ओ बी ओ मंच को 12वीं सालगिरह पर समर्पित ग़ज़ल (1222*4)
किये हैं पूर्ण बारह वर्ष ओ बी ओ बधाई है,
हमारे दिल में चाहत बस तेरी ही रहती छाई है।
मिला इक मंच तुझ जैसा हमें अभिमान है इसका,
हमारी इस जहाँ में ओ बी ओ से ही बड़ाई है।
सभी इक दूसरे से सीखते हैं और सिखाते हैं,
हमारी एकता की ओ बी ओ ही बस इकाई है।
लगा जो मर्ज लिखने का, दिखाते ओ बी ओ को ही,
उसी के पास इसकी क्यों कि इकलौती दवाई है।
तुझे शत शत 'नमन' मेरा बधाई…
ContinueAdded by बासुदेव अग्रवाल 'नमन' on April 3, 2022 at 8:04am — 9 Comments
ग़ज़ल
212 212 212
तू है इक आइना ओबीओ
सबने मिल कर कहा ओबीओ
जो भी तुझ से मिला ओबीओ
तेरा आशिक़ हुआ ओबीओ
तुझसे बहतर अदब का नहीं
कोई भी रहनुमा ओबीओ
जन्म दिन हो मुबारक तुझे
मेरे प्यारे सखा ओबीओ
यार बरसों से रूठे हैं जो
उनको वापस बुला ओबीओ
हम तेरा नाम ऊँचा करें
है यही कामना ओबीओ
जो नहीं सीखना चाहते
उनसे पीछा छुड़ा ओबीओ
और जो सीखते हैं उन्हें
अपने…
Added by Samar kabeer on April 2, 2022 at 9:00pm — 37 Comments
क्षणिकाएँ -मिलावट
मर गया
एक शख़्स
खा कर
मिलावटी
जीवन रक्षक दवा
----------------------
कैसे करेंगे
देश की रक्षा
देश के नौनिहाल
पी कर दूध
मिलावटी
------------------------
ख़ूब कमाया धन
जन जन से
बेचकर सामान
मिलावटी
पर
पाप कमाया
असली
------------------------
बनावटी रिश्ते
मिलावटी प्यार
कैसे दें
असली सुगन्ध
फूल काग़ज़ के …
Added by Sushil Sarna on April 2, 2022 at 12:30pm — 8 Comments
बस बहुत हुआ अब जाने दो, सांस जरा तो आने दो
घुटन भरे इस कमरे मे, जरा धूप तो छंटकर आने दो
बस बहुत हुआ अब जाने दो
बहुत सुनी कटाक्ष तेरी, बात-बात पर दुत्कार तेरी
शुल के जैसे बोल तेरे, चुन-चुन कर मुझे हटाने दो
खामोशी में है प्यार मेरा, ना मुझपर कुछ उपकार तेरा
मुझको जो गरजू समजा…
ContinueAdded by AMAN SINHA on April 1, 2022 at 12:50pm — 1 Comment
रोला छंद :-
धड़की बन कर याद , सुहानी वो बरसातें ।
दो अधरों की पास, सुलगती दिल की बातें ।
अनबोली वो बात, प्यार का बना फसाना ।
धड़के दिल के पास, मिलन का वही तराना ।
-----------------------------------------------------
दिन भर करते पाप, शाम को फेरें माला ।
उपदेशों के संत, साँझ को पीते हाला ।
पाखंडी संसार , यहाँ सब झूठे मेले ।
ढोंगी करता मौज , सज्जन दु:ख ही झेले ।
सुशील सरना / 31-3-22
मौलिक एवं…
ContinueAdded by Sushil Sarna on March 31, 2022 at 3:00pm — 6 Comments
मैंने देखा है जहाँ में लोग दो तरह के है
हाँ यहाँ पर हर किसी को रोग दो तरह के है
एक को लगता है जैसे सब देवता के हाथ है
एक को लगता सबकुछ दानवो के साथ है
मन के विश्वास को कोई आस्था बता रहा
दूसरा अपने भरम को सत्य से छिपा रहा
लोगों के आस्था का यहाँ हो रहा व्यापार है
हर गली में पाखंडियों का लग रहा बाज़ार है…
ContinueAdded by AMAN SINHA on March 31, 2022 at 10:14am — 2 Comments
2122 - 2122 - 2122 - 212
ये उड़ानों का भला फिर हौसला कैसा हुआ।
आपने जो भी दिया हर पंख था कतरा हुआ।
देखिए विज्ञापनों का दौर ऐसा आ गया
काम होने से जरूरी है दिखे होता हुआ।
जब रपट आई तो सारे एक स्वर में कह गए
कुछ हुआ हो ना हुआ हो आंकड़ा अच्छा हुआ।
चूर कर दी शख्सियत यूं जख्म भी दिखता नहीं
ये तरीका चोट करने का बहुत संभला हुआ।
दे रहें हैं आप लेकिन मिल न पाया आज तक
आपका सम्मान भी लगता है बस मिलता…
Added by मिथिलेश वामनकर on March 30, 2022 at 6:11pm — 11 Comments
बस कुछ दिनों की बात है, ये वक़्त गुज़र जाएगा
मौत के अंधेरे को चीर के फिर उजला सवेरा आएगा
समय सब्र रखने का है, एक व्रत रखने का है
अगर संयम से चले हम तो फिर ये संकट भी टल जाएगा
बस कुछ ................................................
है प्रार्थना सभी से मिलकर साथ रहो तुम सब
बहूत देख लिया जग हमने, बस घर मे रहो सारे…
ContinueAdded by AMAN SINHA on March 30, 2022 at 10:20am — 3 Comments
युद्ध के विरुद्ध हूँ मैं …
Added by amita tiwari on March 30, 2022 at 12:00am — 5 Comments
रोला छंद .....
मधुशाला में जाम, दिवाने लगे उठाने ।
अपने -अपने दर्द, जाम में लगे भुलाने ।
कसमें वादे प्यार ,सभी हैं झूठी बातें ।
आँसू आहें अश्क, प्यार की हैं सौग़ाते ।
-----------------------------------------------
दमके ऐसे गाल, साँझ की जैसे लाली ।
मृग शावक सी चाल ,चले देखो मतवाली ।
मदिरालय से नैन, करें सबको दीवाना ।
अधरों पर मुस्कान, प्यार का मधुर तराना ।
सुशील सरना / 29-3-22
मौलिक एवं अप्रकाशित
Added by Sushil Sarna on March 29, 2022 at 9:40pm — 6 Comments
दिशाविहीन
दयनीय दशा
दुख में वज़्न
दुख का वज़्न
व्यथित अनन्त प्रतीक्षा
उन्मूलित, उचटा-सा है मन
कि जैसे रिक्त हो चला जीवन
खाली लगती है…
ContinueAdded by vijay nikore on March 29, 2022 at 2:33pm — 11 Comments
कजरा वही गज़रा वही आँखों में है नर्मी वही
पायल वही झुमका वही साँसों में है गर्मी वही
टिका वही बिंदी वही गालो में है लाली वही
काजल वही कंगन वही कानो में है बाली वही
चुनड़ वही घागर वही कमर पर है गागर वही
ताल वही और चाल वही घुँघराले से बाल वही
रूप वही और रंग वही चोली अबी भी तंग वही
अंग वही और ढंग वही रहती हरदम है संग…
ContinueAdded by AMAN SINHA on March 29, 2022 at 10:25am — 12 Comments
2×15
दूर कहीं पर धुंआ उठा था दम घुटता था मेरा भी
ख़्वाब में मैंने देख लिया था दिल सुलगा था मेरा भी
एक अदद मिसरा जो दिल से निकले और पहुँचे दिल तक
हर सच्चे शाइर की तरहा ये सपना था मेरा भी
टुकड़े टुकड़े दिल है पर मरने की चाह नहीं होती
तेरे अहसानों के बदले इक वादा था मेरा भी
मेरी आँखों की लाचारी तुम भी समझ नहीं पाए
खारे पानी के दरिया में कुछ हिस्सा था मेरा भी
दिल को यही दिलासा देकर काट रहा हूँ तन्हाई
इस मिट्टी के…
Added by मनोज अहसास on March 29, 2022 at 12:18am — 6 Comments
किवाड़ के खड़कने के आवाज़ पर
दौड़ कर वो कमरे में चली गयी
आज बाबूजी कुछ कह रहे थे माँ से
अवाज़ थी, पर जरा दबी हुई
बात शादी की थी उसकी चल पड़ी
सुनकर ये ख़बर जरा शरमाई थी
आठवीं जमात हीं बस वो पढ़ी थी
चौदह हीं तो सावन देख पाई थी
हाथ पिले करना उसके तय रहा
बात ये बाबूजी जी ने उससे कह…
ContinueAdded by AMAN SINHA on March 28, 2022 at 10:25am — 2 Comments
घटा - घोप अन्धेर है, कहीं न पहरेदार ।
तक्षक बनता काल है, क्या होगा घर-बार ।। ( 1 )
+++++++++++++++++++++++++
नागफनी वन हो गये, जंगल ...नम्बरदार ।
बना कैक्टस मुँहलगा, फुदकता - बार बार ।। ( 2 )
++++++++++++++++++++++++++++++
रोशन जो दिखती नहीं, गाँव सखा तक़दीर ।
बुझा- बुझा सा मन हुआ, सोच रहा ताबीर ।। ( 3…
ContinueAdded by Chetan Prakash on March 27, 2022 at 12:30am — 2 Comments
यथार्थ के दोहे .....
पाप पंक पर बैठ कर ,करें पुण्य की बात ।
ढोंगी लोगों से मिलेेें, सदा यहाँ आघात ।।
आदि -अन्त के भेद को, जान सका है कौन ।
एक तीर पर शोर है, एक तीर पर मौन ।।
आदि- अन्त का ग्रन्थ है, कर्मों का अभिलेख ।
जन्म- जन्म की रेख को,देख सके तो देख ।।
कितना टाला आ गई, देखो आखिर शाम ।
दूर क्षितिज पर दिख रहा, अब अन्तिम विश्राम ।।
तृप्ति यहाँ आभास है, तृष्णा भी आभास …
ContinueAdded by Sushil Sarna on March 26, 2022 at 3:30pm — 13 Comments
पाप.....
कितना कठिन होता है
पाप को परिभाषित करना
क्या
निज स्वार्थ के लिए
किसी के उजाले को
गहन अन्धकार के नुकीले डैनों से
लहूलुहान कर देना
पाप है
क्या
अपने अंतर्मन की
नाद के विरुद्ध जाना
पाप है
क्या
किसी की बेबसी पर
अट्टहास करना
पाप है
क्या
अन्याय के विरुद्ध मौन धारण कर
नज़र नीची कर के निकल जाना
पाप है
वस्तुतः
सोच से निवारण तक …
Added by Sushil Sarna on March 25, 2022 at 8:14pm — 2 Comments
एक दिन स्वर्ग में घूमते-घूमते
एक जगह रुक्मिणी राधिका से मिली
एक दिन स्वर्ग में……………
सैकड़ों प्रश्न मन में समेटे हुए
श्याम की प्रीत तन पर लपेटे हुए
जोड़कर हाथ राधा के सम्मुख वहाँ
एक रानी सहज भावना से मिली
एक दिन स्वर्ग में …………….
देखकर राधिका झट गले लग गई
साँवरे की महक से सुगंधित हुई
प्रीत की प्रीत में घोलकर मन, बदन
साधना प्रीत की साधना से मिली
एक दिन स्वर्ग में……………
भेँटना हो गया बात होने…
ContinueAdded by आशीष यादव on March 25, 2022 at 1:30pm — No Comments
ना खबर है राह की ना मजिंल का ठिकाना है
खुद की तलाश में हम खुद को भुलाए जा रहे है
नज़्म है कोई ना कोई गुंज़ाइश-ए तराना है
अंजान अल्फ़ाज़ को खुदका बताए जा रहे है
फलक के अक्स में हम तैरते हुए
उस पार हो भी…
ContinueAdded by AMAN SINHA on March 25, 2022 at 10:30am — No Comments
विरहणी; भाई ,पति का
संदेश तुम्ही से कहती थी
अपने भावों को पहुँचाने
तुम्हे निहोरा करती थी
स्वर्ण रश्मियों की डोरी से
चन्द्र उतर कर तुम आते
तपते मन के ज़ख़्मों पर…
Added by Usha Awasthi on March 24, 2022 at 11:05am — 2 Comments
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
2011
2010
1999
1970
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
Switch to the Mobile Optimized View
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |