2122/1122/1122/22
.
ऐसा लगता है फ़क़त ख़ार सँभाले हुए हैं,
शाख़ें, पतझड़ में भी क़िरदार सँभाले हुए हैं.
.
जिस्म क्या है मेरे बचपन की कोई गुल्लक है
ज़ह’न-ओ-दिल आज भी कलदार सँभाले हुए हैं.
.
आँधियाँ ऐसी कि सर ही न रहे शानों पर,
और हम ऐसे में दस्तार सँभाले हुए हैं.
.
वक़्त वो और था; तब जान से प्यारे थे ख़ुतूत
अब ये लगता है कि बेकार सँभाले हुए हैं.
.
टूटी कश्ती का सफ़र बीच में कुछ छोड़ गए,
और कुछ आज भी पतवार सँभाले हुए…
Added by Nilesh Shevgaonkar on April 24, 2017 at 8:59pm — 20 Comments
तेरा मेरा साथ अगर हो जाये
तो जीना मेरा पुख़्ता हो जाये
धूप कभी गर लगे जो मुझको
छांव तेरी जुल्फों का हो जाये
ना कोई वादा ना कोई कसमें
निभाते चलें बस प्यार की रस्में
सांस अधूरी धड़कन अधूरी
जब तुम ना थे तब हम अधूरे
पूरा है अब चाँद फलक पर
अब तू भी पूरा में भी पूरा।
रोहित डोबरियाल"मल्हार"
मौलिक व अप्रकाशित
Added by रोहित डोबरियाल "मल्हार" on April 24, 2017 at 8:24pm — No Comments
आखिर आज शो का दिन आ ही गया| गाँव की चौपाल पर सुरीली तान छेड़ने वाला रामा बहुत घबराया हुआ था| दोस्त के कहने पर, गायकी के शो में जब चयनित होकर आया तो शहर की चकाचौंध देखता रह गया था| होटल के ए सी रूम में उसकी आवाज़ भी बंद हो गयी|
साथी प्रतियोगियों के लिए अजूबा सा रामा, हीन महसूस करता| बस खुसुर-पुसुर और व्यंगात्मक हँसी| लज्जित, अपमानित होकर मन हीनता के बोध से मुरझा-सा गया| उच्चारण और सुर के लिए जो बातें बताई गईं, समझ से परे थीं| बालों का स्टाइल बनाकर, डिजाइनर कपड़े पहनाए गए| असहज हो…
ContinueAdded by Seema Mishra on April 24, 2017 at 5:09pm — 8 Comments
हार गई जिंदगी
चार दिन से ऋचा ड्यूटी पर नहीं जा रही थी, बुखार के साथ शरीर में लाल्गी आने से परेशानी और बढ़ गई थी जिस कारण अब बिस्तर से उठकर चलना भी मुश्किल हो रहा था।
प्रशिक्षण दौरान पढ़ाया गया था कि अगर माता रानी की क्रोपी बढ़ी ऊम्र में हो जाए तो रोग जानलेवा भी हो सकता है ।
यह बात वह पति परमेशर कई बार बता चुकी थी, लेकिन अभी तक कोई जवाब उसके द्वारा नहीं मिल रहा था इक बार ऋचा ने कहा कि वह माँ के घर जा आती है, लेकिन सासू माँ ने इनकार कर दिया…
ContinueAdded by मोहन बेगोवाल on April 24, 2017 at 5:00pm — 1 Comment
पांच मिनट के लिए स्टेशन पर गाड़ी रुकी जनरल बोगी में पहले ही बहुत भीड़ थी उसपर बहुत से लोग और घुस आये जिनमे सजे धजे परफ्यूम की सुगंध बिखेरते चार किन्नर भी थे| कुछ लोगों के चेहरे पर अजीब सी मुस्कान आ गई जैसे की कोई मनोरंजन का सामान देख लिया हो कुछ लोगों ने अजीब सा मुंह बनाया तथा एक साइड को खिसक लिए जैसे की कोई छूत की बीमारी वाले आस- पास आ गए हों|
“अब ये अपने धंधे पर लगेंगे” वहाँ बैठे लडकों के ग्रुप में से एक ने कहा| “हाँ यार आज कल तो ट्रेन में भी आराम से सफ़र नहीं कर सकते अच्छी…
ContinueAdded by rajesh kumari on April 24, 2017 at 12:08pm — 26 Comments
Added by बृजेश कुमार 'ब्रज' on April 23, 2017 at 4:30pm — 18 Comments
2122 1212 22 /112
मेरी साँसें रवाँ - दवाँ कर दे
फिर लगे दूर आसमाँ कर दे
प्यासे दोनों तरफ़ हैं , खाई के
है कोई.. ? खाई जो कुआँ कर दे
वो ठिकाना जहाँ उजाला हो
सब की ख़ातिर उसे अयाँ कर दे
दुश्मनी घुट के मर न जाये कहीं
आ मेरे सामने , बयाँ कर दे
ऐ ख़ुदा, क्या नहीं है बस में तिरे
हिन्दी- उर्दू को एक जाँ कर दे
कैसे देखूँगा मै ये जंग ए अदब
मेरी आँखे धुआँ धुआँ कर…
ContinueAdded by गिरिराज भंडारी on April 23, 2017 at 11:11am — 23 Comments
तू ही तो मेरा अपना है
लगता यह इक सपना है
कहता मेरा पागल दिल
बस तेरे लिए धड़कना है
ना मेरे दिल ना मेरे में कोई बुराई है
लगता है किस्मत में ही जुदाई है
चल दिल भी तेरा मैं भी तेरा
यह सपना तू कर दे बस पूरा
अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,
इस दिल में बड़ी गहराई है
अब अकेला हूँ मैं यारों ….
बस साथ मेरी तन्हाई है
बस साथ मेरी तन्हाई है
"मल्हार"
मौलिक व अप्रकाशित
Added by रोहित डोबरियाल "मल्हार" on April 22, 2017 at 9:06pm — 4 Comments
बेशर्मी से ... (क्षणिका )
अन्धकार
चीख उठा
स्पर्शों के चरम
गंधहीन हो गए
जब
पवन की थपकी से
इक दिया
बुझते बुझते
बेशर्मी से
जल उठा
सुशील सरना
मौलिक एवं अप्रकाशित
Added by Sushil Sarna on April 22, 2017 at 8:49pm — 11 Comments
Added by Dr Ashutosh Mishra on April 22, 2017 at 5:51pm — 10 Comments
फाइलुन -फाइलुन-फाइलुन-फाइलुन
वक़्ते तन्हाई मेरा गुज़र जाएगा |
तू अगर साथ शब भर ठहर जाएगा |
मुझको इज़ने तबस्सुम अगऱ मिल गई
तेरा मगरूर चेहरा उतर जाएगा |
मालो दौलत नहीं सिर्फ़ आमाल हैं
हश्र में जिनको लेकर बशर जाएगा |
उसके वादों पे कोई न करना यक़ी
वो सियासी बशर है मुकर जाएगा |
देखिए तो मिलाकर किसी से नज़र
खुद बखुद ही निकल दिल से डर जाएगा |
आप खंजर का एहसान लेते है…
ContinueAdded by Tasdiq Ahmed Khan on April 22, 2017 at 12:00pm — 13 Comments
नज़र से मेरी नज़र जो मिली तेरी
दिल की धड़कनें कुछ यूँ बढ़ी मेरी
ये दिल जो हो गया है अब तेरा
तू ही बता क्या कसूर इस में मेरा
गा रहा ये दिल तराने अब तेरे
बज रहा हो सितार जैसे दिल में मेरे
ख्यालों में डूबा हूं इस कदर अब तेरे
दिन गये चैन-ओ-सुकून वाले अब मेरे
बेवफ़ाई जो कर गयी नज़रें तेरी
किस्मत ही मुकर गयी जैसे मेरी
तुझे न पा सकूँ तो मेरी क्या कमी है
बस आँखों में जिंदगी भर की नमी है
मेरे दिल…
ContinueAdded by रोहित डोबरियाल "मल्हार" on April 21, 2017 at 11:30pm — 2 Comments
Added by सतविन्द्र कुमार राणा on April 21, 2017 at 10:00pm — 5 Comments
2122 1212 22
उसके चेहरे पे कुछ लिखा होगा ।
पढ़ने वालों ने पढ़ लिया होगा ।।
यूँ…
Added by Naveen Mani Tripathi on April 21, 2017 at 10:00am — 8 Comments
Added by KALPANA BHATT ('रौनक़') on April 21, 2017 at 9:02am — 8 Comments
कलियों का रुदन ....
रात भर
कलियों का रुदन होता रहा
उनके अश्रु
ओस कणों में
परिवर्तित हो गए
पर तुम
उनके अंतर्मन की वेदना से
अनभिज्ञ रहे भानु
उनकी सिसकियाँ
सन्नाटों में
तुम्हें पुकारती रहीं
मगर तुम न सुन सके
आहों के वेग से
तुम
अनभिज्ञ रहे भानु
सच तुम
बहुत निष्ठुर हो
भला
तुम्हारे रश्मि दूत भी कहीं
उनके मूक बंधन के
कारण का निवारण बन
सकते…
Added by Sushil Sarna on April 20, 2017 at 5:39pm — 2 Comments
2122, 212, 2122, 212
उससे मुझको सच मे कोई शिकायत भी नही,
हाँ मगर दिल से मिलूँ अब ये चाहत भी नही।
इस बुरुत पर ताव देने का मतलब क्या हुआ,
गर बचाई जा सके खुद की इज्जत भी नही।
अब अँधेरा है तो इसका गिला भी क्या करें,
ठीक तो अब रौशनी की तबीअत भी नही।
आती हैं आकर चली जाती हैं यूँ ही मगर,
इन घटाओं मे कोई अब इक़ामत भी नही।
जुल्म सहने का हुआ ये भी इक अन्जाम है,
अब नजर आँखों में आती बगावत भी नही।
मौलिक व…
Added by Hemant kumar on April 20, 2017 at 11:00am — 16 Comments
२१२२/११२२/११२२/२२
.
कहीं सजदा किया, पूजा कहीं पत्थर तेरा,
अपने अंदर ही मगर मुझ को मिला घर तेरा.
.
मेरी आँखों में उतरना तो उतरना बचकर,
ख़ुद में तूफ़ान छुपाए है..... समंदर तेरा.
.
यूँ ही पीछे नहीं चलता है ज़माना तेरे,
नापता रहता है क़द ये भी बराबर तेरा.
.
दिल को आदत सी पड़ी है कि ख़ुदा ख़ैर करे,
ढूँढ लाता है कहीं से भी ये नश्तर तेरा.
.
तर्क अब इस से ज़ियादा मैं करूँ क्या ख़ुद को
ये अना तेरे हवाले ये मेरा सर ....तेरा.…
Added by Nilesh Shevgaonkar on April 20, 2017 at 10:53am — 14 Comments
Added by Samar kabeer on April 20, 2017 at 12:04am — 31 Comments
Added by दिनेश कुमार on April 19, 2017 at 6:17pm — 9 Comments
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
2011
2010
1999
1970
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |