क्या कभी देखा है
छोटे - छोटे बच्चो को
कूड़ा बीनते
या फिर किसी होटल में
जूठे प्याले धोते
या फूटपाथ पर जूते सिलते
या किसी सेठ की
भव्य दूकान में
अपनी उम्र और वज़न से
ज्यादा बोझ उठाते
या श्रम करते ?
तो क्या यही सचमुच
भारत के बच्चे है,
देश के भविष्य है ?
क्या इन बच्चो के
प्यारे-प्यारे मन में
हमने कभी झाँका है ?
क्या उनके सपनो को
जग ने कभी नापा…
ContinueAdded by डॉ गोपाल नारायन श्रीवास्तव on November 14, 2013 at 8:30am — 11 Comments
फिर बारिशें होने लगती हैं......
कभी कभी
एक दावानल सा भड़क जाता है
मन के
हरे भरे /महकते
चहचहाते /किलोल करते
गर्जनाओं और वर्जनाओं के / जंगल में
डर
चीखों और चीत्कारों के साथ
हावी हो जाता है....
बेचैनी / घबराहट / घुटन / यंत्रणा
जैसे शब्द
किसी क्षण की चरम स्थितियों…
Added by dr lalit mohan pant on November 14, 2013 at 1:30am — 11 Comments
Added by Amod Kumar Srivastava on November 13, 2013 at 10:01pm — 16 Comments
जो रख हाथ तू माथे पे मेरे
मैं रोना भूल जाऊँगा
जो दे दे हाथ तू हाथों में मेरे
मैं उठ कर खिल खिलाऊँगा
ना जाने दे मुझे उस पर तक
ना फिर मैं लौट पाऊँगा
ये क्या ज़िद है मेरी बच्चों के तरह
कि मैं फिर से लड़खड़ाऊँगा
तू झिड़क दे हाथ मेरा
मैं फिर अंगुली बढ़ाऊँगा
मैं बैठा याद करने अंगुलियों पर
मैं किसको भूल जाऊँगा
रही है मेरी हमसफ़र मेरी ये ज़िंदगी
मैं कैसे भूल जाऊँगा
अप्रकाशित अमुद्रित
अजय कुमार…
Added by ajay sharma on November 13, 2013 at 9:30pm — 12 Comments
समंदर किनारे रेत पर
चलते चलते यूं ही
अचानक मन किया
चलो बनाए
सपनों का सुंदर एक घरौंदा
वहीं रेत पर बैठ
समेट कर कुछ रेत
कोमल अहसास के साथ
बनते बिगड़ते राज के साथ
बनाया था प्यारा सा सुंदर
एक घरौंदा................
वही समीप बैठ कर
बुने हजारों सपनो के
ताने बाने जो
उसी रेत की मानिंद
भुरभुरे से ,
हवा के झोंके से उड़ने को बेताब
प्यारा घरौंदा ..............
अचानक उठी…
ContinueAdded by annapurna bajpai on November 13, 2013 at 8:00pm — 23 Comments
बताया जा रहा हमें
समझाया जा रहा हमें
कि हम हैं कितने महत्वपूर्ण
लोकतंत्र के इस महा-पर्व में
कितनी महती भूमिका है हमारी
ई वी एम के पटल पर
हमारी एक ऊँगली के
ज़रा से दबाव से
बदल सकती है उनकी किस्मत
कि हमें ही लिखनी है
किस्मत उनकी
इसका मतलब
हम भगवान् हो…
ContinueAdded by anwar suhail on November 13, 2013 at 8:00pm — 10 Comments
!!! मनमोहन रूप सॅंवार रहे !!!
दुर्मिल सवैया- आठ सगण
मनमोहन रूप सॅंवार रहे, छवि देख रहे जमुना जल में।
सब ग्वाल कमाल धमाल करें, झट कूद पड़े जमुना जल में।।
अधरों पर ज्ञान भरी मुरली, रस धार बहे जमुना जल में।
गउ-ग्वालिन डूब गयीं रस में, तन तैर रहे जमुना जल में।।
के0पी0सत्यम/ मौलिक व अप्रकाशित
Added by केवल प्रसाद 'सत्यम' on November 13, 2013 at 6:00pm — 23 Comments
बात एक रात की,
मैं था सोया
मीठे सपनो में खोया
तभी सपनो में आयी
एक सुन्दर नारी
दमकता चेहरा पर उदास
उज्जवल वस्त्र पर गंदे
कीचड में सने
मैं इर कर कॉंप…
ContinueAdded by Akhand Gahmari on November 13, 2013 at 4:10pm — 3 Comments
Added by Akhand Gahmari on November 13, 2013 at 2:29pm — 7 Comments
Added by Poonam Shukla on November 13, 2013 at 10:02am — 12 Comments
बह्र: 2122/2122/212
_______________________________
दीप मेरा दुनिया को है खल रहा
जब से ये बादे मुखालिफ जल रहा
फिर वही बेचैनियां और मन उदास
ख्वाब किसका दिल में फिर से पल रहा
चांद को अब सौंप कर सब रोशनी…
Added by शकील समर on November 12, 2013 at 11:07pm — 17 Comments
उठेगी जब तेरी अर्थी, ये नज्ज़ारा नहीं होगा,
चिता को आग देगा, क्या, तेरा प्यारा नहीं होगा?
.
हमारे आंसुओं को तुम जगह लब पर ज़रा दे दो.
यकीं जानों कि इनका ज़ायका खारा नहीं होगा.
.
नज़र मुझ से मिलाकर अब ज़रा वो बेवफ़ा देखे,
फिर उसके पास मरने के सिवा चारा नहीं होगा.
.
बहुत से लोग दुनियाँ में भटकते है मुहब्बत में,
जहां भर में कोई सूरज सा आवारा नहीं होगा.
.
ठहरता ही नहीं है ये कहीं भी एक भी पल को,
समय सा कोई भी फक्कड़ या…
ContinueAdded by Nilesh Shevgaonkar on November 12, 2013 at 10:48pm — 17 Comments
दुन्दुभी क्या? वो बाँसुरी होगी
*******************************
2122 1212 22
काई ज़ज़्बात पर जमी होगी
दूरी ,क्या यूँ ही बन गयी होगी ?
पूर्ण तो बस ख़ुदा ही होता है…
ContinueAdded by गिरिराज भंडारी on November 12, 2013 at 6:00pm — 31 Comments
मेघ भी है, आस भी है और आकुल प्यास भी है,
पर बुझा दे जो हृदय की आग वह पानी कहाँ है ?
स्वाति जल की कामना में, 'पी कहाँ?' का मंत्र पढ़कर
बादलो को जो रुला दे, मीत ! वह मानी कहाँ है ?
क्षत-विक्षत है उर धरा का, रस रसातल में समाया,
सत्व सारा जो लुटा दे, अभ्र वह दानी कहाँ है ?
पार नभ के लोक में, जो बादलो पर राज करता,
छल-पराक्रम का धनी वह इंद्र अभिमानी कहाँ है ?
मौन पादप, वृक्ष नीरव, वायु चंचल, प्राण…
ContinueAdded by डॉ गोपाल नारायन श्रीवास्तव on November 12, 2013 at 12:30pm — 14 Comments
Added by Poonam Shukla on November 12, 2013 at 9:37am — 2 Comments
मृत्यु सुंदरी ब्याह करोगी ?
गीत मेरे सुन वाह करोगी ?
सुख- दु:ख की आपाधापी ने, रात-दिवस है खूब छकाया
जीवन के संग रहा खेलता , प्रणय निवेदन कर ना पाया
क्या जीवन से डाह करोगी ?
कब आया अपनी इच्छा से,फिर जाने का क्या मनचीता
काल-चक्र कब मेरे बस में , कौन भला है इससे जीता
अब मुझसे क्या चाह करोगी ?
श्वेत श्याम रतनार दृगों में , श्वेत पुतलियाँ हैं एकाकी
काले कुंतल श्वेत हो गए , सिर्फ झुर्रियाँ तन पर…
ContinueAdded by अरुण कुमार निगम on November 12, 2013 at 8:00am — 25 Comments
दीवार
मैं जानता हूँ
तुम्हें उस दीवार से डर लगने लगा है,
दीवार, जो तुम्हारे और तुम्हारे अपनों के बीच
समय ने खड़ी कर दी है.
उठो,
उस दीवार से ऊपर उठो
नहीं तो सुबह औ’ शाम
उसकी लम्बी होती छाया
तुम्हें लील लेगी.
उस पार देखने के लिये
ऊपर उठना पड़ेगा,
उस दीवार से बहुत ऊपर –
और,
दीवार को नीचा दिखाने के लिये
तुम्हें नीचे आना पड़ेगा,
उस ज़मीं पर
जहाँ तुम्हारे अपने
तुम्हारी…
Added by sharadindu mukerji on November 11, 2013 at 11:00pm — 16 Comments
घने जंगल
वह भटक गया
साथी न कोई
आगे बढ़ता रहा
ढ़ूंढ़ते पथ
छटपटाता रहा
सूझा न राह
वह लगाया टेर
देव हे देव
सहाय करो मेरी
दिव्य प्रकाश
प्रकाशित जंगल
प्रकटा देव
किया वह वंदन
मानव है तू ?
देव करे सवाल
उत्तर तो दो
मानवता कहां है ?
महानतम
मैने बनाया तुझे
सृष्टि रक्षक
मत बन भक्षक
प्राणी जगत
सभी रचना मेरी
सिरमौर तू
मुखिया मुख जैसा
पोषण कर सदा…
Added by रमेश कुमार चौहान on November 11, 2013 at 9:30pm — 10 Comments
कोई सपना भटक रहा है मेरी आँखों में
पल पल चन्दन महक रहा है मेरी आँखों में
दरिया, नदिया, ताल नहर सब भीगे भीगे है
कब से बादल लहक रहा है मेरी आँखों में
पल भर बतियाता है फिर ओझल हो जाता हैं
किसका चेहरा झलक रहा है मेरी आँखों में
गालिब, की ग़ज़लों सी नाजुक एक कली को देख
कोई हिरना फुदक रहा है मेरी आँखों में
एक ग़ज़ल बातें करती है टुकड़ों में मुझसे
तन्हा मिसरा फटक रहा है मेरी आँखों…
ContinueAdded by अमि तेष on November 11, 2013 at 9:00pm — 9 Comments
वक्त की मारी नहीं मैं,
हालत की मारी नहीं मैं,
जिन्दगी से घबराई नहीं मैं
शिकार हूँ दुश्कर्म की ,
जिन्दगी से हारी नहीं मैं।
अवला नहीं मैं
जो सहूँ जुल्मो सितम केा
आज की नारी हूँ,
बदल दूँगी जमाने को,
जमाने की सोच केा
अपनी जिंन्दगी केा
क्योंकि मैं आज की नारी हूँ
जिन्दगी से हारी नहीं हूँ।
मेरा क्या हुआ,
सम्मान गया
नहीं।
बेनकाब हो गया
चेहरा मानव समाज का
सल्तनत…
ContinueAdded by Akhand Gahmari on November 11, 2013 at 7:30pm — 7 Comments
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
2011
2010
1999
1970
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |