,
मेरा नसीब नहीं बदल सकते,
अगर बदल सकते तो
अपनी तक़दीर बदलते ,
दूसरों के रास्ते में यूं
रोड़े नहीं बिछाते रहते।......... 2.
मौलिक एवं अप्रकाशित
Added by Dr. Vijai Shanker on March 5, 2022 at 9:59am — 2 Comments
काँप उठता है बदन और धड़कने बढ़ जाती हैं
शब्द अटकते है जुबां पर साँसे भी थम जाती हैं
लाल हो जाती है आंखें भौह भी तन जाती हैं
सैकड़ो ख्याल मन को एक क्षण में घेरे जाती हैं
खून बेअदबी से तन में फिर बेधड़क है भागता
नींद से आँखे भरी पर रात भर है जागता
मन किसी भी काम में फिर कहीं लगता नहीं
अपने हीं विचार पर ज़ोर तब चलता…
ContinueAdded by AMAN SINHA on March 4, 2022 at 11:30am — No Comments
अब न रहे वो चाँदी से दिन,सोने सी वो रातें हैं
बाबुल का वो प्यारा अंगना,सपनो की सी बातें हैं
इसी अंगने मेंभाई बहन संग ,खेल कूद कर बड़े हुए
संग संग खाना,लड़ना झगड़ना,अब बस मीठी यादें हैं
चैन न था इक पल जिनके बिन,जाने कैसे बिछुड़ गए
अब सब अपनी अपनी उलझन अलग अलग सुलझाते हैं
चाहे कितना हृदय दग्ध हो,चाहे कितना बड़ा हो संकट
हम तो बिल्कुल ठीक ठाक हैं,सदा यही दर्शाते हैं
इस दिखावटी युग में यदि हम,हृदय खोल सुख दुःख बाटें
निश्चय सरल…
ContinueAdded by Veena Gupta on March 4, 2022 at 12:30am — 2 Comments
देगा हल क्या ये भला, स्वयं समस्या युद्ध
दम्भी इस को ओढ़ता, तजता सदा प्रबुद्ध।१।
*
युद्ध न लाता भोर है, यह दे केवल साँझ
इस के हर परिणाम से, होती धरती बाँझ।२।
*
सज्जन टाले युद्ध को, दुर्जन दे सत्कार
जो झेले वह जानता, कैसी इसकी मार।३।
*
लोग समझते शांति की, यह रचता बुनियाद
लेकिन बचती राख ही, सदा युद्ध के बाद।४।
*
इससे बढ़ता नित्य ही, दुख का पारावार
जाने अन्तिम युद्ध कब, होगा इस संसार।५।
*
सदा प्रगति शान्ति का, युद्ध बना अवरोध
लेकिन…
Added by लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' on March 3, 2022 at 2:36pm — No Comments
आसमान से टूटा तारा उल्का बनकर दौड़ चला
अन्धकार के महाशून्य में पाने अपनी राह चला
घर छूटने का तो दुःख था साथ टूटने का ग़म भी
अंतिम बार जो मुड़के देखा उसके नैन हुए नम भी
उसके वेग से महाशून्य में ज़ोर की गर्जन फ़ैल गयी
मिलों तक फिर ऊर्जा फैली अंधियारे को लील गयी
अभी जन्म हुआ था उसका चाल में अभी लड़कपन था
सालो बीते चलते चलते अब आने वाला यौवन था
सिर भागता था आगे उसका पूँछ दूर तक फैली थी
पीछे फैली कई मील तक तुक्ष पिंड की रैली…
ContinueAdded by AMAN SINHA on March 3, 2022 at 11:40am — No Comments
उसकी एक हंसी से बगिया की सारी क्यारी खिल गयी
आज हमारे उदासी घर को ढेर सी खुशियां मिल गयी
दिए जलाओ ख़ुशी मनाओ फूलों का झूला तैयार करो
लक्ष्मी चल कर घर है आई मिलकर उसका सत्कार करो
जिसके कर्म बड़े अच्छे हो बड़े पुण्य के काम किए
कर्म फल उनको है मिलता कन्या का अवतार लिए
जिसके घर में बेटी जन्मी , वो घर स्वर्ग बन जाता है
माँ बाप का पूरा जीवन तभी सफल हो जाता है
उसके घर में ना होने से जग सुना हो जाता है
चाहे भीड़ बरी हो घर में…
ContinueAdded by AMAN SINHA on March 2, 2022 at 11:27am — 3 Comments
ग़ज़ल
1222/1222/1222/1222
वही जज़्बा वही लहजा लिए अख़बार आता है
मगर उस हादसे से क्यूँ परे अख़बार आता है ।
चुनावी दौर के वादे मुकम्मल हो न हो लेकिन
तुम्हे भी हो ख़बर घर पर मेरे अख़बार आता है ।
जो भर्तियाँ अटकी हैं उनका क्या हुआ होगा
अभी तो कोर्ट से लड़ते हुए अख़बार आता है ।
यकीनन सच को ही तो सामने आना जरूरी था
अगरचे झूठ के नीचे दबे अख़बार आता है ।
जो उनके पैरहन का रंग भी चर्चा में आ जाए
यहाँ मातम…
Added by DINESH KUMAR VISHWAKARMA on March 1, 2022 at 6:00pm — No Comments
01.ख्वाहिश
साधारण लोग
सहज स्वभाव
छोटी-छोटी बातें
दुःखी कर देती हैं
छोटी-छोटी बातों से
खुश हो जाते हैं
हम तो ख्वाब भी देखते हैं
तो छोटे-छोटे
टुकड़ों में....
नही है ख्वाहिश
आसमान छूने की
इतना चाहते हैं
बस जमीन न छूटे
और न छूटे
अपनों का साथ ।।
02.सनक
कई…
ContinueAdded by Er. Ganesh Jee "Bagi" on March 1, 2022 at 1:30pm — 2 Comments
भीम, महेश्वर, शम्भवे, शंकर, भोलेनाथ
गंगाधर, श्रीकण्ठ का, सबके सिर पर हाथ।१।
*
गिरिश, कपाली, शर्व ही, शिवाप्रिय, त्रिलोकेश
कृत्तिवासा, शितिकण्ठ का, हिममय है परिवेश।२।
*
वो सर्वज्ञ, परमात्मा, अनीश्वर, त्रयीमूर्ति
हवि,यज्ञमय, सोम हैं, करते इच्छा पूर्ति।३।
*
शूलपाणी , खटवांगी , विष्णुवल्लभ, शिपिविष्ट
भक्तवत्सल, वृषांक उग्र, करते हरण अनिष्ट।४।
*
तारक, परमेश्वर, अनघ, हिरण्यरेता, गणनाथ
शशि को धर शशिधर हुए,…
Added by लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' on March 1, 2022 at 12:26am — No Comments
कुछ चुटकियाँ ....
वो चाय क्या
जिसमें भाप न हो
वो नींद क्या
जिसमें ख्वाब न हो
.............
वो प्याला क्या
जिसमें शराब न हो
वो हिजाब क्या
जिसमें शबाब न हो
.......... ..........
वो किताब क्या
जिसमें गुलाब न हो
वो ख़्वाब क्या
जिसमें माहताब न हो
.....................
वो समर्पण क्या
जिसमें स्वीकार न हो
वो जीत क्या
जिसमें हार न हो
.........................
वो…
ContinueAdded by Sushil Sarna on February 28, 2022 at 1:43pm — No Comments
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
2011
2010
1999
1970
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
Switch to the Mobile Optimized View
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |