1222 1222 1222 1222
कभी फूलों मे कलियों में, कभी झरनों के पानी में
मुझे महसूस तू होता, हवाओं की रवानी में
कभी बेकस की आहों में ,निगाहे बेबसी में भी
कभी खोजा किया तुझको, किसी गमगीं कहानी में
मुदावा मेरी…
ContinueAdded by गिरिराज भंडारी on October 28, 2013 at 7:30am — 41 Comments
देख तमाशा
नेता मांगते भीख
लोकतंत्र है ।
जांच परख
आंखो देखी गवाह
जज हो आज ।
खोलता वह
आश्वासनों का बाक्स
सम्हलो जरा
कागजी फूल
चढ़ावा लाया वह
हे जन देव
मदिरा स्नान
गहरा षडयंत्र
बेसुध लोग
चुनोगे कैसे
लड़खड़ाते पांव
ड़ोलते हाथ
होश में ज्ञानी
घर बैठे अज्ञानी
निर्लिप्त भाव
जड़ भरत
देश के बुद्धिजीवी
करे संताप…
Added by रमेश कुमार चौहान on October 27, 2013 at 10:30pm — 11 Comments
नाव है, पतवार नहीं
भाव है, पर शब्द नहीं
शब्द साधे पर,
अभिव्यक्ति का
सलीका नहीं |
छंद का ज्ञान कर,
शिल्प को साध कर
कविता गढ़ दी
बार बार पढ़कर
पाया,
कविता में वह-
मधुर तान नहीं |
तब, कविता लिखा
कागद फाड़कर,
डालता रहा-
कूड़ेदान में,
कलम हाथ में पकडे
पकड़कर माथा,
गडा दी आँखे
घूरते कागजो के-
कूड़ेदान में |
फिर आहिस्ता से
सिर उठाया-
आसमान की…
ContinueAdded by लक्ष्मण रामानुज लडीवाला on October 27, 2013 at 10:00pm — 14 Comments
मफार्इलुन मफार्इलुन मफार्इलुन मफार्इलुन
वो तब होता है बेकल एक पल को कल नहीं मिलताा
उसे सेल फोन पर जब भी कभी सिगनल नहीे मिलता।
गरीबों की दुआओं से उन्हें भी स्वर्ग मिलता है,
जिन्हें मरते समय दो बूँद गंगा जल नहीे मिलता ।
मुसाफिर की बड़ी मुषिकल से तपती दोपहर कटती ,
अगर रस्ते में बरगद , नीम या पीपल नहीें मिलता।
किसी के घर में मिलतीं सिलिलयाँ सोने की चाँदी की ,
किसी के घर में साहब दो किलो चावल नहीं मिलता।
हमारे…
ContinueAdded by Ram Awadh VIshwakarma on October 27, 2013 at 9:14pm — 11 Comments
आकाश में छाये काले बादल
किसान के साथ-साथ
अब मुझे भी डराने लगे हैं...
ये काले बादलों का वक्त नही है
ये तेज़ धुप और गुलाबी हवाओं का समय है
कि खलिहान में आकर बालियों से धान अलग हो जाए
कि धान के दाने घर में पारा-पारी पहुँचने लगें
कि घर में समृद्धि के लक्षण दिखें
कि दीपावली में लक्ष्मी का स्वागत हो…
Added by anwar suhail on October 27, 2013 at 8:02pm — 2 Comments
Added by गिरिराज भंडारी on October 27, 2013 at 6:30pm — 23 Comments
क्यों रे दीपक
क्यों जलता है,
क्या तुझमें
सपना पलता है...?!
हम भी तो
जलते हैं नित-नित
हम भी तो
गलते हैं नित-नित,
पर तू क्यों रोशन रहता है...?!
हममें भी
श्वासों की बाती
प्राणों को
पीती है जाती,
क्या तुझमें जीवन रहता है...?!
तू जलता
तो उत्सव होता
हम जलते
तो मातम होता,
इतना अंतर क्यों रहता है...?!
तेरे दम
से दीवाली हो
तेरे दम
से खुशहाली…
Added by VISHAAL CHARCHCHIT on October 27, 2013 at 5:00pm — 31 Comments
चॅाद की शीतलता,
फूलों की महक,
शब्दों से खुशी,
शब्दो से रास्ते,
दिखाता एक कवि है,
शब्दो केा माले में पिरोता,
एक कवि है,
फिर भी गुमनामी की जिन्दगी…
Added by Akhand Gahmari on October 27, 2013 at 10:00am — 6 Comments
1222/ 1222/ 1222/ 1222
.
नहीं चलता है वो मुझ को जो कहता है कि चलता है,
यही अंदाज़ दुनियाँ का हमेशा मुझ को खलता है.
***
सलामी उस को मिलती है, चढ़ा जिसका सितारा हो,
मगर चढ़ता हुआ सूरज भी हर इक शाम ढलता है.
***
न तुम कोई खिलौना हो, न मेरा दिल कोई बच्चा,
मगर दिल देख कर तुमको न जाने क्यूँ मचलता है.
***
किनारे है…
Added by Nilesh Shevgaonkar on October 27, 2013 at 8:30am — 12 Comments
गीत (रिश्ते नाते हारे)
गया सवेरा, ख़त्म दोपहर, ढली सुनहरी शाम,
आँखें ताक रहीं शून्य, और मुँह में लगा विराम,
गीत, गज़ल ख़ामोश खड़े औ कविता हुई उदास,
जब सबने छोड़ा साथ,…
ContinueAdded by Sushil.Joshi on October 27, 2013 at 7:48am — 16 Comments
सामने
द्वार के
तुम रंगोली भरो
मैं उजाले भरूँ
दीप ओड़े हुए.. .
क्या हुआ
शाम से
आज बिजली नहीं
दोपहर से लगे टैप…
Added by Saurabh Pandey on October 27, 2013 at 1:00am — 30 Comments
छोड़ता नही मौका
उसे बेइज्ज़त करने का कोई
पहली डाले गए डोरे
उसे मान कर तितली
फिर फेंका गया जाल
उसे मान कर मछली
छींटा गया दाना
उसे मान कर चिड़िया
सदियों से विद्वानों ने
मनन कर बनाया था सूत्र
"स्त्री चरित्रं...पुरुषस्य भाग्यम..."
इसीलिए उसने खिसिया कर
सार्वजनिक रूप से
उछाला उसके चरित्र पर कीचड...…
Added by anwar suhail on October 26, 2013 at 8:30pm — 10 Comments
रावण अंतस में जगा ,करता ताण्डव नृत्य
दमन करें इसका अगर फैले नहीं कुकृत्य/
फैले नहीं कुकृत्य ,सख्त कानून बनायें
पूजनीय हो नार,इसे सम्मान दिलायें
करना ऐसे काम ,धरा हो जाए पावन
अंतरमन हो शुद्ध, नहीं हो पैदा रावण //
...................................................
..........मौलिक व अप्रकाशित...............
Added by Sarita Bhatia on October 26, 2013 at 6:00pm — 6 Comments
(दिगपाल छंद विधान:- यह छंद 24 मात्रायों का, जिसमें 12 -12 में यति के साथ चरण पूर्ण होता है)
तजि अधर्म,कर्म,सुधर्म कर,
गीता तुझे बताए I
हों शुद्ध,बुद्ध,प्रबुद्ध सब,
निज धर्म को न भुलाए I I
धर नव नीव स्वधर्म की,
शिव ही सत्य मानिए I
छोड़ सकल लोभ मोह,
ऒम ही सर्व जानिए I I
मौलिक व अप्रकाशित
Added by Devendra Pandey on October 26, 2013 at 3:00pm — 18 Comments
चॉदनी रात में
खुले आसमान में
विचरण करते चॉंद को देख रहा था
कितना निश्चल कितना शांत
चला जा रहा है अपने रस्ते
पर प्रकाश से प्रकाशमान पर
ना ईष्या ना कुंठा,ना हिनता
प्रकाश दाता के अस्त पर
बन कर प्रतिबिम्ब उसका
अंधेरे को दूर कर उजाले के
लिये सदैव प्रत्यनशील
भले रोक ले आवारा बादल
उसका रास्ता
छुपा ले प्रकाश उसका
मगर फिर भी प्रत्यन कर
बादलो से निकल कर
पुन: धरती को, अंबंर को, मानव को…
Added by Akhand Gahmari on October 26, 2013 at 10:30am — 6 Comments
रांची का रेलवे स्टेशन.
फुलमनी ने देखा है
पहली बार कुछ इतना बड़ा .
मिटटी के घरों और
मिटटी के गिरिजे वाले गाँव में
इतना बड़ा है केवल जंगल.
जंगल जिसकी गोद में पली है…
ContinueAdded by Neeraj Neer on October 26, 2013 at 9:30am — 20 Comments
“इन्सपैक्टर साहब, मैं तो कहती हूँ कि हो न हो मेरे गहने मेरी सास ने ही चुराए हैं..... बहुत तिरछी नज़र से देखती थी उनको...... अब सैर के बहाने चंपत हो गई होगी उन्हें लेकर।“ – बड़े गुस्से में रौशनी ने कहा
वहीं रौशनी का पति दीपक चुपचाप खड़ा था।
इससे पहले की इन्सपैक्टर साहब कुछ कहते रौशनी की सास घर वापस लौटती दिखी। अपने घर पर भीड़ देखकर वे कुछ परेशान हुईं और कारण जानकर वे फिर से साधारण हो गईं जैसे कि वे चोर के बारे में जानती हों। अंदर अपने कमरे में जाकर वो दो कड़े और एक चेन लेकर वापस…
ContinueAdded by Sushil.Joshi on October 26, 2013 at 6:30am — 26 Comments
लोभ कपट को त्यागकर ,रखो परस्पर नेह !
शुद्ध विचारों से करो ,शीतल अपनी देह !!१
याचक भी राजा बना ,राजा मांगे भीख !
काल चक्र से भी तनिक ,ले लो भाई सीख !!२
इतना तुम क्यूँ रो रहे ,भाई घोंचू लाल !
किसने पीटा आपको ,गाल दिखे हैं लाल!!३
अधर तुम्हारे पुष्प से ,मेरे प्यासे नैन !
जिस दिन तुम दिखती नहीं ,रहता हूँ बेचैन !!४
उन्हें देख जलने लगा ,मन का बुझा चिराग !
शनै: शनै: अब फैलती ,पूरे तन में आग…
Added by ram shiromani pathak on October 25, 2013 at 6:51pm — 24 Comments
बह्र-ए-मुतदारिक-मुसम्मन-सालिम
फाइलुन-फाइलुन-फाइलुन-फाइलुन
२१२.....२१२.....२१२.....२१२
इश्क में हम यूं हद से गुजर जायेंगे
आओगे पीछे पीछे जिधर जायेंगे
आजमाने की खुद को जरूरत नहीं
जादू जब चाह लें तुम पे कर जायेंगे
चाहने वाले तुमको कई होंगे पर
एक हम होंगे जो हँस के मर जायेंगे
जो सहारा तुम्हारा मिला जानेमन
तो अमर हम मुहब्बत को कर जायेंगे
हम तो 'चर्चित' हैं पहले से ही इश्क में
अब तुम्हें साथ चर्चित यूं…
Added by VISHAAL CHARCHCHIT on October 25, 2013 at 6:38pm — 16 Comments
बेहतर था
कुछ कमी न होती,
आँखों में
यूँ नमी न होती...
तुम न आते गर
‘’जान ‘’यूँ
अधूरी न होती...
बंद ही रहता
अँधेरा कमरा,
रौशनी की
फिर गुंजाइश न होती...
न देखते सपने
न पंखों की
उडान होती...
फूंका न होता
दिल अपना,
तुम्हारी हाथ सेकने की
जो फरमाइश न होती...
तुम्हारा ख्याल ही जो
झटक दिया होता,
मेरे प्यार की
फिर पैमाइश न होती...
प्यार न…
ContinueAdded by Priyanka singh on October 25, 2013 at 6:27pm — 21 Comments
2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
2011
2010
1999
1970
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin.
Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |