121 22 121 22 121 22 121 22
न वक्त का कुछ पता ठिकाना
न रात मेरी गुज़र रही है ।
अजीब मंजर है बेखुदी का ,
अजीब मेरी सहर रही है ।।
ग़ज़ल के मिसरों में गुनगुना के ,
जो दर्द लब से बयां हुआ था ।
हवा चली जो खिलाफ मेरे ,
जुबाँ वो खुद से मुकर रही है ।।
है जख़्म अबतक हरा हरा ये ,
तेरी नज़र का सलाम क्या लूँ ।
तेरी अदा हो तुझे मुबारक ,
नज़र से मेरे उतर रही है…
Added by Naveen Mani Tripathi on May 11, 2018 at 1:08pm — 4 Comments
Added by Kumar Gourav on May 11, 2018 at 11:00am — 4 Comments
22 22 22 22 22 2
जुल्म नहीं मैं उन पर ढाने आया हूँ ।
कहते हैं क्यों लोग सताने आया हूँ ।।1
तिश्ना लब को हक़ मिलता है पीने का ।
मै बस अपनी प्यास बुझाने आया हूँ ।।2
हंगामा क्यों बरपा है मैखाने में ।
मैं तो सारा दाम चुकाने आया. हूँ ।।3
उनसे कह दो वक्त वस्ल का आया है ।
आज हरम में रात बिताने आया हूँ ।।4
है मुझ पर इल्जाम जमाने का यारों ।
मैं तो उसकी नींद चुराने आया हूँ ।।5
फितरत तेरी थी तूने…
ContinueAdded by Naveen Mani Tripathi on May 11, 2018 at 1:42am — 7 Comments
कब है फ़ुर्सत कि तेरी राहनुमाई देखूँ?
मुझ को भेजा है जहाँ में कि सचाई देखूँ.
.
ये अजब ख़ब्त है मज़हब की दुकानों में यहाँ
चाहती हैं कि मैं ग़ैरों में बुराई देखूँ.
.
उन की कोशिश है कि मानूँ मैं सभी को दुश्मन
ये मेरी सोच कि दुश्मन को भी भाई देखूँ.
.
इन किताबों पे भरोसा ही नहीं अब मुझ को,
मुस्कुराहट में फ़क़त उस की लिखाई देखूँ.
.
दर्द ख़ुद के कभी गिनता ही नहीं पीर मेरा
मुझ पे लाज़िम है फ़क़त पीर-पराई देखूँ.
.
अब कि बरसात में…
Added by Nilesh Shevgaonkar on May 10, 2018 at 8:43pm — 12 Comments
१२१२ ११२२ १२१२ २२
तुम अपने दस्त-ए-हुनर से समां बदल डालो
अगर पसंद नहीं है जहाँ बदल डालो
गुबार दिल में दबाने से फ़ायदा क्या है
सुकून गर न मिले आशियाँ बदल डालो
उदास गुल हैं जहाँ तितलियों नहीं जाती
तुम अपने प्यार से वो गुलसितां बदल डालो
जहाँ तलक न पहुँचती ज़िया न बादे सबा
तो फ़िर ये काम करो वो मकां बदल डालो
भरोसा है तुम्हें तीर-ए-नज़र पे तो जानाँ
अगर कमाँ है मुख़ालिफ़ कमाँ बदल डालो
अभी अभी तो हुआ है…
Added by rajesh kumari on May 10, 2018 at 6:28pm — 20 Comments
तुम जो आए
पत्ते हरे हो गए
पतझड़ में ।
सूखे गुलाब
किताब में अब भी
खुशबू भरे ।
माँ तो सहती
एक सा दर्द, पर
बेटी पराई ?
बढ़ती उम्र
घटती हुई सांसें
जिये जा रहे ।
.... मौलिक एवं अप्रकाशित
Added by Neelam Upadhyaya on May 10, 2018 at 2:04pm — 10 Comments
1222 1222 1222 1222
कफ़स में ख्वाब जब भी आसमाँ का देखता होगा ।
परिंदा रात भर बेशक बहुत रोता रहा होगा ।।1
कई आहों को लेकर तब हजारों दिल जले होंगे ।
तुम्हारा ये दुपट्टा जब हवाओं से उड़ा होगा ।।2
यकीं गर हो न तुमको तो मेरे घर देखना आके ।
तुम्हरी इल्तिजा में घर का दरवाजा खुला होगा ।।3
रकीबों से मिलन की बात मैंने पूछ ली उससे।
कहा उसने तुम्हारी आँख का धोका रहा होगा ।।4
बड़े खामोश लहजे में किया इनकार था जिसने…
ContinueAdded by Naveen Mani Tripathi on May 10, 2018 at 6:12am — 4 Comments
"अय.. हय .. मेरी ताजमहल... मेरी नाज़महल... !" अपने प्यार की पहली निशानी को नयी पोषाक देकर चूमते हुए डॉक्टर साहिब ने कहा- "अब तो ख़ुश हो जा, तेरी मनपसंद टीवी विज्ञापनों वाली सारी चीज़ें दिला दीं तुझे! मॉडर्न हो गई अब तो मेरी 'महजबीं'!"
"लेकिन पप्पा, चेहरे के इन पिम्पल्ज़ और दागों का क्या होगा? कितने क़िस्म की दवाइयां और क्रीम ट्राइ कर डालीं, चेहरे पर पहले वाली चमक आती ही नहीं!" आइना सोफ़े पर पटकते हुए 'जवानी की दहलीज़ पर खड़ी' बिटिया ने कहा!…
Added by Sheikh Shahzad Usmani on May 9, 2018 at 8:30pm — 5 Comments
कभी इसके दर पे कभी उसके दर पे।
सियासत की पगड़ी पहनते ही सर पे।।
वही कुछ किताबें वही बिखरे पन्नें।
मिलेगा यही सब अदीबों के घर पे।।
लगे गुनगुनाने बहुत सारे भौरें।
नया फूल कोई खिला है शज़र पे।।
मुझे प्यार से यूँ ही नफरत नहीं है।।
बहुत ज़ख़्म खाएं है जिस्मों जिगर पे।
बहुत कुछ है अच्छा बहुत कुछ हसीं है।
लगाओ न नफरत का चश्मा नज़र पे।।
जिधर देखो लाशें ही लाशें बिछी है।
मुसीबत है आयी ये कैसी नगर…
Added by ram shiromani pathak on May 9, 2018 at 8:30pm — 4 Comments
Added by VIRENDER VEER MEHTA on May 9, 2018 at 7:21pm — 12 Comments
डूब गए ...
तिमिर
गहराने लगा
एक ख़ामोशी
सांसें लेने लगी
तेरे अंदर भी
मेरे अंदर भी
तैर रहे थे
निष्पंद से
कुछ स्पर्श
तेरे अंदर भी
मेरे अंदर भी
सुलग रहे थे
कुछ अलाव
चाहतों की
अदृश्य मुंडेरों पर
तेरे अंदर भी
मेरे अंदर भी
डूब गए
कई जज़ीरे
ख़्वाबों के
खामोश से तूफ़ान में
तेरे अंदर भी
मेरे अंदर भी
सुशील सरना
मौलिक एवं अप्रकाशित
Added by Sushil Sarna on May 9, 2018 at 3:21pm — 2 Comments
(फ़ा इलातुन--मफाइलुन--फ़ेलुन)
हुस्न और इश्क़ की कहानी है।
एक है आग एक पानी है।
कह रही है वफ़ा जिसे दुनिया
उसको पाने की मैं ने ठानी है।
बन के आए हैं वो तमाशाई
आग घर की किसे बुझानी है।
सोच कर कीजियेगा तर्के वफ़ा
अपनी यारी बहुत पुरानी है।
घिर गए मुश्किलों में और भी हम
आप की बात जब से मानी है।
वो अदावत से काम लेते हैं
हम को जिन से वफ़ा निभानी है।
प्यार को क्या…
ContinueAdded by Tasdiq Ahmed Khan on May 9, 2018 at 3:00pm — 17 Comments
(मफा इलातुन---मफा इलातुन)
किसी का लहजा बदल गया है।
चरागे उम्मीद जल गया है।
मैं क्यूँ न समझूँ इसे मुहब्बत
वह मेरा शाना मसल गया है
भला खफ़ा क्यूँ हैं आइने पर
था हुस्न दो दिन का ढल गया है।
ख़ुदा मुहाफ़िज़ है अब तो दिल का
निगाह से तीर चल गया है।
वो मिल गए तो लगा है ऐसा
जो वक़्ते गर्दिश था टल गया है।
जो बीच अपने था भाई चारा
उसे त अस्सुब निगल गया है।
मिली है तस्दीक़…
ContinueAdded by Tasdiq Ahmed Khan on May 9, 2018 at 3:00pm — 15 Comments
संग दीप के ...
जलने दो
कुछ देर तो
जलने दो मुझे
मैं साक्षी हूँ
तम में विलीन होती
सिसकियों की
जो उभरी थी
अपने परायों के अंतर से
किसी की अंतिम
हिचकी पर
मैं साक्षी हूँ
उन मौन पलों की
जब एक तन ने
दुसरे तन को
छलनी किया था
मैं
बहुत जली थी उस रात
जब छलनी तन
मेरी तरह एकांत में
देर तक
जलता रहा
मैं साक्षी हूँ
उस व्यथा की
जो…
Added by Sushil Sarna on May 9, 2018 at 2:30pm — 4 Comments
क्यों बुझे बुझे से बैठे हो ,
आग नई फिर बुन लो ना |
भटक गए गर राह कहीं तुम ,
राह नई फिर चुन लो ना |
बुझे बुझे से ...........
दुःख सुख तो हैं आते जाते ,
बात सभी हैं ये ही कहते …
ContinueAdded by Maheshwari Kaneri on May 9, 2018 at 1:30pm — 6 Comments
याद आया है गुज़रा पल कोई
लेगी अँगड़ाई फिर ग़ज़ल कोई.
.
कोशिशें और कोई करता है
और हो जाता है सफल कोई.
.
ज़िन्दगी एक ऐसी उलझन है
जिस का चारा नहीं न हल कोई.
.
इश्क़ में हम तो हो चुके रुसवा
वो करें तो करें पहल कोई.
.
हिज्र में आँसुओं का काम नहीं
ये इबादत में है ख़लल कोई.
.
इक सिकंदर था और इक हिटलर
आज तू है तो होगा कल कोई.
.
निलेश "नूर"
मौलिक/ अप्रकाशित
Added by Nilesh Shevgaonkar on May 9, 2018 at 7:54am — 11 Comments
बह्र - मफाइलुन फइलातुन मफाइलुन फैलुन
वो किस तरह से मुकरते ज़ुबान दे बैठे।
तभी कचहरी मे झूठा बयान दे बैठे।
तमाम दाग थे दामन में जिसके उसको ही
टिकट चुनाव का आला कमान दे बैठे।
दिखाया स्वर्ग का सपना हमें जो ब्राह्मण ने
तो दान में उसे अपना मकान दे बैठे।
जो बात करते थे कल राष्ट्र भक्ति का साहब,
वो चन्द सिक्कों में अपना ईमान दे बैठे।
जब उनके प्यार को माँ बाप ने नकार दिया,
नदी में डूब के वो अपनी जान दे…
Added by Ram Awadh VIshwakarma on May 9, 2018 at 5:42am — 10 Comments
भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान के पास सड़क के किनारे दो पानी टिक्की के ठेले वाले सामने की साऊथ-इंडियन होटल में बढ़ती भीड़ से जलते हुए बातचीत में मशगूल थे।
"तू तो अच्छा मुंह चला लेता है! लम्बे भाषण भी दे सकता है! किसी बड़े राजनीतिक दल में शामिल हो जा, पता नहीं कब तेरे भी दिन फिर जायें!" ठेले में चार-पांच तरह के चटपटे पानी की बरनी संभालते पानी-टिक्की वाले ने दूसरे से कहा।
"ऐसी ही बात मैं तेरे लिए कहूं, तो? तू भी तो चतुराई से फूली हुई टिक्की में इतनी तरह के पानी…
Added by Sheikh Shahzad Usmani on May 9, 2018 at 2:30am — 7 Comments
212 212 212 212
हो गईं इश्क में कैसी दुश्वारियां ।
हाथ आती गयीं सिर्फ बेचैनियां ।।1
क्यों हुई ही नहीं तुमसे नजदीकियां ।
हम समझने लगे थोड़ी बारीकियाँ ।।2
इस तरह मुझपे इल्जाम मत दीजिये ।
कब छुपीं आप से मेरी लाचारियां ।।3
उनकी तारीफ़ करती रहीं चाहतें ।
वो गिनाते रहे बस मेरी खामियां ।।4
दिल चुरा ले गई आपकी इक नजर ।
कर गए आप कैसे ये गुस्ताखियां ।5
दिल जलाने की साजिश से क्या फायदा ।
दे गया कोई…
Added by Naveen Mani Tripathi on May 9, 2018 at 1:57am — 5 Comments
" पापा कह रहे थे कि आपने अपना व्यवसाय जमाने के चक्कर में अब तक शादी नहीं की , यही कारण रहा था या और कुछ ?" उस एकांत मुलाकात में मोना ने रवि से पूछा। " आपके मन में ये सवाल आया , मतलब आपको लगता है कि कोई और भी कारण हो सकता है ?" "जी... , बस ऐसे ही शंका हुई ।" उसके प्रतिप्रश्न पर वह तनिक सकपका गयी। "हम्म..., मुझे भी माँ ने ऐसा ही कुछ आपके बारे में बताया था।" "क्या...?" "यही कि आपने भी अपने कैरियर को सँवारने के लिए काफी अच्छे- अच्छे रिश्ते ठुकराये हैं? कारण यही था, या कुछ और? " प्रतिध्वनि के…
ContinueAdded by Rahila on May 9, 2018 at 12:02am — 4 Comments
2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
2011
2010
1999
1970
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin.
Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |