अभी अभी जन्मे हो
फिर भी इतना रोना धोना
बात क्या है
क्यों रो रहे हो बच्चे ?
मैंने पूछ लिया
एक प्रश्न बेवजह ।।
बच्चा चमत्कारी था
बोल पडा झट से
क्यों नहीं रोऊँ मैं
इस दुनिया में आके
जबकि इस दुनिया में
गरीब रो रहा है
अमीर रो रहा है
बेऔलाद रो रहा है
औलाद वाला रो रहा है
इस दुनिया में सब लोग
मेरी तरह नंगे हाल आये
फिर भी सब के सब रो रहे हैं
जो हँस रहा है
वो भी रो रहा है
जो रो रहा है वो भी रहा है
जब पूरी…
Added by umesh katara on October 18, 2015 at 9:49am — 4 Comments
तुम मेरे हो या कोई पराये
निश्चित तो कर लेने दो
मेरी सूखी आँखों में
कुछ पानी तो भर लेने दो
या तो आकर ठहर ही जाओ
या फिर दूर चले जाओ
यादों को मंजूर नहीं है
तेरा यूँ आना जाना
उमेश कटारा
मौलिक व अप्रकाशित
Added by umesh katara on July 19, 2015 at 8:54am — 3 Comments
Added by umesh katara on July 5, 2015 at 12:26pm — 5 Comments
1222 1222 1222 1222
---------------------------------------
मुहब्बत है कभी जिसने मुझे कहला दिया साहिब
मगर फिर घाव उसने ही बहुत गहरा दिया साहिब
जरूरत ही नहीं होती मुहब्बत में व़फाओं की
के बच्चों की तरह उसने मुझे बहला दिया साहिब
सड़क पर भूख से बेचैन माँ आँसू बहाती है
निवाला बेटे को जिसने ,कभी पहला दिया साहिब
मुहब्बत मिट नहीं पायी दीवारों में चुनी फिर भी
रक़ीबों ने जमाने से बहुत पहरा दिया साहिब
बहुत छेड़ा है दुनिया ने खुदा की पाक…
Added by umesh katara on May 20, 2015 at 4:47pm — 10 Comments
2122 2122 2122
--------------------------------------------
मर्ज बढ़ता जा रहा अब क्या रखा है
बेअसर होती दवा अब क्या रखा है
ढ़ूँढ ले अब हम सफर कोई नया तू
मुस्करादे कब कज़ा अब क्या रखा है
रच रहे हम साजिशें इक दूसरे को
साथ चलने में बता अब क्या रखा है
साथ आना जाना भी क्यों महफिलों में
बन्द कर ये सिलसिला अब क्या रखा है
शहर पूरा है, मगर आया नहीं तू
बिन मिले ही मैं चला अब क्या रखा है
उमेश कटारा
मौलिक व…
Added by umesh katara on May 9, 2015 at 9:52am — 13 Comments
पग पग तेरा मान करूँ
अपमान मेरा मत कर तू भी
एक दिन तो सबको मरना है
अभिमान जरा मत कर तू भी
जीवन की आँख मिचौली में
ठहरूँ पल भर मैं पलक तले
क्या है भरोसा कल सुबह तक
कौन बचे और कौन जले
कौन मिलेगा बीच सफर में
साथ मेरे ही चलता जा
आयू भी आधी निकल गयी
हाथ मले तो मलता जा
इक दूजे को देते रहें है
जाने क्यों हम गम दोनों
रेल की पटरी जैसे चलती
साथ चले हैं हम दोनों
उमेश कटारा
मौलिक व अप्रकाशित
Added by umesh katara on May 7, 2015 at 7:20am — 8 Comments
बन्द कर दो सितम अब खुदा के लिये
जुल्म कितना करोगे अना के लिये
कत्ल करदे मगर यूँ न बदनाम कर
हाथ उठने लगे हैं दुआ के लिये
इस कदर मुफलिसी दे न मेरे खुदा
पास पैसे न हों जब दवा के लिये
चींखती रह गयी बेगुनाही मेरी
है गुनाह भी जरूरी सजा के लिये
बाद जाने के तेरे बचा कुछ नहीं
जी रहा हूँ फ़कत मैं क़जा के लिये
पत्थरों के शहर में हुआ हादसा
मर गया इश्क देखो व़फा के लिये
उमेश कटारा
मौलिक व अप्रकाशित…
Added by umesh katara on May 3, 2015 at 9:00am — 10 Comments
बचपन में
हजार बुरी बलाओं पर
पर भारी था
मेरी माँ का टोटका
माँ के हाथों से
माथे पर छोटा सा
काला टीका लगते ही
भयमुक्त हो जाता था
एक असीम ताकत
दे जाता था मन को
वो ममता में लिपटा
माँ का टोटका
अब तो मैंने कैसे कैसे
कृत्यों से कर लिया है
पूरा मुँह काला
मगर फिर भी
भय से व्याप्त मन
हमेशा व्याकुल रहता है
मौलिक व अप्रकाशित
उमेश कटारा
Added by umesh katara on April 29, 2015 at 6:28pm — 16 Comments
भला हूँ मैं बुरा हूँ मैं
मुहब्बत का ज़ला हूँ मैं
----
खुदा भी साथ है उसके
खुदा से भी मिला हूँ मैं
-----
बिना ही तेल के जलता
रहा हूँ वो दिया हूँ मैं
-----
न पूछो हाल कैसा है
न पूछो क्यों जीया हूँ मैं
-----
चला जा तू दगा देकर
मगर फिर भी तेरा हूँ मैं
-----
बिना सावन बरसती है
सदा ही वो घटा हूँ मैं
उमेश कटारा
मौलिक व अप्रकाशित
Added by umesh katara on April 24, 2015 at 6:43pm — No Comments
बिना लाग लपेट के
बिना पाखण्ड के
सुन लेता है
समझ लेता है
ईश्वर मन की बात
जान लेता है आत्मा के भाव
फिर भी जाने क्यों
मन्दिर का घंटा जोर जोर से
तीन बार बजाने पर हr
प्रार्थना पूर्ण होने का
पूर्ण सा अहसास होता है
आत्म-मन -चित्त को
बडा ही भ्रमित है
मेरा अल्पज्ञान
ये सोच सोचकर
भारहीन मौन प्रार्थना को
ईश्वर तक पहुँचाने के लिये
मन्दिर के घंटे की आबाज
का भारी भरकम
भार क्यों लपेटा जाता है ?
मौलिक व…
Added by umesh katara on April 23, 2015 at 9:01am — 21 Comments
लोग पहले
रिश्ता बनाते हैं
उसके बाद
रिश्तों की दुहाई देकर
दिल दुखाते हैं।।
मगर मैं
आश्चर्यचकित हूँ
तुम्हारे हुनर से
क्योंकि तुमने
अपनों से भी बढ़कर
दिल दुखाया है मेरा
बिना रिश्ता बनाये
बिना अपना बनाये ।।
उमेश कटारा
मौलिक व अप्रकाशित
Added by umesh katara on April 17, 2015 at 10:22pm — 10 Comments
2122 2122 2122 212
---------------------------------------------
आँसुओं से भीगता है रोज अपना बिस्तरा
आपको भी दूर जाकर क्या पता है क्या मिला
एक अरसा हो गया है आपसे हमको मिले
पूछते हैं लोग फिर भी हाल हमसे आपका
खार बनकर चुभ रहे हैं फूल यादों के हमें
आपको भी मिल रही है क्या मुहब्बत की सजा
माँगने पर आजकल तो मौत भी मिलती नहीं
फिर मुहब्बत क्या मिलेगी लाजिमी है भूलना
शर्त पर करना मुहब्बत आपकी फितरत रही
खेलना मासूम दिल से…
Added by umesh katara on April 13, 2015 at 10:00pm — 22 Comments
अभी तुम्हारे दिल में
भीड बहुत है
काफी शोर-शराबा है
नशा -ए -दौलत का
अदा-ए-हुस्न का
जोश-ए-जवानी का
आना जाना भी बहुत है
दिल फेंक प्रेमियों का
अभी तुम भी परेशान हो
सोच-सोचकर
किसको दिल में रखूँ
किसे नहीं
..
मगर
जब ये भीड छट जाये
दिल हो जाये
खाली खाली
उस वक्त मुझे कहना
अपने दिल में रहने को
मैं रहुंगा तुम्हारे दिल में
क्योंकि
मुझे अकेलापन
बहुत पसन्द है
उमेश कटारा…
Added by umesh katara on April 12, 2015 at 2:30pm — 14 Comments
कुत्ते की बेइज्जती
------------------------------------
एक बार सब मिलकर
हाथ जोडो
और कुत्ते की वफादारी को बेइज्जत
करना छोडो
कुत्ता जो एक टूक रोटी…
Added by umesh katara on April 9, 2015 at 8:13am — 16 Comments
मैंने हमेशा,तुमको
एक शान्त ,स्थिर,
धैर्य चित्त रखते हुये
एक समुद्र की तरह चाहा है
मगर क्या तुमने किया
खुद को नदी की तरह
मुझको समर्पित
कदाचित नहीं ।।
नदी ,समुद्र में कूद जाती है
खुद का अस्तित्व मिटाकर
मगर अमर हो जाती है
समुद्र की मुहब्बत बनकर
हमेशा के लिये
और बहती रहती है
युगों युगों तक समुद्र
के हृदय में ।।
मैं समुद्र हूँ
तुम नदी हो
मैं तुम्हें मनाने भी चला आऊँ
मगर मेरे…
Added by umesh katara on April 7, 2015 at 8:00am — 10 Comments
2212 2212
तू मुस्करा के देख ले
दिल से लगा के देख ले
झुकना नहीं मंजूर अब
कोई झुका के देख ले
है नाम तेरे जिन्दगी
बस आजमा के देख ले
ये खेल है दिलकस बहुत
बाजी लगा के देख ले
बुझते मुहब्बत के चिराग
अब तो जला के देख ले
कोई नहीं हमसा यहाँ
नजरें घुमा के देख ले
मौलिक व अप्रकाशित
उमेश कटारा
Added by umesh katara on April 3, 2015 at 8:10pm — 18 Comments
चैन से रहते थे कभी
तीन कमरों की छत के साये में
मैं ,मेरे माँ-बाबूजी
मेरी पत्नि
मेरे बच्चे शामिल थे
एक 'हम ' शब्द में ।
धीरे धीँरे
'हम ' शब्द बिखर गया
मा-बाबूजी बाहर वाले
कमरे में भेज दिये गयेे
अब वो दोनों हो गये थे
' हम ' और माँ-बाबूजी
अब हम ' का विस्तार
मैं,मेरी पत्नि,मेरे बच्चों
तक सिमट गया था
माँ -बाबूजी 'और' हो चुके थे ।।
मेरा बेटा भी अब
बाल बच्चेदार हो गया हैे
'हम ' शब्द आतुर है
एक…
Added by umesh katara on April 2, 2015 at 9:38am — 22 Comments
122 122 122 122
बहुत हो चुकी हैं शराफत की बातें
चलो अब करें कुछ व़गाव़त की बातें
....
हसद है उन्हें अब मेरी शौहरतों से
जो करते कभी थे रियाज़त की बातें
.....
दफन है बहुत आग सीने में जिसके
वो कैसे करेगा नज़ाकत की बातें
.....
बुजुर्गों की सेवा जरूरी बहुत है
करो सिर्फ इनकी इवादत की बातें
......
मुआफी के काबिल नहीं बेवफाई
न मुझसे करो तुम नदामत की बातें
......
जिसे जिन्दगी देके मैंने बचाया
वो करने लगा है…
Added by umesh katara on March 31, 2015 at 7:30pm — 17 Comments
गरीब है
पर स्वाभिमानी बहुत है
सब्जी की ढकेल
शहर की कोलोनियों में
घुमाता है
जोर जोर से सब्जियों के
नाम की आबाज
लगाता है
आखिर में ले लो साहब
कहकर जरूर चिल्लाता है
कुछ आदतें हो गयी हैं
उस पर हावी
कल की सब्जियों को भी
कह जाता है ताजी
कुछ सब्जियाँ
पूरी बिक चुकी होती हैं
उनका भी नाम पुकार जाता है
बीच बीच में पानी के छींटों से
सब्जियों को सँवार जाता है
ऊँचे लोगों की नीची हरकतों को
बखूबी पहचानता है
लाखों…
Added by umesh katara on March 26, 2015 at 7:46pm — 24 Comments
221 1222 221 1222
तू आज नहीं आयी तो जान ये जानी है
मैं रोज कहूँ ऐसा ये बात पुरानी है
......
कुछ वादे तेरे झूठे कुछ तोड दिये मैंने
ये कैसी मुहब्बत है ये कैसी कहानी है
...
बस चाँद सितारे हैं जो साथ जगे मेरे
उनके ही सहारे से अब याद भुलानी है
..
जिस रोज उतर जाये उस रोज चले आना
कुछ दिन ही चलेगा बस ये जोश जवानी है
....
सच यार कहूँ दिल से हैं बात ये सब झूठी
तेरा मैं दिवाना हूँ तू मेरी दिवानी है
--------------…
Added by umesh katara on March 23, 2015 at 9:30am — 18 Comments
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |