निशान !
लगभग ५३ वर्ष हुए जब "धर्मयुग" साप्ताहिक पत्रिका के पन्ने पलटते हुए किसी अदृश्य शक्ति नें अचानक मुझको रोक लिया, और मुझे लगा कि मेरी अंगुलियों में किसी एक पन्ने को पलटने की क्षमता न थी।
आँखें उस एक पन्ने पर देर तक टिकी रहीं, और मात्र ८ पंक्तियों की एक छोटी-सी कविता को छोड़ न सकीं। वह कविता थी "निशान" जो ५३ वर्ष से आज तक मेरे स्मृति-पटल पर छाई रही है, और जिसे मैं अभी भी अपने परम मित्रों से आए-गए साझा करता हूँ .....
…
ContinueAdded by vijay nikore on July 8, 2015 at 9:02pm — 24 Comments
2122 / 2122 / 212 |
|
आजकल जो मित्रवत व्यवहार है |
एक धोखा है नया व्यापार है |
|
सर्जना भी अब कहाँ मौलिक रही |
जो… |
Added by मिथिलेश वामनकर on July 8, 2015 at 5:51pm — 23 Comments
122 122 122 122
जहाँ वाले यूँ तो बताते रहे हैं
हमी अपनी ख़ामी छुपाते रहे हैं
वो अमराई , झूले वो पेड़ों के साये
बहुत देर तक याद आते रहे हैं…
ContinueAdded by गिरिराज भंडारी on July 8, 2015 at 6:12am — 16 Comments
वफ़ाओं का मेरी सिला दीजिये
हूँ बेहोश मुझको जिला दीजिये
हुआ हूँ मैं गुम इस ज़माने में लेकिन
मुझी को मुझी से मिला दीजिये
कुचलते रहे हैं सदा हर कली को
किसी फूल को अब खिला दीजिये
मिला इस ज़माने में हर कोई खारा
ज़रा अब अमिय भी पिला दीजिये
सज़ा तो बहुत मिल गयी है मुझे अब
वो ख़्वाबों की मंज़िल दिला दीजिये
वफ़ाओं का मेरी सिला दीजिये
हूँ बेहोश मुझको जिला दीजिये !!
मौलिक एवम अप्रकाशित
Added by विनय कुमार on July 8, 2015 at 3:02am — 10 Comments
मनवा गाये, मनवा गाये,
मोरा मनवा गये रे
इक गौरैया घर में आई
चुन-चुन तिनका नीड़ बनायी
किया है उसने प्रियतम संग फिर
प्रेम सगाई रे
मनवा गाये मनवा गाये ................
इत्-उत् मटक-मटक दिखलाती
पिया को अपने खूब रिझाती
नित अठखेलियाँ करते दोनों
ज्यूँ भँवर बौराई रे
मनवा गाये ..................................
इक दूजे रंग रंगने लगे थे
प्रणय निवेदन करने लगे थे
आने को थी संतति उनकी
हुए सुखारे रे…
Added by Meena Pathak on July 7, 2015 at 10:05pm — 7 Comments
अनुष्ठान में पंडितों का जमावड़ा , हवन और मंत्रों के जाप से सम्पूर्ण वातावरण पवित्र और सुवासित हो उठा था । प्राँगण में महिलाओं का समूह बैठकर बडे उत्साह से ढोल मंजीरे लिये भजन गा रहा था ।
एक पंडित ने अनुष्ठान के आमदनी पर सवाल उठाये कि मंदिर कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई ।
पल भर में ही देव सारे विलुप्त हो गये अनुष्ठान में सिर्फ दानवों का अधिपत्य हो गया ।
कान्ता राॅय
भोपाल
मौलिक और अप्रकाशित
Added by kanta roy on July 7, 2015 at 9:30pm — 10 Comments
हमें भी न आया
तू ऐसा बीज थी
जिसे न मिली धूप
न हवा, न पानी
और न कोई खाद
फिर भी तू पनपी
पनपी ही नही
बन गयी एक पेड़
बरगद सी छाया
फिर तूने बसाया
अपना संसार
और कहलाई माँ
फिर बांटी तेजस धूप
पवन में भरी गंध
दूध से सींचे पौधे
हृदय को मथकर
लाई खाद
हुए तेरे
लख-लख पूत आबाद…
ContinueAdded by डॉ गोपाल नारायन श्रीवास्तव on July 7, 2015 at 8:38pm — 15 Comments
सिर्फ देखा है जी भर के …
सिर्फ देखा है जी भर के हमने तुम्हें
इस ख़ता पे न इतनी सज़ा दीजिये
ज़िंदगी भर हम ग़ुलामी करेंगे मगर
रुख़ से चिलमन ज़रा ये हटा दीजिये
सिर्फ देखा है जी भर के हमने तुम्हें
इस ख़ता पे न इतनी सज़ा दीजिये
हम फ़कीरों का दर कोई होता नहीं
हर दर पे फ़कीर कभी सोता नहीं
अब खुदा आपको हम बना बैठे हैं
अब पनाह दीजिये या मिटा दीजिये
सिर्फ देखा है जी भर के हमने तुम्हें
इस ख़ता पे न…
Added by Sushil Sarna on July 7, 2015 at 4:15pm — 18 Comments
पुलिस के सिपाही अकसर चौराहे से नदारद रहते, । सरकारी ड्यूटी बीच में छोड़ किसी अपने निजी काम से निकल जाते। किन्तु उनके जाते ही एक वृद्ध हाथ में तख्ती लिये वहां खड़ा हो जाता, जिस पर लिखा होता:
"जिंंदगी ज़्यादा ज़रूरी है, जल्दबाज़ी न करें'
कुछ लोग रूक कर पूछ लेते
'बरसों से देख रहे है बाबा, क्यों इतनी परेशानी उठाते हो ? इस काम के लिए पुलिस है न यहाँ।"
"हाँ बेटा, पर पुलिस क्या जाने दर्द क्या होता है।"
"उनको तो सरकार तनख्वाह देती है, तुम सारा दिन क्यों खपते रहते हो…
ContinueAdded by Nita Kasar on July 7, 2015 at 1:30pm — 9 Comments
बरसाती नदी सी क्यूँ हो तुम ?
किसी और की मनोदशा
निर्धारित करती है तुम्हारा बहाव
किसी की मेहेरबानी से चल पड़ती हो
तो कभी सूख जाती हो
कभी सोचा है
मेरा हाल उस मछली की तरहाँ होता है
जो बचे-खुचे कीचड़ में
तड़पती है सिर्फ़ भीगने के लिये
जिंदा रहने के लिये
और जब सैलाब आता है
तो बहुत दूर बह जाती है बेकाबू
तुम कब एक प्रवाह में स्वतन्त्र बहोगी
नदी हो... पहाड़ों से टक्कर ले जीत चुकी हो
अब कोई कैसे स्वार्थ के बांध बना
रोक सकता है तुम्हारा…
Added by Mohan Sethi 'इंतज़ार' on July 7, 2015 at 7:59am — 14 Comments
1222 1222 1222 1222
पियाला वो किसी को भी, कभी भर कर नहीं देता
जिसे वो नींद देता है , उसे बिस्तर नहीं देता
कभी शीशा छुपाता है , कभी पत्थर नहीं देता
बहे गुस्सा मेरा कैसे , ख़ुदा अवसर नहीं देता
तुम्हारी हर ज़रूरत पर नज़र वो खूब रखता है
तुम्हारी ख़्वाहिशों पर ध्यान वो अक्सर नहीं देता
खुशी तुम भीतरी मांगो तो वो तस्लीम करता है
अगर बाहर के सुख मांगे तो वो भीतर नहीं देता
किया तुमने नहीं वादा शिकायत फिर…
ContinueAdded by गिरिराज भंडारी on July 7, 2015 at 5:30am — 18 Comments
" अरे ,रे , ये क्या कर दिया तूने | काट दिया उस पौधे को भी घाँस के साथ "| शर्माजी एकदम से चिल्ला पड़े उस छोटी लड़की पर जिसने उनसे उनकी लॉन में से घाँस काटने के लिए पूछा था |
पेपर को किनारे रखते हुए वो उठे और लगभग धक्का देते हुए उसे लॉन से बाहर निकाल दिया | " पता नहीं फिर ये अंकुरित होगा या नहीं , कितने प्यार से लगाया था "|
छोटी लड़की उदास बाहर निकल गयी | पेपर उड़ कर घाँस पर आ गिरा , उसमे हेडलाइंस चमक रही थीं " इस साल फिर एक लड़की ने टॉप किया सिविल सर्विसेज में "|
मौलिक एवम…
ContinueAdded by विनय कुमार on July 7, 2015 at 2:28am — 12 Comments
बेटियाँ कभी उदास नहीं होतीं !!
वो तो होती हैं-
सृष्टि की अद्भुत कल्पना
आनंददायक भावना।
वो रहती हैं-
आँगन की हवाओं में
पिता की दुआओं में ।
तभी तो खिल जाती है
एक स्नेहिल मुस्कान
हर लेती जो कितनी थकान।
बांटती है हमेशा-
खुशियों की सत्त्व-दीप्ति
मधुर जीवन संस्कृति।
वैसी कोई दूजी सुवास नहीं होती ।
क्योकिं बेटियाँ कभी उदास नहीं होतीं !!
वो तो दूर करती हैं-
उदासी, दोनों ही घरों…
ContinueAdded by विनय कुमार on July 6, 2015 at 8:00pm — 16 Comments
लैपटाप बेटी के हाथों में देख माता -पिता प्रसन्न थे हो भी क्यों न आखिर चीफ़ मिनिस्टर साहब से जो मिला था | उनकी बेटी पुरे गाँव में अकेली प्रतिभाशाली छात्रों में चुनी गयी थी |
पूरा कुनबा लैपटाप के डिब्बों में कैद तस्वीरें देखने बैठ गया |
"बिट्टी इ सब का हैं ? लाल-पीला |" माँ पहली बार रंगबिरंगे भोजन को देख पूछ बैठी |
"अम्मा, ये लजीज पकवान हैं | बड़े बड़े होटलों में ऐसे ही पकवान परोसे जाते हैं और घरो में भी ऐसे ही तरह तरह का भोजन करते हैं लोग |"
"और दाल रोटी ?"
"अम्मा, दाल…
Added by savitamishra on July 6, 2015 at 7:30pm — 19 Comments
1.
फैलुन फैलुन फैलुन फैलुन फाइलुन
२२ २२ २२ २२ २१२
बहरे मुतदारिक कि मुजाहिफ सूरत
************************************************************************************************************************
जब से वो मेरी दीवानी हो गई
पूरी अपनी राम कहानी हो गई
काटों ने फूलों से कर लीं यारियां
गुलचीं को थोड़ी आसानी हो गई
थोड़ा थोड़ा देकर इस दिल को सुकूं
याद पुरानी आँख का पानी हो गई
सारे बादल…
ContinueAdded by Rana Pratap Singh on July 6, 2015 at 7:00pm — 28 Comments
बह्र : २२ २२ २२ २२ २२ २
हुस्न का दरिया जब आया पेशानी पर
सीख लिया हमने भी चलना पानी पर
राह यही जाती रूहानी मंजिल तक
दुनिया क्यूँ रुक जाती है जिस्मानी पर
नहीं रुकेगा निर्मोही, मालूम उसे
फिर भी दीपक रखती बहते पानी पर
दुनिया तो शैतान इन्हें भी कहती है
सोच रहा हूँ बच्चों की शैतानी पर
जब देखो तब अपनी उम्र लगा देती
गुस्सा आता है माँ की मनमानी पर
----------
(मौलिक एवं…
ContinueAdded by धर्मेन्द्र कुमार सिंह on July 6, 2015 at 6:30pm — 24 Comments
अम्मा फ़ैल कर जमीन पर बैठी आवाज़ करके चाय सुड़क रही थी I मैं अपने दोनों बच्चों के चेहरों पर, अम्मा को लेकर चिढ साफ़ देख पा रही थी I
" सविता , तू डब्बा भर के मट्ठियाँ क्यों नहीं बना के रख लेती ,I सुबह शाम पकड़ा दिया कर इनके हाथों में I दिन भर तंग करते हैं ये बना वो बना I"
" माँ , इन्हें पसंद नहीं है मट्ठियाँ I"
" पसंद नहीं हैं ? अरे तुम्हारी मम्मा की बुआ , गर्मी की छुट्टियों में आती थी , दो महीने के लिए अपने…
ContinueAdded by pratibha pande on July 6, 2015 at 6:16pm — 12 Comments
1222 / 1222 /1222 / 1222
--------------------------------------------------
जमाना बाज कब आता है हमको आजमाने से
न हो जाना कहीं जख्मी कभी इसके निशाने से
हमेशा जंग वो जीता किये हों सर कलम जिसने
कभी जीता नही कोई भी अपना सर कटाने से
करे जो बात दुनिया की उसी की लोग सुनते हैं
किसी को वास्ता कैसा भला तेरे फसाने से
कभी धेला तलक बांटा नहीं जिसने कमाई का
लगा है बांटने सिक्के वो सरकारी खजाने…
ContinueAdded by Sachin Dev on July 6, 2015 at 3:00pm — 22 Comments
एक दिन वह अपने जर्मन शेफर्ड को सुबह घुमाने ले गई तो गलती से एक व्यक्ति के घर पर बंधा पामेरियन भी था , पामेरियन भौंका तो टाइगर ने जंजीर को तेजी से छुड़ाते हुए पास में बंधे एक पामेरियन को दबोच लिया ।
"टाइगर इधर आओ छोड़ो उसको " बिटिया चिल्लाई
वहां खड़े और लोग भी पामेरियन को बचाने में जुट गये। और उस लड़की को भला बुरा कहने लगे:
"जब आप से कुत्ता नहीं सम्भलता तो इसे पालते क्यों हो ?
तभी किसी ने टाइगर के सर पर तेजी से लोहे की रॉड से…
Added by Pankaj Joshi on July 6, 2015 at 3:00pm — 4 Comments
वो मुझे साथ लेकर गया, उसे चुपचाप इंसान ढूंढना था|
सबसे पहले उसने मिलाया एक नामी शिक्षक से, जो बात करने में तेज़ था, लेकिन खुद नकल कर के उत्तीर्ण होता था|
फिर उसने मिलाया एक बड़े चिकित्सक से, जो अपनी चिकित्सा की पद्धति को सबसे अच्छा कहता और बाकी को बुरा|
फिर मिलाया तीन भिखारीयों से, जो अपने धर्म…
Added by Dr. Chandresh Kumar Chhatlani on July 5, 2015 at 10:28pm — 8 Comments
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
2011
2010
1999
1970
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |